आपकी वफ़ादारी हमेशा मेरे प्रति ऋणी रहेगी,
मेरी जिंदगी तुम्हारी मुस्कान पर निर्भर करेगी,
आपने मुझे इतना प्यार दिया है
मरने के बाद भी मेरा जीवन तुम्हारा ऋणी रहेगा।
मैं तुमसे मिला, मुझे कुछ खास मिला,
एकाकी जीवन में एक खूबसूरत साथ मिल गया, ऐसा अहसास हुआ
वो प्यार जो हर कोई अपने जीवन में चाहता है,
तेरे आने का एहसास मुझे हो गया.
हम तुम्हें कैसे छोड़ेंगे,
सात जन्मों का बंधन हम कैसे तोड़ेंगे,
अगर किसी दिन आपकी सांसें थम जाएं,
हम अपनी सांसें रोक लेंगे
जिंदगी में तुम्हारे आने से हमने हर मुकाम हासिल किया है हमने
ऐसा लग रहा है मानो हमें किस्मत का प्याला मिल गया हो,
आपने हमारे जीवन को प्यार से भर दिया है
ऐसा लगता है मानों हमें भगवान से की गई प्रार्थनाओं का फल मिल गया हो।
पत्नी की तारीफ के शब्द
तुम अपने दिल की बातें दिल में छुपा लेते हो,
आप हमें देखकर मुस्कुराते हैं, वे
हमसे हर बात पूछो,
परन्तु तुम हमारी बातें हम से छिपाते हो।
मैं तुमसे मिला, मुझे कुछ खास मिला,
तन्हा जिंदगी में एक खूबसूरत साथ मिला, प्यार का एहसास मिला
जो आज हर कोई अपने जीवन में चाहता है.
तुझे पाकर तो सब कुछ मिल गया,
तुम्हें पाकर हमारे सारे दुःख दूर हो गए,
हमारे हर पल के साथ जीवन में सुधार हुआ है
जिंदगी, तुम्हें अपनी जिंदगी का हिस्सा बना रही हूं।
मई
मेरी रूह और जान मेरी जिंदगी में उस मुकाम पर पहुंच जाएं कि मेरी जिंदगी आपके काम आ जाए,
मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं
हर जन्म में तेरे नाम के साथ मेरा नाम आता है।
आँखों में आँसू बन गये,
जैसा चाहा था, किस्मत वैसी ही बन गई
.
वह क्षण भी एक क्षण है
जिसमें मैं तुम्हें महसूस नहीं करता,
वो चाय भी एक चाय है
जिसमें तुम्हारे होठों की मिठास नहीं है.
हमें अपना बनाओ और बाहों में भर लो,
हम कभी अलग नहीं होंगे, आज ये वादा करते हैं कि हम
बिखर जायेंगे अगर हम तुमसे दूर चले जायेंगे, चाहे
कल हो या न हो, आज कुछ बातें कर लो
दिल की यादों में सांवारू तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारू तुझे
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊं
सो जाओं तो ख्वाबों में पुकारू तुझे।
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी…..
पल पल तुझे देखते रहना
हर पल तुझे याद करना,
तू मेरे दिल में ही नहीं
आदतों में भी शामिल हैं।
इश्क़ ऐसा करो कि धड़कन में बस जाये,
साँस भी लो तो खुशबू उसी की आये,
प्यार का महका नशा आँखों पर छा जाये,
बात कुछ भी हो पर नाम उसी का आए।
मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।
बहुत कुछ चाहा है जिंदगी में मगर
जितनीं शिद्दत से तुम्हें चाहा
और कुछ नहीं चाहा….
