Advertisement
MOOD OFF STATUS IN HINDI
दोस्तों जिंदगी में उतार चढ़ाव तो आता रहता है कभी हम खुश रहते हैं तो कभी दुःख कभी कभी कुछ पल ऐसे आते हैं जब हमारा मूड खराब हो जाता है उस समय हम निराश होने लगते हैं । कभी पापा से लड़ाई तो कभी मम्मी से लड़ाई या फिर girlfriend/boyfriend से लड़ाई ऐसे में हमारा Mood off हो जाता है । तो इसी लिए हम आपके लिए लाये हैं Mood off Status in Hindi आदि जिनको आप अपने मूड ऑफ होने पर status या किसी को भेज सकते हैं
दुनियां में सब के साथ सब कुछ रहा,
बस तुम्हारे ही साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो !
😒Mood off😢
अफसोस होता है उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है !!
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !!
Mood off 😒😒😢
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास,
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं..!!
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया !!
Mood off 😒😒😒😢
वो भूलता जा रहा है मुझे,
मेरे दिल ने उसे याद किया है,
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें
उसी ने मुझे बर्बाद किया है !
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है मुझको निशानियाँ तेरी !!
जिसे रोज याद करता है ये दिल,
ओही आज भूल गया है !!
आज फिर मूड ऑफ😒😢
तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही,
तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही,
जिस दिन हमने तुझे भुला दिया,
बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं !!
कोई मैसेज मत करो आज Mood off है !
ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नहीं !!
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए !!
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया !!
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर जिन्दा नहीं रहता !!
आज फिर Mood off हो गया !
Don’t call me ok 😒😢
दुनियां में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है !
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !
प्यार गया तो सही मगर मूड ऑफ कर गया !
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तूझे वो भी दे दी !!
वो क्या रोयेगी मेरी दर्द पे जिसका दिल,
फिदा है दुनिया के हर मर्द पे !
सबके दिलो में बोछार लाई थी तू
सबके लबो पर हसी लाई थी तू
फिर क्यों पल भर की मेहमान बन कर आई तू
क्यू रुखसत होकर दूर चली गई तू !
कितने बदनसीब हो तुम तुमने उस,
सक्स को खोया है जो अपने खुदा,
से तेरी बाते करता था !
जहर देता है कोई, कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है !!
वो नाराज हैं हमसे की हम कुछ लिखते नहीं,
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं,
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद,
वो जख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं !
गम को आँसू बनकर बहने न दिया,
कुछ इस तरह मैंने खुद को ठोकरों में भी,
खुद को सम्भाल लिया !
कौन कहता है नफरतों में गम होता है,
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है ।
कुछ खोने का गम कुछ न पा सकने के,
गम से कहीं ज्यादा होता है !
हम भी फूलों की तरह अक्सर तनह रहते है,
कभी टूट जाते है तो कभी कोई तोड़ देता है ।
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है ऐ सनम
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे जख्म का अंदाजा तू न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है !!
तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का,
एक तेरा चेहरा देख कर ही तो,
हम अपना गम भुलाते है !
गम भरी शायरी हिंदी में
दुनिया भी मिली गम भी मिले है,
वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से !
दर्द बनकर समा गया कोई !
दिल में काँटे चुभा गया कोई !
खुशियों की चाह थी वहां बे हिसाब गम निकले,
बेवफा तू नहीं सनम बद नसीब तो हम निकले !
हर दिन बस खुद से एक ही सवाल होता है,
इन गम भरी आंखों से,
क्या उसे सच में फर्क नहीं पड़ता !
इस शहर में हम जैसा सौदागर कहाँ मिलेगा यारो,
हम गम भी खरीद लेते हैं,
किसी की खुशी के लिए !
जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !
कभी टुटा नही दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है !
उसने कह दिया भूल जाओ मुझे,
मैंने भी हंसते हुए कह दिया कोन तुम !
न आवाज हुई न तमासा हुआ,
बड़ी ख़ामोशी से टूट गया,
एक भरोंसा जो तुझपे था !
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
जालिम ने दिल उस वक्त थोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए ।
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।
लोग मुन्तजिर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए !
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे ।
आज के बाद ये रात,
और तेरी बात नहीं होगी !
