700+ new CUTE WHATSAPP STATUS IN HINDI

 CUTE WHATSAPP STATUS IN HINDI

इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बहुत बेहतरीन, फनी और ऐटिटूड वाले क्यूट स्टेटस। हिंदी और इंग्लिश में  लिखे गए इन Cute Status को आप व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साँझा कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर क्यूट स्टेटस लगाकर आप आसानी से अपने व्यक्तित्व को व्यक्त कर सकते हैं। ये स्टेटस बाकि व्हाट्सप्प स्टेटस से कुछ अलग, फनी हुए प्यार भरे होने वाले हैं। 
नाराज कुछ इस कदर हुये वो हमसे
ना ही बात करनी छोड़ी ओर ना ही लड़ना..!!
तेरी बातों में हम आज भी खोये रहते है
तुम इतनी हसीन हो सनम
इसीलिए हर पल तेरे सपनों में सोये रहते है..!!
मुझे Makeup की जरूरत नहीं
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही
क्यूट बनाती है !
बहुत cute लगती है जब
वो रोते हुए कहती हैं।
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो !
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना
सीख वरना अपनी औकात में रहना सीख !
तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी
इतना प्यारा है के दिल करता है
दिनभर तुम्हे तंग करते रहे !
तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूं
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं !
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए
मुझे बदनाम करते करते !
ना सजा ना माफ़ी,जलने वालो के लिए ‎अपनी सेल्फी ‎ही काफी !
शरीर को स्पर्श करने वाले तो लाखों मिलते हैं,
पर जो दिल को स्पर्श कर जाए वही सच्चा प्रेम है।
अब इतने भी भोले नहीं कि तुम
वक़्त गुज़ारो और हम उसे प्यार समझे !!
सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो !!
7 जन्मों तक साथ जीने मरने का
वादा करने वाले लोग घर जाते ही
फैमली के डर से Mobile Data
बन्द कर देते हैं !!
अगर तू Attitude दिखाएगा ना तो मैं भी भाव नहीं दूँगी
और अगर Chance मारेगा ना तो मैं ध्यान नहीं दूँगी !!
He अपनी फोटो भेजो ना देखनी है
SEE प्रोफाइल में फोटो लगी है देख लो
He कार की पिक लगी है
SEE हाँ तो उसके अंदर ही हूँ मै देख लो !!
आज मेरा भी
लाइन मारने का दिल कर रहा
पर क्या करूं
ना पेन्सल मिल रही ना ही स्केल !!
लड़कियों खुश हो या खफा रोती जरुर है
तभी उनके दिल आइने की तरह साफ़ और नाज़ुक होते है !!
दोस्तो खाली बैठे हो तो मेरी
Profile Pic पर कपड़ा ही मार दो
पुण्य मिलेगा !!
अगर तलाश करुँगी तो मिल ही जाएगा
मगर कौन तुम्हे मुझे इस तरह चाहेगा !!

बुरे है हम तभी तो जी रहे है
वरना अच्छे लोगो को दुनिया कहाँ जीने देती है !!
मेरा Style और मेरा Attitude दोनों तेरी औकात से बाहर है
जिस दिन तू ये जान जाएगा उस दिन तू _जान से जाएगा !!
एक लड़का मुझसे बोला तू Smart Cute होके भी Single क्यूँ है
मैंने भी बोल दिया संस्कार पगले संस्कार !!
देख पगले में बिंदास Si लड़की हु
अपनी Nahi_सुनती To
तेरी क्या खाख सुनुंगी !!
बात ऐसी करो की सामने वाले का दिल जीत ले
और Smile ऐसी दो जो जलने वाले का कलेजा चिर दे !!
किसी को आये या ना आये
पर मुझे अपने आपको देख कर
Heroin वाली Feeling आती है !!
सुन पगले हैसियत की तो बात ही मत कर
तेरी Branded घड़ी से महंगा तो
मेरी आँखों का काज़ल है !!
इतना Attitude मत दिखा वर्ना
जैसे रोज़ Status चेंज करती हूँ
वैसे ही तुझे भी Change कर दूंगी !!
हमारे दिल के बारे में ऐसे ही ना बोला कर पगले
क्यूंकि वो लड़की ही क्या जो जिद्दी ना हो !!
सुन पगले ना तेरे आने की ख़ुशी न तेरे जाने का ग़म
बीत गया वो जमाना जब तेरे दीवाने थे हम !!
हमे बेवफा बोलने वाले आज तू भी सुनले
जिनकी फितरत बेवफा होती है
उनके साथ कब वफा होती है !!

Cute Status in HINDI 

कुछ लोग तो इतने Perfect होते है
की उनकी तारीफ़ में अलफ़ाज़ ही कम पड़ जाते है
जैसे की आप मुझे ही देख लो !!
देख पगले तू जितना भी English बोल ले
लेकिन EK दिन तुझे उर्दू में बोलना ही पड़ेगा
कबूल है कबूल है कबूल है !!
एक मैं Cute एक मेला sis Cute
बाकी सब डरावने भूत !!
अच्छा आज लड़के बताएंगे कि
पटना कहाँ है !!
सुनो Babu
मैं सांस नहीं लेती बस तुम्हारा नाम लेती हूँ !!
सुन छोरे, जरा सोच समझ कर बात
करना क्योंकि मैं क्यूट हूँ
लेकिन म्यूट नहीं।
मैंने अपना पता बदल लिया,
तेरे दिल को अपना घर बनाकर
उसमे मेरा मक़ाम कर लिया।
जिंदगी तब तक बहुत हसीन है,
जब तक तुम साथ हो।
आज मिल गयी एक झलक मुझे तेरी,
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी.
जागना भी कबूल है रात भर तेरे साथ,
तेरे साथ बात करने में
जो सुकून है वो नींद में कहाँ।
कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा,
जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ- पगली।
वो लोग भी कितने लकी होते है
जिनके पास क्यूट सी बहने होती है।
एक बरस के बाद हमे कोई चाहने लगा है,
जो हमारी बातों पर मुस्कराने लगा है.
तुम जैसा हकीम तो
मुझे इस पुरे जहाँ में नहीं मिला,
बस एक तुम्हारे मुस्कुराने से
तबियत खुश हो जाती है।
यारा मेरे हमसफर करीब आओ ज़रा
के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही तुम्हारी
हर अदा से मोहब्बत है।
जान जितनी मोहब्बत थी
मेरे पास सब की सब तुमसे करली।
शरीर को स्पर्श करने
वाले तो लाखों मिलते हैं,
पर जो दिल को स्पर्श
कर जाए वही सच्चा प्रेम है।
इस नजाकत से मुझे ना देख पगली!
लोग समझेंगें हम ही तुम्हारे आशिक हैं।
दिल उनसे गुफ्तगू
के लिए बेकरार है,
या रब तू जान डाल दे,
मेरे तस्वीर ए यार में
इस जिन्दगी को आयना समझ कर जिओ,
आप मुस्कुराओगे तो वो भी मुस्कुराएगी।
इस दिल में तुम ही तुम हो और
इस दिल में तुम्हारें
सिवा कोई कहानी नही।
ज्यादा कुछ नहीं जानते मोहब्बत के
बारे में बस रात का आखिरी
ख्याल और सुबह की पहली सोच तुम ही हो।

