Advertisement
INSTAGRAM STATUS FOR IN HINDI
यदि आप भी Instagram में Status डालते हो तो हम लाये हैं आज आपके लिए Best Instagram Status जिनको आप अपने Instagram में पोस्ट कर सकते हो स्टेटस डाल सकते हो या फिर अपने को भी भेज सकते हो इस पोस्ट में हमने Instagram Status in Hindi Image भी डाले हैं जो आप लोगो को बहुत पसंद आने वाले हैं ।
न जिंदगी खुशी ना मौत का गम जब तक है,
दम अपने ѕтуℓє से जिएगे हम !
मेरे साथ बैठ कर वक्त भी रोया एक दिन,
बोला बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ !
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है !
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो !
तुम बस अपने आप को समझ लो,
कोई और समझे ना समझे !
आदमी अच्छा था यह सुनने के लिए,
आपको मरना पड़ता है !
अब मैं किसी और से नहीं,
खुद से प्रीत जोड़ने लगा हुआ हूँ !
“ज़रूरत से ज़्यादा कुछ भी मिले इस दुनियां में,
तो लोग अधूरा छोड़ देते है,
चाहे फिर वो खाना हो या किसी की मुहब्बत हो !
जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था !
हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है !
किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं !
साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है !
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है !
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है !
कौन कहता है कि मुसाफिर जख्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते !!
धैर्य कड़वा हैं लेकिन इसका फल मीठा है !
करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन,
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो !
इतनी सी ज़िंदगी हैं पर ख़्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है !
सही को सही और गलत को गलत,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ !
नसीब खुद लिखा हमने किसी से शिकवा
क्या करना,
समुद्र से उलझ बैठे तो लहरों से क्या डरना !
समुंदर की तरह हैं हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश अंदर से तूफान !
जला दो ये शहर मुझे ठंड लग रही है,
नफरत ज्यादा है यहां,
मोहब्बत कम लग रही है !!
मेरी लाइफ के 3 नियम हैं,
खाना-पीना सोना और Instagram में रहना !
निकले है वो लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने,
जिनके ख़ुद के किरदार मरम्मत माँग रहे हैं !
instagram status attitude
जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं !!
सुन पगली तू Doll है तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ !!
ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे,
तो कोई उस पर विश्वास ना करे !!
वो समझे थे तमाशा होगा,
मैंने चुप रह के बाज़ी पलट दी !
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं !
सच्चा व्यक्ति ना तो आस्तिक होता है,
और ना तो नास्तिक होता है,
बल्कि वो हर वक्त वास्तविक होता है !
मैं बस खुद को अपना मानता हूँ !
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ !
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते हैं !
स्टेट्स ना देखो फोटो देख लो,
स्टेट्स देखने की जरूरत ना पड़ेगी !
देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं,
हैसियत पूछते हैं.
अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं..
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं,
ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं,
कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे.
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.
किसने कहाँ था की खुशियाँ बाटने से बढ़ती हैं,
आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं.
डर कही और नहीं,
बस आपके दिमाग में होता हैं.
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है.
शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नहीं है..
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है.
किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ,
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.
ठोकर वही शख्स खाता है.
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.
सांप बेरोजगार हो गए,
अब आदमी काटने लगे,
कुत्ते क्या करे?
तलवे अब आदमी चाटने लगे.
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.
हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.
बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.
जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.
सुबह सुबह उठना पड़ता हैं,
कमाने के लिए साहब,
आराम कमाने निकलता हूँ
आराम छोड़कर.
कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने.
मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,
क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.
जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है.
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.
आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.
इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी love
धैर्य कड़वा हैं लेकिन
इसका फल मीठा है.
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है.
जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.
दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.
क्यूँ बोझ हो जाते हैं,
वो झुके हुए कंधे साहब,
जिन पर चढ़ कर कभी तुम
दुनिया देखा करते थे.
मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ!
कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.
अगर जीवन में जंग अपनो से हो
तो उसे हार जाना चाहिये,
क्योंकि ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते
बहुत अनमोल होते हैं.
बहुत सौदे होते हैं संसार में साहब,
मगर, सुख बेचने वाले,
और दुःख ख़रीदने वाले नहीं मिलते.
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं.
वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,
पर एक मिनट में लिया गया
फैसला ज़िन्दगी बदल देता है.
ख्वाब तो सब मीठे देखे थे,
ताज्जुब है..
आँखों का पानी खारा कैसे हो गया.
सुबह की सब ख्वाहिशों को
शाम तक टाला हैं,
ज़िंदगी को हमने कुछ इस तरह
संभाला है.
सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा.
अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..
जो कानो में नहीं,
सीधा मन में आग लगाती हैं.
ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.
बुरे वक़्त में
सबके असली रंग दिखते हैं,
दिन के उजाले में तो
पानी भी चांदी लगता हैं.
😊जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर✌️ हूँ तेरी कश्ती का, तू👉 जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर😔 जाऊँगा।
जब कदम🦶थक जाते हैं😮💨, तो हौसला 💪साथ देता है, जब सब मुँह🥺 फेर लेते हैं, तो खुदा🙏 साथ देता है।
😎जीवन का उद्देश्य🔥है कि उद्देश्य भरा 😍जीवन हो।
रात🌃भर गहरी नींद😴आना इतना आसान नहीं❌, उसके लिए दिन🌞 भर “ईमानदारी”❤️से जीना 🫡पड़ता हैं।
सोच🙂 ये ना रखें की मुझे🏜️रास्ता अच्छा मिले,💥 बल्कि ये होना चाहिए कि😎 मैं जहां पाव🦶रखूं वो रास्ता⛱️ अच्छा हो⭐जाए।
पहले☺️खुद से कहो👄की तुम क्या💥 बनोगे, फिर वो करो जो 😎तुम्हे करना है💪।
🤝दोस्ती कभी ख़ास👬लोगों से नहीं❌ होती, जिनसे हो जाती😍है वही लोग✌️ ज़िन्दगी में💘ख़ास बन जाते है।
एक☝️अकेला गुलाब🌹मेरा बगीचा🌿हो सकता है, ☝️एक अकेला😎दोस्त मेरी🌍दुनिया।
सपने😴 के सच होने😁 की सम्भावना💫 ही आपके 😎 जीवन🌈 को रोचक😇 बनाती है।
♥️जिंदगी गुजारने🙂के दो✌️तरीके है, जो😘पसंद है इसे हासिल💪 करलो या जो 😎हासिल है इसे 🥰पसंद करलो।
😠सुन बे हेटर👽हमें हारने का ❌नहीं, जीतने 💪का है शौक🤨 हमें हराने की 🔥सोचने वाले पहुंच👺 गए परलोक💥।
मेरी😎DP पर तुम🙈नज़र मत रखो😜, वरना लोग👬👬 तुम्हें 🤫मेरा👉 Security 💂Guard कहेंगे।
बैठ🙄 कर ONLINE📱मेरे😎 DP का दीदार ♥️ना कर, पगली👸🏻 मुझको😍समझना है तो😜 REPLY कर।
😎तुम मेरा👉 Status कॉपी कर🖨️ सकते हो, पर😊 मेरा Attitude💪 नहीं।
तुम😁 मुझे अच्छे😘या👉 बुरे😈 नहीं लगते❌, बस अपने😘 लगते 💙हो।
मैं दुनिआ🌍 से लड़💪 सकता हुँ 😔पर अपनो😍से नहीं, क्योँकि🥰 अपनो के साथ💪 मुझे जीतना❌ नहीं बल्कि जीना❤️ है।
मोहब्बत💝भी हाथों🫲 में लगी मेहँदी💅 की तरह❤️🔥 होती है, कितनी💢भी गहरी🌀 क्यों ना हो💦 फीकी पड़ ही😰 जाती है।
छोटे लोग☺️ और छोटे💵 नोट ही मुसीबत😥 में काम🤝आते हे मै 😎भी इन्ही मे से☝️ एक हूँ व्यवहार✌️बनाए रखे।
ख़ामोशी😨 बहुत कुछ💥 कहती 👄है, कान👂 लगाकर नहीं❌, दिल💘 लगाकर 🥹सुनो।
👉तुम जिन्दगी😍 में आ तो गये 🧡हो मगर 😡ख्याल रखना,😎 हम जान💪 तो दे देते हैं, 😉मगर जाने🔥नहीं देते।