जो इलजाम रह गया हो,
वो मेरे कफन पर लिख देना !
हम तुम्हे खोना नही चाहते,
और तुम्हारे बगैर,
किसी का होना नही चाहते !
दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी
यूं ही नहीं याद आते है,
अब वो बचपन के दिन,
जिंदगी के बोझ से तो,
हल्का ही था वो स्कूल बैग !
लग गयी आग उस आशियाने में,
जिसमें तू कभी रहती थी !😒
तेरे गम भी गजब सी चुभन छोड़ जाते हैं,
हसते हसते भी हमारे आंसु छलक जाते हैं ।
आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं,
उनके खतों को पानी में बहाकर आए हैं,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,
इसलिए पानी में भी आग लगाकर आए हैं !
दर्द जख्म सुकून नहीं है,
मेरी तरह इश्क का जूनून नहीं है,
मोहब्बत बहती है रगों में मेरी,
रगों में मेरी खून नहीं !
अंग्रेजी में मूड ऑफ स्टेटस
मेरा खयाल जेहन से मिटा भी न सकोगे,
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे,
तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे !
ये रस्म निभा ली जाये अब तो लाजमी है की,
अलविदा बोले बिना आपसे,
इस दुनिया से विदा हो जाये !
अलविदा कहना तुझे आसान तो नहीं था,
पर शायद कहना जरुरी था !
न कभी आवाज़ देना और न ही मुड़कर आना,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना !
अलविदा कह ही देते जाते वक्त,
कब तक ऐतबार करते रहे हम !
अजीब यादें हैं तेरे इश्क की,
जो ये तेरा ही इंतजार करती हैं,
अलविदा कहते वक्त बेकरार करती हैं !
अलविदा कहते हुए जब उनसे कोई निशानी मांगी,
वो मुस्कुराते हुए बोले जुदाई काफी नहीं क्या !
उसे अलविदा कह कर मैं खुश था,
क्यूंकि वो मुझे अलविदा कह कर नाखुश नहीं थी !
मेरा कलेजा फट कर रह गया उस वक्त,
इस वक्त पलट कर अलविदा कहा उसने !
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो,
चाह के फूलों का खिलना हो न हो,
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा !
बेशक अब हम दोनों जुदा है पर,
अब भी कुछ है बाकी जिससे ये रिश्ता जुड़ा है !
तुमसे हमको कहनी है वह बात आखिरी है,
पता नहीं फिर कब मिलन के लम्हे आएंगे,
शायद तुम्हारा और हमारा साथ आखिरी है ।
अलविदा कह दिया उन्हे,
जिनसे कभी जुदा होने के,
बारे मे सोचा भी नही था !
जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं,
तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं,
इसलिए तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है !
अभी तो सफर शुरू भी नही हुआ,
तुमनें अभी से अलविदा कहने का मन बना लिया !
अलविदा कहते डर लगता है,
मन क्यूँ दीवाना सा लगता है !
ना करना हमसे प्यार का फिर झुठा वादा,
माँगी है आज दुआ के तुझे भुल जाएँ हम !
अलविदा कहते डर लगता है,
मन क्यूँ दीवाना सा लगता है !
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो,
चाह के फूलों का खिलना हो न हो,
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा !!
नहीं चाहिए हमें किसी की,
झूठी हमदरदी हम खुश है अपनी,
तकलीफो के साथ !
हाथ पकड़ कर उसे छोड़ कर आने की हिम्मत नहीं,
अंदर मेरे तो निगाहों से जहाँ तक छोड़ सकते थे छोड़ आए !
ना हमें अब कभी आवाज देना और ना मुड़कर आना,
सीखा है हमने बड़ी मुश्किलों से अलविदा कहना !
सोया था जिंदगी को अलविदा कहकर दोस्तों,
किसी की बेपनाह दुआ ने मुझे फिर से जगा दिया !
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये !
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा !
वक्त नहीं बदलता है अपनों के साथ,
बस अपने बदल जाते हैं वक्त के साथ !
जब वक्त खराब हो तो,
सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं !
कभी सुकून मिलता था तेरी बातों से,
तेरा जिक्र होने पर अब हम बात बदल देते हैं !
जैसे खुशी के आंसू होते हैं,
वैसे ही गम की भी हँसी होती है !