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई।
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा…।
धड़कन को कैसे थाम लूँ,
ये साथ तुम्हारे चलती है,
नज़रे कैसे बाँध लूँ,
जो तुम पर ही आकर रुकती है।
वो कहते है ना कि कुछ बेहतर सोचो
तो बेहतर ही होगा,
मैंने सोचा की तुम्हे ही सोचु तुमसे
बेहतर क्या होगा…।
हम यूं ही नहीं मुस्कुराते किसी के साथ
कुछ तो खास बात होगी तुम में।
तलब उठती है बार बार तेरे दीदार की,
ना जाने देखते देखते कब तुम लत बन गये।
तुम जब हक़ से अपना कहते हो मुझे,
सच कहें, सुकून हद पार कर जाता हैं।
रंग और नूर से रंगीन कायनात है सारी,
मेरी जिंदगी का रंग तो मुस्कान है तुम्हारी।
खयाल ही नहीं आता किसी का,
जब से ख्यालो में बसाया है तुम्हें।।
मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।
तुमने होंठों पर रोक रखी जो मोहब्बत है,
सारी आज मेरे होंठों पर बिखर जाने दो।
मेरी पसंद हमेशा लाजवाब होती है,
यकीन ना हो तो आइना उठा के देख लो।
हर लफ्ज़ तेरे प्यार की खुशबू में ढला है,
ये सिलसिला है इश्क का जो तुमसे मिला हैं…!
तुम्हें दिल में रखूं या किसी शायरी में संवार दूं,
कुछ पल तो आ बैठ मेरे साथ तुझे लफ़्ज़ों में उतार दूँ।
खराब से खराब मौसम भी,
सुहाना हो जाता हैं,
तुमको देखते ही,
दिल शायराना हो जाता हैं।
दिल पर तेरी हुकूमत,
और रूह पर तेरा कब्ज़ा है,
अब कैसे लगेगा ये दिल कहीं,
जब हर सांस पर तेरा ही जज़्बा है।
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं,
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ…।
मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता….
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी शान है,
कुछ भी नही मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले तू ही मेरी जान है।
मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरूरत नहीं सिवा तेरे,
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे…
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को इश्क़ आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है!
काश मैं पानी होता और तू प्यास होती,
न मैं खफा होता और न तू उदास होती,
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते,
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती…
एक बार ही बहकती है ये
नज़रे किसी को देखकर,
ये इश्क है साहब, सौ बार नही होता।
चाहने से प्यार नहीं मिलता,
हवा से फूल नहीं खिलता,
प्यार नाम होता है विश्वास का,
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता।
कोई जिक्र नही,
कोई जिद भी नही,
बस लत है तुम्हे चाहने की।
तेरी यादों से भरी है मेरे दिल की
तिजोरी, अब कोई कोहिनूर भी दे
तो मैं दिल का सौदा न करू…
मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे
बहाने से हैं, आधी तुझे सताने से हैं
और आधी तुझे मनाने से हैं।
तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया है,
जिंदगी को मेरी जन्नत बनाया है,
मेरे हर कदम पर साथ चलकर,
मुझसे एक सच्चा रिश्ता निभाया हैं।
मत पूछो क्या कीमत हैं आपकी
बस इतना समझ लो
हम आपको पाकर अमीर हो गए….