तू 👰चैटिंग 📝किसी से भी😒 कर ले 👰पगली पर, मुझे😎 पता है तू 😘Setting तो मुझसे🤭 ही करना 🫣चाहती है।
गूलाम🥺 हूँ अपने 👉 घर🏡 के संस्कारों😇 का, वरना मै भी लोगों👬👫 को उनकी😎 औकात 😈दिखाने का 💪हूनर रखता हूँ।
👂सुन 👰पगली हम तो 😝शौक़ से स्टेटस😎 लिखते📝 है, पर लोगो💥 को सच-मुच 😁का शौक़ 🤟लग जाते है।
मंजिल😇 चाहे कितनी🧗भी उंची🏔️ क्यो ना हो,😊 रास्ते हमेशा 🔥पेरो के🌟 नीचे होते⚡हे।
जिना😍 है तो ऐसे 💥जीओ की, 😎बाप को भी🔥 लगे की मैने☝️एक शेर🐯 पाला है।
नज़र👀 का 🩺Operation तो🤕 Possible है,😜 पर नज़रिये👽 का नहीं।
जितना🧗कठिन 💪संघर्ष होगा🥇जीत उतनी 💙ही शानदार😍होगी।
जल🔥 जाते हैं 😎मेरे अंदाज़👑 से मेरे दुश्मन😈,एक मुद्दत से मैंने😊 न मोहब्बत😍 बदली और न 🤝दोस्त बदले।
हमारे😎 जीने का 💪तरीका थोड़ा 👑अलग है, हम 🤨उमीद पर नहीं❌ अपनी😎 जिद पर 💪जीते है।
खून🩸मे ऊबाल, 😏वो आज भी😡खानदानी है, 🌏दुनिया हमारे😎शौक की ❌नहीं, हमारे🚙 तेवर की 😍दिवानी है।
😰तन्हाई मैं 😁मुस्कुराना भी❤️ इश्क़ है, इस बात 💕को सब से🫣 छुपाना 💝भी इश्क़ है।
किसी 😇को भी वोट🤖 मिले, किसी 🙄का भी💢 प्रचार हो बस👉 तू मेरा🫂रहे, इस दिल💘में तेरी 🤩ही सरकार 👑हो।
सीने👩❤️👨 से लगा 🫂के सुन वो🫀धड़कन जो 😍तुझसे मिलने के 🥹इंतजार ❤️में है।
अफ़ीमी🍻आखें 👀शर्बती गाल☺️ और 🍾शराबी 🫦लब, खुदा😇 ही जाने नशे😀 में तुम👸🏻 हो या😍 तुममें नशा।
👉तुम्हारी 😁मुस्कान ही 😎हमारी जान💘 है, मुस्कुराते💋 हो तो जी😘 लेते हैं💛 हम।
कहतें🙂हैं कि मोहबत❣️ एक बार😍 होती है, पर 😊मैं जब जब👰 उसे देखता👀 हूँ, मुझे हर ❤️बार होती है।
तेरी🥹यादोँ के🍻 ‘नशे’ मेँ, 😗अब ‘चूर’ 😵हो रहा हूँ, लिखता✍️ हूँ ‘तुम्हेँ’ 👰और, ‘मशहूर’👑 हो रहा हूँ।
💘सच्ची मोहब्बत 😍तो एक तरफ☝️से ही होती है, 🙂जो दोनों✌️तरफ से हो 💥उसे किस्मत🙏 कहते है।
चलो 😁मुस्कुराने की वजह🙂 ढुंढते हैं,👰 तुम😎 हमें ढुंढो, हम😎 तुम्हे👰 ढुंढते हैं।
❌ना उसने👰 कभी 💫बांधा ना ❌मैंने कभी 😎छोड़ा, ऐसा 🥰खूबसूरत रिश्ता💚 है हमारा।
😎तेरे फिगर😬 से ज्यादा तो 👰मैडम मेरे👑 स्टेटस का क्रेज है☺️, कही और 😁TRY मार यहाँ👸🏻 छोरियों का परहेज है😜।
सुनो🙂 जी इतनी 🥵गर्मी में ये जो आधा☠️ किलो मेकअप🤡के बाद, पसीने 🥴में नहाकर 👻आती हो कसम💥से जेब्रा🦓 लगती हो।
Attitude😎 तो बचपन 👶से है, 👑जब पैदा✌️ हुआ तो डेढ़ साल 😁मैंने किसीसे👄 बात नही 😊की।
🐯शेर को 😴जगाना और😠 हमे सुलाना💤 किसी के बस 😈की बात नही, 😎हम वहाँ खड़े💪 होते है, जहाँ👊 मेटर बड़े 🔥होते है।
पंगा👊लेने के लिए💪 शरीर नही, 😎जिगरा होना💥 चाहिए।
इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी attitude boy
सुना😎 है तुझमे🙂 बहूँत दम 💪है, चल देखते है आज तेरे🔥सामने हम 😎है।
