#पागल सा #बच्चा हूँ, पर #दिल से #सच्चा हूँ,
थोड़ा सा #आवारा हूँ पर #भोलेनाथ तेरा ही #दीवाना हूँ..!!
हम भोलेनाथ नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #भोलेबाबा के दिवाने है..!
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा..!
अकाल मौत वो मरे,
जो काम करे चंडाल का..!
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भकत हो #महाकाल का..!
मै योग निद्रां मे शम्भु हु…..
निद्रां के बहार शंकर…..
और जाग गया तो रुद्र हु..!
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे #महादेव
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती..!
कहाँ से लाऊं वो शंख जो
भोले को सुनाई दे,
सुबह सवेरे लोग निहारे अपनी सूरत
मुझे तो बस महादेव ही दिखाई दे !!
कोई पैसे का दीवाना, कोई शोहरत का परवाना, कपास सा मेरा दिल तो भोलेनाथ का दीवाना !!
शिव भुल जाए मेरी तकलीफ कोई गम नही
तुम्हारी श्रद्धा की मेरी पहचान है,
इसके बिना दुनिया में मेरी कोई ओकात नही !!
Dikhave Ki Mohbatat Se Door Rahta Hu,
Esliye Mahakal Ke Nashe Me Chur Rahta hu.
डमरू धारी के पुजारी हैं,
आ गई अब हमारी बारी है।
आसमां को जमी से मिला कर रख दूंगा,
भक्ति तेरी ऐसी करूंगा भोले,
मैं सबको हिला कर रख दूंगा।
कुछ दिल से छूने वाले लफ्जो में,
मैं अपना प्यार लिख दूंगा
दो लाईनो की शायरी क्या भोले,
मैं तुझपर पूरा अखबार लिख दुगा।
मेरी ज़िन्दगी में इसलिए ही खुशियों का सवेरा है,
बढ़ गए लोग मुझे चाहने वाले पर मेरा दिल भोले आज भी तेरा है।
सिर्फ तेरी ही खोज रहती है इसलिए,
मेरी हर दिन भोले मौज रहती है।
दिन सब से प्यारा मुझे सोमवार हो गया भोले बाबा,
जबसे मुझे तुझसे प्यार हो गया।
मैं सोया भी रहूं तो किस्मत मेरी जागे रहती है,
तू पीछे रहता है भोले रहमते तेरी मेरे आगे रहती है।
अपनी मुश्किलों का ना सबसे जिक्र कर,
मेरे भोलेनाथ कहते हैं मैं बैठा हूं तू ना फिक्र कर।
मैं तुझ पर विश्वास करता हूं भोले,
मैं फालतू किसी की आस में नहीं,
मेरी जिंदगी तेरे नाम से चलती है भोले सांस से नहीं।
मेरा प्यार तुम ही हो और इंतजार तुम ही हो,
मेरे भोले बाबा मेरा हर त्यौहार तुम ही हो।
जलने वालों की दुनिया में हम ठंडे ठंडे हैं,
हमारा तो बोले हर दिन ही संडे मंडे हैं।
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता
**जय महाकाल**
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं
जय श्री महाकाल
किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
कोई दौलत का दीवाना
कोई शोहरत का दीवाना
शीशे सा दिल हैं मेरा
में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना
हर हर महादेव
उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया
हर हर महादेव
दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं
जय भोले
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है
जय महाकाल
आग लगे उस जवानी कों
ज़िसमे महाकाल नाम की दिवानगी न हो
जय महाकाल
हँस के पी जाओ भांग का प्याला
क्या डर है
जब साथ है अपने त्रिशुल वाला
**जय महाकाल**
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है
हर हर महादेव
पानी उसी को अच्छा लगता है जिसे प्यास हो,
महादेव उसी की सुजते हैं
जिन्हे उन पर अटूट विश्वास हो।
जिस चाँद पर तुम्हे गुमान है,
वो चाँद मेरे भोले के सिर पर विराजमान है।।
जिसका मुझे सदा ही रहा इंतज़ार हैं।
वो एक भोला और एक सोमवार हैं।
शिव साथ हैं तो,
असंभव भी संभव हैं!
शिव की भक्ति कर ले जीवन सवंर जाएगा
और अगर क़िस्मत से शिव मिल गए
तो भवसागर तर जाएगा.
