666 + new ZINDAGI SHAYARI IN HINDI

ZINDAGI SHAYARI  IN HINDI 

इस आर्टिकल में, हम आपके साथ ज़िन्दगी से जुड़ी शायरी का संग्रह साझा करना चाहता है। ज़िन्दगी जो हमारे लिए एक अनुभव होती है, उसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल हो सकता है, लेकिन शायरी के माध्यम से हम इसे आसानी से व्यक्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके साथ Life Shayari in Hindi साझा कर रहे है, जो आपकी ज़िन्दगी को एक नया रंग देगी।

अजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी,
दिलों पे राज किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है !
 
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है !
अनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई !
यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के !
जिंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे !!
“ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी !
जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं !
ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है,
साहब ठोकर देकर संभालना सिखाया !
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है,
उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !
सब कुछ मिल जाए अगर ज़िन्दगी में तो क्या मजा,
ज़िंदगी जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है।
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं !

ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है,
अगर आज खुद पर भरोसा करेगा,
तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे !
जरूरतों की फिकर में आँखें जाग रही हैं,
बस इसी तरह हमारी जिन्दगी भाग रही है !
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है !
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके,
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !
मेरी हर सांस में तू है,
मेरी हर ख़ुशी में तू है,
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू है !
 
चल ए ज़िन्दगी एक नई शरुआत करते हैं
जो उम्मीद दूसरो से की थी,
अब वो खुद से करते हैं !
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की !
जिंदगी में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका,
उम्मीद रब से रखो सब से नहीं !!
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता !
जिंदगी जीनी है तो हर,
हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल,
में रहना सीख लो !
कभी मचलता था ये दिल और अब बहुत सुधर गया है,
जब से जिन्दगी से बुरा वक्त गुजर गया है !
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है,
वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है !
इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता,
कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है !
मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ जिंदगी मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर !
दिल से जियो तो जहान है यह जिंदगी
हर रोज इंसान को नई उम्मीद देती है जिंदगी !
न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है,
जबकि आखरी सफर के लिए भी,
आदमी औरों का मोहताज है !
अब ना ही वो पहले सी जिंदगी रही,
दोस्तो ओर ना ही वो पहले जैसे शौक !
जिन्दगी के हर एक पल को खुबसूरत बनाइये,
जितना सहन करेंगे उतना मजबूत बनेंगे !
स्त्री का पहला प्रेम उसका सम्मान होता है
और उसके प्रति किसी पुरुष की
आंखों में आंसू उसकी सबसे बड़ी संपत्ति..!!
अपनापन जब शब्दों से उतरकर व्यवहार में घूलता है
तब रिश्तो की अहमियत कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है..!!
लाइफ दे जाती है हमें जीने के बहाने
कितने अनोखे ओर कितने सुहाने
ये जिंदगी तेरे सितम है बड़े ही अफसाने.!!
हमे तुमसे प्यार नही इत्तेफाक हुआ था
जो जिंदगी में बार-बार नही
बस एक बार हुआ था..!
जिंदगी जीने का हुनर कहां से लाती है
खुश होते ही तु इंसान पर
सारी खुशियां लुटाती है..!
जिंदगी के समुंदर में कभी
झांक कर देखिए जनाब
यादों की कश्ती का एक
हसीन काफिला मिलेगा..!
इश्क और प्यार सरेआम करेंगे
जिससे मिले नजरे
उसी के साथ आंखें चार करेंगे.!!
थके बैठे है अब हम इस
जिंदगी से हम नही उठता
बदन से भोझ सांसो का..!
सर्द मौसम में गरीबो का
बुरा हाल है मुबारक हो यहां
तो अमीरों का नया साल है
क्या है यह जिंदगी जीने
के मायने हजार है..!
जियो तो खुली किताब है जिंदगी
जियो तो खूबसूरत है जिंदगी
ख्वाब और अपनो का प्यार है जिंदगी !
मन तो मरने का है अब लेकिन
तेरी यादें मुझे मरने नही देती
और ये जिंदगी मुझे जीने नही देती.!!
जिंदगी मे मोहब्बत आज भी खूबसूरत है
जहां प्यार है जीने की वजह है वह जिंदगी है!
जिंदगी मे निराशा को दूर रखो खुशी अपने
पास रखो अपनो के साथ जीना सीखो !
मुझे तुमसे इश्क तुमसे बेपनाह हुआ है
यही मेरी जिंदगी की खूबसूरत लम्हा है !