तेरा ख्याल मुझे कुछ इस तरह पुकारता है
जैसे मंदिरों में कोई आरती उतारता है।
तेरे मेरे रिश्ते में जो खास है,
वो धुप छाँव सा तेरा मेरा साथ है,
कितना भी कोई दूर करे,
तू हर पल मेरे पास है।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं।
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।
बड़े याद आते है, वो भूले बिसरे दिन
कुछ तेरे साथ, कुछ तेरे बिन.
क्यूँ हमसे इतना प्यार जताते हो,
जब भी आते हो बस
दिल चुरा के ले जाते हो।
और क्या मांगू उस खुदा से,
जब पूरी कायनात ही
मेरी झोली में आ गिरी है।
में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूं,
तय तुम्हे करना हे
की आप कौन सी धुन पर नाचोगे।
महफूज़ नही हूँ तेरे बिना,
मुझे अपनी बाहों
में महफूज़ करले।
तुम्हारे बगैर जीना तो नहीं चाहता
लेकिन इन धडकनों को कैसे रोकू?
तुझसे तो मेरी बात भी नहीं होती पर तुझे याद हम
दिन रात करते हैं,
फिर भी मेरे दोस्तों को शिकायत है
मुझसे कि तेरे सामने हम,
सबको नज़र अंदाज़ करते हैं।
ये बरसात भी तुम्हारे प्यार की तरह है,
जब भी बरसती है
दिल को ठंडक मिल जाती है।
लड़का तमीज़ वाला होना चाहिए,
बदतमीज़ तो मेरा दिल भी है।
मैं कैसे कहूँ कि उसका साथ कैसा है?
वो एक शख्स तो पूरी कायनात जैसा है।
तुम्हारी ज़िद बईमानी है
दिल ने हार कब मानी है
कर ही लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है.
तू क्या मेरी हसियत जानेगा,
मैं तो मच्छर भी AK47 से मारती हूँ।
हाथ पर घड़ी कोई भी बँधी हो,
लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए।
तू मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
शहज़ादी रोये तेरे लिये,
तेरी इतनी औकात नहीं।
रूठों को मनाना,
और गैरों को
हँसाना हमें पसंद नहीं।
Attitude तो ‪अपना‬ भी ‪‎खतरनाक‬ है,
जिसे‬ भुला ‪दिया‬ उसे ‪‎भुला‬ दिया,
फिर‬ एक ‪ही‬ शब्द ‪याद‬ रहता है,
Wнo are U?
बस इतनी सी कहानी है मोहब्बत की हमारी,
ना मैं उससे कुछ पूछती हूँ
ना वो मुझसे कुछ छुपाते हैं।
पूछा जो उनसे करोगे प्यार कब तक?
रख के दिल पे हाथ कहा,
धड़केगा ये जब तक।
मैं थोड़ी Moody हूँ
Nakhre वाली भी हूँ पर,
ये मत समझना कि
मैं फसने वालों में से हूँ।
रात को तेरे सपने दिन में तेरा ख्याल,
बड़ा अजीब सा है इस दीवाने का हाल।
तुमसे जीतने में नहीं तुम्हारे साथ जीने में ख़ुशी है।
कोशिश बहुत की
राज-ए-मोहब्बत बयां ना हो।
पर मुमकिन कहां था, कि
आग लगे और धुआं ना हो।
दिल के पन्नों पर यादो
के निशाँ का क्या करें,
अगर तुम नही तो इस
मुक्कमल जहाँ का क्या करें ?
लोग आज भी मुझे तुम्हारी कसम देते है
इस प्यार को अब क्या नाम दूँ?
कभी Soft कभी Rude,
Killer मेरा Attitude।
तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत
में फर्क सिर्फ इतना है,
कि तेरा attitude
नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता।
हमे बेवफा बोलने वाले आज तू भी सुनले,
जिनकी फितरत ‘बेवफा’ होती है,
उनके साथ कब ‘वफा’ होती है।
दोनों ही मजबूर रहे अपने-अपने दायरे में।
एक इश्क ना कर सका,
एक इश्क भुला ना सका।
हम अक्सर लोगो
का दुःख खरीद लेते है
और अपना सुख बेच देते है।
उसका मुझे छू कर गुजरना,
जैसे बेजान में किसी रूह का उतरना।
जब तुम मुझसे गुस्सा हो कर रूठ जाओगे
ना तब मैं तुम्हे Kiss करके मनाया करुँगी।
आईना साफ किया तो
“मैं” नजर आया।
और मैं को साफ किया तो,
“तू” नजर आया।
दिल मेरा तोडो ना
पास मेरे आओ ना.
सिर्फ उसी के लिए आएगा मेरी
आँखों में पानी,
जो होगी मेरे सपनो की रानी।
तुम्हें देखने से जो मुझे मिलता है
शायद लोग उसे ही सुकून कहते हैं।

हमारा कत्ल करने की,
उनकी साजिश तो देखो।
गुजरे जब करीब से,
तो चेहरे से पर्दा हटा लिया।
इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं ,
पर जो तुमसे है वो किसी और से नही.
तुम रहती हो मेरे दिल के हमेशा पास,
इसलिए मेरी रानी तुम हो मेरे लिए खास।
Style तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना जमाने के लिए मेरी
नशीली आँखों के इशारे ही काफी है।

