Advertisement
GOOD MORNING SHAYARI IN HINDI
सुबह की शुरुवात अच्छी हो तो सारा दिन अच्छे से बीत जाता है। ये दुनिया बहुत खुभसूरत है। हमें अपने दिन की शुरुवात सकारत्मक सोच के साथ शुरू करना चाइये। हमें हमेशा सकारत्मक सोच वालों के साथ रहना चाइये जो हमारे प्रियजन ओर मित्र होते कोई भी हो सकता है। ओर इस सकारत्मक सोच को बढ़ाने के लिए आप अपने मित्रों, प्रियजनों ओर चाहने वालों को सुबह के समय Good Morning Shayari, Good Morning Shayari Wallpaper in hindi भेज सकते है।
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से!!
मुबारक हो आपको खुदा की दी ये जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ये जिंदगी!
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है ये हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है!
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है!!
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है!
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!
ख्वाबों के जहाँ से अब लौट भी आओ,
हुई है सुबह अब जाग भी जाओ!
चाँद तारों को अब कह भी दो “बाय”
और प्यारी सी सुबह को करो “हाए“
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते है,
जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।
सुप्रभात ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम देना,
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना!
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!!
सुबह सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है!
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी में,
आपकी सुबह को खुबसूरत नाम देना है!!
हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती है।
सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती है,
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती है,
तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही,
लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है।
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो!
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!
ओस की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंढी लहरें एक ताजगी जगा रही है,
आइये और हो जाए आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नही आती!
और समझ आती है तो वक़्त नही होता!!
दुआ पर हमारी यकीन रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना!
देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना!!
रिश्ते बेशक कम बनाइये,
लेकिन उन्हें दिल से निभाइए!
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है!!
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।
मिले वो सब कुछ जिसकी आपको तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया अहसास हो,
ज़िन्दगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
आपकी हर पल खुशियों से मुलाकात हो.
Good Morning
मीठे बोल बोलिए क्यूंकि अल्फाजों में जान होती है,
इन्ही से आरती, अरदास और अजान होती है!
ये दिल के समंदर के वो मोती है,
जिनसे इंसान की पहचान होती है!!
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
Image of दोस्त के लिए गुड मॉर्निंग
क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते!
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबु फूलों का साथ निभाती है जिस तरह!!!
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती है!!
गुड मॉर्निंग जी
जो उड़ते है अहम के आसमानों में,
ज़मीन पर आने में वक़्त नही लगता!
हर तरह का वक़्त आता है जिंदगी में,
वक़्त के गुजरने में वक़्त नहीं लगता!!
ये ज़िन्दगी हसीन है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर ऐतबार करो.
अपने गम की नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की आजमाइश ना कर!
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर!!
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नरक का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो!!
सुप्रभात
बिकने वाले और भी है,
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं,
किस्मत से मिला करते है!!
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
हमने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
खिलते है फूल ,जैसे लबों पर हंसी हो,
ना कोई गम ना कोई बेबसी हो!
सलामत रहे जिंदगी का ये सफ़र,
जहाँ आप रहो बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो!!
चेहरे की हंसी से हर गम को छूपा लो,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ!
खुद ना कभी रूठो पर सबको मनाओ,
राज़ है ये ज़िन्दगी का बस जीते चले जाओ!!
सुप्रभात
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो!!
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
शुरूआत करने के लिए महान होने की जरुरत नही,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है,
उठो, और जोश के साथ इस नए दिन की शुरुआत करो!!
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल हमेशा आपके साथ हो,
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए,
हजारों खुशियों का खाजाना आपके पास हो!!
Good Morning
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है!
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे फ़रियाद होती है!!
फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है!!
Very Good Morning
फूल बिछते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपके चेहरे पर,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी हजार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता,
नीम के पेड़ जैसा भी रखना!
जो सीख भले ही कडवी देता हो पर,
तकलीफ में मरहम भी बनता है!!
Good Morning
हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है!
लोग दर जाते है मुसीबत को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है!!
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला,
परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा।
एक सुबह ऐसी भी हो,
जहाँ आँखें जिंदा रहने के लिए नहीं,
पर जिंदगी जीने के लिए खुले!!
Good Morning
सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाये आपको!
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ!
खुदा जिंदगी में इतना हंसाये आपको!!
वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बनके खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम है तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे।
शुभ प्रभात।
मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आंसु!
इन तीन स्वाद से बनी है ज़िन्दगी इसे मजे से जीयें!!
Good Morning
जिंदगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते है,
लेकिन यकीन करो जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से सब खुश होते है!!
सुप्रभात दोस्त
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा!!
Good Morning
आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
शुभ प्रभात
ईश्वर आपको हमेशा,
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें,
और सभी दुखों से दूर रखें,
यही प्रार्थना है मेरी भगवान से !
दो पल की जिंदगी के दो नियम,
निखरो फूलों की तरह,
बिखरो खुशबु की तरह !!
सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है !
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है !
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी !
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !
सुप्रभात
रात की चाँदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा,
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है,
चाहूँ न चाहूँ कितना भी यार
सुबह आपकी याद आ ही जाती है !
तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी हंसी हो,
तेरी हंसी की सारी दुनिया दीवानी हो।
न Vodka में मिला ना Red wine में मिला,
हम ढूंढ़ते रहे सुकून को इधर उधर,
वो तो हमें चाय की चुस्कियूँ में मिला !
गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी फोटो
ऐ सुबह तू जब भी आना,
शीयों की सौगात अपने संग लाना,
मिट जाए रात काली गम की,
रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना !
सुप्रभात !
वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,
दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !
सुबह सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को good morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है !
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है, कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे !
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो ।
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है !
लबों पर मुस्कान है आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम न हो हर दिन लाये आपके लिए,
इतनी खुशी जिनके ढलने की कोई शाम न हो !
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है !
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी भरा सवेरा !
जैसे सूरज ने निकलके अपना काम किया ,
मैंने भी Good Morning Wish करके,
अपना काम कर दिया !
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी जिन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो !
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है ।
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी जादा आने वाले कल में हो !
मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं !
हर सुबह तुम्हारी यादों से ही,
मेरा चेहरा रोशन होता है !
अंधरी रात को खत्म करके
कोई रोशनी लाया हैं
जरा आखे तो खोलो मेरे दोस्त
चमकता सूरज एक और दिन लाया है
कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे
यह इतनी आसान बात नहीं हैं
मेहनत करो और तोड़ दो ताला
ये सपने हैं तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं हैं
ये दुनिया सुबह सवेरे चलने लगती है,
हमे तो तेरी याद आने लगती है,
दुनिया की हर खुशी हो तेरे दामन में,
मेरे होठों से बस यही दुआ आने लगती है।
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
ये कितनी खूबसूरत सुबह है,
इसे यादों से सजाने का जी चाहता है,
इस सुबह की खूबसूरती के साथ,
नए नए दोस्त बनाने का जी चाहता है,
और उन नए नय दोस्तों के साथ,
खुशियां मनाने का जी चाहता है।
सुबह सुबह सूरज का साथ हो गुनगुनाते परिंदों की आवाज
में हाथ में चाय का कप और यादों
में कोई खास हो उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो
सुप्रभात!
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा!
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
गुजर गई वह सितारों वाली सुनहरी रात,
आ गई याद नहीं तुम्हारी प्यारी सी बात,
अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाकात,
बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत!!
सुप्रभात**
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
नया सवेरा है नयी सुबह है
नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से
बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है
चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शकल नज़ार आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में,
की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
हर पल तू महफूज रहे
कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना
ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे
बस खुदा से है ये इल्तिजा
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज,
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो,
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा,
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना!
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नहीं होती
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें!
कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन भी खोए क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोए क्यों?
सुप्रभात
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है!!
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए…
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए…
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि
ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए सुप्रभात!
आपका दिन खुशियों से भरा हो!
एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है, कि
“ज़िन्दगी तू ही बता कैसे तुझे प्यार करूँ?
तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से दूरी का एहसास देती है”
खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,
लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह हमसे
ये खूबसूरत चांदनी रात अलविदा कह रही है,
ठंडी ठंडी हवायें दस्तक दे रही हैं,
उठकर देखो हसीन नजा़रों को जरा,
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मॅार्निंग कह रही है
हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!
हर सुबह का खूबसूरत मौसम और आपकी मीठी सी याद,
मदहोश करती ये हवा और गर्म चाय की प्यास ,
दोस्तों की महफ़िल में दोस्ती की मिठास ,
शुरु करो आज का ये दिन हमारी शुभकामनाओ के साथ
ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
यह जिंदगी है आपकी आप अपने स्वभाव में जियो
सुप्रभात
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है
सुप्रभात
कोयल ने खूबसूरत एक नगमा सुनाया,
फिर हमारे लबों पे ये पैगाम आया,
बहारों की महफ़िल में परिंदों का डेरा,
मुबारक हो आपको ये खुबसूरत सवेरा.
क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते,
हंसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह!!!
हर सुबह सागर के किनारे बैठा करो,
कोई ना कोई लहर जरुर आएगी ,
नसीब ना बदला तो क्या हुआ ,
कम से कम आपकी सूरत तो धुल जाएगी.
चाँद ने बंद की Lighting,
सूरज ने शुरुआत की Shining,
मुर्गे ने दी है एक Warning,
कि अब हो गयी है Morning!!
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत
मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा
खूबसूरत रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं,
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद करोत्र अपने रब का,
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है
बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है ,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है
गुड़ मॉर्निंग
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोये हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने!!