तेरा भक्त तो भोले मौज करता है।
क्योकी तेरे नाम का सुमिरन रोज करता है।
मैं चलता गया रास्ते मिलते गए
रास्ते के कांटे फूल बनकर खिलते गए,
यह आशीर्वाद है भोलेनाथ का वरना
उसी राह पर लाखो फिसलते गए.
☝️आता हूँ 🔱महाकाल तेरे दर _पे, अपना शिर्ष झुकाने 🙏को
100 जन्म भी कम है 😊भोले, _अहसान तेरा 👉चुकाने को ।❤️
ना जिंदगी की ख़ुशी😊 ना मौत का गम🌼
जब तक है दम💪 महाकाल 🔱के भक्त रहेंगे हम
mahadev shayari 🌼🌻
ही शौक रखते है पर बैमिसाल रखते है,
हालात कैसे भी हो
फिर भी जुबां पर हमेशा “जय महाकाल” रखते है
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया🌼🌻
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं🌼🌻
जय भोलेनाथ
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच🌼🌻
भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता🌼🌻
हर-हर महादेव
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे🌼🌻
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु🌼🌻
मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा🌼🌻
आरंभ तेरा तुझसे है,
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा🌼🌻
जिनके रोम रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हे क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं🌼🌻
जय भोलेनाथ, शिव शम्भू
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं,
मैं हूँ शिव का दास🌼🌻
अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है🌼🌻
जय भोलेनाथ
यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है🌼🌻
भक्त महाकाल का कभी न रोये क्यूकी महाकाल से बड़ा न कोय
भोलेनाथ शायरी हिंदी 2 line
जब ठोकरे खाकर भी ना गिरे,
तो समाज लेना की महाकाल ने हाथ थाम रखा है
जिन्दा_साँस और 🌼🌻मुरदा राख चिलम मे ⚡गाँजा दूध मे_भाँग
🌼🌻देव भी सोचे बार 🌼🌻बार_दम लगाये_हजार बार
ऐसे है_महाकाल💐…|
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा🌼
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो 🌼महाकाल के दिवाने है🌼
🌼पागल सा 🌼बच्चा हूँ, पर 🌼दिल से 🌼सच्चा हूँ,
थोड़ा सा 🌼आवारा हूँ पर 🌼महादेव तेरा ही 🌼दीवाना हूँ🌼!
🌼भांग से सजी है 🌼सूरत तेरी करू कैसे इसका 🌼गुणगान,
जब हो जायेगी 🌼आँखे मेरी भी 🌼लाल तभी दिखेगे 🌼महाकाल🌼
नज़र पड़ी जब 🌼🌻महाकाल की
जिंदगी बदल_गयी मुझ जैसे_कंकाल की..!
❤️महादेव की कृपा से_चल रही 🌼🌻जिंदगी अपनी
मेरी कहा_औकात इसे चलाने की …!
🌼🌻सज रहे है दरबार_शिव के
कुश_दिनों बाद आ रहा 🌼🌻Mahashivratri का त्यौहार है ।
राजनीति_नहीं दिलो पर राज 🌼🌻करने की इच्छा🌼
यही मेरे गुरु 🌼🌻💐बाबा_महाकाल की शिक्षा है🌼🌻
🌼🌻हम महाकाल नाम ☠की शमा के छोटे से_परवाने हैं🌼
कहने वाले कुछ भी कहें हम तो 🌼🌻🙏महादेव के दीवाने हैं🌼🌻
ना_गिनकर देता है🌼 ना 🌼🌻तोलकर देता है🌼
जब भी मेरा_महाकाल देता है🌼 दिल ❤️️खोलकर देता है🌼🌻
🌼🌻शिव की शक्ति🌼 शिव की_भक्ति🌼 ख़ुशी की बहार मिले🌼🌼🌻शिवरात्रि के
🕉पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई_अच्छी शुरुवात मिले!
🌼🌻कैसे कह दूँ कि मेरी🌼 हर_दुआ बेअसर हो गई….
मैं जब जब भी रोया🌼 मेरे 🌼🌻❤️️भोलेनाथ को खबर हो गई ।।
🙏जब मुझे यकीन है के 🌼🌻❤️️महादेव मेरे साथ है तो इस से कोई
रो कर मांग लिया करो महादेव से, उसे
किसी के भी रोने पे हसी नहीं आती !
