999+ NEW GOOD NIGHT MESSAGE IN HINDI

 GOOD NIGHT MESSAGE IN HINDI 

यहाँ पर हम आपके लिए लाये है Good Night Messages in Hindi में जिनको आप अपने प्यारे दोस्तों को भेज सकते है। ये रोमांटिक शुभ रात्री संदेश को आप अपने लवर को भेज सकते हैं.

जिंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने खवाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है !
Good Night
“हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ ।
Good Night sweet dream????
मिलने आएंगे हम आपसे ख्वाबों में,
जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिए,
अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए !
“चाँद तारो से रात जगमगाने लगी
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी
सो जाओ रात हो गई है काफी
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी,
Happy Good Night????⚡
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है !
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है !
ऐ हवा जरा धीरे-धीरे ही चलना !
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।
“इस प्यारी सी रात में
प्यारी सी नींद से पहले
प्यारे से सपनों की आशा में
प्यारे से दोस्त को
प्यारी सी गुड नाईट ।????????
“देखो फिर रात आ गयी ,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में ,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी !
Good Night Sweet Dreams

“टाइम लगे कभी याद कर लेना दोस्त,
एक बस तुमको ही तो याद करते है।
????Good Morning????
“रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
जरा आसमान की तरफ देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है !
सितारे चाहते हैं कि रात आये,
हम क्या लिखें कि आपका जवाब आये,
सितारों की चमक तो नहीं मुझमे,
हम क्या करें कि आपको हमारी याद आये।
“हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही !
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है !
हर वक्त आपको ही याद करती हैं !
जब तक न कहें Good Night आपको ,
कम्बक्त सोने से भी इंकार करती है !
सुभ रात्रि❣️

Good Night Message For friend

“देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी,
Good Night Sweet Dreams????
मेरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,
हर पल मेरी नजर को तलाश तेरी होती है,
हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,
लगता है जैसे मेरे पास तू होती है !
सुभ रात्रि
चांद को भेजा है आपको सितारे दिखाने के लिए !
अब रात हो गई है सो जाओ मीठे सपनो में जाने के लिए !
फिर सूरज को भी भेजेंगे आपको उठाने के लिए ।
Good Night
शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब ही लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है !
अब तो चिराग बुझा दीजिए,
मुझे तुम्हारे ख्वाब देखना हैं !
जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है,
उन्हें दिन छोटा लगता है !
Good Night
हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये 
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है ।
शुभ रात्रि !
ऐ पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी !
मिठी रातों में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ खुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है की सपनों के सागर में डूब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ !
क्या मालूम अब कैसे कटेगी ये रातें,
तेरी जुदाई का गम कैसे सहेगी ये रातें,
बहुत लम्बा होता है इंतजार का समय,
बस तेरे ख्याल में कटेगी अब ये रातें !
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुजर जायेगी !
आप खुद अपने उपर विश्वास रखो,
आपका कल आज से बेहतर होगा !
Good Night ????????????
कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें,
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें,
जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करता है,
आपकी पलकों में प्यारा सा ख़्वाब भेज दें।
Good Night
नहीं पता कौन सी बात आखरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,
याद करके इसलिए सोते हैं, सबको
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो।
शुभ रात्री
वक्त का काम तो है गुजरना,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो।
Good Night
मेरे कृष्ण कहते हैं की तुम सोने से पहले सब को क्षमा कर दिया करो
मैं तुम्हारे उठने से पहले तुम्हें क्षमा कर दूँगा।

रात खामोश है,
चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक,
प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है।
शुभ रात्रि
अपनो को की इनायत कभी ख़तम नहीं होती,
अपनो की महक दूरियों से कम नहीं होती,
जीवन में अगर साथ हो सच्चे रिश्तो का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।
Good Night
नींद भी क्या गजब की चीज है,
आए तो सब कुछ भुला देती है,
और ना आए तो
सब कुछ याद दिला देती है।
शुभ रात्रि
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते
गुड नाईट
शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है…
Good Night!