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये !
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो.
😒 Mood off 😒
दुनियां में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा.
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया.
😂 Mood off 😂
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर जिन्दा नहीं रहता.
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया.
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है.
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए.
ना समझ तो वो ना थे इतना,
के प्यार को हमारे समझ ना सके.
इन बादलो के बिच कहीं खो गया हैं,
सुना हैं मेरा चांद किसी और का हो गया है.
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से.
आज फिर Mood off हो गया.
Don’t call me ok 😒
कोई मैसेज मत करो,
आज Mood off है.
जो ढूंढ रहे थे हमें भुला देने का रास्ता !!
हमने खफा होकर उनका काम आसान कर दिया !!
कोई मैसेज मत करो !!
आज mood of है !!
लोगों ने इस तरह मेरी बेगुनाही का फायदा उठाया !!
न उन्होंने मेरी परवाह की और न ही उन्होंने मेरे दर्द को समझा !!
अरे ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा है जीने में !!
बड़े बड़े तूफान रुक जाते है जब आग लगी हो सीने में !!
मूड ऑफ शायरी लव
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर !!
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !!
कभी नहीं सोचा था कि हमें ये दिन भी देखने पड़ेंगे !!
लगता है अब मुझे इनकी आदत हो जानी चाहिए !!
हमारे बोलने से कुछ लोगों को चोट लगने लगी !!
इसलिए हमने चुपचाप दोस्त बना लिए !!
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है !!
तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो बेशुमार है !!
कातिल ने पीछे मुड़ने का अनोखा तरीका निकाला है !!
वह हर किसी से पूछता है कि उसे किसने मारा है !!
आज रास्ते में कुछ प्यार भरे पन्ने टुकड़े-टुकड़े मिले !!
शायद फिर हो किसी ग़रीब के प्यार का तमाशा !!
मैं बस मजे कर रहा था !!
मैं तुमसे क्यों मिला !!
दिल से रोया लेकिन होठों से मुस्कुराया !!
ऐसे ही हम किसी के प्रति !!
अपनी वफादारी दिखाने बैठ गए !!
वह हमें अपने प्यार का एक पल भी नहीं दे सका !!
और हमने उनके लिए अपना जीवन बिताया !!
हम भी करते हैं सच्चा प्यार !!
हम वफ़ा भी करते हैं !!
भरोसा भी हम करते हैं !!
और अंत में अकेला !!
जीने की सजा हमें भी मिलती है !!
मैं किसी के लिए खास नहीं मैं तो बस !!
मतलब पूरा करने का जरिया हूं !!
दुआ करता हूं !!
जिंदगी में किसी का आना जो मुझे !!
अपना दिल कहता है !!
और मैं उससे प्यार करता हूं !!
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था !!
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं !!
मिलने के लिए एक हजार प्राप्त करें !!
पर अगर तुम साथ हो तो जीने की वजह उसे ले लो !!
किसी का दिल जीतने के लिए !!
उसके पास दिल होना चाहिए !!
जिधर देखता हूँ उधर अँधेरा है !!
तुम्हारे सिवा यहाँ मेरा कौन है !!
हालात चाहे कितने भी बदल जाए !!
पर तुम मत बदलना कभी !!
किस्मत के तराज़ू में तो फकिर हैं !!
हम और दर्द दे दिल में हम सा कोई नहीं !!
उस शहर में जिंदा रहने की सजा काट रहे हैं !!
जहां भावनाओं की कद्र नहीं होती !!
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था !!
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं !!
मिलने के लिए एक हजार प्राप्त करें !!
पर अगर तुम साथ हो तो जीने की वजह उसे ले लो !!
किसी का दिल जीतने के लिए !!
उसके पास दिल होना चाहिए !!
जिधर देखता हूँ उधर अँधेरा है !!
तुम्हारे सिवा यहाँ मेरा कौन है !!
हालात चाहे कितने भी बदल जाए !!
पर तुम मत बदलना कभी !!
किस्मत के तराज़ू में तो फकिर हैं !!
हम और दर्द दे दिल में हम सा कोई नहीं !!
उस शहर में जिंदा रहने की सजा काट रहे हैं !!
जहां भावनाओं की कद्र नहीं होती !!