Love status in Hindi

मेरा दिल तोड़ने वाला,
हार्ट अटैक से मरेगा।
नज़रों से ना देखो हमें
तुम में हम छुप जायेंगे.
अपने दिल पर हाथ रखो
तुम हम वही तुम्हें मिल जायेंगे।
इश्क़ की उम्र नही होती, ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क़ है जब होता है.
तो बेहिसाब होता है.
पहले मुझे लगता था कि मैं अच्छी हूँ,
फिर मैंने अपने आप को Zoom करके देखा,
फिर मुझे पता लगा कि मई बेतहाशा अच्छी हूँ?
बस तू मेरी बन जा,
बाकी मुझे ज़िन्दगी से
कुछ नहीं चाहिए।
छोटा सा सपना है मेरा कि,
तुम मुझे रोटी बनाने को ना कहो।
अपनी महोब्बत पर इस कदर यकीन है मुझे,
कि जो मेरा हो गया अब वो
किसी और का नहीं हो सकता।
जिसको मुझ पर Trust नहीं है,
उसकी मेरी जिंदगी में कोई जरूरत नहीं है।
ए खुदा मेरी उम्र चाहे कम लिखना,
पर जितनी भी लिखना उसके साथ लिखना।
कभी कभी लगता है ऐसे, इश्क भी
तुमसे थोड़ा सा इश्क चुराकर, इश्क बना हो जैसे।
हाल चाल पूछने वाला बहुत मिलेंगे
इस दुनिया में लेकिन तू खुश है ऐसा पूछने वाला चाहिए।
सबसे खतरनाक वायरस,
तेरी याद है।
ना मिटा पाते हैं, ना डिलीट कर पाते हैं।
जब दिल में वो हो तो अल्फाज
अपने आप खूबसूरत हो जाते हैं।
तुम्हारे साथ ही हर जन्म है मंजूर हमें,
बस ये दुनिया हमें रहने की इजाज़त दे दे।
प्यार वो नहीं जिसमें Attitude और Ego हो।
प्यार तो वो है, जिसमें एक रूठने में Expert हो,
तो दूसरा मनाने में Perfect हो।
क़लम जब जब तुमको लिखती है,
दख़ल-अंदाजी फ़िर हम नहीं करते.
जिन्दगी बहुत खूबसूरत हो जाती है
जब साथ चलने वाला धोखेबाज ना हो।
बिना बताए वो मेरी हर बात जान जाती है,
थोड़ी सी पागल है वो मेरी हर बात मान जाती है।
उसने पूछा ज़िन्दगी क्या है और मौत क्या है,
मैंने कहा तुझे पा लिया तो ज़िन्दगी तुझे ना पाया तो मौत।
मेरी सादगी ही गुम सा रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं.
होंठो पर लाली है
आँखों में हलकी सी नमी है
बस अब आ भी जा यहाँ तेरी ही कमी है।
पता नहीं तू मेरी किस्मत में है या नहीं,
मगर तुझे दुआओं में माँगना अच्छा लगता है।
इश्क़ की राह में, खुबसूरत क्या हैं
एक मैं हूँ, एक तुम हो और जरूरत क्या हैं.
तुम मुझसे इतनी खामोश
महोब्बत करते हो कि
लोग समझते है इस
बेचारे का इस दुनिया में कोई भी नहीं।
ना मैं तुझसे ज्यादा ना तू मुझसे कम है,
आज से तू और मैं नहीं आज से सिर्फ हम है…
मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी ओर दुनिया में।
इधर हम पर जो गुजरी है, हम ही जानते है।
यारा मेरे हमसफर
करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है.
प्यार लोगो को दिखाने के लिए नहीं
बल्कि ये तो दो दिलो का मिलन होता है।
तुझे याद करना भी एक एहसास है,
ऐसा लगता है की तू हर पल मेरे पास है।
ऐ खुदा उसका ख्याल रखना,
जिसका ख्याल मुझे हर वक्त रहता है।
मेरी साँसों में थोड़ी सी मीठास घोल दे,
हर बार मै ही क्यों ज़ाहिर करू
कभी तो तू भी कुछ बोल दे.
तुम लाख कोशिश कर लो हमारा दिल दुखाने की,
हम भी अपनी कोशिश नहीं
छोड़ेंगे तुम्हे अपना बनाने की।
एक सच्चा प्यार करने वाला लड़का हज़ार
लड़कियों से प्यार नहीं करता,
बल्कि एक लड़की से हज़ार तरीका से प्यार करता है।
प्यार करना…
हर किसी के बस की बात नहीं।
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियों को,
बर्बाद करने के लिए।
हम लड़कियाँ हैं
कोई Noodles नहीं,
जो सिर्फ 2 मिनट में तैयार हो जाये।
दिल के पन्नों पर
यादो के निशाँ का क्या करें,
अगर तुम नही तो
इस मुक्कमल जहाँ का क्या करें?
किसी की डांट सुनने की खातिर
उनका खास बनना जरूरी होता है।
मुझे वही हार क़ुबूल है
जिसमे जीत सिर्फ आपकी हो।
उसने पूछा क्या चिज़
बिना सोचकर करती हो?
मैने कहा तुम पर विश्वास।
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए
मुझे बदनाम करते करते।
हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत,
ये आखरी गलती जरा
सोच समझकर करना।

सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो।
तेरा ख़याल मुझे कुछ इस तरह पुकारता है
जैसे मंदिरों में कोई आरती उतारता है.
प्यार भी करते हैं और गुस्सा भी करते हैं,
पर तेरे बिना रह नहीं सकते जो भी करते हैं
जान सिर्फ तेरे लिए ही करते हैं।
बाबू यूँ तो तुम कहते हो बहुत
प्यार करते हो हमसे फिर Kiss क्यूँ नहीं देते।
इश्क की बाजियां भी वही खेलते हैं साहब!
जिसे कुछ भी हारने का डर नहीं होता।
दिल की बातें दिल ही जाने तुम तो बस
धीमे धीमे धड़कन की आवाज सुनो
अगर मन भर गया हो इस भीड़ भरी दुनिया
से तो हमारे दिल में आ जाओ
क्योंकि यहाँ कोई आता जाता नहीं।
मैं तुमसे महोब्बत करू या इन्कार
बस तुम जिन्दगी भर
मेरे ही रहोगे मेरे यार।
बाबू एक ना एक दिन
तुम्हें किसी का होना ही है…
क्यों ना मेरी बन जाओ…
रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए,
तुम कहीं और महको तो बुरा लगता है.
मुझे इश्क है उस इश्क से,
जिस तरह से वो मुझसे करती है।
जाने क्यों प्यार भी उन्ही लोगो से होता है,
जिन्हे पाने का कोई chance नहीं होता।
तेरे दिल में मेरी साँसों को,
पनाह मिल जाये,
तेरे इश्क में मेरी जान,
फ़ना हो जाये.
तुम्हे चाँद की होगी चाहत
और सितारों की होगी फर्माहिश,
लेकिन मुझे बस तू मिल
जाये मेरी इतनी सी ख्वाहिश।
एक हल्की सी झलक क्या
मिली बेचैन नज़रों को,
हज़ारों ख़्वाब दिल ने
देख डाले चंद लम्हों में.
एक प्यार ही ऐसी चीज़ है
जो आपके इमोशन को
काबू में कर सकता है।
तुमसे शुरू तुमपे खत्म
मेरा गुस्सा भी मेरा प्यार भी।
मेरा शक तुम उतार दो
एक चुम्मा तूम मुझको उधार दे दो।
मेरी एक Smile ही काफी है,
तेरे Attitude को तोड़ने के लिए।
चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बंदी खूबसूरत भी लगती है
और मासूम भी?
जिसे याद करने से
होंठों में मुस्कुराहट आ जाए,
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम।
मासूमियत तो रग -रग में है,
मेरे बस ज़ुबान की ही बद्तमीज़ हूँ।
मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नहीं सुनती
तो तेरी क्या सुनूंगी।
बात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है।
मेरी सोच और मेरी पहचान,
दोनों ही तेरी औकात से बाहर है।
आज भी मैँ अकेली हूँ नसीब ही ख़राब है,
मेरा नहीं, लड़को का आज तक
कोई Impress ही नहीं कर पाया।
मुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी
वो करोड़ो में एक होगा।
काश गिरफ्तारी तेरी नजरो मे होती ,
तो हम दिल को उम्र
कैद की सज़ा दिलवा देते.
जिन्दगी में कभी-कभी प्यार को बनाये
रखने के लिए हमे दूरियां भी बना लेनी चाहिए।
बाबू ये जान भी तेरी है ये दिल भी तेरा है,
और तु मेरी जान है तुझपे हक़ सिर्फ मेरा है।
मोहब्बत सच्ची हो तो इंसान
आखरी सांस तक इंतजार कर सकता है।
याद उसकी अभी भी आती है
बुरी आदत है कहाँ जाती है.
पुरे शरीर में एक दिल ही है जो हमारे लिए
हमेशा काम करता रहता है
इसलिए इस दिल को कभी दुखी मत होने दो।
मेरे वाली बहुत शैतान है,
पर जैसी भी है मेरी जान है।
तुम एक दम चाँद की तरह हो,
नूर भी, गुरुर भी और उतनी ही दूर भी
हस तो कहीं भी लेंगे पर दिल को ख़ुशी
सिर्फ तुम्हारे साथ रहने पर मिलती है।
इस छोटी सी जिन्दगी में
तेरा रूठना जरुरी है क्या ?
बेबस कर दिया है
तूने अपने बस में कर के.
जिसे याद करने से होंठों में मुस्कुराहट आ जाए
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम.
लत्त सी लग गई है
तुझे हर वक़्त देखने की,
अब इसे मोहब्बत कहते है
या दीवानगी ये मुझे पता नहीं
तुम समुन्द्र हो, दिल मेरा दरिया है
जो साँसे चलती है, मेरे दिल में
उसका तू ही जरिया है.
मिले थे अजनबी बनकर,
आज ज़िन्दगी की जरुरत हो तुम .
झुक कर आज तुझ से इकरार करते है,
सनम हम बस तुझ से ही प्यार करते है
अगर सारा जहां मेरा होता
मैं फिर भी बस तेरा होता.
बस तू मेरी बन जा,
बाकी मुझे ज़िन्दगी से कुछ नहीं चाहिए
आंसू हमारी आँखों की कैद में थे,
तुम आये और इन्हे जमानत मिल गयी
इश्क का तो पता नहीं,
पर जो तुझमे है,
वो किसी और में नहीं
इतना प्यार तो हमे
खुद से भी नहीं हुआ
जितना तुमसे होने लगा है
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे
तुम्हे साँसो से भी ज्यादा मोहब्बत करते है
तुम खुश होकर मुस्कराते हो
और हम तुम्हे देख कर मुस्कराते है
सीने से लगाकर देखो
ये धड़कन सिर्फ
तेरा इंतज़ार करता है
काश मुहब्बत का वो
दाग मुझ पर लग जाए,
जिसे देख कर चाँद भी शरमा जाए
ए खुदा मेरी उम्र
चाहे कम लिखना
पर जितनी भी
लिखना उसके साथ लिखना.
आँखों के अंदाज़ बदल जाते है
जब वो हमारे सामने आते है
मार डालता है उनका
हंसकर नज़रो को झुका लेना,
पूछो तो जवाब आता है बस यू ही
इस नजाकत से मुझे ना देख पगली!
लोग समझेंगे हम ही तुम्हारे आशिक हैं.
एक अरसे बाद कोई हमें चाहने लगा है,
जो हमारी बातों पर मुस्कुराने लगा है.
दिल के रिश्ते तो किस्मत से ही बनते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है.
जिस्म को छूने वाले तो लाखों मिल जाते हैं,
मगर जो दिल को छू जाए वही सच्चा प्यार है.

सुन छोरे…,
जरा सोच समझ कर बात करियो …
क्योंकि मैं Cute हूं पर Mute नहीं.
जागना भी कबूल है रात भर तेरे आगोश में,
तेरे साथ बात करने में जो सुकून है, वो नींद में कहां.
ऐ जानेमन तेरी तन्हाई में मैंने अपना पता बदल लिया है,
तेरे दिल को अपना घर बना कर अपना मक़ाम बना लिया है.
बड़े याद आते है वे भूले-बिसरे दिन,
कुछ तुम्हारे साथ – कुछ तुम्हारे बिन.
मैं कैसे कहूं कि उसका साथ कैसा है?
वो एक हस्ती तो पूरी कायनात की तरह है.
तेरा ख़याल भी क्या गजब बात है!
थोड़ा कम आए तो आफत, थोड़ा ज्यादा आए तो कयामत.
आप जैसा हकीम तो मुझे इस पुरे जहां में नहीं मिला,
बस आपकी एक मुस्कान से मेरी तबीयत खुश हो जाती है.
दिल बेकरार है उससे गुफ्तगू के लिए,
या खुदा तू जान डाल दे मेरे तस्वीर-ए-यार में.
तेरी जिद बेमानी है, मेरे दिल ने कब हार मानी है?
कर ही लेगा वश में तुम्हें, यह आदत इसकी पुरानी है.
ज़िन्दगी तब तक बहुत ख़ूबसूरत है,
जब तक तुम साथ हो.
आज भी मेरे दिल की चाहत हो तुम,
वही शिद्दत वही दिल की लगी और वही हो तुम.
ज्यादा कुछ नहीं जानते मुहब्बत के बारे में,
बस रात का आखिरी ख़याल और सुबह की पहली याद हो तुम.
मेरी जान…
जितनी मोहब्बत थी मेरे पास…
सब की सब तुम ही से करली.
क्यों हमसे इतना प्यार जताते हो,
जब भी आते हो बस दिल चुरा ले जाते हो.
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो Smile ही काफी है.
तेरे बिना जीना तो नहीं चाहता
पर इन धड़कनों को कैसे रोकूं?
हां ये बारिश भी तेरी मोहब्बत सी है,
जब भी बरसती है दिल को ठंडक मिल जाती है.
आज मुझे आपकी एक झलक मिली,
फिर से आज जीने की वजह मिल गई.
महफूज़ नही हूं तेरे बिना इस संसार में,
आ मुझे अपनी बाहों में महफूज़ करले.
इस जिंदगी को आईना समझकर जियो,
आप मुस्कुराओगे तो वो भी मुस्कुराएगी.
तेरे मेरे रिश्ते में ये खास बात है, कि धूप-छांव सा तेरा-मेरा साथ है,
कितना भी कोई दूर कर दे, तू हर पल मेरे पास है.
छोरा तमीज़ वाला होना चाहिए,
बदतमीज़ तो मेरा दिल भी है.
हाथ पर चाहे कोई भी घड़ी बंधी हो,
लेकिन वक़्त हमारा होना चाहिए.
तुझसे तो बात भी नहीं होती मेरी,
पर तुझे याद मैं दिन-रात करता हूं,
फिर भी मेरे दोस्तों को शिकायत है मुझसे
कि तेरी दीवानगी में मैं सबको नज़रअंदाज़ कर देता हूं.
कोई पागल भी इतना पागल न होगा
जितना मैं तुम्हारे लिए पागल हूं – पगली.
और क्या मांगू उस रब से,
जब सारी कायनात ही मेरी झोली में आ गिरी है.
मेरी सादगी ही गुम सा रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं.
तेरे चेहरे के चाहने वाले हजारों होंगे,
तेरी रूह का तो बस मैं ही अकेला दीवाना हूं.
वह पागल बोलता हैं…
देखकर DP तेरी Baby मैं बेचैन हो गया,
एक ही झलक में तेरा सबसे बड़ा Fan हो गया.
वो लोग भी कितने खुशनसीब होते हैं
जिनकी प्यारी बहनें होती हैं.
आप खुश होकर मुस्कुराते हैं,
और हम आपको देखकर मुस्कुराते हैं.
ऐ मेरे हमसफर करीब आओ जरा
के तेरे बिना जीना है मुश्किल,
दिल को तुझसे नहीं तेरी
हर अदा से मोहब्बत है.
Attitude तो ‪अपना‬ भी ‪‎बेमिसाल है,
जिसे‬ भुला ‪दिया‬ उसे ‪‎भुला‬ दिया,
फिर‬ एक ‪ही‬ बात ‪याद‬ रह जाती है… Who are U?