सुबह का उजाला हर पल आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल आपके लिए खास हो,
दुआ हर पल निकलती है दिल से आप के लिये,
ढेर सारी खुशियों का खजाना आपके पास हो।
सुप्रभात
ऐ मेरे खूबसूरत चाँद, मेरे दोस्त को एक प्यारा तोहफा देना,
हजारों सितारों की महफ़िल के संग उनको रौशनी देना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को इस तरह और,
हर रात के बाद एक नया सा सवेरा देना।
सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे
सुप्रभात
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्य कोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ll
*गणपती बाप्पा मोरया *
*मंगलमुर्ती मोरया *
अपनी आंखों को जगा दिया हमने
सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने
मत सोचना कि बस यूं ही तंग किया हमने
उठकर सुबह भगवान के साथ
आपको भी याद किया हमने
सुप्रभात
दिन है सुहाना आज पहली तारीख है..
खुश है जमाना आज पहली तारीख है..
मीठा है खाना आज पहली तारीख है..
करो ना बहाना आज पहली तारीख है..
सुप्रभात
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया.. अच्छा है,
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है।
शुभ प्रभात
हमें सुना है कि किसी को गुड मोर्निंग कहा तो,
उनकी सुबह बहुत अच्छी गुजरती है,
पर हमने ये दिल से महसूस किया कि
आपको गुड मोर्निंग कहते हैं तो
हमारा दिन अच्छा गुजरता हैं
सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
लेकिन नींद से जागो मेरे दोस्त,
क्योंकि सपनों को हकीकत में बदलने का वक्त हो गया है!
खूबसूरत स्वीट सी नींद के बाद,
रात के कुछ सुनहरे लम्हों के बाद,
सुबह के कुछ हसीन सपनों के साथ,
जिन्दगी में कुछ प्यारे अपनों के साथ,
आपको हमारी और से
खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है
सुप्रभात
ये खूबसूरत फिज़ाओ में फूलों की खुशबू हो,
सुबह की किरण में पंछियों की आवाज हो,
कभी भी खोलो अपनी ये निगाहे,
इनमें सिर्फ खुशियों का ही राज हो .
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!
सुबह सुबह की खुबसूरत किरण कहने लगी मुझे ,
जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है,
हमने कहा थोड़ी देर रुक जाओ,
पहले उनको SMS कर लूँ ,
जो मुझे जान से भी प्यारा है .सुप्रभात
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा,
जल्दी से उठ जाओ, ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा!!
जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!
वादा किया है तो निभायेगे,
सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आयेगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेगे।
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात
हर सुबह आपको सताना प्यारा लगता है,
सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है,
जब भी किसी की याद आती है तो,
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
नयी सुबह, खुशियों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो
सुप्रभात.
अगर आप आज रुक जाते हैं तो आप का आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाता है
सुप्रभात.
मुश्किलें इंसान को मजबूर नहीं बल्कि उनके इरादों को मजबूत बना देती है
सुप्रभात.
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं ठंडी ले रहे हैं ताजगी जगा रही हैं हो जाइए आप भी इनमें शामिल एक कार्य सुबह आपको जगा रही है
सुप्रभात.
आने वाले कल का वेदर करने के लिए आपको अपने हाथ से लड़ना होगा
सुप्रभात.
किसी को डर है कि ईश्वर देख रहा है और किसी का भरोसा है कि ईश्वर देख रहा है
सुप्रभात.
प्रतिदिन की गई छोटी सी कोशिश एक दिन बड़ा परिणाम लेती है सुप्रभात.
हर सुबह एक वादा कीजिए अपना भी हंसते हुए गुजारा कीजिए
सुप्रभात.
अगर तुम्हें कुछ तोड़ना है तो अपने अंदर के घमंड को तोड़ दो सुप्रभात.
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना शिवम मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो
सुप्रभात.
भरोसा अगर खुद पर है तो वह आपकी ताकत है और अगर दूसरों पर है तो वह आपकी कमजोरी सुप्रभात.
फूल खिलने का वक्त हो गया है, सूरज निकलने का वक्त हो गया है, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, क्योंकि सपनों को हकीकत करने में बदलने का वक्त हो गया है सुप्रभात.
जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो छोटे को कभी मत भूलना क्योंकि जहां सुई का काम हो वहां तलवार काम नहीं करती सुप्रभात.
इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं बस पहचान बुरे वक्त में होती है सुप्रभात.
फूलों की शुरुवात कली से होती है जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है प्यार की शुरुआत अपनों से होती है और अपनों की शुरुआत आपको याद करने से होती है सुप्रभात.
झरनों से इतना मधुर संगीत कभी ना सुनाई देता अगर राहों में उनके पत्थर ना होते
सुप्रभात.
आजाद रहिए विचारों से लेकिन बंदे रहिए संस्कारों से
सुप्रभात.
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवा दी है तथा सफलता में दुनिया का परिचय करवाती है सुप्रभात.
नयी सुबह, खुशियों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
लबों पर मुस्कान है, आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम ना हो,
हर दिन लाए आपके लिए इतनी ख़ुशियाँ।
जिनके ढलने की कोई शाम ना हो।
सुप्रभात
पलक झुकाकर सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं,
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं..
Good Morning
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये..
हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता है
सोये हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा लगता है
जब भी किसी की याद आती हैं तो…
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है..
सुबह के लिए गुड मॉर्निंग
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये.
अपनो की इनायत कभी खत्म नही होती,
रिश्तों की महक दूरियों से कम नही होती,
जीवन में साथ हो सच्चे रिश्तों का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती..
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है,
पलके खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है,
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से,
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है..
आंखों में खुशी लबों पर हंसी
गम का कहीं नाम न हो
हर सुबह लाए आपके लिए इतनी खुशियां
जिसकी कभी शाम न हो..
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो..
दो पल की जिंदगी है,
इसे जीने के 2 उसूल बना लो,
रहो तो फूलों की तरह,
और बिखरो तो खुशबू की तरह..
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला,
परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा,
सुप्रभातम् आप का दिन मंगलमय हो..
कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया,
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया,
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा,
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा..
हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं..
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी करें इस दिन का आग़ाज़.
हर फूल आपको अरमान दे,
हर सुबह आपको सलाम दे,
एक ही मांग है मेरी भगवान से की,
वो आपके जीवन में खुशियों का वरदान दे..
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास ना किसी को रहने दो.
हे सूर्य देव तुम उन्हें मेरा यह पैग़ाम दे देना,
खुशियों से भरा दिन और मुस्कराहट वाली शाम दे देना,
जैसे ही जागें वो अपने मीठे ख़्वाबों की नींद से,
उन्हें मेरा प्यार भरा सलाम दे देना..
🌷 Good Morning 🌷
तुमसे मुझे नहीं कोई शिकायत हैं,
तेरे लिए मेरे दिल में वही मोहब्बत हैं..
फोन करके सुबह में जब आप जगाती है,
ऐसा लगता है कि चुपके से कोई परी आती हैं.
हर रात ख्व़ाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है,
आँखें खुलने से पहले
लबों पर नाम आपका होता है.
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम,
मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम,
मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम.
हर सुबह की बस इतनी से चाहत होती है,
कि हर सुबह तेरा दीदार हो,
तुम उठाओ हमे प्यार से आकर
और हर दिन मोहब्बत की नई शुरुआत हो.
ये सुबह और तेरी यादें बड़ी सुहानी लगती हैं,
बचपन में जो सुनी राजा-रानी की कहानी लगती है.
चाहत है हर सुबह उठायें तुमको,
प्यार से सीने से लगायें तुमको,
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम
अपनी मोहब्बत में इतना डूबाये तुमको.
ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितना सुंदर आज आपका पल हैं
उससे भी ज्यादा आने वाला कल हो.
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ.
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो.
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो.
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए है,
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाए है.
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे.
सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है जा शमा जलना जानता है!
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे है लेकिन,
इश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है.
चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा.
संभालना सीखो,
जिंदगी में अगर कोई रूठे,
तो उसे मनाना सीखो,
ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं,
जिंदगी में रिश्तो को निभाना सीखो.
दुआ मिले बड़ो से, साथ मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से, रहमत मिले रब से,
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है रब से,
सब खुश रहे आपसे और आप खुश रहे सबसे.
फूलों की वादियों में हो बसेरा तुम्हारा,
सितारों के आँगन में हो घर तुम्हारा,
दुआ है एक दोस्त की ये कि,
सारे जहां से खूबसूरत हो सवेरा तुम्हारा.
सुबह का उजाला हमेशा तुम्हारे साथ हो,
हर दिन हर पल हमेशा तुम्हारे लिए ख़ास हो,
दिल से ये दुआ देते हैं हम तुम्हे,
इस जहां की सारी खुशियाँ तुम्हारे पास हो.
खुश हो और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ.
खुशियों का कोई मोल नहीं होता
नातों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे तो मिल जाते हैं इंसान हमें हर मोड़ पर,
मगर हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता.
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना.
निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत,
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात,
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत
जिंदगी का आनंद,
अपने तरीके से ही लेना चाहिए,
लोगों की खुशी के चक्कर में तो,
शेर को भी सर्कस में नाचना पड़ता है.
राहत भी अपनो से मिलती है,
चाहत भी अपनो से मिलती है,
अपनो से कभी रूठना नहीं
क्योंकि मुस्कराहट भी सिर्फ अपनो से मिलती है.
सजते दिल मे तराने बहुत हैं,
जिंदगी जीने के बहाने बहुत है,
आप सदा मुस्कुराते रहिये,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है.
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद-
तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ.
जाने कब सुबह सुबह वो रिश्ता बन गया,
अनजाना जाने कब अपना बन गया,
हमें एहसास भी न हुआ और..
कोई हमारी सुबह की ज़रुरत बन गया.
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठ कर देखो नजरो को एक प्यारी सी सुबह आपको,
गुड मॉर्निंग.. कह रही है.
मुस्कराहट का रंग हमेशा खूबसूरत होता है,
मेरे दोस्त आप हमेशा ही मुस्कुराते रहिए.