खूबसूरत जिंदगी शायरी

जनाब तजुर्बे और समझदारी
उम्र के मोहताज नही होते
जो लाइफ को जीना जानते है
वो कभी गम से लाचार नही होते.!!
ये जिंदगी है या कोई पहेली
कुछ समझ नही आता
कभी गम में हंसते हैं
तो कभी खुशी में रोते है.!
जब से जिंदगी की
हकीकत से रूबरू हुए है
दुनिया से दुख दूर करने
की चाहत ही खत्म हो गई..!
दिल से जियो तो जहान है यह जिंदगी हर
रोज इंसान को नई उम्मीद देती है जिंदगी !
जब वक्त खराब हो तो जिंदगी भी
इंसान को जख्म गहरे देती है.!!
जिंदगी मे खुशी और गम का होना
बहुत जरूरी है क्योकि यही हमे
जीने की सही वजह देती है !
सूरज की किरणे जीवन
को नई उम्मीद देती है यही
इंसान को जीने की राह देती है !
आंखो मे ख्वाब और दिल मे उम्मीद जगाते
रहेगे हम इसी तरह जिंदगी को जीते रहेगे !

दुश्मनो से मोहब्बत होने लगी
है मुझे जैसे- जैसे दोस्तो को
आज़माता जा रहा हूँ मै !
तनहा रहने का भी अपना मज़ा
है ​दोस्तो यकीन होता है की
कोई छोड़कर नही जायेगा !
कभी मेरे साथ चल के कभी
मुझको साथ लेकर वो बदल गए
अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के !
जिंदगी एक खेल है ऊपर
वाले ने हमे यह जीने के लिए
दी है इसे खुल कर जीना चाहिए !
जिंदगी तेरे बनाए हुए
रिश्ते बेजान होने लगे है
इसीलिए हम भी तुझसे
अब परेशान होने लगे है..!
बीते हुए कल को बुलाकर
आज मे जीना ही जिंदगी है
गमो से दूर रहना ही जिंदगी है !
हम आंखो मे ख्वाबो की दुनिया
बसाते रहेगे ऐ जिंदगी हम हर
पल यूं ही गमो को हराते रहेगे !
तेरा साथ जो मिल जाए तो मंजिल दूर नही
दुआ मुकम्मल हो जाए तो जिंदगी दूर नही !
सफर-ए-ज़िन्दगी मे एक तेरे साथ
के खातिर उन रिश्तो को भी
नज़र ​अंदाज़ किया जो हासिल थे !
रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़
हो गयी है जिन्दगी की कि सुबह
का दर्द शाम को पुराना हो जाता है !
ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ मुस्कुराहटे
उधार दे दे अपने आ रहे है
मिलने की रस्म निभानी है !
एक पल है बहुत खुद को
समझने के लिए और उस
पल के लिए उमर गुजर जाती है !
जब से जिंदगी मिली है
टूट टूट कर निखर रहे है
मानो हम धीरे-धीरे तरासे जा रहे है..!
ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है
की इंसान पल भर मे याद बन जाता है !
कुछ रिश्तो मे इन्सान अच्छा लगता है
और कुछ इन्सानो से रिश्ता अच्छा लगता है !
दो चार आँसू ही आते है पलको के किनारे
पे वर्ना आँखो का समंदर गहरा बहुत है !
दोस्ती ही इस दुनिया मे महान होती है
यही सुख-दुख की पहचान होती है
दोस्ती साथ होने से जिंदगी की
हर मुश्किल आसान होती है !
फिसलती ही चली गई एक पल
रुकी भी नही अब जा के महसूस
हुआ रेत के जैसी है जिंदगी !
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए !
ऐ ज़िन्दगी जा ढूढ़ कोई खो गया है मुझ से
अगर वो ना मिला तो तेरी भी जरुरत नही !
बूझ जाएगी समाए तो किसे गम है
ऐसे भी मेरी जिंदगी में कहां
खुशियों के रंग है..!
चले जायेगे एक दिन तुझे तेरे
हाल पर छोड़कर कदर क्या होती है
प्यार की तुझे वक़्त ही सीखा देगा !
प्यार मे डूब कर देखो एक
अलग ही नजारा है इस चाहत
भरी दुनिया मे एक नाम हमारा है !
लहरो की ज़द मे हूँ किनारा चाहता हूँ
बहारे आएं न आएं बुलाना चाहता हूँ !
शतरंज हो या जिंदगी मजा
तो तब आता है जब रानी
मरते दम तक साथ हो !
जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को
खुलकर जी लिया वही दिन आपका है
बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखे है!
इस इश्क़ की परवाह मे हम
तन्हा हो गये सही कहते थे लोग
मोहब्बत अकेला कर जाती है !
खबर नही मुझे यह जिन्दगी
कहाँ ले जाए कही ठहर के
मेरा इंतज़ार मत करना !
जिंदगी तुझसे बस इतनी सी गुजारिश है
की मुझे कोई ऐसा ख्वाब दिखा
जो अपनो को जोड़ता हो..!
ज़िन्दगी तो बस इम्तहान ले रही थी
हम कमबख्त उसे मजाक समझ बेठे !