कोइ😎 गेंग 💂नही❌ हे हमारी,पर😎 पहेचान इेसी हे👑 की, हर💂 गेंग का आदमी🤨 इस चेहरेको😎 देखके सलाम🫡 ठोकता है।
🙂मेरी शराफत💥 को तुम बुज़दिली🎃 का नाम न दो🔥, दबे न💪 जब तक 🪬घोडा ,🔫बन्दूक भी खिलौना😠 ही होती है😎।
इतना😔 मगरूर मत💥 बन मुझे वक्त⏰ कहते हैं, 😎मैंने कई बादशाहो👑को दरबान🤨 बनाया हैं।
दिमाग🧠 कहता है 😵मारा जायेगा😎 लेकिन दिल❤️ कहता है देखा💪 जाएगा।
बात करने को तरसा हूँ
आवाज सुनने को तरसा दूंगा. ☝️
कमजोर मैं नहीं मेरा वक़्त है. ⏲️
मे बंदा ही ख़राब हू. 😈
तेरी याद से ही शुरू होती है मेरी हर सुबह. ❤️
तेरी मेरी कहानी खतम, आज से नयी सुरु. 😎
दिल है ज़िद्दी. 🌸💖
दिलो ❤️ पर राज🤴
हँस कर जीना दस्तूर है जिंदगी का
यही एक किस्सा मशहूर हैं ज़िंदगी का. 😇
तेरे बिना जीना सिख लिया,
अब तू पेहली फुर्सत मे निकल. 👉
Cute कमीना विथाउट हसीना. 😎
हम वो है जिसे आप कभी भुला नहीं सकोगे. 😌
मुझे तुम्हारे दिल का हक दार बनना है चौकीदार नहीं. 💢
हम जिसे मिलेंगे, वो खुशनसीब होगा. 🌹
जिंदगी मिली है तो खुल कर जीयो. 😇
तुम मुझे अच्छे या बुरे नहीं लगते बस अपने लगते हो. 🌸❤️
हमें बुरा न समझो जनाब
हम दर्द लिखते है देते नहीं.
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं. 😈
उड़े दिल बेफिक्रे. ♥️
मे आशिक़ हू तेरा. 🥰
देख भाई Caption मत देख
कुछ नहीं मिलेगा. 😅
जिन्दगी खेलती उसी से है
जो खिलाडी अच्छा होता है. ☝️
दो ही चीजें अच्छी लगती हैं
एक तू और दूसरा तेरा प्यार. ❤️
पहचान तो सबसे है हमारी
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं. 😇
नायक नहीं, खलनायक ही हू मै. 😎
करोडो कि बस्ती मे एक ही हस्ती है
Ønly One Me. 😘
मोहब्बत हो गई खुद से
जब से सीखा मुस्कुराना दिल से. 🥰
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा मैं क्या हूँ
ये तुझे वक्त बताएगा!
खुशियों का कोईभी रास्ता नहीं
खुश रहना ही एक रास्ता है.
जिस दौर से हम गुजरे हेना बेटा
अगर तुम होते तो गुजर जाते.
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक़ Life भी सिखाती है.
दिल बड़ा होना चाहिए
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं.
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है
किसी के बाप से डरते नहीं !
जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर जबकि
हमें चलना है Apne ही पैरों पर.
ऊपर वाला भी Aashiq है हमारा
तभी तो किसी और का होनें नहीं देता मुझे.
अकेला जरूर हूँ पर अपने दिल का बादशाह हूँ.
शरीफ हम नही हमारी आदतें हैं.
आपना Attitude भी दबंग है.
हमें हारना मंजूर है लेकिन धोखा देकर जीतना मंजूर नहीं है.
खामोश रहने वाला इंसान डरपोक नहीं होता.