जिस समस्या का ना कोई उपाय, उसका
हल सिर्फ महाकाल नाम की आशा है.
इस सावन में इतनी सी ख्वाहिश पूरी कर देना
महादेव, की जब में आपकी पूजा करने आऊ
तो साथ में वो बैठी हो.
इतनी दौलत तो देना ही महादेव की में
अपने मा-बाप को लेकर कैलाश की यात्रा
पर आ सकु.
दस्तक दी है महादेव ने, कहा नए सपने लाया हूं
खुश रहे सदा मेरे भक्त इसलिए श्रावण के
महीने में आया हूं !
जिस मुसीबत का ना कोई उपाय
उसका हल सिर्फ “ॐ नमः शिवाय'”
जो खुद के लिये मांगते है वो केवल भक्त होते है
जो सब के लिये मांगते है वो शिवभक्त होते है।
अब तो खुद में जगह नहीं मिलती
आप मौजुद हो मुजमे इस कदर
महादेव.
जब सभी जुटे थे अमृत की लुट को
तब आपने गले मे रखा था विश की घुट को.
वो जवानी ही किस कामकी
जिसमें महाकाल नाम की दीवानगी
ना हो।
ना स्वर्ग जाना है, ना नर्क जाना है
श्मशान से सिधे कैलाश जाना है !
भोलेनाथ_के_भक्त
बात थोडी गहरी हैं।
जिंदगी महाकाल पर
ठहरी हैं !
जब महाकाल का आशीर्वाद साथ है
तो फिर किस्मत की क्या जरुरत है ?
तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना🌼🌻
भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा🌼🌻
मैं भला हूं या बुरा हूं🌼🌻
लेकिन महाकाल को मुझे अपनाना पड़ेगा🌼🌻
जैसे तिल में तेल हैं🌼🌻
ज्योँ चकमक में आग🌼🌻
तेरा शंभू तुझ में हैं🌼🌻
तू जाग सके तो जाग में🌼🌻
मन-तन और कण-कण रोम -रोम में महाकाल का ही वास है🌼🌻
दिल में महाकाल के भक्तो के लिए कुछ खास🌼🌻
कण-कण में मेरे महाकाल का वास है
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास🌼🌻
जय श्री महाकाल
सतरंज कि चाल का डर उन्हे होता है जो सियासत करते है🌼🌻
हमतो ब्रम्हांड के राजा महाकाल के भक्त है
ना हार का फिक्र है🌼🌻 ना जीत का जिक्र है🌼🌻
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ🌼🌻
वो कैसे हुआ अनाथ🌼🌻
भाग्यशाली होना किस्मत का खेल है
और किस्मत पलट ने वालो को महाकाल कहते है🌼🌻
महाकाल तेरे दरबार में आना
और कृपा पाना जैसे भूखे पंछी को दाना🌼🌻
लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता है तू इतना मैंने
भी कह दिया जिनकी चिलम के
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया है
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा है🌼🌻
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला महादेव का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा🌼🌻
भोलेनाथ की भक्ति करते है मस्ती में रहते है
जिन्दगी चिलम की दुआ है
इसलिए हम गांजे में मस्त है🌼🌻
काश हमे फूल बनाया होता और महाकाल के हार में सजाया होता
जब हम गिरते हार से टूटकर महाकाल के चरणों मे
तो गिरने का मज़ा ही कुछ और आया होता🌼🌻
महफिल को महादेव सजाते हे
आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे🌼🌻
जिस समस्या का ना कोई उपाय🌼🌻
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय🌼🌻
जिसके मन-तन में भोलेनाथ है वो पिते है भांग🌼🌻
तू क्या जलायेगा🌼🌻 महाकाल का भक्त हूँ🌼🌻 मस्त रहता हूँ🌼🌻
तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है
मैं बोला नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है🌼🌻
‘पी’ के तांडव करते है🌼🌻
भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन🌼🌻
तू भी होजा इसमें लीन🌼🌻
भोलेनाथ के भक्त है
इसलिये भोले बनकर फिरते है
पर याद रखना कभी कभी
तांडव करना भी जानते है🌼🌻
कहता है कि मौत सामने आएगा
तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलने वाला महादेव
का दीवाना हूँ मौत को भी
हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा🌼🌻
हर हर महादेव
आँख मूंदकर देख रहा है🌼🌻
साथ समय के खेल रहा है
महादेव महा एकाकी🌼🌻
जिसके लिए जगत है झांकी
वही शुन्य है वही इकाई🌼🌻
जिसके भीतर बसा शिवाय🌼🌻
ॐ नमः शिवाय
हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है🌼🌻
तू ही हम सबका पालनहार है🌼🌻
सजा दे या माफी दे महाकाल🌼🌻