ज़िन्दगी मे भागे जा रहे है कामयाबी
की तलाश मे सुकून से ही दूर जा
रहे है सुकून की तलाश मे !
अपनी ज़िन्दगी की बस इतनी
सी कहानी है कुछ हम खुद बर्बाद
हुए थे और कुछ उनकी मेहरबानी थी !
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
आसान करने के लिए समझना पड़ता !
धूप मे निकलो घटाओ मै नहाकर
देखो जिंदगी कितनी हसीन है
किताबो को हटाकर देखो !
मुझे आजमाने के लिए तेरा शुक्रिया
ज़िन्दगी मेरी काबिलियत निखरी है
तेरी हर आजमाइश के बिना !
आँखो पे ऐसा वक़्त भी गुज़रा है बार हा
वो देखना पड़ा है जो देखा नही गया !
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये !
आँखो पे ऐसा वक़्त भी गुज़रा है बार
बार वो देखना पड़ा है जो देखा नही गया !
ना मै बादशाह हूँ दिलो का ना शायर हूँ मै लफ़्ज़ो का
बस जुबां साथ देती है मै बाते दिल से करता हूँ !
खुशियां हमारे पास कहां ठहरी ए जिंदगी
बाहर कभी हंसे भी तो घर पर आकर रो पड़े..!!
जीते जी हंसकर जीने नही देते लोग
ये फरेबी जमाना तो
मरने के बाद ही हमदर्दी दिखाता है.!!
वक्त के साथ-साथ लोगो
की राय भी बदलती रहती है
कभी अपनो को लेकर
तो कभी लाइफ को लेकर.!!
ये जिंदगी के फलसफे बड़े ही अजीब है
जो दिल के सच्चे है
उनके ही हिस्से में गम है.!!
इस जमाने में खुद की
मर्जी से जीने के लिए भी
ना जाने कितने लोगो
को अर्जी देनी पड़ती है.!!
रह गया अधूरा एक काम करना है
ए जिंदगी तेरे साथ
एक लंबा सफर तय करना है.!!
लाइफ के खेल बड़े ही अलबेले है
जो लोग सच्चे है उन्होने ही गम झेले है..!
जिंदगी में जितने कम लोग होते है
सुकून उतना ही ज्यादा मिलता है..!
देती तो बहुत कुछ है जनाब जिंदगी पर
ख्वाहिश हमेशा उसकी रहती है
जो हमें मिलता नही है.!!
जिसने चुनौतियों को
अपना दोस्त बना लिया
उसने ही लाइफ को
आसान बना लिया.!!
जिसने मन को अपने वश में कर लिया
उसने ही जिंदगी को खुशी से जी लिया.!!
जिंदगी हर रोज नए सितम दिखाती है
यही इंसान को सही मायने में
जीना सिखाती है.!!
जिंदगी की हर परिस्थिति में
जिसने लड़ना सीख लिया
उसने जिंदगी को जीना सीख लिया..!
आजाद नही कोई
यहां सबके अपने गम है
ऐ जिंदगी होठों पर हंसी है
मगर आंखें सबकी नम है..!
खुद पर भरोसा और उम्मीद कायम रखिए
जिंदगी में खुशी और
अपनेपन से रिश्तो को बनाए रखिए..!
जो लोग खुद को पढ़ते है फिर छोड़ देते है
वो जिंदगी में एक नया पन्ना जोड़ देते है.!!
जिंदगी खुशी और उम्मीद का एक मेला है
गमो की राहो में यहां हर कोई अकेला है..!
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है
वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है..!
जिंदगी बड़ी ही हसीन है दोस्तो
बस जीने के सिद्धांत को बदलो..!
जिंदगी रोज इंसान को
जीने का नया चैलेंज देती है
इसी से इंसान की
तरक्की निश्चित होती है..!
हंसते हुए जिंदगी को जीना
हमने वक्त से सीखा है
गमो में अपनो को साथ देते देखा है..!
जिंदगी जीनी है तो हर
हाल में चलना सीख लो
खुशी हो या गम हर माहौल
में रहना सीख लो..!
देखा है जिंदगी को कुछ इतना करीब से
जनाब अपने ही करते है बेगाने दर्द से.!!
पानी हमेशा शांत रहता था उसे लहर कर दिया
ए जिंदगी तू ने इंसान को दर्द सहना सिखा दिया..!
ए जिंदगी तुझसे वादा है मेरा
तेरे दिए हर गम को गीत बना देंगे
जिंदगी की हर समस्या को प्रीत बना देंगे..!
जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम
जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है।
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं!
हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