एक अजीब सा मंजर नज़र आता है !!
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं !!
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना !!
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं !!
कुछ सितारों की चमक नहीं जाती !!
कुछ यादों कि खनक नहीं जाती !!
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता !!
की दूर रेहके भी उनकी मेहेक नहीं जाती !!
जो नसीब में नहीं होता !!
वो रोने से भी नहीं मिलता !!
कभी कभी दिल चाहता हैं !!
कि दिल अब कुछ भी ना चाहे !!
जीने का मतलब पहली मुहब्बत में पा लिया !!
जिसका भी गम था उसे अपना लिया !!
आप रो कर भी गम को हलका न कर सके !!
मैंने हसी के आड़ में हर गम को छुपा लिया !!
आज बचपन के प्यार ने साथ छोड़ दिया !!
जहां मुझे सहारे की जरूरत थी !!
वह मुझ से मुंह मोड़ लिया !!
आज मूड ऑफ है !!
दुनिया ब्लैक एंड वाइट लग रही है !!
बिना गलती के !!
हर दर्द एक सबक देता है !!
और हर सबक !!
एक इंसान को बदल देता है !!
कहीं न कहीं रंग बदलते देखे है इंसानों के !!
अरे अपना काम निकालने के लिए !!
हद से ज्यादा ढंग बदलते देखे है मैंने इंसानों के !!
मेरी दिल की किताब को !!
अपनी नज़र से पढ़कर तो देखो !!
कहीं आप की याद तो कहीं आप मिलेंगे !!
मेरी फ़ितरत में नहीं कि अपना गम बयाँ करू !!
अगर तेरे दिल का हिस्सा हूँ !!
तो महसूस कर तकलीफ मेरी !!
हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मैंने !!
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया !!
हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का !!
बस इतनी सी मोहब्बत की कहानी है हमारी !!
तुम बिछड़ गए हम बिखर गए तुम मिले नहीं !!
और हम किसी और के नहीं थे !!
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद !!
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद !!
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी !!
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद !!
साथ ना रहने से नहीं टूटते रिश्ते !!
लम्हे समय की धुंध से नहीं टूटते !!
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया !!
नींद टूटी है !! सपने नहीं टूटते !!
आपके जाने से कोई बहुत दुखी है !!
हो सके तो किसी बहाने से लौट आना !!
आप तो लाखो नाराज़ हैं !!
पर एक बार देख लो !!
आपके गुस्से से कोई टूट गया है !!
उठो और किसी के देखने की प्रतीक्षा करो !!
कभी किसी से प्यार करते देखा है !!
प्यार के रिश्ते कैसे टूटते हैं !!
कभी-कभी दो-चार करके गलतियां देखना !!
मूड ऑफ शायरी लव की छवि
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए !!
वह हमसे असहनीय हो गया !!
शायद वो अब एक नए दोस्त की तलाश में है !!
क्योंकि उनकी नजर में अब हम बूढ़े हो गए है !!
मुझे अब उन लोगों की परवाह नहीं है !!
मुझे उनकी बातों की परवाह नहीं है !!
जो हमेशा साथ रहने का वादा किया करते थे !!
लेकिन हमें मुसीबत में छोड़ गए !!
जीने का मतलब पहली मुहब्बत में पा लिया !!
जिसका भी गम था उसे अपना लिया !!
आप रो कर भी गम को हलका न कर सके !!
मैंने हसी के आड़ में हर गम को छुपा लिया !!
कुछ सितारों की चमक नहीं जाती !!
कुछ यादों कि खनक नहीं जाती !!
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता !!
की दूर रेहके भी उनकी मेहेक नहीं जाती !!
समय बदल गया है !!
खून का प्यासा जमाना है !!
यहाँ एक मतलबी रिश्ता है !!
फिर भी उसे निभाना पड़ता है !!
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें !!
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है !!
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो यारो !!
बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है किसी चाहने वाले ने !!
हम बने थे तबाह होने को !!
आपका इश्क़ तो बहाना था !!
सभा में गले मिलने के बाद उन्होंने धीरे से कहा !!
यही है संसार की रीति इसे प्यार के लिए मत लो !!
हो सके तो कभी आकर देख लेना !!
बहुत कुछ है जो अभी भी नहीं बदला है !!