Good night love

मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना…
Good Night!
अगर सितारों में नूर ना होता,
 तो ये दिल मजबूर ना होता!!
  हम आपको गुड नाइट ज़रूर कहने आते
  अगर आपका घर दूर ना होता!!
ऐ पलक तु बन्‍द हो जा
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी.
आज की रात आपके लिए खास हो,
हर वक़्त मच्छर आपके आस पास हो,
काट काट कर आपकी जान खाए,
भगवान करे सारी रात आपको नींद ना आए.
रात मे जुगनू की झगमगाहट,
आसमाँ मे तारों की झिलमिलाहट,
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,
इन सबसे भी खूबसूरत है आपके चेहरे की मुस्कुराहट.
सोते हुए को जगाएंगे हम,
आप की नींदे चुराएंगे हम,
हर वक्त SMS करके सताएंगे हम,
आप को आएगा गुस्सा लेकीन,
उस गुस्से मे ही याद तो आएंगे हम.
आकाश के तारों मे खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक एक तारा,
उन तारों मे सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ रहा है SMS हमारा.
चांदनी लेकर ये रात आपके आँगन मे आए,
आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलाए,
इतने प्यारे और मीठे हो सपने आपके,
की आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराए.
शुभ रात्री !
चाँद ने चाँदनी बिखेर दिए है,
 तारों ने आसमान को जगमगा डाला है,
अब कहने को तुम्हें गुड नाईट, 
देखो जन्नत से कोई फरिश्ता आया है।
ना दिल में आता हु,
ना दिमाग में आता हु,
अभी सोता हु,
कल फिर ऑनलाइन आता हु.
गुड नाईट!
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा,
दिल में रहे प्यार का अहसास सदा जिंदा,
आज की रात का ये ही पैगाम हमारा…
Good Night !
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.
शुभ रात्रि!
हर रात हम तुम्हे याद किया करते है,
सितारों में तुम्हे देखा करते है,
लेकिन हमारे ख्वाबों में मत आना तुम,
क्योंकि हम भूत से डरा करते है.
आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो
ताकत तो उसमे सारा आसमान देखने की होती है
तो इन आखो को थोडा आराम देने का वक़्त आ गया है.
शुभ रात्रि!
निकल आया चाँद बिखर गए सितारे,
सो गए पंछी सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में,
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे.
शुभ रात्रि!
रात हो पर उसमे उजाला करने वाला हो
दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो
वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो
ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो.
शुभ रात्रि!
चाँद पर है लाईट,
बोले तो हो गई है नाईट,
तो बंद करने का ट्यूब लाईट,
और सो जाना Keep Quite.