जी लो जिंदगी शायरी

मां तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है,
मां की हर दुआ कबूल है,
मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है!
ज़िन्दगी से बस यही गिला है,
ख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे वफ़ा की थी,
पर नहीं जानते थे कि बेवफाई ही वफ़ा का सिला है।
ज़िंदादिली होती है जिन्दगी,
इश्क मे घुली होती है जिन्दगी,
तुमसे मिलने कि तमन्ना रखती है जिन्दगी,
लेकिन तक़दीर नही मिलने देती है जिन्दगी।
ग़ैरों से पूछती है तरीका निज़ात का
अपनों की साजिशों से परेशान ज़िंदगी।
जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है।
अगर करनी है मोहब्बात तो मरे रूह से करो,
इस चेहरे पर तो ना जाने कितने मरते है
कितना सब्र होता था
चिट्ठी के ज़माने में
रिश्ते टूट जाते है
आज तो Late reply आने से
रात भर करता रहा
तेरी तारीफ चाँद से,
चाँद इतना जला
सुबह तक सूरज हो गया
हर किसी को खुश रखना शायद
हमारे बस में ना हो पर
किसी को हमारी  दुःख
ना पहुंचे यह तो हमारे बस में है
बस इतना करीब रहो,
बात भी ना हो तो
दूरी ना लगे
डूबता सूरज हाथ में चाय,
तुम आ जाओ तो समां बन जाये
इश्क़ का जुआ खेल चुके है हम आज
वो रानी किसी और की
और जोकर बन गए है हम
रिश्ता रहे ना रहे
यादें तो आखिरी सास
तक साथ रहती है
हमसे भूल
हो गई दोस्ती करके,
माफ़ करना तुम तो
दुश्मनी के काबिल नहीं
हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से,
कमबख्त दुःख सारी लकीरे मिट गई
क्या फर्क पड़ता है
असल में हम कैसे है,
जिसने जैसी राय बना ली
उसके लिए तो वैसे है
तेरे बगैर इश्क़ हो तो कैसे हो,
इबादत के लिए खुदा भी तो जरुरी होता है
जिंदगी में बड़ी सिद्दत से
निभाओ अपना किरदार,
की पर्दा गिरने के बाद भी
तालिया बजती रहे। 
ज़िन्दगी में कभी किसी को कम मत
समझो पूरी दुनिया को डुबाने वाला
समंदर तेल की एक बूंद को नही डुबो सकता। 
जिंदगी वही है जो जी रहे है,
ये करेंगे वो करेंगे ये तो ख़्वाब है।
यह जिंदगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह
जैसे बस यही जिंदगी का सबसे हसीं पल है। 
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी 
पल दो पल की मेहमान है मेरी ज़िंदगी
मेरे ज़ख्मों का इलाज कुछ नहीं
बस मुझसे ही परेशान है मेरी ज़िंदगी।
पतंग सी हैं जिंदगी,
कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र, एक ना
एक दिन कट ही जाएगी।
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद न कर,
तक़दीर में जो लिखा है उस की फरियाद न कर,
जो होगा वह हो कर रहेगा,
तू फ़िक्र में अपनी हसी बर्बाद न कर। 
कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है,
कुछ गलतियां करके जीवन
बिताओ सम्मान मिलेगा। 
इंसान को बोलना सिखने में
दो साल लग जाते हैं,
लेकिन क्या बोलना है ये
सिखने में पूरी ज़िंदगी निकल जाती है।
अजीव तरह से गुजर रही है जिंदगी
सोचा कुछ, किया कुछ,
हुआ कुछ और मिला कुछ।
तुम चलने की तैयारी तो करो ,
मंजिल बाहें फैलाकर,
तुम्हारे इंतजार में खड़ी हैं!
जिंदगी जख्मों से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो मौत के सामने है,
फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो। 