हर दिन नयी सुबह से शुरूआत होती है,
अगर हो जाए किसी अपने से बात तो बहुत ख़ास होती है,
कोई अगर मुस्कुराहट के साथ गुड मॉर्निंग बोल दे,
तो पूरा दिन खुशियों की बरसात होती है.
सुबह-सुबह सूरज का हो साथ,
चहचहाते पक्षियों की हो आवाज,
हाथों में चाय का कप और यादों में हो कोई ख़ास,
रब से दुआ है यही मेरी की,
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद बस हो आप.
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो.
लोग कहते हैं जमीन पर खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त तुमसे नहीं मिलता.
दिल चाहे तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके ही दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना.
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी छुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए.
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस से भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें..
सुप्रभात
लबों पर मुस्कान है, आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम ना हो,
हर दिन लाए आपके लिए इतनी ख़ुशियाँ,
जिनके ढलने की कोई शाम ना हो..
🌹 गुड मॉर्निंग 🌹
फूलों के साए में बसेरा हो आपका,
सितारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है दिल से हमारे प्यार के लिए,
मेरी हर सुबह हो आपको हँसाने के लिए..
🌹 Good Morning 🌹
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरे पर गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है.
🌷 Good Morning 🌷
खुश हो और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ.
🌻 गुड मॉर्निंग 🌻
दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी
जिंदगी दो दिन की है,
एक दिन आपके हक में,
एक दिन आपके खिलाफ,
जिस दिन हक में हो गुरुर मत करना,
और जिस दिन खिलाफ हो,
थोड़ा सा सब्र जरूर करना..
अपनों की इनायत कभी खतम नही होती,
रिश्तों की महक दूरियों से कम नही होती,
जीवन मे अगर साथ हो सच्चे दोस्त का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती.
वो रिश्ते बड़े प्यारे होते हैं,
जिनमें न हक़ हो, न शक हो.
न अपना हो, न पराया हो,
न दूर हो, न पास हो,
न जात हो, न जज़बात हो,
सिर्फ अपनेपन का
एहसास ही एहसास हो.
सपनो की दुनियां से अब लौट आओ,
हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,
चाँद तारों की रोशनी को अब करके बिदा,
इस दिन की खुशियों में डूब जाओ.
जीत से भरी हो ज़िन्दगी आपकी,
फूलो की तरह खिलती रहे ज़िन्दगी आपकी,
हर दिन आप युही मंजिल पाते रहे,
मुस्कराहट से भरी हो ज़िन्दगी आपकी.
चाँद ने बंद की Lighting,
सूरज ने शुरुआत की Shining,
मुर्गे ने दी है एक Warning,
कि अब हो गयी है Morning.
अरे जनाब ज़रा मुस्कुरावो क्या ग़म है,
टेंशन किसकी ज़िंदगी में कम है,
अच्छा बुरा तो बस हमारा एक भ्रम है,
जिंदगी का दूसरा नाम ही
कभी खुशी कभी गम है।
🌺 Good Morning 🌺
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो,
एक मीठी मुस्कान के साथ।
🌺 गुड मॉर्निंग 🌺
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती,
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती,
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं,
आपको Good Morning किए बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती।
🌻 Good Morning 🌻
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जग जाओ,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
🌹 गुड मॉर्निंग 🌹
भरोसा रख हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नहीं करते।
🌷 Good Morning 🌷
तेरी यादों के बिना जिंदगी अधूरी है,
तू जो मिल जाए तो जिंदगी पूरी है,
तेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां,
बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है.
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी ख़ुशियाँ यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये..
🌷 Good Morning 🌷
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है,
हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो,
ख़ुशियाँ अपने आप साथ होती हैं..
🌻 Good Morning 🌻
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं,
तो जिंदगी होती है.
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको..
🌻 Good Morning 🌻
सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो, ये ज़िन्दगी
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है.
माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती,
माना की रोज आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात नही होती.
आपकी आंखों को जगा दिया हमने,
सुबह का फर्ज निभा दिया हमने,
मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने,
सुबह उठकर भगवान के साथ आपको भी
याद किया हमने.
सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास हो,
आंखों में नींद और चाय की तलाश हो,
जागने की मजबूरी थोड़ा और सोने की आस,
पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ.
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता.
ज़िन्दगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो,
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो,
वो दिन भी जरुरु आएगा,
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं,
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो.
तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो,
तेरी मुस्कान की सारी दुनिया दीवानी हो.
सुबह का हर क्षण ज़िन्दगी दे तुम्हे,
दिन का हर पल ढेरों ख़ुशी दे तुम्हे,
जहाँ दुःख की हवा छू भी ना पाये,
खुदा ऐसी जन्नत की ज़मीन दे तुम्हे
दूर हैं आपसे तो कोई गम नही,
दूर रहकर भूलने वाले हम नही,
रोज मुलाक़ात ना हो तो क्या हुआ,
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं.