रात खामोश है, चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक,
प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है.
Good Night !
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
नींद की आँखों पे हो रही है Fielding Tight,
इस Dark Sky में दिख रहे हैं तारे White,
अब बुझा के अपनी Light,
हम आपसे कहते है.
गुड नाईट.
ए पलक तु बन्द हो जा, ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी, इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
रात गहरी हो रही है,
अब लाइट बुझा दीजिए,
एक हसीन ख्वाब आपका इंतज़ार कर रहा है,
बस अपने आंखों के परदे को गिरा दीजिए।
काश की आप एक चांद और मैं सितारा होता,
आसमां पर हमारा एक आशियाना होता,
लोग तुम्हे बस दुर से देखते,
 नजदीक से देखने का हक सिर्फ़ हमारा होता।
सोने से पहले पूरे दिन आपके के साठ जो भी 
अच्छा हुआ
उसके लिए रब का दिल से धन्यवाद करना न भूले।
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
इस तरह से आप सताते हो हमें, भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें, रात के अंधेरे में खुदा से मांगा है कुछ, तब जाके मेरे दिल की दुआ बन जाते हो आप..!!
पता नहीं कौन सी बात आपकी आखिरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात भी आखिरी हो,
इसलिए सभी को याद करके सोया करो 
ना जाने कौन सी रात आपकी आखिरी हो।
तन्हा मौसम है और उदास ‪‎रात‬ है
वो मिल के बिछड़ गये ये ‪‎कैसी मुलाक़ात‬ है,
दिल धड़क तो रहा है मगर ‎आवाज़‬ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये ‎कितनी अजीब‬ बात है!
तुम छोड़ गए हो हमको फिर भी हम रोकेगें नहीं!!
  दिल को समझा लिया है हमने अब हम रोएंगे नहीं!!
आप रात को चैन से सो जाओ 
हम आपको जगायेंगे नहीं!!
आपने हमसे मुंह मोड़ लिया पर हम आपका
  दिल से निकालेगें नहीं!!
दिल बैचैन सा हो रहा है!!
SMS के बिना मेरा Phone बोर हो रहा है!!
  लगता है दोस्त मेरा आज कुछ भूल रहा है, 
गुड नाईट कहे बिना ही सो रहा है!!
खुशियां करीब हों, जन्नत नसीब हो,
आप चाहें जिसे वो सदा आपके करीब हो,
कुछ इस तरह हो कर्म खुदा का आप पर,
कि ये चाँद तारे भी आपको नसीब हों।
शुभ रात्रि।
देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
गुड नाईट मैसेज इन हिंदी
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को आपको शुभ रात्रि,
देखो रात का फरिश्ता आया है।
शुभ रात्रि।
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें.
शुभ रात्रि
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना.
गुड नाईट.
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..!!! 🙂
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए.
शुभ रात्रि.

RomanticGood night status

रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे.
गुड नाईट.
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे.
गुड नाईट.
अंधेरी सड़क सुनसान कब्रिस्तान,
सूनी हवेली काला आसमान,
बिजली कडकी आया तुफान,
रात हो गयी सो जा शैतान.
गुड नाईट!
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
गुड नाईट.
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है.
गुड नाईट.
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी
सो जाओ रात हो गई है काफी
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी.
गुड नाईट.
अपनी आँखों के अश्क़ बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना.
गुड नाईट.
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ.
गुड नाईट.
दुखों को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात.
शुभ रात्रि!
Good Night msg in Hindi
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है.
मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी.
गुड नाईट.
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुसकान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ
गुड नाईट
सितारे चाहते हैं कि रात आये,
हम क्या लिखें कि आपका जवाब आये,
सितारों की चमक तो नहीं मुझमे,
हम क्या करें कि आपको हमारी याद आये.”
गुड नाईट
अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगातू 
आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे”
(:🌚Good Night🌚:)
“सुभ हो रात्रि आपकी,
बड़ी ही मीठी नींद  हो आपकी,
आये आपको कोई प्यारा सा ख्वाब,
और ख्वाब की हर ख्वाहिस पूरी हो आपकी!!”
शुभ रात्रि
“यादो को तेरी हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार करते है,
फुर्सत मिले तो कुछ लिख कर भेज देना दोस्त,
हम बस एक तेरे ही मैसेज का तो इंतज़ार करते है।”
(:🌚Good Night🌚:)
“चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है दुआ है
 ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलनामेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है 
(:🌚Good Night🌚:)”

“हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है।”
(:🌚Good Night🌚:)
“जुनून होगा प्यार का,
और शरारते भी साथ होगी,
हम होंगे आपकी बाँहों में
और मोहब्बत की शुरुआत होगी।”
Sweet Dream 
तन्हा मौसम है और उदास ‪‎रात‬ हैवो मिल के बिछड़ गये
 ये ‪‎कैसी मुलाक़ात‬ है,
दिल धड़क तो रहा है मगर ‎आवाज़‬ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये ‎कितनी अजीब‬ बात है”
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा हैकोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी करदे अपनी रोशनी ऐ चाँदमेरा दोस्त अब सोने जा रहा है”
(:🌚Good Night🌚:)
“तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें, 
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी हैं घड़ियां इंतज़ार की, 
करवट बदल- बदल कर कैसे कटेंगी ये रातें।”
“कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है”
“दीपक अगर नूर न होता
तनहा दिल मजबूर न होता
हम आपको “गुड नाईट” कहने आते
अगर आपका आशियाना इतना दूर न होता”
” हर रात में भी आपके पास उजाला हो;
हर कोई आपका चाहने वाला हो;
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे;
ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।”
शुभ रात्री
“आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, 
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, 
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, 
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।”
(:🌚Good Night🌚:)
” तारे देखो टिमटिमाने लगे,
 रौशनी-सा जगमगाने लगे। 
 रात होने का पैगाम दे रहे,
Good Night का सलाम दे रहे।”
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, 
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, 
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, 
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।”
(:🌚Good Night🌚:)
रात आंखों में ढली पलकों पे जुगनूं आए,
हम हवाओं की तरह जाके उसे छू आए;
बस गई है मेरे अहसास में ये कैसी महक,
कोई खुशबू में लगाऊं तेरी खुशबू आए।
भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम,
इंसान को उसके जीवन में बहुत कुछ सीखा दे जाती है… Good Night

Good night message for wife

 एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएं
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छूकर दिखाएं
जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में
उन सपनों को सच कर दिखाएं…. Good Night
हमे नहीं पता कि कौन सी बात आखिरी हो,
ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते हैं हम कि
पता नहीं कि जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो… Good Night
कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ
खुद को इस दुनिया में आजमाओ
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ
फिर देखो दुनिया कैसे तुम्हे फॉलो करती है….! Good Night
खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का
जब हर ओर अंधेरा छा जाता है,
तो वक्त का दीया जलाओ
और खुश रहो, सपने सच कर जाओ… Good Night
 कद्र होती है इंसान की जरूरत पड़ने पर ही
बिना जरूरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते हैं… Good Night
फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते हैं,
सूखा पेड़ और मुर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते…!! Good Night
 अगर हिम्मत है कुछ कर दिखाने की
तो हौसलों के सहारे आगे बढ़
हो सकता है पा ले अपनी मंजिल तू भी
बढ़ा अपने एक-एक कदम आगे
और बुलंदी की ऊंचाइयों पर चढ़….! Good Night
खुशियां करीब हों, जन्नत नसीब हो,
आप चाहें जिसे वो सदा आपके करीब हो,
कुछ इस तरह हो कर्म खुदा का आप पर,
कि ये चाँद तारे भी आपको नसीब हों।
शुभ रात्रि।
हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी हो
ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की
पता नहीं की ज़िन्दगी में कौन सी रात आखिरी हो
कोई दौलत पर नाज करता है,
कोई शौहरत पर नाज करता है,
जिसको मिलते हैं हमारे मैसेज,
वो अपनी किस्मत पर नाज करता है।
शुभ रात्रि।
चाँद है और चांदनी रात है होती सितारों से तेरी बात है
होती है हमारी बात प्यारी इस लिए क्यूंकि तुम्हारी प्यारी याद हमारे साथ है
रात किया हुई रौशनी को भूल गए
चन्द किया निकला सूरज को भोल गए
मन कुछ देर हमने Sms नहीं किया आपको
तो किया आपको हम याद करना भोल गए
ना जाने कौन सी बात आख‍िरी हो
ना जाने कौन सी मुलाकात आख‍िरी हो,
याद करके इसलिए सोते हैं सब को,
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आख‍िरी हो!
अब तो चिराग बुझा दीजिए,
एक हसीं ख्‍वाब देख रहा है राह आपकी!
 जलाकर हसरत की राह पर चिराग आरजू के,
हम तन्‍हा रातों में तेरे मिलने का इंतजार करते हैं