लेकिन तू ही हमारी सरकार है🌼🌻
हर हर महादेव
हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया🌼🌻
लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया🌼🌻
जब ज़माना मुश्किल में डाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं🌼🌻
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं🌼🌻
कर्ता करे न कर सके
शिव करे सो होये
तीन लोक नो खंड में
शिव से बड़ा ना कोय🌼🌻
दुनिया में हर दिन किसी का अच्छा नहीं होता🌼🌻
दुनिया में हर कोई नेक और सच्चा नहीं होता🌼🌻
इस जालिम दुनिया में करो तुम महाकाल को याद🌼🌻
क्योंकि मेरे महाकाल का दिया हुआ फल कभी कच्चा नहीं होता🌼🌻
शिव के चरणों में है मिलते
सारे तीरथ चारों धाम
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम🌼🌻
बाबा महाकाल के भक्त हैं🌼🌻
हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं🌼🌻
इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं🌼🌻
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी🌼🌻
मैं जब जब भी रोया🌼🌻 मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी🌼🌻
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ प्यार तुम्हारा है🌼🌻
बहुत तकलीफ में उठाई है
फिर भी मुझे कोई ऐतबार नहीं🌼🌻
क्योंकि इतनी आसानी से मिल जाए🌼🌻
ऐसा मेरे महाकाल का दरबार नही🌼🌻
जय महाकाल
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता🌼🌻
जो दिख रहा है वो शव है
ओर जो देख रहा है शिव है
शव होने से पहले शिव को पहचान
वरना आखिरी मंजिल शमशान🌼🌻
हँस के पी जाओ भांग का प्याला🌼🌻
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला🌼🌻
शिव सत्य है शिव अनंत है
शिव अनादि है शिव भगवंत है
शिव ओंकार है शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है शिव भक्ति है🌼🌻
यह तेरा करम था कि
तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया🌼🌻
मैं खुद से था पराया
तूने अपना बना लिया🌼🌻
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं🌼🌻
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ🌼🌻 कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं🌼🌻
जय श्री महाकाल
जब पड़ी हो आप पर भोले की छाया
चुटकी में बदल दे जो आपकी काया
मिलेगा जीवन में वो सब
जो कभीं किसी ने न पाया🌼🌻
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा🌼🌻
मैं शब्द तेरा🌼🌻 तू अर्थ हैं मेरा🌼🌻
देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही🌼🌻
हे शिवशंकर🌼🌻 हे भोलेनाथ🌼🌻
जीतेंगे हम हर बाजी🌼🌻 बस देना हरपल साथ🌼🌻
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले🌼🌻
उसने ही जगत बनाया हैं
कण-कण में वहीं समाया हैं
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया हैं🌼🌻
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती🌼🌻
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये🌼🌻
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं🌼🌻 जो चढ़ता ही जाय🌼🌻
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का परसाद मिले आपको
आप करे अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको🌼🌻
राम उसका रावण भी उसका🌼🌻
जीवन उसका मरण भी उसका🌼🌻
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं🌼🌻
अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं🌼🌻
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से🙏
जय महाकाल
बहुत ही गहरी सोच में होंगे महादेव कलयुगी इंसान को देखकर कि,
विषपान तो मैंने किया था पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये 😦
चलना भी है BHAगना भी है,
महादेव को पाने के लिये
सोते हुए JAगना भी है…
जय महाकाल… हर हर महादेव…
गले में माला🐍
दिल❤️ में शिवाला
बिंदास रहता है☝️
महादेव की भक्ति करने वाला।🙏
अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है…
जय भोले…
भांग से सजी है 🌼सूरत तेरी करू कैसे इसका 🌼गुणगान,