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी !!
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती !!
प्यार गया तो सही मगर !!
मूड ऑफ कर गया !!
हम ज़ख्म छुपाते हैं !!
क्योंकि उन्हें ठीक करने वाला कोई नहीं है !!
लिखु क्या आज वक्त का तकाजा है !!
दर्द ए दिल अभी ताजा हैं !!
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो !!
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो !!
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था !!
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं !!
मिलने के लिए एक हजार प्राप्त करें !!
पर अगर तुम साथ हो तो जीने की वजह उसे ले लो !!
किसी का दिल जीतने के लिए !!
उसके पास दिल होना चाहिए !!
जिधर देखता हूँ उधर अँधेरा है !!
तुम्हारे सिवा यहाँ मेरा कौन है !!
हालात चाहे कितने भी बदल जाए !!
पर तुम मत बदलना कभी !!
किस्मत के तराज़ू में तो फकिर हैं !!
हम और दर्द दे दिल में हम सा कोई नहीं !!
उस शहर में जिंदा रहने की सजा काट रहे हैं !!
जहां भावनाओं की कद्र नहीं होती !!
उनकी नज़रों में अब भी कोई अंतर नहीं है !!
पहले हम मुड़कर देखते थे !!
और अब देख कर मुड़ते हैं !!
अब से तुम्हारी आँखों में आँसू क्यों थे !!
हमने तो अभी-अभी छेड़ा है !!
ऐ दर्द-ए-दिल की कहानी !!
हर बार हम पर दोष मढ़ना ठीक नहीं !!
विश्वास अपने आप में नहीं है !!
और क्रोध हमारे साथ है !!
समय आ गया है कि मैं उससे मिलूं !!
फिर भी यही दुआ निकलती है !!
कि वो जहां भी रहे खुश रहे !!
गिरगिट ने की आत्महत्या !!
और सुसाइड नोट में लिखा !!
इंसान से ज्यादा रंग नहीं बदल सकता !!
बहुत प्यार आता था उस पर !!
जब वो रोते हुए कहती थी !!
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गये तो !!
अब किसी से प्यार मत करना !!
ऐसा करने पर हमें सिर्फ एक बार पछतावा हुआ !!
ज़िन्दगी के सारे ग़म उन्होंने हमें दे दिए !!
हमें तो उनके साथ वक़्त गुज़ारने के लिए !!
भी इज़ाज़त लेनी पड़ती थी उन्होंने बिना !!
इज़ाज़त लिए हमारा दिल तोड़ दिया !!
मुश्किल कोई आ जाए तो डरने से क्या होगा !!
जनाब कोई तरकीब निकालो !!
यूं डर डर के मरने से क्या होगा !!
एक समस्या है !!
कोई मेरी समस्या का समाधान कर सकता है !!
बताओ कोई कैसे भूल जाता है !!
हमारी खुशी किसी को पसंद नही !!
हमारे ग़मों का कोई मलाल नही !!
इसलिए हम हर पल अकेले जीते है !!
हमें उसके जाने का गम नहीं है !!
बल्कि दुख की बात है कि हम उन पर
आंख मूंदकर भरोसा करते थे !!
इस दौर के लोगो मै वफ़ा ढूंढ रहे हो !!
बड़े नादान हो साहब !!
जेहेर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो !!
कोई फ़र्क़ नहीं होता ज़हर और प्यार में !!
ज़हर पी कर लोग मर जाते है !!
और प्यार करके लोग जी नहीं पाते है !!
जो भी हमसे नाराज़ हुए !!
हमने उन्हें बहुत मनाया !!
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया !!
तन्हाईओं का सफर हर हद पार करता चला गया !!
हम करते रहे गुनाह उन्हें पाने की ख्वाइशों का !!
वो बन बेखबर किसी ओर की बाँहों में सिमटा चला गया !!
इश्क़ लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी !!
ये कहकर अगर लिखने से इश्क़ मिलता तो !!
आज इश्क़ से जुदा होकर कोई टुटता नहीं !!
हमारी गलती ये नहीं कि !!
हमें तुम्हारे साथ आना ही नही था !!
बल्कि ये है कि हमने तुम्हे पहचाना ही नहीं था !!
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Mood Off Status In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये
Advertisement