तेरी मोहब्बत कि हिफाजत कुछ इस
तरह कि मैंने मुर्सद अगर किसी ने प्यार
से देखा तो नज़र झुका ली मैंने।
न जिद है न कोई गुरुर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरुर है हमे,
इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
Dear wife मेरी जान हो तुम,
मेरी जिंदगी की नाव हो तुम,
तुम्हारे बिना मैं कुछ नही
क्योंकि मेरा पूरा संसार हो तुम।
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम,
हम जीना छोड़ सकते है
पर तुम्हे प्यार करना नहीं…
नहीं गुजरता हैं अब कोई दिन
आपके बिना, मेरी मोहब्बत की
हर शरारत तुम ही तो हो।
सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं
भला कैसे बताये आपको
मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं।
गिरफ्तार हूं मैं
आपके हुस्न के आगे
दुआ करता हूँ रब से
बस वो जबानत न करा दे…
तुझे हम इतना चाहते हैं मेरी जान
की तेरे सिवाय इस जिंदगी से
हम कुछ और चाहते ही नहीं।
लिखू तो मोहब्बत हो तुम,
सोचु तो ख्याल भी तुम मांगू तो मन्नत
हो तुम, जिलु तो जन्नत भी तूम…🥰
हम वो नहीं जो तुम्हें तन्हा छोड देगें,
हम वो नहीं जो तुमसें रिश्ता तोड देगें,
हम वो हैं जो तुम्हारी सासें रूके तो
हम भी जीना छोड़ देगे।
तुमसे मुहब्बत इतनी है कि
कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम, ये साल बदलेंगे मगर
मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा।
ना चांद की चाहत ना
तारो की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले
बस यही मेरी ख्वाहिश…
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता हैं,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता हैं,
कुछ लोग ज़िंदगी मे मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता हैं।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है…
जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।
सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे
एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं,
दिल सुनता ही नही मेरी
बस तुम्हे देखना चाहता हैं।
मुमकिन नहीं मेरे इश्क़ की गहराई को नापना,
तुम्हारी हसरत को अपना जुनून बनाया हैं मैंने।
झुक के तेरे आगे ये इकरार करता हु
मै तुमसे मेरी जान, बहुत प्यार करता हु।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
उसने कहा तुम क्यों अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते,
उसने कहा तुम क्यों अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते…
हमने कहा, जो लफ़्ज़ों में बया हो जाए हम उतना तुझे प्यार नहीं करते।
अपनी वाइफ के लिए शायरी Hindi
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो।
मेरी हर रात तेरी हैं
धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं
कुछ समय भी नहीं रह सकते तुम्हारे बिन
मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं।
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई।
तुम्हे एक बात बतानी थी
तुम्हारी आंखों में लगा ये काजल बहोत प्यारा है,
तुम्हारी आंखों ?में लगा ये काजल बहोत प्यारा है
मेरे कुरदे, मेरे कलेजे, फेफड़े यहां तक कि
iphone खरीदने वाली उस किड़नी तक सब तुम्हारा है।
मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुम
मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुम
सिर्फ तेरे बिना अधुरा हूँ मैं
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम।
मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं,
अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो।
की रोना तो हमे भी आता है
की रोना तो हमे भी आता है,
पर आंसु किसीको दिखाते नहीं
दिल की बातें दिल में दबाके रखते है और वो किसीको बताते नहीं।
तुम से ही डरते है,
लेकिन तुम पर ही मरते है,
तुम से ही है जिंदगी हमारी,
तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।
सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे
एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं
दिल सुनता ही नही मेरी
बस तुम्हे देखना चाहता है।
कीमत कुछ नहीं थी बाजार में
कीमत कुछ नहीं थी बाजार में,
उसने बस दाम पूछा और हम महंगे हो गए।
सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं
भला कैसे बताये आपको
मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं।
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं।
तुम्हारी दी हुई अंगूठी आज भी है मेरे पास।
सुना है जो आज तुम्हारे साथ है वो तुम्हारे तोफे कचरे में फेकता है।
और सुना है जो आज तुम्हारे साथ है वो तुम्हारे तोफे कचरे में फेकता है।
तुम्हे कोई और देखे तो हमारा दिल आज भी, जलता है।