क्यूट स्टेटस फॉर गर्ल

आंसू हमारी आंखों की कैद में थे,
आप आए और उन्हें जमानत मिल गई.
मैं बंदूक और गिटार दोनों बजाना जानती हूं,
तय आपको करना है कि आप किस धुन पर नाचेंगे.
इस दिल में सिर्फ तुम ही तुम हो और
इस दिल में तुम्हारे सिवा कोई कहानी नहीं.
इंसान की सोच Branded होनी चाहिए,
कपड़े Branded हों या न हों.
हमारा कत्ल करने की,
उनकी साजिश तो देखो.
गुजरे जब हमारे करीब से,
तो चेहरे से पर्दा हटा लिया.
एक शरारती सी लड़की हूं मैं,
दिल नहीं, सीधा दिमाग खराब कर देती हूं.
तू मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
शहज़ादी रोये तेरे लिए, तेरी इतनी औकात नहीं.
मैं वो नायाब चीज हूं ,
जो किसी को आंख उठा के देख लूं,
तो उसे मेरी आंखों का नशा चढ़ जाए.
Style तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना जमाने के लिए तो
मेरी मदहोश आंखों के इशारे ही काफी हैं.
मैं हूर हूं, ख़यालों में आती हूं,
पर Dil में नहीं.
रूठों को मनाना,
और गैरों को हंसाना
हमें पसंद नहीं.
बस इतनी सी है हमारे मुहब्बत की कहानी,
ना मैं उनसे कुछ पूछती हूं,
न ही वो मुझसे कुछ छिपाते हैं.
जुदा होकर भी जुदाई नहीं होती,
इश्क उम्रकैद है,
जानेमन, इसमें रिहाई नहीं होती.
इतना प्यार तो हमे कभी खुद से भी नहीं हुआ,
जितना तुमसे होने लगा है.
बिना बताए वो मेरी हर बात जान जाती है,
थोड़ी पागल सी है वो, मेरी हर बात मान जाती है.
उसने पूछा जिंदगी क्या है और मौत क्या है,
मैंने कहा तुझे पा लिया तो ज़िन्दगी तुझे खो दिया तो मौत.
तुम्हें देखकर जो एहसास मुझे होता है,
शायद लोग उसे सुकून कहते हैं.
कहने को तो मेरा दिल एक है.
लेकिन जिसको दिल दिया,
वह हजारों में एक है.
इश्क का तो पता नहीं,
पर जो तुझमे है,
वो किसी और में नहीं.
तय नहीं कर पाओगे हद मेरे प्यार की,
तुम्हे सांसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है.
कभी Soft तो कभी Rude,
Killer है मेरा Attitude!
मेरी शख्सियत को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते.
देख मुझे तेरे सीने से लिपट कर,
ये धड़कन सिर्फ तेरा ही इंतज़ार करती है.
होठों पर लाली है,
आंखों में थोड़ी नमी है,
अभी तो आ भी जाओ,
यहां बस तुम्हारी ही कमी खल रही है.
काश गिरफ्तारी तेरी नज़रों में होती,
तो हम दिल को उम्र कैद की सज़ा दिलवा देते.
तुम बस मेरे हो जाओ,
मुझे जिंदगी से और कुछ नहीं चाहिए.
रात में ख्वाब तेरे, दिन में तेरे खयाल,
बड़ा अजीब सा है इस दीवाने का हाल.
तुमसे जीतने में नहीं, तुम्हारे साथ रहने में खुशी है.
काश मोहब्बत के वो दाग मुझ पर लग जाएं,
जिसे देखकर चांद भी शर्मा जाए.
मेरी सोच और मेरी पहचान,
दोनों ही तेरी औकात से बाहर है.
पता नहीं मुझे तू मेरी किस्मत में है या नहीं,
मगर तुझे दुआओं में मांगना अच्छा लगता है.
इश्क़ है या फ़साना ये तो पता नहीं,
लेकिन जो अहसास आपसे है वो किसी और से नहीं.
सारी दुनिया मेरी होती,
तो भी मैं सिर्फ तेरी ही होती.
हम क्यों बने समझदार?
जब खुशी हमें पागलपंती करने से मिलती है.
मुहब्बत की राह में खूबसूरत क्या है,
एक मैं हूं, एक तू हैं और जरूरतें क्या हैं.
तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में बस इतना ही फर्क है,
कि तेरा तेवर न छूटे और मुझे झुकना न आए.
झुक कर आज तुझ से दिल का इकरार करता हूं,
सनम मैं बस तुझ से ही प्यारकरता हूं.
मासूमियत तो रग-रग में है मेरे,
बस ज़ुबान की ही बद्तमीज़ हूं.
जान निकाल लेता है उसका हंसकर नजरों को झुका लेना,
पूछो तो जवाब आता है… बस यू ही.
तुम मुझसे इतनी ख़ामोशी से महोब्बत करते हो,
कि लोग समझते है इस बेचारे का इस दुनिया में कोई भी नहीं.
तुम रहती हो हमेशा मेरे दिल के पास,
इसलिए मेरी रानी तुम मेरे लिए हो खास.
ना मैं तुझसे ज्यादा,
ना तू मुझसे कम है,
आज से तू और मैं नहीं,
आज से सिर्फ हम है…
कलम जब भी तुमको लिखती है,
दख़ल-अंदाजी फ़िर हम नहीं करते.