अपनी मेहनत का नवाब हूं.
हमारी दुनिया ही अलग है.
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे.
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं.
हर कहानी का एक किंग होता है.
हम ऐसा दिल रखते ही नहीं जो टूट जाये.
ज़िंदगी बहुत सूंदर है उसकी कद्र करो.
न छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं.
कल का क्या है किसने देखा हम तो आज में जीते हैं !
भीड़ से अलग निकलना ही है ज़िंदगी.
तू कमाल है तो बवाल हम भी हैं.
ना कोई शिकवा ना कोई ग़म अब जैसी दुनिया वैसे हम.
किरदार जो भी हो Story हसीन होनी चाहिए.
ना sunday की खुशी,
ना monday का गम,
stay home साथियों,
वरना जिंदगी हो जाएगी कम।
मंज़िलें उन्हें नहीं मिलती जीन के ख़्वाब बड़े होते हैं,
बल्कि मंज़िलें उन्हें मिलती है,
जो जिद पर अड़े होते हैं।
मैं इस काबिल तो नहीं
कि कोई अपना समझे पर इतना यकीन है,
कोई अफसोस जरूर करेगा
मुझे खो देने के बाद।
बड़ा बनो पर उसके सामने नहीं,
जिसने तुम्हें बड़ा किया है।
किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं।
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते हैं,
लेकिन गलती होने पर समझा कर
साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं।
instagram status attitude
एक दिन हम सब एक दूसरे को
सिर्फ यह सोचकर खो देंगे कि वो
मुझे याद नहीं करता तो मैं क्यों करूँ।
मोह खत्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है,
चाहे दौलत हो, वस्तु हो, रिश्ते हो, या जिंदगी।
साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है।
सिर्फ एक बहाने की तलाश में होता है,
निभाने वाला भी जाने वाला भी।
ना जाने जिंदगी का यह कैसा दौर है,
इंसान खामोश है
और ऑनलाइन कितना शोर है।
राज तो हमारा हर जगह पर है,
पसंद करने वाले के दिल में,
नापसंद करने वाले के दिमाग में।
हमारे नफरत इतनी सस्ती नहीं,
कि वह तुम जैसे पर जाया करूँ।
किसी की निंदा करने से यह पता चलता है,
कि आपका चरित्र क्या है,
ना की उस व्यक्ति का
जितना बदल सकती थी खुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है,
अपना रास्ता बदले।
हम भी शरीफों की गिनती में आते हैं,
अगर कोई उंगली ना करें तो।
जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ,
उतनी इज़्ज़त उतार भी सकता हूँ।
आप होशियार है,
अच्छी बात है,
पर हमें मूर्ख न समझे,
यह उससे भी अच्छी बात है।
मत कोशिश करो हम जैसा बनने की,
शेर पैदा होते हैं,
बनाए नहीं जाते।
वक्त ने फसाया है लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ,
हालातों से हार जाऊ मैं वो इंसान नहीं।
मंज़िलें भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी है,
देखते हैं कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी है।
वही करो जो अच्छा लगे,
जिंदगी आपकी है,
किसी की बाप की नहीं।
सुधर तो हम सकते नहीं,
या तो ब्लॉक कीजिए,
या फिर बर्दाश्त कीजिए।
बुरा तो हर कोई है मेरे दोस्त
फरिश्ते ना तुम हो ना हम हैं।
गजब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी वह धूप से नहीं मुझसे जलते हैं।
दूसरों की गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए,
पर खुद की गलती को कबूल करने के लिए कलेजा चाहिए।
पहले मैं होशियार था इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ इसलिए खुद को बदल रहा हूँ।
बुरा इतना ही करो,
जब खुद पर आए तो बर्दाश्त कर सको।
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है,
मगर जो रिश्तों की अहमियत ना समझ पाया,
वह शब्दों को क्या समझेगा।
देर से बनो पर कुछ बनो क्योंकि,
लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं।
हम अपनी मिसाल खुद है,
किसी और की तरह बनने का कोई शौक नहीं हमें।
जब तक खामोश हूँ,
शुरू कर लो जब मेरी बारी आएगी,
आवाज़ भी नहीं निकाल पाओगे।
हम अपनी औकात जानते हैं,
कहो तो आपकी याद दिला दे।
हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है।
तुझे क्या लगता है,
तेरे जाने से गम होगा,
नहीं मेरी जान बस
बस एक contact कम होगा।
हम भी मुंह पर जवाब दे सकते हैं,
my heart always says
उनको बुरा लग जाएगा।
आखिर में खत्म हो ही गए रिश्ते उन लोगों से जिन्हें मिलकर यह लगा था,
कि यह लोग जिंदगी भर साथ देंगे।
जिसके ग़लतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है,
उसने बार-बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है।
कभी कभी हम किसी के लिए इतना जरूरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं।
अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी
सोचा कुछ, कीया कुछ,
हुआ कुछ, मिला कुछ।
जरूरी तो नहीं कि नज़दीकियों मैं ही प्यार हो,
फासलों में भी इश्क की बुलंदियाँ देखी है हमने।
आँख से गिरा आँसू और नजरों से गिरे लोग
कभी नहीं उठा करते हैं।
मुझे अकेले चलने में बड़ा मजा आता है,
ना कोई आगे चलता है,
ना कोई पीछे रहता है।
दुनिया की तीन हसीन चीज है
सुबह की नींद,
दोपहर की नींद,
रात की नींद।
No ex no next
खुद से ही प्यार करो
single is the best.