ज़िन्दगी में कभी न सोचा था
हमारा दिन रात आप होगी
ना जाने क्यों डरता हूँ आज
कही आप हमसे रूठ गए
तो ये ज़िन्दगी ठहर जाएगी।
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा।
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल गई आपको पाकर
हमारा हर दर्द मिट गया आपको चाहकर
जन्नत बन गयी ज़िन्दगी हमारी
आपको अपनी ज़िन्दगी का हमसफ़र बनाकर।
दिल में ना सही कदमों में सही
दिल में ना सही कदमों में ही सही
जगह तो दी उसने
ए अल्लाह तेरा लाख शूकर है
कहीं से तो शुरुवात की उसने।
धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये तुम को,
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं।
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे
पर जब से तुम आये हो मेरी ज़िन्दगी में
हमने सिवाए प्यार और कुछ महसूस ही नही किया।
मोहब्बत मेरी तुमसे है,
शिकायत मेरी तुमसे है,
बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को,
मेरी जान मेरी साँसे तुमसे हैं।
जिंदगी तुम्हारे सिवा कटती नहीं,
तुम्हारी सब यादे दिल से मिटती नहीं,
तुम इस कदर बस गए हो मेरी आँखों में,
की अब इन निगाहो से तुम्हारी तस्वीर हटती नहीं।
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको।
मोहब्बत का मतलब इकरार नहीं होता,
सिर्फ किसीको देखना प्यार नहीं होता
यूं तो रोज मिलते है मोहब्बत इकरार,
मोहब्बत है जिंदगी बार बार नहीं होता।
Dear wife मेरी जान हो तुम
मेरी ज़िन्दगी की नाव हो तुम
तुम्हारे बिना मैं कुछ नही
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम।
आप हमें भूल जाओ हमे कोई ग़म नहीं
आप हमें भूल जाओ हमें कोई ग़म नहीं,
मगर जिस दिन हमने आपको भुला दिया
तो समझ जाना इस दुनिया में हम नहीं।
कितनी मोहब्बत हैं आपसे
ये तो मैं जानता नहीं
पर आज भी मना लेते हैं लोग
आपकी कसम देकर हमें।
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।
गिरफ्तार हु मैं
आपके हुस्न के आगे
दुआ करता हूँ रब से
बस वो जबानत न करा दे।
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे
हम वो है जो तुम्हारी सांसे रुकी तो
दुनिया छोड़ देंगे।
हम वो नही की तुम्हे कभी अकेला छोड़ दे
हम वो नही की तुमसे मुह मोड़ ले
हम तो वो है जो तुम्हारी सांसो के लिये
अपनी सांसे हँसते हॅसते छोड़ दे।
तेरी आंखों के नशीले अंदाज़ ने हमे पागल दीवाना कर दिया
जो ना मिला जिंदगी में अब तक,
तेरे आने से वो सब कुछ मिल गया।
तुम्हारी हर मुस्कुराहट गुलाब सी लगती है
तुमसे एक पल दी जुदाई सजा सी लगती है
अब तो तुम्हारी जिंदगी
हमारी जिंदगी में वरदान सी लगती है”
चाहत तेरी पहचान है मेरी,
मोहब्बत तेरी शान है मेरी,
होके जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा,
तू तो जान हैं मेरी।
इस दिल को अगर तेरा एहसास ना होता,
तू दूर भी रह कर के यू पास ना होता
इस दिल ने तेरी ये चाहत कुछ ऐसे बड़ा ली है
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता।
हमारे प्यार का अंदाज कुछ ऐसा है
हम क्या बताये ये कैसा है
सब कहते है आप चांद जैसे हो
सच तो यह है चाँद आप जैसा है।
तुझे पलकों पे बिठा के रखुं मै,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगाकर रखूं मै
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए,
तुम्हे दिल में छुपाकर अपनी जान बनाके रखु मै।
आप हमपर बस एक एहसान क रदो
कभी रोना मत
बस इतना ज़िन्दगी भर का वादा कर दो
प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं,
बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं,
आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया,
अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं.
सूखे हुए पत्तो की तरह
मुरझाये बैठे थे हम
तुम बारिश बनकर आई
और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी
दिल लगता नही हैं अब तुम्हारे बिना,
ख़ामोश से रहने लगे हैं तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह हैं,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना…
पति सुख तो अकेला काट लेता है,
लेकिन दुःख में वो अपनी पत्नी को जरूर याद करता है,
पत्नी दुःख तो अकेले काट लेती है,
लेकिन सुख में वो अपने पति को जरूर याद करती है।
परछाई आपकी हमारे दिल में है ,
यादें आपकी हमारी आंखों में है …
कैसे भुलाए हम आपको ,
प्यार आपका हमारी सांसों में है …
ना चांद की चाहत ना ,
तारो की फरमाइश …
हर जनम तू ही मिले बस यही
मेरी ख्वाहिश ।।
टूट जाते हैं हम
जब जब हमसे गुस्सा होते हो तुम
क्या करे जान बस्ती हैं तुममे हमारी
जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आती हैं दिन और रात में,
कल जब देखा था मैंने सपना रात में,
तब भी तुम्हारा हाथ था मेरे हाथ में.