मिले थे कभी अजनबी बनकर,
पता नहीं कब ज़िन्दगी की जरूरत बन गए तुम.
पूछा जो उनसे करोगे प्यार हमसे कब तक?
रख के दिल पे हाथ उन्होंने अपने कहा धड़केगा ये जब तक.
मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी ओर दुनिया में.
यहां हम पर क्या गुजरी है, हम ही जानते हैं.
तुम सागर हो, दिल मेरा दरिया है,
जो सांसे चलती है, मेरे दिल में उसका तू ही जरिया है.
यारा मेरे महबूब,
करीब आओ ज़रा के, तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है.
दिल को तुमसे नहीं, तुम्हारी हर अदा से प्यार है.
हमे बेवफा कहने वाले आज तू भी सुनले,
जिनकी फितरत ही ‘बेवफा’ होती है,
उनके साथ कब ‘वफा’ होती है.
प्यार दिखावे के लिए नहीं होता
बल्कि यह दो दिलों का मिलन होता है.
तुझे देखने की आदत सी हो गई है मुझे,
अब पता नहीं इसे मोहब्बत कहते है या दीवानगी.
अपनी नजरों से मत देखो मुझे, मैं तुम में छिप जाऊंगा.
बस अपने दिल पर हाथ रखना, हम तो वहीं मिल जायेंगे.
तुझे याद करना भी एक एहसास है,
ऐसा लगता है कि तु हर पल मेरे साथ है.
मुश्किलें तो हर जगह मिलती है मुझे,
सुकून बस तेरी बाहों में मिलता है.
जिस लड़की का दिल बच्चों जैसा होता है,
वो आपका दिल कभी नहीं तोड़ेगी…
जिसे याद करके होठों पर मुस्कान आ जाती है,
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम.
या रब उसका हिफाजत से ख्याल रखना,
जिसका ख्याल मुझे हर वक्त रहता है.
इश्क़ की कोई उम्र नहीं होती,
न ही कोई दौर होता है,
इश्क तो इश्क होता है,
जब होता है बेहिसाब होता है.
मेरी सांसों में थोड़ी सी मीठास घोल दे,
हर बार मै ही क्यों ज़ाहिर करू…
कभी तो तू भी कुछ बोल दे.
लाख कोशिशे की राज-ए-मोहब्बत छुपाने की.
पर मुमकिन कहां था, कि आग लगे और धुआं न उठे.
इस छोटी सी जिंदगी में रूठना जरूरी है क्या?
बेबस कर दिया है तूने मुझे अपने बस में कर के.
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं
जिन्हें कभी भुलाया नहीं जाता.
पहले तो मुझे लगा कि मैं अच्छी हूं
फिर मैंने Zoom किया और खुद को देखा,
तब मुझे अहसास हुआ कि मैं बेतहाशा अच्छी हूं.
जो नाराज़ होकर भी आपको नज़रअंदाज़ नहीं करता,
सच कहूं तो उस शख्स से बढ़कर आपका कोई हमदर्द नहीं है.
हस तो कहीं भी लेते है हम,
पर दिल को ख़ुशी सिर्फ तुम्हारे साथ रहने पर मिलती है.
किसी की नज़रों में भली हूं मैं,
किसी की नज़रों में बुरी हूं मैं,
जिसका जैसा नजरिया, उसकी नज़रो में वैसी हूं मैं.
तेरे ख्यालात मुझे गुलाबी बना देते हैं,,,
यकीं न हो तो इन मुस्कुराहटों से पूछ लो.
बस तू मेरी बन जा,
मुझे जिंदगी से और कुछ नहीं चाहिए.
रचा है मैंने इतिहास मोहब्बत के फ़साने में,
रखते हैं लोग मुझे दिलों के खज़ाने में.
मैं थोड़ा मूडी हूं मैं, नखरे वाली भी हूं,
लेकिन यह मत समझना कि मैं फंसने वालों में से हूं.
तुम बिल्कुल चांद की तरह हो,
नूर भी, गुरुर भी और उतनी ही दूर भी.
तुम लाख कोशिश कर लो
हमारा दिल तोड़ने की,
हम भी आशिक है तुम्हारे
कोशिश नहीं छोड़ेंगे तुम्हे अपना बनाने की.
छोटा सा सपना है एक मेरा कि,
तुम मुझसे रोटी बनाने को ना कहो.
मेरे वाली बहुत शैतान है,
पर जैसी भी है मेरी जानेमन है.
एक सच्चा प्यार करने वाला लड़का हज़ारों लड़कियों से प्यार नहीं करता,
बल्कि वह एक ही लड़की से हजार तरह से प्यार करता है.
दोनों ही अपने-अपने दायरे में सिमट कर रह गए.
एक इश्क ना कर सका,
एक इश्क भुला ना सका.
प्यार करना… हर किसी के बस की बात नहीं होती.
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियों को बर्बाद करने के लिए.
अपनी मुहब्बत पर इस कदर यकीन है मुझे,
कि जो अब मेरा हो गया वो किसी और का नहीं हो सकता.
पूरे शरीर में एक ही दिल है
जो हमेशा हमारे लिए काम करता है
इसलिए इस दिल को कभी दुखी मत होने देना.
हम लड़कियां हैं,
कोई Noodles नहीं,
जो सिर्फ 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाये.
दिल के पन्नों पर यादों के निशान का क्या करें,
अगर आप नहीं तो इस मुक्कमल जहां का क्या करें?
याद उसकी अभी भी आती है मुझे,
बुरी आदत है, कहां जाती है?
किसी की डांट सुनने के लिए उनका खास बनना जरूरी है.
मुझे तो बस वही हार मंजूर है जिसमें जीत सिर्फ आपकी हो.
जिसको मुझ पर Trust नहीं है,
उसकी मेरी जिंदगी में कोई जरूरत नहीं है.

बाबू ये जान भी तेरी है,
ये दिल भी तेरा है, और तू मेरी जान है,
तुझ पर सिर्फ मेरा हक है.
अगर प्यार सच्चा हो
तो इंसान आखिरी सांस तक इंतजार कर सकता है.
उसने नजाकत से पूछा,
क्या चीज़ बिना सोचकर करते हो?
मैने कहा तुम पर भरोसा.