“दिल में हल्का सा शोर हो रहा है ,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है.”
“मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ।”
(:🌚Good Night🌚:)
“रात खामोश है चाँद भी खामोश है पर दिल में शोर हो रहा है, 
कंही ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त बीना गुड नाईट कहे सो रहा है..”
हो मुबारक आपको यह सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ।
Good night…
मंजिल पाने की उम्मीद कभी मत छोड़िए,
क्योंकि सूरज डूबने के बाद ही
दुबारा सवेरा होता है।
शुभ रात्रि
उनके लिए उठना बहुत आसान होता है
जो अपना सपना पूरा करने के लिए जीते है !
शुभ रात्रि
वक्त का काम तो है गुजरना,
बुरा है तो सब्र करो,
अच्छा है तो शुक्र करो !
GOOD NIGHT
जीवन में कभी आस मत छोड़े,
क्योंकि आप कभी ये नहीं जान सकते,
कि आने वाला कल,
आपके लिए क्या लाने वाला है।
Good night
जब ज़िंदगी एक बार मिली है तो,
अपने हिसाब से जीने के लिए,
दो बार क्यों सोच रहे हो !
शुभ रात्रि
जिंदगी एक हसींन रात है,
जिसमे न जाने कितने ख़्वाब है।।
जो मिल गया वो अपना है,
और जो टूट गया वो सपना है।।
Good night
मित्र वही जो भीड़ में खोने ना दे और
लक्ष्य वही जो रात को सोने ना दे।
शुभ रात्रि
रात को हर तरफ चाँद की कश्ती हो
सपनों में भी अपनों की प्यारी बस्ति हो।
शुभ रात्रि
सपनों से प्यार करने वालों को
अक्सर रात को नींद नहीं आती
Good Night

Good night message photo in hindi

कद्र होती है इंसान की जरूरत पड़ने पर ही
बिना जरूरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते हैं.
शुभ रात्री
इस प्यारी सी रात मे,
प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा मे,
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से
शुभ रात्रि
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।
शुभ रात्रि
सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है
शुभ रात्री
चाँदनी बिखर गयी सारी
रब से दुआ है हमारी।
जितनी प्यारी है हमारी यारी
आपकी नींद भी हो उतनी प्यारी।।
शुभरात्रि
अपने सपनों के ऊपर भरोसा रखो,
भविष्य सुनहरा रहेगा !
GOOD NIGHT
जब ज़िंदगी एक बार मिली है तो,
अपने हिसाब से जीने के लिए,
दो बार क्यों सोच रहे हो !
GOOD NIGHT

पूरे दिन की मस्ती,
रात की यादों में ताजा हो जाती है,
दोस्त एक तेरे होने से मेरी,
हर खुशी ज्यादा हो जाती है ।
“शुभ रात्रि”
लोग कहते है जिंदगी छोटी होती है,
लेकिन जिंदगी छोटी नहीं होती भाई,
बस ख़्वाहिशें बढ़ जाती है।
Good night
ना पैसा लगता हैं,
ना ख़र्चा लगता हैं,
” स्माइल कीजिये “
बड़ा अच्छा लगता हैं।
Good night…
जिंदगी बहुत छोटी है, जो
अच्छा व्यवहार करे उसे धन्यवाद करे
और जो अच्छा व्यवहार न करे,
उसे हंस कर मांफ करे।
शुभरात्रि
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तो का कोई तोल नहीं होता।
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ज़नाब,
पर हर कोई आप जैसा अनमोल नहीं होता।।
शुभरात्रि
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों मे आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.
शुभ रात्री
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
शुभ रात्रि
बहुत ख़ूबसूरत होते है वो पल,
जब दोस्त साथ रहते है।
लेकिन उससे भी अच्छे होते है वो लम्हे,
जब वो हमें याद करते है।।
शुभरात्रि
अच्छे ख्वाबो के साथ सोना
नई उम्मीदों के साथ उठना!
शुभ रात्री
रिश्ता वो नहीं होता, जो
दुनिया को दिखाया जाय ।
रिश्ता वो होता है, जो
दिल से निभाया जाय ।
शुभरात्रि
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो.
शुभ रात्रि
इस दर्द भरी जिंदगी में सुकून ढूंढिए जनाब
जरूरत तो कभी खत्म नहीं होगी..!
शुभ रात्री
ज़िन्दगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं
जो टूट गया वो सपना जो मिल गया वो अपना।
शुभ रात्रि
अपने काम को इतने बेहतर तरीके से करो,
कि काम को भी गर्व हो कि तुम उसे कर रहे हो !
शुभ रात्री
दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है,
जो निभाए वो फरिश्ता है।।
शुभ रात्रि
उनके लिए उठना बहुत आसान होता है
जो अपना सपना पूरा करने के लिए जीते है !
शुभ रात्रि !
Good night wishes in hindi
“रात अती है सितारे लेकर
नींद आती है सपने लेकर…
हमारी दुआ है कल की सुबह
आए आप के लिए खुशियां लेकर…!!”
शुभ रात्रि
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।
Good night….
जीवन के हर सुनहरे मोड़ पर यादो को पड़े रहने दो,
ज़ुबान पर हसी की मुस्कान रहने दो,
ना रहो खुद उदास और नाही किसी को रहने दो।
Good Night
रब तू अपना जलवा दिखा दे,
उनकी जिंदगी को भी अपने नूर से सजा दे,
रब मेरे दिल की यह दुआ है,
मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे।
शुभ रात्री
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना.
शुभ रात्री
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.
शुभ रात्री
रात आती है तारें लेकर,
नींद आती है ख़्वाब लेकर,
दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आए कल,
तुम्हारे लिए ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर।
शुभ रात्रि
उम्मीद के कई फूलं खिले हर खुशी
आपको मिले कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी आज रात की शुभकामना!
शुभ रात्रि
ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है.
शुभ रात्रि
जो मेहनत का सूर्य अस्त नहीं होने देते,
वही सफलता का सूर्य उदय देखते हैं
शुभ रात्रि
सपनों की कीमत वही समझता है,
जो उसे पूरा करना चाहता है !
शुभ रात्रि