तुम्हारी माथे पे लगी बिंदी तुम्हारी रौनक बढ़ा देती है ,
उफ़ ये काजल की लपटे …
मुझे फिर इश्क़ करा देती हैं … ।।
जब से ज़िन्दगी में आये हो
दिल पागल सा हो गया हैं
दिन हो या रात
तुम्हे देखे बिना इसे कभी चैन आता नहीं
आपकी याद सताये तो दिल क्या करे,
याद दिल से ना जाए तो दिल क्या करे,
सोचा था सपनों में मुलाक़ात होगी,
मगर नींद ही न आये तो हम क्या करें.
उदास नहीं होना , क्योंकि मै साथ हूं ,
सामने नहीं सही पर आस पास हूं …
पल्को को बंद कर जब भी दिल मै देखोगे ,
मै हर पल तुम्हारे साथ हूं …
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आ जाता हैं,
कुछ बोलूँ तो तेरा नाम आ जाता हैं,
कब तलक बयाँ करूँ दिल की हर बात
हर साँस में अब तेरा एहसास आ जाता हैं.
जब जब हिचकी आई है
बस एक ही ख्याल आया हैं
लगता हैं हमारी मोहब्बत ने
हमे अपने ख्यालों में बुलाया हैं
मेरा दिल तुमसे प्यार चाहता है ,
अपनी मोहब्बत का इज़हार चाहता है …
देखा है जबसे तुम्हारे इस चेहरे को ,
मेरा दिल सिर्फ तेरा ही दीदार चाहता है …।।
ना जाने कैसे गुजरेंगे ये पल, तुम्हारे बिन
बस इतना सोचकर
तुमसे लिपटने का दिल करता हैं
ऐ चाँद चमकना छोड़ भी दे,
तेरी चाँदनी मुझे सताती हैं,
तेरे जैसा ही उसका चेहरा हैं,
तुझे देखके वो याद आती हैं.
जब से आए हो तुम मेरी ज़िन्दगी में ,
हमे खुशी बेपनाह मिली है ..
तुमसे पाकर मोहब्बत हद से ज्यादा ,
हमे जीने की वजह मिली है … ।।
भले ही कुछ भी हो जाये
पर शायद ही मैं
आपके मासूम चेहरे को भूल पाउँगा
जानता हु इंतज़ार लम्बा हैं
पर लगता नहीं तुम्हारे बिना
एक और पल दूर रह पाउँगा
छुपा लूं तुझको अपनी बाहों में इस तरह ,
की हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे …
मदहोश हो जाऊ तेरे प्यार में इस तरह ,
की होश भी आने की इजाज़त मांगे … ।।
हमारी हर रात, हर बात तेरी हैं
लबो में छुपी ये आवाज तेरी हैं
दो मिनट बिना देखे, नहीं रह तुम्हारे बिन
ज़िन्दगी की हर मुलाक़ात तेरी हैं
उस शक्स से जब तक बात नहीं होती ,
दिन नहीं निकलता , रात नहीं होती …
ना खफा हुआ करे वो , इससे कहना ,
बिन उसके मुकम्मल मेरी ज़ात नहीं होती
तुम मौसम-मौसम लगते हो,
जो पल-पल रंग बदलते हो,
तुम सावन-सावन लगते हो,
जो सदियों बाद बरसते हो…
हर साल खूबसूरती बढती है तुम्हारी
जैसे तुम हर दिन और भी जवा हो रही हो
दिल की यादों में सवारू तुझे ,
तू दिखे तो आंखों में उतारू तुझे …
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ ,
सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुझे … ।।
सफ़र वही तक हैं जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक हैं जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
ख़ुशबू वही तक हैं जहाँ तक तुम हों
डरता हु तुमसे कही दिल न दुखा दू
क्या कहू पुरे जहा में हमे
सिर्फ तुमसे ख़ुशी मिली हैं
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो ,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो …
रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से ,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो … ।।
मैं एहसानमंद रहूँगा ऊपर वाले का
जिसमे हमारी किताब में
एक पन्ना तुम्हारा जोड़ा हैं
मोहब्बत कोई चीज़ नही, जिसे पैसे से हासिल किया जा सके,
इश्क़ कोई मुक़द्दर नहीं, जिसे तक़दीर पे छोड़ा जा सके,
प्यार तो एक विश्वास है, भरोसा है, ऐतबार है,
पर मोहब्बत इतनी आसान नही की किसी से भी किया जा सके!!!