परेशान जिंदगी शायरी

ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है। 
सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती। 
लम्हों की खुली किताब है ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों का जवाब है ज़िंदगी।
कहते हैं कि,
समय नूर को बेनूर बना देता है,
इसीलिए वक्त की कदर करो क्योंकि
यह कोयले को भी कोहिनूर बना देता है। 
लगातार हो रहीं असफलताओं से 
निराश कभी नहीं होना चाहिए, 
क्योंकि कभी कभी गुच्छे की आखरी 
चाबी ताला खोल देती। 
ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है,
मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी, 
बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना। 
ज़िंदगी में मुश्किलें कभी कभी
आपको कमज़ोर नही मजबूत
बनाने के लिए आती है। 
हर बहाना किनारे रख दीजिए 
और इस बात को याद रखिये कि 
हाँ मैं कर सकता हूँ।
जिंदगी का सबसे मनोहर तोहफा
यहां कमाई गई
इज्जत और सम्मान है।
अपनी जिंदगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा
खूबसूरत हो। 

शिकायतें तो बहुत हैं तुझसे ए ज़िंदगी
पर चुप इस लिए हूं कि जो तूने दिया
वो भी बहुत से लोगों को नसीब नहीं होता! 
कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो। 
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो
न किसी को रहने दो।
एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
जीयोगे जिंदगी सच्चाई से तो
सुकून हर पल मिलेगा। 
जिंदगी खुशी तब देती है,
जब आप जिंदगी से शिकायते
करना बंद कर देते है! 
जीना ज़रा मरना सीख
खुद ही तू संभलना सीख
अपने कब तक साथ रहेंगे
तन्हाई में चलना सीख। 
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
सारे सबक किताबो में नही मिलते
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है! 
हार तो वो सबक है जो आपको,
बेहतर होने का मौका देगी! 
कुछ तो आरज़ू रख, थोड़ा हौसला रख,
ज़िंदगी जीने का अपना एक तरीका रख। 
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिये जनाब। 
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नही कोई इल्जाम है।
तस्वीरें लेना भी जरूरी हैं
ज़िंदगी में यारों,
क्योंकि आईनें गुजरा हुआ
वक्त बताया नहीं करते।
जिंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब हैं,
फ़र्क बस इतना है कि कोई हर
पन्ने को दिल से पढ़ रहा हैं,
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा हैं। 
एक हादसा जरूर चाहिए जिंदगी में,
सिर्फ बातों से आज तक कोई नहीं सीखा है। 
कभी भी किसी की मजबूरी पर
मत हंसो, क्योंकि कोई भी मजबूरी को
ख़रीद कर नहीं लाता। 
आपके शब्द आपके विचारों से
अधिक महत्वपूर्ण हैं, इसलिए 
लोगों को अपने शब्दों से प्रेरित करते रहें।
उदासियों की वजह तो बहुत है
जिंदगी में, पर बेवजह खुश 
रहने का मजा ही कुछ और है।
काश इस जिंदगी में भी
एक डिलीट का ऑप्शन होता
गम आते ही उसे फॉर्मेट कर देते है। 
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है। 
बड़ी चालाक होती है
ये जिंदगी हमारी,
रोज नया कल देकर,
उम्र छीनती रहती है। 
परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं।
ये जिंदगी है जनाब तुम्हे
सताती रहेगी बस तुम हंसते रहो
ये तुम्हे जीना सिखाती रहेगी।
कभी पलकों पे आँसू हैं,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए जिंदगी फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है।
बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत,
कहीं से भी की जा सकती है। 
वक़्त सिखा देता है फलसफा जिंदगी का,
फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या। 
भाव अच्छा हो तो हर सामान
बाज़ार में बिक जाता है।
जिंदगी छोटी नहीं होती है जनाब 
लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं।
चेहरे पर एक चेहरा लगाना पड़ता है,
मैं ठीक हूँ, कह कर मुस्कुराना भी पड़ता है। 
याद रखना कि जीवन में जब तक 
आप डरते रहोगे तब तक 
आपकी जिंदगी का फैसला 
कोई और करता रहेगा। 
धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो। 