लव ❤😘 स्टेटस

जिंदगी में कभी-कभी प्यार को बनाए रखने के लिए
हमे कुछ दूरियां भी बना लेनी चाहिए.
या रब मेरी उम्र चाहे कम लिखना,
पर जितनी भी लिखना उसके साथ लिखना.
अरे नादान, हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत,
ये आखरी गलती जरा सोच समझकर करना.
मैं भी तलाश में हूं
किसी अपने की ,
कोई तुमसा हो
लेकिन किसी और का न हो?
सुनो, तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो जाए,
तुम तो मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो.
कभी-कभी लगता है ऐसे,
इश्क भी तुमसे थोड़ा सा इश्क चुराकर, इश्क बना हो जैसे.
हालचाल पूछने वाले तो बहुत मिल जाएंगे इस दुनिया में आपको,
लेकिन जो पूछे कि आप खुश हैं या नहीं ऐसा कोई चाहिए.
अब कैसे कहूं कि तुम कितना याद आते हो,
बस नजरो ही नजरो में गले लग जाते हो.
प्यार भी करते हैं और गुस्सा भी करते हैं,
पर तेरे बिना रह नहीं सकते,
जो भी करते हैं जान,
सिर्फ तेरे लिए ही करते हैं.
मुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी
वह करोड़ो में एक होगा.
उसका मुझे छू कर गुजरना,
जैसे बेजान में किसी रूह का उतरना.
जब तुम मुझसे गुस्सा हो कर रूठ जाओगे ना,
तब मैं तुम्हे Kiss करके मनाया करूंगी.
बाबू, यूं तो तुम कहते हो कि प्यार बहुत करते हो हमसे,
तो फिर हमें Kiss क्यों नहीं देते?
आज भी मैं अकेली हूं नसीब ही ख़राब है…
मेरा नहीं…, लड़को का…
आज तक कोई Impress ही नहीं कर पाया.
सबसे खतरनाक वायरस, आपकी याद है.
ना मिटा सकते है, ना डिलीट कर पाते हैं.
इश्क की बाजियां भी वही खेलते हैं जनाब!
जिन्हें कुछ भी हारने का डर नहीं होता.
लोग तो आज भी मुझे तेरी कसम देते हैं,
इस मोहब्बत को अब क्या नाम दूं?
दिल की बातें दिल ही जाने,
तुम तो बस धीमे-धीमे धड़कन की आवाज सुनो.
हमारी आम सी जिंदगी में,
बहुत खास हो आप.
अगर मन भर गया हो इस भीड़ भरी दुनिया से
तो हमारे दिल में आ जाओ
क्योंकि यहां कोई आता जाता नहीं.
बात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है.
आईना साफ किया तो
“मैं” नजर आया.
और मैं को साफ किया तो,
“तू” नजर आया.
मैं बिंदास सी लड़की हूं,
अपने आप की नहीं सुनती
तो तेरी क्या सुनूंगी.
बात करने के लिए तो बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहता है.
गुलाब सी तेरी यादें,
जो हवा चली तो महक उठे हम.
मेरी सिर्फ दो ही ख़्वाहिशें हैं,
पहली “तुम” और दूसरी भी “तुम”.
जिसे याद करके
होठों पर मुस्कान आ जाती है,
एक ऐसा ही खूबसूरत ख्याल हो तुम.
ए खुदा, अब और कितना तड़पाओगे,
जिंदगी भर करूंगा उसका इंतज़ार कभी तो मिलवाओगे.
जब दिल में वो हो तो अल्फाज
अपने आप ही खूबसूरत हो जाते हैं.
तुम्हारे साथ ही हर जन्म है मंजूर हमें,
बस ये दुनिया हमें रहने की इजाज़त दे दे.
तेरे बिना हर खुशी अधूरी सी है,
सोच तेरा होना मेरे जीने के लिए कितना जरूरी है.
चश्मा लगाने के दो फायदे हैं,
लड़की सुंदर दिखती भी है
और मासूम भी?
दिल मेरा तोड़ो ना ठुकरा कर,
पास मेरे आओ ना हमसफ़र.
अब मोहब्बत का इरादा बदलना मुश्किल है,
तुझे खोना भी मुश्किल है, तुझे पाना भी मुश्किल है.
इतरा मत इतना पगली,
मेरी एक Smile ही काफी है,
तेरे Attitude को तोड़ने के लिए.
प्यार वो नहीं जिसमें Attitude और Ego हो.
मुहब्बत तो वो है,
जिसमें एक रूठने में Expert हो,
तो दूसरा मनाने में Perfect हो.
चाहे मैं तुमसे मोहब्बत करूं या इनकार,
बस तुम जिंदगी भर मेरे ही रहोगे मेरे यार.
तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म,
मेरा गुस्सा भी और मेरा प्यार भी.
मेरा शक तुम उतार दो,
एक चुम्मा तूम मुझको उधार दे दो.
यहां आपकी मर्ज़ी का
Username नहीं मिलता,
रिश्ता क्या ख़ाक मिलेगा.
प्यार ही एक ऐसी चीज है,
जो आपके Emotions को
नियंत्रित कर सकता है.
बाबू एक ना एक दिन
तुम्हें किसी का तो होना ही है…
क्यों ना तुम मेरी बन जाओ…
एक हल्की सी झलक क्या मिली बेचैन नज़रों को,
दिल ने चंद लम्हों में हज़ारों ख़्वाब देख लिए.
रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए,
तुम कहीं और महको तो बुरा लगता है.
सिर्फ उसी के लिए आएगा मेरी आंखों में पानी,
जो बनेगी मेरे सपनो की रानी.
सुन पगली Girlfriend तो सब की होती है,
तू तो मेरी जान है.
मुझे उस प्यार से प्यार है, जिस तरह से वह मुझे करती है.
जाने क्यों प्यार उन लोगों से भी हो जाता है, जिन्हें पाने की उम्मीद ही नहीं होती है.
तुम्हे चांद की होगी चाहत
और सितारों की होगी फर्माहिश,
लेकिन मुझे बस तू मिल जाये
मेरी इतनी सी ख्वाहिश.
जिंदगी तब और भी खूबसूरत हो जाती है,
जब साथ चलने वाला धोखेबाज़ न हो.
तेरे दिल में मेरी सांसों को,
पनाह मिल जाये,
तेरे इश्क में मेरी जान,
फ़ना हो जाये.
कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा।
कहने में तो मेरा दिल “एक” है… लेकिन जिसको दिल दिया है “वह हजारों में एक है”…!
ख्वाहिश ए जिंदगी बस इतनी सी है कि, साथ तुम्हारा हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो…Love u.
बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों “उसका गुस्सा खत्म नहीं होता” और “मेरा प्यार”…
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।
सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है,
बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है।
इतिहास गवाह है
टूटे हुए दिल भी धड़कते है
उम्र भर, चाहे किसी की याद में
या फिर किसी फ़रियाद में..!!
🌷💓🌷
आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही
मेरे जीने को वजह भी है❤️
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है😍
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।
कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है!!!😍