करीब रहो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे ,
दूर भी रहो इतना कि आने का इतज़ार रहे ….
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमिया इतनी ,
कि टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें …
पत्नी के लिए प्यार भरा संदेश
काम से फुर्सत लेकर मुझे थोडा करीब आने दो,
आज मुझे तुम खुद में मिल जाने दो,
ज़िन्दगी में तुम्हारी में जोड़ दूँ एक और हसीन पल
कुछ इस तरह मुझे आज मोहब्बत जताने दो
मैंने तुम्हे अपने लिए इंतज़ार करते देखा हैं
मैंने तुम्हे खुद से जादा मुझको प्यार करते देखा हैं
न जाने कैसे मेरी किस्मत में हो तुम
क्योकि मैंने किसी के दिल
खुद की लिए इतना प्यार नहीं देखा हैं
ना कहती कि मुझें हद से ज्यादा चाहों ,
कि मेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाओं …
पर एक नजर प्रेम से तो उठाया करों ,
साथ में एक मुस्कान भी लाया करो … ।।
कैसे कहू की तुम
खुबसूरत नहीं
पहली बार खोया था खुदको
तुम्हे देखकर
और खुदको भूल गया हु तुम्हे पाकर
दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई ,
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया ??
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया ,
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया … ।।
हर रोज तुम्हारे हाथ की चाय
उतनी ही लाजवाब होती जा रही हैं
जितनी आप खुबसूरत हो रही हो
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है ,
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है ….
तू करीब है तो अपनापन है ,
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है…. ।।
सुना हैं जोडिया
ऊपर वाला लिखता हैं
फिर तो हर जनम हम
आपका साथ ही चाहेंगे
नहीं चाहिए सोना चाँदी,
नहीं चाहिए मोतियों के हार,
चाहूँ तो बस इतना चाहूँ,
मेरे साजन बस थोड़ा सा प्यार।
सब मिल गया आपको पाकर ,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर ….
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर … ।।
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
जब पहली बार आपका चेहरा सामने आया
ये दिल बिना सोचे मुस्कुराया
एहसानमंद हु मैं ऊपर वाले का
जिसने इतना खुबसूरत आपको बनाया
जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों ,
ईश्वर से ना कोई गिला शिकवे है ….
ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी ,
जब से हमने आपकों पाया हैं … ।।
जो कभी सोचा था ज़िन्दगी में
वो मोहब्बत मिली हैं तुमसे
मेरी ज़िन्दगी में आकर
एक खुशहाल ज़िन्दगी दी है तुमने
यादें अक्सर होती है सताने के लिए ,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए …
रिश्तें निभाना कोई मुश्किल तो नहीं ,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए … ।।
जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है,
मेरी हर एक साँस मे तेरी खुश्बू बस जाती है,
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ,
क्यूंकी हर साँस से पहले तेरी खुश्बु आती है…
जाती नही आँखों से सूरत आपकी ,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी ….
महसूस ये होता हैं जीने के लिए ,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी … ।।
आपके ख़यालों का ख़याल रखना अच्छा लगता है,
हमे पल पल आपके पास रहना अच्छा लगता है,
आप ही चाहत हो आप ही ख्वाहिश हमारी
इसलिए हर पल आपको प्यार करना अच्छा लगता है!!