जब हो जायेगी 🌼आँखे मेरी भी 🌼लाल तभी दिखेगे 🌼महाकाल..! 🌼जय महाकाल
🌼भोले_का_DEEWANA🙏
Jai Mahakal Status 🌼
तेरी कृपा बिना तो कोई बात भी नहीं होती
अजीब है ये दास्तान तभी तो तेरे दर्शन के बिना
हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती
🌼 Har Har Mahadev 🌼
महाकाल वो है जो नहीं है, और जो नहीं है वो महाकाल है…🙏
वो अजन्मे है, उनका ना आदि है ना अंत है अविनाशी है, कालोपरि है, पंच महाभूतो के नाथ “भूतनाथ” है वो… कालो के काल महाकाल है वो… जय श्री महाकाल
तेरे साये में जो जीता है , वही अमृत की एक बूँद पीता है ।
जिसने छोड़ा अपना सब उज्जैन वाले पर , वही जिन्दगी को शान से जीता है ।।
🚩🌹जय श्री महाकाल🌹🚩
यह कह कर मेरे 🌼दुश्मन मुझे छोड़ गये कि, ये तो “महाकाल” का भक्त है, पंगा लिया तो 🌼महाकाल नंगा कर देंगे 😎 जय श्री महाकाल…🙏
शंकरशिव भोले उमापति महादेव,
तारणहार परमेश्वर विश्वरुप महादेव ~हर हर महादेव🙏
जिन्हें ना 🌼हार का फिक्र,
नाही करते 🌼जित का जिक्र,
ना 🌼सम्मान का मोह,
और नाही 🌼अपमान का भय…
वो है सब से अलग, देवो के देव “महादेव”🙏
बिमार मोहब्बत का, दवा मांग रहा हुँ,
मेरे बाबा के दामन की हवा मांग रहा हुँ…
जंजीर बांध कर मुझे ले चलिये महाकाल के पास,
मुजरिम हुँ, आपके दर्शन की सजा मांग रहा हुँ….
🙏जय श्री महाकाल🙏
🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏
तू भस्म का श्रृंगार है
मेरा पहला और आखिरी प्यार है
सबके लिये तो देव है तु
पर मेरे लिये संसार है।
🔱जय श्री महाकाल🕉🙏🏻
लगा के महाकाल का नारा, हम दुनिया 🌍 में छा गये…
दुश्मन भी हमारे छुपकर 😏 बोले –
वो देखो महाकाल के भक्त आ गये…😱
जय हो महाकाल की…🙏
उसने ही जगत बनाया है, कण-कण में वहीं समाया है ।
दुःख भी सुख-सा बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है…
हर हर महादेव…🙏
तेरे नाम की, ज्योत ने,
सारा हर लिया तमस मेरा
नमो नमो जी शंकरा
🚩🌼Jai_Mahakal🚩
हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महेफिल में महाकाल की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना…
हम मिल जायेंगे… 🌼Jai_Mahakal🙏
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को…
हर हर महादेव…
हम रोते रहे उसके लिए
जो कभी हमें मिला नहीं
मगर जितना दिया महादेव ने मुझे
उतना तो मैंने भी कभी सोचा नहीं
।। हर हर महादेव।।
🕉🌼Mahadev🕉
बेपरवाह मोहब्बत ☹ के,
बस इतने ही फ़साने ☝ हैं,
हर दिलों ❤ मे रहते है
जो हम उन्हीं बाबा महाकाल 👤 के दीवाने हैं…
गरीब को किया दान और मुँह से निकला 🔱महादेव🔱 का नाम
कभी 🌼व्यर्थ नहीं जाता
ज़िंदगी में समस्या देने वाले की हस्ती कितनी भी बड़ी क्यों न हो,
पर मेरे भोलेनाथ की कृपादृष्टि से बड़ी नहीं हो सकती।
🕉🌼Har_Har_Mahadev🕉
🚩तेरे सिवा 👤 कौन समा सकता ☝ है मेरे दिल ❤ में…
रूह भी गिरवी रख दी 😍 है मैंने तेरी चाहत में भोले..😍
ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का, बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव 👤 तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ !! Har Har Mahadev
शब्दों से ना जाहिर हो पाए
आपसे ऐसी मोहब्बत❣️ है महादेव
मेरी हैसियत 😌 से ज्यादा मेरे थाली ☝ में तूने परोसा 👤 है,
तु लाख मुश्किलें 😒 भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है ।। हर हर महादेव🙏
🌼महाकाल हो जब इस दुनिया से मेरी विदाई तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना
🌼एकबार और 🌼महाकाल कह लेने देना 🌼महाकाल…”ʝαу ѕняєє мнαикαℓ”
मैं सुलतान नहीं हूं, जो पीट पीट कर Winner बनूं,
मैं महाकाल भक्त हूं, एक ही बार में स्वाहा करूं
भटक भटक के ये जग हारा, संकट में दिया ना कोई साथ ।
सुलझ गई हर एक समस्या, महाकाल ने जब पकड़ा हाथ ।।
जय महाकाल
जो महाकाल को दिल ❤ देता है,
महाकाल उसे दिल ❤ से देता है,
जय श्री महाकाल
जिस दिन तूने ढूंढ़ लिया ना खुद में शिव को
तो जिंदगी से ज्यादा मौत से मोहब्बत हो जाएगी..!!