कभी भुला देते हो, कभी याद कर लेते हो,
कभी रुला देते हो, कभी हसा देते हो,
पर सच कहू जब आप दिल से याद करते हो,
तो जिंदगी का एक पल बढा देते हो.
बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी,
फूलों की तरह महके ये जिंदगी तुम्हारी,
मुझे क्या और चाहिए जिंदगी में,
बस कभी खत्म न हो ये दोस्ती हमारी.
जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको खुश देखकर,
हम भी तो खुश होते हैं।
शुभ प्रभात
“आज प्यारी सुबह मुझे बोली,
उठ देख क्या नजारा है।
मैने कहा: रुक पहले उसे msg. भेज दू,
जो इस सुबह से भी प्यारा है,
🌻Good Morning🌻
“चाहता तो हूँ कि हर सुबह आपको
अनमोल खज़ाना भेजूँ पर मेरे पास
दुआओं के सिवाय कुछ भी नहीं,
🌻Good Morning🌞
“हर सुबह हमारे पास दो चुनाव होते है,
पहला अपने सपनों के साथ सोते रहिये,
दूसरा उठिए और उन सपनों के पीछे भागिए!
अब चुनाव आपको करना है !
💞Good Morning🌻
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है !
एक अछि सुरुआत के लिए,
कोई भी दिन बुरा नही होता !
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से ।
Good Morning
“आप न होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूसवा हो गये होते,
हम तो आप को Good Morning कहने के लिए उठे हैं,
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते !
सुभ प्रभात🌻
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नजर आती है,
कूछ इस कदर खो जाते है हम तेरे यादों में,
की हर दफा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
“यदि आपका मन सुन्दर है तो
आपके लिए सारा संसार सुन्दर है,
🌻Very Good Morning🌻
हर दिन नई सुबह का नया नजारा,
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा,
जल्दी से उठ जाओ,
खुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा ।
कोई तुम्हे तुम्हारी मंजिल से दूर कर दे,
यह इतनी आसान बात नहीं है,
मेहनत करो और तोड़ दो ताला,
ये सपने हैं तुम्हारे, किसी की जायदाद नहीं हैं
🌻 सुभ प्रभात 🌻
जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो
और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो।
आपका दिन शुभ हो।
समय की एहमियत को समझिए
अगर समय सही है तो सब अपने हैं
वरना सब पराए…
🌸आपका दिन शुभ हो🌸
कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।
आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।
फूल खिलने का वक्त हो गया है, सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, क्योंकि सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
सुप्रभात
मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है…
सुप्रभात!
जो भी खेत में बोते हो, हर बीज अंकुरित नहीं होता
लेकिन जीवन में किए गए अच्छे कर्म का बीज हमेशा अंकुरित होता है…
🙏 Good Morning 🙏
भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है,
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है| सुप्रभात
जिंदगी पल पल ढलती है
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है..!
शिकवे कितने भी हों हर पल
फिर भी हंसते रहना क्योंकि..!!
ये ज़िन्दगी जैसी भी है
बस एक ही बार मिलती है…!!!
🌹💝🏵️💐🌺💝
Good Morning!
स्वीकार कर लीजिए जो कुछ तुम्हारे पास है
वो सबसे अच्छा है…
🍀💕 सुप्रभात 🍀💕
कभी खुशहाल, कभी उदास,
कभी जीत तो कभी हार होगी,
यह जिंदगी की सड़क है,
धीरे-धीरे पार होगी।
जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गए
मिले तो मुलाकात बिछड़े तो याद बन गए
कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते गए
पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए।
Good Morning!
जहां आप नहीं होते वहाँ आपके गुण और अवगुण आपका प्रतिनिधित्व करते हैं…
🌻 Have a nice day🌻
एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है
इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हे दिल से अपना मानते हैं।
हर कल जिंदगी जीने का दूसरा मौका है
सुप्रभात!
जरूरत है तो बस शुरुआत करने की,
हर दिन एक शुभ दिन बन जाता है,
Good Day
दोस्त के लिए गुड मॉर्निंग मैसेज
लब्ज़ ही ऐसी चीज हैं
जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है।
हर दुःख एक सबक देता है,
और हर सबक इंसान को बदल देता है।
अगर आप परिस्थिति नहीं बदल सकते
तो मन की स्थिति बदला कर देखो
सब कुछ बदल जाएगा…
🌸आपका दिन शुभ हो🌸
कोई भी रिश्ता बड़ी बड़ी बातें करने से नही,
बल्कि छोटी छोटी बातों को समझने से सच्चा और गहरा होता है।
शरीर से प्रेम है तो, आसन करें
सांस से प्रेम है तो, प्राणायाम करें
आत्मा से प्रेम है तो, ध्यान करें
और परमात्मा से प्रेम है तो, समर्पण करें…
Good Morning!
दुनिया का सबसे पवित्र पौधा, विश्वास का होता है..
जो धरती पर नही, दिलों में उगता है।
Good Morning
उम्र में कोई बड़ा हो या छोटा
लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है,
जिसके दिल में सभी के लिए प्रेम,
स्नेह और सम्मान है।
हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए।🌹
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है।
Good Morning
हाल पूछ लेने से कौन सा हाल ठीक हो जाता है….
बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़ भरी दुनिया में कोई अपना भी है…
Good Morning!
थमती नहीं जिंदगी कभी किसी के बिना ,
लेकिन ये गुजरती भी नहीं अपनों के बिना….!!
❤🌹🎉
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे !!
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !!
कल क्या होगा कभी मत सोचो !!
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे !!
सुबह-सुबह आपको सताना अच्छा लगता है,
प्यारी नींद से जगाना अच्छा लगता है,
जब याद किसी की आती है हमें,
तो उसे अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
धर्म केवल रास्ता दिखाता है,
लेकिन मंजिल तक तो कर्म
ही पहुँचाता है!
सुप्रभात! जय श्री कृष्णा।
वाणी से ही ख़ुशी, वाणी ही गम का कारण,
वाणी ही पीड़ा, और वाणी ही मरहम II – सुप्रभात”
कोई भी रिश्ता बडी बडी बाते
करने से नहीं बल्कि छोटी छोटी
बातों को समझने से
सच्चा और गहरा होता है…!!!
Good Morning
जिंदगी हो यां शतरंज मजा
तो तभी आता है…
जब…” रानी
मरते दम तक साथ हो…!
Good Morning
फुर्सत ही महंगी है वरना सकून तो
इतना सस्ता है
कि चाय की प्याली में मिल जाता है…
Good Morning
कौन कहता है कि दूरियां
किलोमीटरों में नापी जाती है…
खुद से मिलने में भी उम्र गुज़र जाती है…
शुभ प्रभात
दिल सच्चा कर्म अच्छा
बाकि सब भगवान की इच्छा…!!
सुप्रभात
आँखें👀 खोलो भगवन का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल📱 हाथ मैं थाम लो,
और हम से 1 दिलकश सुबह का पैगाम लो,
🌹सुप्रभात …
जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए
वहां खुद को समझाना लेना बेहतर होता है – Good Morning
सबर कर बन्दे, मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे
शुभ प्रभात
कुछ☘ लम्हों की ज़िन्दगी है,
ज़ी लो इसे खुशनसीबों के जैसा,
महकते रहो सदा फूलों🌺 के जैसा,
अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा।
🍁Good Morning…
अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है जिसको वो अपने सबसे करीब मानता हैं
हमें वही मिलता है,
जो हम अपने लिए सुनिश्चित करते है। – Good Morning
इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता,
पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता तो सिर्फ वही साथ होता है
शुभ प्रभात
सुबह आँख खुलते ही आ गई याद तुम्हारी
दिमाग में घूम गया तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा और…….
हो गई मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी!
जब आप फिक्र में होते हैं।
तो आप जलते हैं,
जब आप बेफिक्र होते हैं…
तो दुनिया जलती हैं।
चेहरे पे हँसी आँखों मे खुशी,
गम का कही काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जिंदगी मे बहुत खुशियाँ,
जिसकी ढलने की कोई शाम ना हो. GOOD MORNING !
आपके संस्कार बताते हैं कि आपकी परवरिश कैसी है
आप की परवरिश बताती है आपका परिवार कैसा है सुप्रभात
पछ्तावे से आच्छा है, .
कोशिश करके फेल हो जाना – Good Morning
आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो,
कभी चहेरा ‘कमाल’ तो कभी ‘Rose’ हो,
24 घंटे खुशी 365 दिन ‘मौज’ हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो,
Good Morning
नई सुबह इतनी सयानी हो जाये, आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियाँ आपको ये दिन, कि खुशी भी आपके मुश्कुराहट की दिवानी हो जाये.