सब कुछ भुलाकर मैं बस तेरी चाहत बनना चाहता हूँ.
ख़ुशी में तेरी ख़ुशी और गम में तेरी राहत बनना चाहता हूँ! 😍🤗
शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है।
अंजान बनकर मिले थे हम पर
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए।
कभी कभी जब आँखे नहीं देख पाती, तब दिल देख लेता है…
तुम्हें कितनी मोहब्बत है… मालूम नहीं …. मुझे लोग आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है 😊😊😊
कभी उनको जी भर के देखा भी नहीं
मैंने जिनके नाम से बदनाम करते हैं लोग मुझे….😍😍
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए 😌 तेरी एक अदा 😍 के सामने, मैं तुझे 👩 ख़ुदा 👤 कह गया अपने ख़ुदा के सामने ।। 😘👩
बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते …….जिन पर कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो।
आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा
दिखाई दे, वो चेहरा हो तुम.!❤️
इन आंखों को जबसे तेरा दीदार हो गया,
लगता है मुझे पहली नजर का प्यार हो गया।
तुम्हारी मुस्कान ही हमारी जान है,
मुस्कुराते हो तो जी लेते हैं हम
ज़िन्दगी का मेरे वो हसीं हिस्सा हो तुम,
जिसे निकाल दूँ तो ज़िन्दगी ही न बचे!
तेरे ही ख्याल ही हैं जो हम सूने
रास्तों पर भी मुस्कुराते जाते हैं 💏😘
दिल है ही बड़ी अजीब सी चीज़,
हजारों से लड़ जाता है… और किसी एक से हार जाता है!!!
जिंदगी जितनी भी हो
बस तुम्हारे साथ हो.🥰
सबकी लाइफ में कम से कम एक ऐसा इंसान 🙋‍♂️ तो होना चाहिए
जो हमे सच्चे दिल ❤ से प्यार और केयर करता हो😍
बात इतनी सी थी की तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ़ गई की तुम बिन कुछ भी अच्छा नही लगता।
हमे हजारों से प्यार करने की ख्वाहिश नही,
बल्कि हम तो हजार तरीकों से तुम्हे ही प्यार करना चाहते हैं।
पूरे दिन में सबसे ज्यादा खुशी,
तब मिलती है जब, तुमसे मेरी बात होती है।

नए व्हाट्सएप स्टेटस

हम चाह कर भी तुमसे नाराज नही हो सकते,
क्योंकि तुझमें मेरी जान बसती है.!!
बस मेरे मुस्कुराने की वजह बने रहना
जिंदगी में ना सही मगर जिंदगी बने रहना..❣️
छू जाते हो तुम 👈 मुझे हर रोज एक नया ख्वाब 👼 बनकर
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही. 😘💏
कभी टूटा नही दिल से तुम्हारी यादों का रिश्ता,
बातें हों या ना हों ख्याल तुम्हारा ही रहता है❤️
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है !!
तुम्हे दिन में हजार बार याद करता हूं..
मैं तुम्हे तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं..!!
खुशी हो या गम
हमेशा साथ रहेंगे हम.🥰
प्यार का एक ही नुकसान है और वो ये है कि ये किसी भी cartoon से हो जाता है❤😘
तेरे बिना ना मन लगता है…
ना दिल लगता है…
ना हीरों की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ.. वो एक “भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
हमें हो गई है इश्क़ की बीमारी🤒
सुबह शाम बस जरूरत है तुम्हारी 😋
आईना भी देखे तो देखता रहे तुम्हे, खूबसूरती की वो मिसाल हो तुम..!!
तेरा ख्याल भी क्या गज़ब है, ज़रा कम आये तो आफत, ज़रा सी ज़्यादा आए तो कयामत..
बहुत ही पसंद है मुझे दो काम –
एक तुझसे बातें करना और
दूसरा तुम्हारी बातें करना..😘😘
तुम दूर होकर ♥️ भी इतने अच्छे लगते हो,
ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते।
ये हसरत है दिल की अब तेरे सिवा किसी और से ये इश्क़ ना हो.
मेरी साँसे बसती है तुझमें, थमने से पहले तू मुझसे जुदा ना हो.
जहां तक तुम हो,
वही तक सफर है मेरा.🥰
परछाई बनकर जिन्दगी भर तेरे साथ चलने का‌‌ इरादा है ..तोड़कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें तेरे‌ साथ जीने का वादा है 😍
वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहो👰 मे आनी होगी… वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी 😍
काश तुम ये समझ सकते की,…..
चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है..
हे भगवान् ! किसी एक की तो किस्मत बदल दे, उसे मेरी कर दे या मुझे उसका कर दे 😊😍
फासले उन्हें क्या जुदा करेंगे,
जो बसते ही एक दूसरे में हैं।
दिन तबाही के करीब आने लगे हैं
जब से वो हमें देखकर मुस्कुराने लगे हैं 😊😍
सच्ची मोहब्बत तो एक तरफ से ही होती है,
जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते है…
जब तक प्यार में पागलपन ना हो,
तब तक वो प्यार नहीं है..
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं !
अंजान बनकर मिले थे हम पर,
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए !
थम जाते हैं मेरे आंसू भी उसकी बाहों,
में आकर वो शक्स मेरे लिए मां बाप,
दोस्त सब कुछ बन जाता है !
सबसे खतरनाक वायरस,
तेरी याद है,
ना मिटा पाते हैं, ना डिलीट कर पाते हैं !
इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे,
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं !
कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ मुझे आपके बिन रहना नही आता !
ऐ खुदा उसका ख्याल रखना,
जिसका ख्याल मुझे हर वक्त रहता है !
रहेंगे साथ तब तक,
रहेगी दिल में धड़कन जब तक
कभी उनको जी भर के देखा भी नहीं,
मैंने जिनके नाम से बदनाम करते हैं लोग मुझे !
वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है,
अब क्या कहूँ उस नासमझ को,
जो अपने बारे में ही पूछती है 
 
कभी अजनबी से मिले थे हम,
फिर ऎसे ही मिलते चले गए,
हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे,
पर आप तो हमारी दिल की धडकन बनते चले गए !
सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कही पढ़ने वाला भी,
तेरा दीवाना ना हो जाए !!
किससे माँगू तुम्हें जान,
मेरे लिए तो खुदा भी तुम हो !
मोहब्बत में कभी कोई जबरदस्ती नहीं होती,
जब भी तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना !
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे मैं,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई !
इश्क अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज करना,
कहते है सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती !
बरसों बाद जब मिले तो वो ऐसे रो पड़े
जैसे आज भी कितने अधूरे है वो मेरे बिना !
हमें जरूरत ही क्या हमारे प्यार को साबित करने की
जब हमारे चेहरे की खुशी सब जाहिर कर देती है !
कितना अजीब रिश्ता है हम दोनों के बीच,
पास रह नहीं सकते और दूर रहा नहीं जाता !
मत हटाया करो लटों को गालों से यूँ
सीधा सा दिल मेरा बेईमान होने लगता है !
न सवाल न जवाब रहता है,
जब तुम मेरे सामने रहते हो !
मुझे गम नहीं है अगर तुम मेरे साथ न हो
फिक्र है तेरे हाथों में गलत हाथ न हो !
हम उम्मीद करते हैं कि आपको ऊपर दिए गए Cute Status पसंद आए होंगे और इन नए, Funny और प्यार भरे क्यूट स्टेटस को आपने सोशल मीडिया पर भी लाया होगा। अगर आपके पास हमारे लिए कोई और सुझाव है तो कृपया हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बताना न भूलें। आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top