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ 🌼महाकाल की 🌼तस्वीर है।
सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही 🌼मेरी_तकदीर है।।🙏
🌼Mahakal_BABA
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल🙏
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!
जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति जीवन सफल हो जायेगा…
Jai Mahakal… Har Har Mahadev…
ना किसी आभाव में जीते हैं🌼🌻
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं🌼🌻
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है🌼🌻
लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है🌼🌻
हम भी मुस्कुरा कर कह देते हैं “महादेव”🌼🌻
किसी ने मुझसे कहा
इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त
खूंखार ही अच्छे लगते हैं🌼🌻
वही शुन्य हैं वही इकाई🌼🌻
जिसके भीतर बसा शिवाय🌼🌻
जय महाकाल
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे🌼🌻
अपना शिर्ष झुकाने को🌼🌻
1000 जन्म भी कम हैं भोले🌼🌻
अहेसान तेरा चुकाने को🌼🌻
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं🌼🌻
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं🌼🌻
झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं🌼🌻
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे🌼🌻 मुझे और किसी से प्यार नहीं🌼🌻
जय भोलेनाथ
अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी🌼🌻
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी🌼🌻
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का🌼🌻
तो उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी🌼🌻
जय महाकाल
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की🌼🌻
बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की🌼🌻
जय महाकाल
उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया🌼🌻
हर हर महादेव
मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं🌼🌻
जला दे जो अधर्म की रूह को वहीं महाकाल का दास हूँ🌼🌻
जय महाकाल
पागल सा बच्चा हूँ🌼🌻
पर दिल से सच्चा हूँ🌼🌻
थोड़ा सा आवारा हूँ
पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ🌼🌻
जिस्मो के चाहत की तो बस सिर्फ 2 दिन की कहानी है🌼🌻
मेरे भोले नाथ की तो पूरी दुनिया दीवानी है🌼🌻
हर हर महादेव
कर से कर को जोड़कर🌼🌻
शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर🌼🌻
सफल होवें सब काम🌼🌻
जय शिवशंकर
वक्त गूंगा नहीं बस मौन है🌼🌻
वक्त आने पर बता देता है किसका कौन है🌼🌻
जय शिव शंकर
दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं🌼🌻
जय भोले
सर उठा के चलते हैं🌼🌻
महादेव की महेरबानी हैं🌼🌻
शिव की भक्ति करना
मेरे जीवन की कहानी हैं🌼🌻
सूरज के बिना सुबह नहीं होती🌼🌻
चांद के बिना रात नहीं होती🌼🌻
बादल के बिना बरसात नहीं होती🌼🌻
महादेव आपको याद किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती🌼🌻
हर हर महादेव
ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए🌼🌻
हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा वो कहलाएँ🌼🌻
काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक🌼🌻
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक🌼🌻
बस इतना सा हुनर सीखना है🌼🌻
जमीन पर रहकर आसमान को जीतना है🌼🌻
हर हर महादेव
कृपा जिनकी मेरे ऊपर🌼🌻
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने🌼🌻
महाकाल उनका नाम है🌼🌻
जय महाकाल
घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ🌼🌻
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ🌼🌻
महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा धनवान है वो🌼🌻