ख़ुशी के फूल उन्ही के दिलों में खिलते है,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलता है।
Good night
हो गयी रात, निकल आये है सितारें
सो गए पंक्षी, शांत है सब नज़ारे।
सो जाइये आप भी, इस इस महकती रात में
देख रहे है राह आपकी, सपने प्यारे प्यारे।।
शुभरात्रि
चाँद ने चांदनी को याद किया,
प्यार ने प्यार को याद किया।
हमारे पास न चाँद है न प्यार,
तो हमने आपको याद किया।।
शुभरात्रि
प्यारीसी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हो सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा,
फ़िलहाल कबुल कीजिये. Good Night हमारा.
शुभ रात्रि
ना चाँद की चाहत,
न तारो की फ़रमाइश।
हर जन्म में आप मिलो,
यही है मेरी ख़्वाहिश।।
Good night
एक नींद है जो रात भर नहीं आती हैं,
एक नसीब हैं जो ना जाने कबसे सो रहा हैं !
शुभ रात्री
रात हो चुकी है काफी, अब तो चाँद भी निकल आया है
दोस्तरूपी तारो को भी साथ ले आया है।
प्यार देखो आसमां का वो मेरी तरफ से
आपको गुड नाईट कहने को आया है।।
“शुभ रात्रि”
नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो.
शुभ रात्री
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
शुभ रात्रि
अहंकार दिखा कर के किसी रिश्ते
को तोड़ने से अच्छा है
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये !!
शुभ रात्री
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये !
शुभ रात्री
अपने काम को इतने बेहतर तरीके से करो,
कि काम को भी गर्व हो कि तुम उसे कर रहे हो !
शुभ रात्रि
रात के अँधेरे मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक्त गुजर जाए उनकी यादो के सहारे,
ऎसा कोई आपके सपनों को सजाने वाला हो.
शुभ रात्रि
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
शुभ रात्रि
सपने सोते समय नहीं देखे जाते बल्कि,
सपने वह होते जो सोने नहीं देते !
शुभ रात्री
हर नई शुरुआत हमें डराती है
लेकिन याद रखो सफलता सबसे पहले
डर को हराकर ही आती है..!!
शुभ रात्रि
आप लोगो को कैसे लगा हमारा ये पोस्ट Good Night Messages in Hindi for Girlfriend or Boyfriend.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top