सुधर तो हम सकते नहीं,
या तो ब्लॉक कीजिए,
या फिर बर्दाश्त कीजिए।
तस्वीरें लेना भी जरूरी है, आईना कभी बीते लम्हे👀 नहीं बताता।
समुन्दर की तरह है हमारी पहचान😇 ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान
जब वक़्त🧭 साथ देता है तो #बन्दा हर किसी को मात💪 देता है !
Chalo थोड़ा #मुस्कुराया जाए, बिना माचिस के किसी को Jalaya जाए॥
मैं बस खुद को अपना मानता हूं क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूं।
सुना है बहुत घमंड है तुममे कभी आओ मिलने।
हमारा #Style और #Attitude ही कुछ अलग हैं अगर बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे।
जब बुरे हालात घेर लेते है तो अपने भी नजर फेर लेते है।
मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है, जिद तो उसकी है जो मुक़द्दर में नहीं है।
रुतबा 💪 ही ऐसा 🔥 #है_जनाब 👤 दुश्मन 😈 #तो_होंगे 😎 ही।
मौका मुझे भी मिलेगा मेरे भाई और याद रखना घायल तू भी होगा।
. मुझको ना ज्ञान दे तू पहले अपने आप पे ध्यान दे।
हम😎 इतने अच्छे है 🔥की कोई👥 हमे 💪#Deserve😏 ही नही ❌ करता।
मस्त रेहता हूं अपनी मस्ती मैं, जाता नहीं मतलबी लोगो की बस्ती मैं।
गोली चलाना हर किसी के बस में नही, “trigger” पे पकड़ और सीने में अकड़ होनी चाहिए।
मुझे पसंद है वो लोग जो मुझे Like नहीं करते
Attitude तो बच्चे दिखाते है, हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है।
शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए।
. प्यार नही हुआ personal Loan हो गया, कोई देंने को ही तैयार नहीं।
मिल सके आसानी से , उसकी ख्वाहिश किसे है ज़िद तो उसकी है … जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।
चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं, हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें।
. जब तक शरीफ रहे तो इलजाम मिलते रहे अब शराफत छोड दी तो सलाम मिलते है।
काम 25 हैं .. नाम 25 हैं मेरे जैसा एक.. तेरे जैसे 36 हैं।
. तुम जीत की ख़ुशी मनाओ हमें नाज है हमारी हार पर।
ब्लॉक कर दे मुझको वरना प्यार हो जायेगा तुझको।
जैसा दोगे वैसा ही पाओगे.. फ़िर चाहे इज्ज़त हो या धोखा।
“बात” उन्हीं की होती है, जिनमें कोई “बात” होती है।
. बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं.. अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती।
आदत समझो या #ज़रुरत, तुम्ही हो मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत।
ना हीरो हूं न सुपरस्टार हूं, गद्दारों का दुश्मन और यारो का यार हूं।
. लुक ही attitude वाली है, दिल में कोई घमंड नहीं हमारे।
खामोश जुबां पर तल्खी आही जाती है, दर्द अपनों ने दिया हो तो यह बातें आह ही जाती है।
खामोश जुबां पर तल्खी आही जाती है, दर्द अपनों ने दिया हो तो यह बातें आह ही जाती है।
. खामोश जुबां पर तल्खी आही जाती है, दर्द अपनों ने दिया हो तो यह बातें आह ही जाती है।
instagram स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी 2023
जो लोग छोटी छोटी बातों पर सॉरी बोल देते है वो दिल के बहुत साफ होते है।
अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो तरीके बदलो, ईरादे नही।
शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है।
यदि आप बुरे हैं, तो मुझे अपने पिताजी को बुलाओ।
जज से पहले आप सुनिश्चित करें कि आप सही हैं।
उन लोगों का सम्मान करें, जो इसकी माँग करते हैं, इसकी माँग नहीं करते।
जब इंसान सफल होने लगता है, तब इंसान खुश नही होते हैं, बल्कि जलने लगते हैं।
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है, जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।
हम आफत नही है जो टल जाएंगे, हम तो आदत है जो लग जायेंगे।
इंसान हमेशा एक ही बार मोहब्बत करता है, बाकि की मोहब्बत तो पहली बाली को भुलाने के लिये करता है।
मत देख ऐ हसीना मुझको यु हँसते हँसते. मेरे दोस्त बड़े नालायक है कह देंगे भाभी नमस्ते।
. देख पगली दिल मेँ प्यार होना चाहिए, धक धक तो Royal बुलेट भी करती है।
. जिस दिन अपना एक्का चलेगा ना उस दिन, बादशाह तो क्या उसका बाप भी अपना गुलाम होगा।
. एक ही उसुल, प्यार करो तो सच्चा, वरना ALONE ही अच्छा।
. दौलत के तराजू में तोलों तो फ़कीर हैं हम, दरियादिली में हम जैसा नवाब कोई नहीं।
मत देख ऐ हसीना मुझको यु हँसते हँसते. मेरे दोस्त बड़े नालायक है कह देंगे भाभी नमस्ते।
. देख पगली दिल मेँ प्यार होना चाहिए, धक धक तो Royal बुलेट भी करती है।
. जिस दिन अपना एक्का चलेगा ना उस दिन, बादशाह तो क्या उसका बाप भी अपना गुलाम होगा।
. एक ही उसुल, प्यार करो तो सच्चा, वरना ALONE ही अच्छा।
. दौलत के तराजू में तोलों तो फ़कीर हैं हम, दरियादिली में हम जैसा नवाब कोई नहीं।
मेरे खून में दौड़ती हैं, जीत।
रुकावटे तो ज़िन्दा इन्सान के लिए हैं…..मय्यत के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है।
ज़िंदगी ❤ में बहुत्त कष्ट 😞है, फिर भी हम 👬 मस्त है !!😎
लोग आपकी मजबूरी समझते हैं … तभी तो उसका फायदा उठाते हैं…
. क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नहीं लगती बल्कि शांत होकर चुप रहने में लगती है।
अपनी लाइफ में खुश रहो, मैं बुरा हूं मुझसे दूर रहो 🖕
सॉरी पगली तू तो लेट हो गयी, तेरे चककर में तेरी सहेली सेट हो गई।
हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ, बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं।
मेरा Attitude तो मेरी निशानी है, तू बता तुझे कोई परेशानी है।
नजर झुका के बात कर पगली, जीतने तेरे पास कपडे नही होन्गे, उतने तो मे रोज लफडे करता हूं।
सपने अपने पूरा करना सीखो, और जो बीच में आये, उसे तोड़ना सीखो।
. हम वो Villan है 😈 जो शराफत की उम्मीद, तो खुद से भी नहीं रखते हैं ।। 😈😎
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।
. 💪 जिना है तो 😎 ऐसे जीओ की 👨👦 बाप को भी लगे की मैने एक #_शेर 🐅 पाला है।
5. इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं…….इसीलिए, लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ।
अच्छे फोटोज के साथ साथ एक अच्छी status भी instagram post को और जयादा आकर्षक बनता है जिससे वो पोस्ट सबको पसंद आती है।
उम्मीद है आपको अपनी पसंद की हर तरह की Instagram status in hindi इस पोस्ट में मिल गई होगी। अगर आपको ये status पसंद आई है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Advertisement