राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ration card mein naam kaise jode : राशन कार्ड मिलने के बाद उसमें जितने सदस्य का नाम होता है, उसके अनुसार ही राशन मिलता है। अगर परिवार में नवविवाहित सदस्य आ गई है या बच्चे का जन्म हुआ है, तब इनका नाम राशन कार्ड में जुड़वाना पड़ता है। इससे राशन कार्ड में Unit की संख्या बढ़ेगी और उचित Value की दुकान से ज्यादा राशन मिलेगा। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारकों को नहीं मालूम कि नवविवाहिता या बच्चे का नाम कैसे जुड़वाएं ?
खाद्य विभाग ने Ration Card से नाम हटाने और जोड़ने दोनों की Facility प्रदान किया है। आप निर्धारित Apply Form को भरकर और आवश्यक Documents जमा करके किसी भी सदस्य का नाम राशन कार्ड में शामिल करवा सकते है। लेकिन अधिकांश राशन कार्ड धारियों को इसकी जानकारी नहीं होने कारण इसका Benefit नहीं ले पाते है। इसलिए यहाँ हमने Step By Step सरल Method से बता रहे है कि नए सदस्य का राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ? आप इसे ध्यान से पढ़िए।