कबूल हो गई हर दुआ हमारी ,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी ….
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी … ।।
हम तुमसे लड़ते है तो,
इसका ये मतलब नहीं की,
मुझे सारी शिकायते तुमसे है,
बल्कि मेरी सारी उम्मीदें तुमसे है।
पल में गुज़र जाए वो मोहब्बत कैसी,
हम तो जिंदगी भर तुझे चाहेंगे,
सात जन्म में गुजर जाए वो कसम कैसी,
हम तो सदियो तक तुम्हारा साथ निभाएँगे!!
जिन्दगी में रिश्तें कम बनाइयें ,
मगर उन्हें दिल से निभाइयें … ।।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िंदगी मे मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है!!
तेरा इंतेज़ार मुझे हर पल रहता है ,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है ….
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है ,
की तू मेरे दिल मे मेरी धड़कन बनके रहता है … ।।
जिस तरह रगों में खून रहता है,
उसी तरह मुझे तेरी चाहत का जुनून रहता है,
ज़िंदगी की हर खुशी मंजूर है तुमसे,
बात हो तुम से तो दिल को सुकून रहता है!!
तुमसे एक दिन की दूरी भी अब बहुत सताती है ,
तेरे बिन अब चेहरे पर मुस्कान भी न आती है … ।।
प्यासे को चार बूँद पानी ही काफ़ी है
इश्क़ मे चार दिन की ज़िंदगानी ही काफ़ी है
मरना हो तो समंदर मे क्यू जाना
उनकी पलकों से टपकता हुआ एक आँसू ही काफ़ी है!!
मजा आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना ,
कहीं से तुम बयाँ करते, कहीं से हम बयाँ करते … ।।
तुम मिले हर खुशी मिल गयी है हमे,
लगता है की दूसरी ज़िंदगी मिल गयी है हमे.
ज़िंदगी मे जिसका था सालो से इंतेज़ार हमे,
जीवन का साथी बिना माँगे मिल गया हमे!!
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो ,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो …
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना ,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो
पत्नी कभी पति के लिए समस्या नहीं होती,
पत्नी तो पति के सुख दुःख में साथी होती है,
जिंदगी के ऐसे मोड़ पर भी जहा दूर दूर तक कोई साथ नहीं होता।
नही जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो,
मेरी हया को तो अपने असर मे रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली मे छोड़ आया हूँ,
मेरे वज़ूद को ख्वाबों के घर में रहने दो!!
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा ,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी …
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख ,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी … ।।
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं,
इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं,
जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे,
खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं!!
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आ जाता हैं ,
कुछ बोलूँ तो तेरा नाम आ जाता हैं …
कब तलक बयाँ करूँ दिल की हर बात ,
हर साँस में अब तेरा एहसास आता हैं।
आज मेरा हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ़ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया गुम नही,
दुनिया से ज़्यादा हमें तेरी ज़रूरत है!!
एक बार कर के ऐतबार लिख दो ,
कितना है मुझ से प्यार लिख दो ….
कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन ,
कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो … । ।
इश्क़ मैं सब शायरी करने लगते हैं यह सच है,
हर लफ्ज़ की गहराई को पहचाने की कोशिश वो करता है,
कहता की प्यार के समंदर में तैरने लगे हैं,
पर क्या सच में आप किसी से प्यार करने लगे हैं!!
जीने के लिए जान जरूरी है ,
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है …
चाहे जितने भी ग़म हो मेरी दुनिया में ,
तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरूरी है … ।।
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो ,
हवा के रुख भी बदल गये …
तेरा हाथ, हाथ में आ गया
कि चिराग राह में जल गये
गिला भी तुझसे बहुत है, मगर मोहब्बत भी,
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह !
मेरे खुदा ने मुझको बख्शी हैं जितनी सांसे ,
उन सांसों का तू भी हिस्सेदार सा है … ।।
हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है
मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए ,
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए
जो रिशते गहरे होते हैं
वो अपनेपन का शोर नहीं मचाते
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है ,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है .. ।।
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
तू मुझे मिले या ना मिले , मेरी तो बस यही दुआ है ,
कि तुझे जमाने की हर खुशी मिले … ।।
पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे,
ना सोचना के भूल जाएँगे आपको,
ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर ,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो … ।।
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा
अपनी वाइफ के लिए शायरी english
आता नही था हमें इकरार करना ,
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना …
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए ,
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना … ।।
दिल की किताब में गुलाब उनका था ,
रात की नींदों में ख्वाब उनका था …
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा ??
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था … ।।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा ,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा…
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा ,
प्यार का प्यासा हूँ तेरे आगोष में सिमट जाऊंगा … ।।
चेहरे पर हंसी छा जाती है
आँखों में सुरूर आ जाता है …
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है … ।।
छू गया जब कभी ख्याल तेरा ,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा …
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में ,
और घर देर तक महकता रहा .. ।।
मेरी हर नज़र में बसी है तू ,
मेरी हर क़लम पे लिखी है तू …
तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी,
न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू … ।।
प्यार के लिए दिल दिल के लिए आप
आपके लिए हम और हमारे लिए आप … ।।
जीने के लिए जान जरूरी है ,
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है …
चाहे जितने भी ग़म हो मेरी दुनिया में ,
तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरूरी है … ।।
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो ,
हवा के रुख भी बदल गये …
तेरा हाथ, हाथ में आ गया
कि चिराग राह में जल गये
गिला भी तुझसे बहुत है, मगर मोहब्बत भी,
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह !
मेरे खुदा ने मुझको बख्शी हैं जितनी सांसे ,
उन सांसों का तू भी हिस्सेदार सा है … ।।
हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है
मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए ,
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए
जो रिशते गहरे होते हैं
वो अपनेपन का शोर नहीं मचाते
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है ,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है .. ।।
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
तू मुझे मिले या ना मिले , मेरी तो बस यही दुआ है ,
कि तुझे जमाने की हर खुशी मिले … ।।
पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे,
ना सोचना के भूल जाएँगे आपको,
ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर ,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो … ।।
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा
आता नही था हमें इकरार करना ,
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना …
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए ,
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना … ।।
दिल की किताब में गुलाब उनका था ,
रात की नींदों में ख्वाब उनका था …
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा ??
मर जायेंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था … ।।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा ,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा…
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा ,
प्यार का प्यासा हूँ तेरे आगोष में सिमट जाऊंगा … ।।
चेहरे पर हंसी छा जाती है
आँखों में सुरूर आ जाता है …
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है … ।।
छू गया जब कभी ख्याल तेरा ,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा …
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में ,
और घर देर तक महकता रहा .. ।।
मेरी हर नज़र में बसी है तू ,
मेरी हर क़लम पे लिखी है तू …
तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी,
न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू … ।।
प्यार के लिए दिल दिल के लिए आप
आपके लिए हम और हमारे लिए आप … ।।
कभी-कभी सिर्फ ‘आई लव यू’ या ‘मैं तुमसे प्यार करता हूं’ कहना काफी नहीं होता और आपको इससे ज्यादा कुछ बोलकर या लिखकर पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहिए, क्योंकि इससे रिश्ते में न सिर्फ गर्माहट बनी रहती है, बल्कि रिश्ता और मजबूत हो जाता है। हम उम्मीद करते हैं कि लेख में शामिल पत्नी के लिए लव कोट्स व शायरियां आपको पसंद आई होंगी। आप बीवी के लिए इन लव मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी को व्हाट्सएप स्टेटस बना सकते हैं या फिर सोशल मीडिया पर उन्हें टैग करके पोस्ट कर सकते हैं। विभिन्न विषयों पर कोट्स और शायरियां पाने के लिए जुड़े रहें मॉमजंक्शन के साथ।