Good Morning Dear…
हम सबको सहन करना सीखना चाहिए,
क्यूंकि हमारी बहुत सी कमियों को दूसरे भी सहते होंगे. – सुप्रभात
ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह”
“जब आपकी Morning wish”
“आ जाती है”️ “Good Morning” “Have A Nice Day
जिन्हें सफर में मज़ा आता है,
उन्होंने कभी मंज़िल की फ़िक्र नहीं की। – Good Morning
कामयाब वही होते है,
जिन्हें अपने अंदर की कमी दिखती है। – Good Morning
सुबह और कामयाबी दोनों एक जैसे है,
दोनों मांगने पर नहीं समय पर जागने से मिलते है। – Suprabhat
कितने भी अच्छे रिश्ते क्यों न हों
उनको खत्म करने के लिये सिर्फ एक गलतफहमी ही काफी है शुभप्रभात
छोटी सी है जिंदगी हमारी हर बात में खुश रहना सीखिए,
आने वाला कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहना सीखिए – Good Morning”
भूल होना प्रकृति है, मान लेना संस्कृति है
सुधार लेना प्रगति है – सुप्रभात”
“किसी इंसान पर हंसने से बेहतर है किसी के साथ मिलकर हंसे,
क्योंकि जीवन में छोटी-छोटी खुशियां ही तो है जो हमारे जीने का सहारा बनती है – सुप्रभात”
“सुबह आँख खुलते ही आ गई याद तुम्हारी दिमाग में घूम गया तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा और
हो गई मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी – सुप्रभात”
“जो संघर्ष की राह पर चलता है वही इंसान संसार को बदलता है,
जिसने रातों से अपनी जंग जीती हो सूरज बनकर वही चमकता है”
Good Morning
ज़िंदगी में उन लोगो
को पसंद करो
जिनका दिल उनके चहेरे से ज्यादा खूबसूरत हैं
खुदको कमजोर समझना
सबसे बड़ा पाप हैं।
अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास
अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है।
Suprabhat
खुशियां बनी-बनाई नहीं मिलतीं।
वे आपके स्वयं के कार्यों से उत्पन्न होती हैं। – Good Morning
वक्त पर अपनी गलती ना मानना
एक और गलती करना है। – Good Morning
सफल होने का सबसे अच्छा उपाय यह है
कि हम उन सलाह पर काम करना शुरू कर दें
जो हम दूसरों को देते हैं सुप्रभात
आपको बड़ा पाना है या बड़ा बनना है
तो बड़ा जोखिम लेना सीखो।
Good Morning !!!
हालात वो ना रखें ,जो हौसलों को बदल दे।
बल्कि हौसला वो रखो, जो हालातों को बदल दे।
शुभ प्रभात
जन्नत भी महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका… Good Morning
हम ना होते तो आप खो गए होते अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते
यह तो आपको GOOD MORNING कहने के लिए उठे है वरना हम तो अब तक सो रहे होते।
डर को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है,
निडर होकर उसका सामना करना !! – सुप्रभातम्
अपने जीवन में इतने खुश रहो की
अगर कोई दूसरा आपको देखे तो वो भी खुश हो जाए।
Good Morning!
रास्ते बदलो मत, रास्ते खुद बनाओ… -सुप्रभातम्
आप उतना ही बोलो जितना सामने वालो को सुनने की जरूरत हो
क्योकि ज्यादा बोलने पर शब्द का मूल्य घट जाता है – सुप्रभातम्
शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते है, और,
शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते है -सुप्रभातम्
सफलता के लिये किसी खास समय का इंतजार मत करो
बल्कि अपने सभी समय को ही खास बना लो – सुप्रभातम्
ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,
ईश्वर वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है। सुप्रभात!
आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते
लेकिन आप अपनी आदत जरूर बदल सकते हो और
ये आदत आपका भविष्य बदल देगा – सुप्रभातम्
शिक्षा का पहला अध्याय इंसानियत होनी चाहिए। – सुप्रभात
चिराग की तरह रौशन करो,
अपने नहीं तो अपनों के काम तो आओगे। – Good Morning
ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नहीं,
क्यूंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं – सुप्रभातम्
ज़िंदगी में आगे बढ़ने की सीढ़ी का नाम संघर्ष है। – सुप्रभात
जो अपनी हार स्वीकार करते है
, जीत भी उन्हीं को नमस्कार करती है। – सुप्रभात
मकसद रख के तो देख ज़िंदगी में,
बिना बताये ही ज़िंदगी गुजर जायेगी I – Good Morning
पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नही है जिसको समस्या ना हो
और कोई भी ऐसी समस्या नही है जिसका समाधान ना हो
तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दो
ऊपर वाला उठने से पहले तुम्हें माफ़ कर देगा…
🍀💕 सुप्रभात सुविचार 🍀💕
पहले तो किसी पर अँधा विश्वास मत करो
अगर विश्वास करो तो फिर कभी शक मत करो
धोखा हुआ तो कर्मा इंसान का पल पल का हिसाब रखता है…
🌸आपका दिन शुभ हो🌸
अपनी ज़िन्दगी पर कभी अफ़सोस मत करना
हो सकता है जिस ज़िन्दगी पर आपको अहसास है
वो किसी और के लिए सपने जैसा हो…
🍀💕 सुप्रभात सुविचार 🍀💕
आपकी जरूरतें और नींद
कभी पूरी नहीं होंगी…
🙏 सुप्रभात 🙏
कागज़ उड़ता है अपनी किस्मत से
लेकिन काबिलियत से उड़ता है पतंग
आप भी एक दिन छुओगे उचाईयों को
अगर काबलियत है आपके संग…
🙏 सुप्रभात 🙏
सुबह हो गयी.. उठिए और भगवान को
इस खूबसूरत ज़िन्दगी के लिए धन्यवाद कीजिए…
🍀💕 सुप्रभात सुविचार 🍀💕
ज़िन्दगी का फलसफा भी बहुत अजीब है
दूरियां ही हमें बताती हैं कि नज़दीकियां क्या होती हैं…
आपको ये ब्लॉग पोस्ट Good Morning Shayari कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर आपको वेबसाइट या ब्लॉग से संबधित कोई शिकायत या सुझाव है तो जरुँर बाताये हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे.
Advertisement