महाकाल की लगन जिसको लगी किस्मत वाला इंसान वो🌼🌻
जय महाकाल
जिन्दा साँस और मुरदा राखचिलम मे गाँजा दूध मे भाँग🌼🌻
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल🌼🌻
ना ही है पैसे की दरकार ना चाहिए मुझे कोई उपहार🌼🌻
मेरी जिंदगी में खुशियों से बढ़कर है🌼🌻 मेरे लिए महादेव का त्यौहार🌼🌻
जय भोलेनाथ
मुझे मंजूर है गलियों में तमाशा बनना🌼🌻
शर्त ये है कि गलियां मेरे महादेव की हों🌼🌻
हर हर महादेव
READ ALSO :
444+ new SISTER QUOTES IN HINDI
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं।
Bholenath shayari 2 line
थामा हुआ हैं हाथ मेरा आपने
मुझको मालूम हैं,
मेरे हर पल लम्हे में मेरे भोलेनाथ ,
प्यार तुम्हारा हैं।।
है मेरे भोलेनाथ ,,,
सुख देना तो इतना देना की मन में “अहंकार ” न आये
और दुःख देना तो बस इतना देना की “आस्था ” न चली जाये।
सुनो भोलेबाबा कैसा भी आ जाये में और
मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा आपके लिए।
मन का निराध न कर
बस महादेव पर विश्वास कर
हर पल साथ हैं मेरे वो डमरू वाला
इस बात का अहसास कर।
महाकाल कहते हैं
ऐ बन्दे तू एक कदम भी
मेरी तरफ बढ़ा देता
तो मैं मंजिलो को
मेरी देहलीज से मिला देता।
क्या मांगू में तुझसे भोले
तुमने जो दिया हैं
वो भी तो बहोत सो को हासिल नहीं।
जो दुःख में भी जीने को राजी हैं
उससे सुख कौन छीन सकता हैं भला।
जैसे हैं खुश हैं अपने हाल पर हैं
अब भरोसा सिर्फ महाकाल पर हैं।
महाकाल तेरे सीतल को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा
तुम चाहे हमे जो भी समझो हमने तो
तुम्हे अपनी ज़िंदगी समझा। .
महादेव तुम्हारे प्यार में जोगन हो जाऊ
तुम्हारे दर आऊ और तुम्हारी ही जाऊ।
खुद को महाकाल से जोड़ दो
बाकि सब
मेरे भोले पर छोड़ दो।
वो कोई और नहीं मेरे महादेव ही हैं
जो मेरे खामोश होने पर भी दिल
की आवाज सुन लेते हैं।
READ ALSO: 633+ new MOTHER QUOTES IN HINDI
हर कस्ट को तू ही हरने वाला हैं
तेरे इस संसार का तू ही रखवाला हैं।
फना इतना हो जाऊ तुझे पाने के लिए महादेव ,
की मुझे देखने वालो को भी
तुझसे मोहब्बत हो जाये।
चल रहा हूँ धुप में तो महाकाल तेरी चाय हैं
शरण हैं तेरी सच्ची बाकि सब मोह माया हैं।
लोगो से तो मैं सारी तकलीफें छुपता हूँ
एक महादेव ही हैं जिन्हे सब कुछ बताता हूँ
महादेव, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूँ आपका शब्द और आप अर्थ है मेरा
क्या लिखूँ भोलेनाथ आपके लिए
आपने तो मुझे खुद लिखा है।
केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना
मेरी दुनिया हे तुझमे कहीं महादेव
तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव।
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव करेंगें तेरे काम
वो अकेले ही है
फ़िर भी सबके साथ है।
हर हर महादेव
कह दो ज़माने से जो
महादेव से प्रेम करते है
वो जिंदगी से मोह नहीं रखते।
चिंता नहीं हैं काल की
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की
जब मन महाकाल की भक्ति में रम जाता है
तो हमे हर जगह में वो ही नजर आता है।
एक नाम जिसके होने से है वजूद मेरा
हर-हर महादेव
जटाओं से गंगा
हर हर महादेव कह कर बहती हैं।
आग लगे उस जवानी को
जिसमें महाकाल नाम की
दिवानगी न हो
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
वही शुन्य है वही इकाई
जिसके भीतर बसा शिवाय
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते हैं
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो…।।
सारे सुख एक तरफ
महादेव की भक्ति एक तरफ…।।
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह “2 लाइन महाकाल शायरी” पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल हैंडल पर भी शेयर करें।