अकेली जिंदगी शायरी

इंसान का बड़प्पन उसकी हैसियत नहीं
बल्कि इंसानियत तय करती है। 
अगर आपमें अहंकार है और आपको
बहुत गुस्सा आता है,
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और
दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं।
मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है,
जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है,
मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही,
दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।
अपनी जिंदगी में भी लिखे है कुछ ऐसे किस्से,
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुजार लिया,
किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए अपना बना लिया।
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही।

हर रोज गिर कर भी मुकम्मल खड़े है
ऐ ज़िन्दगी देख,
मेरे होंसले तुझसे भी बड़े है।
जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना,
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन में डूब जाता है।
खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर
मेरी हर सांस में तू हैं,
मेरी हर ख़ुशी में तू हैं,
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं
क्योंकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू हैं।
ज़रूरी नहीं कि हर समय लबों,
पर भगवान का नाम आये,
वो लम्हा भी भक्ति से कम नहीं जब,
इंसान इंसान के काम आये।
ये ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है,
दिल में अजीब सी हलचल मची है,
ये मेरा कूसूर है
या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है।
बहुत कुछ खो चुका हूँ ऐ जिंदगी तुझे सवारने की कोशिश में,
अब बस ये जो कुछ लोग मेरे है इन्हे मेरा ही रहने दे।
बैठे-बैठे ज़िंदगी बर्बाद ना कीजिए,
ज़िंदगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रास्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए।
लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं,
मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं,
खुद तो संभल कर चल नहीं सकते लोग,
जब ठोकर लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं।
सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती।
इस जिन्दगी को जीने की आरजू बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ जो मिल जाए, मेरी जिन्दगी हो जाए पूरी।
चलो ज़िन्दगी को जिंदादिली से जीने के लिए
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज़ कुछ अच्छा याद रखते हैं,
और कुछ बुरा भूल जाते हैं।
लम्हों की एक किताब है जिंदगी,
सांसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी,
कुछ जरूरते पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी,
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी।
इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम,
इस कदर जीना है मुझे की,
आने वाले कल की फिक्र ना हो,
बीत गया जो कल में,
उसका फिर कभी जिक्र ना हो।
ना रास्ते ने साथ दिया,
ना मंजिल ने इंतजार किया,
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है,
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है।
ज़िन्दगी की जरूरतें समझिए,
वक्त कम है, फरमाइश लम्बी हैं,
झूठ-सच, जीत- हार की बातें छोड़िये,
दास्तान बहुत लम्बी है।
आसमा में मत ढूढ़ अपने सपनों को,
सपनों के लिए तो जमी जरूरी हैं,
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मजा,
जीने के लिए एक कमी जरूरी हैं।
ज़िन्दगी में गम हैं, गम में दर्द हैं,
दर्द में मजा हैं, और मैं मजे में हूँ।
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Zindagi Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें और यदि आपको कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें कमेन्ट में बता सकतें हैं । (धन्यवाद)
ZINDAGI SHAYARI  IN HINDI 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top