666 + NEW SISTER QUETOS IN HINDI

 SISTER QUOTES IN HINDI

बहन भगवान से मिला हुआ वो उपहार है जो सारी ज़िंदगी अपने भाई को समाज की हर बुराई से बचाती है। जीवन में वही व्यक्ति बहुत धनवान है जिसके पास बहन होती है। किसी भी परिवार और समाज को सभ्य बनाने में बहन मुख्य भूमिका निभाती है। आज का यह ब्लॉग 50+ Sister quotes in Hindi को आपके सामने प्रस्तुत करेगा।
Sister quotes in Hindi आपको बहन की उपस्थिति, परिवार को परिवार बनाए रखने के लिए बहन के संघर्ष और किसी भी भाई के जीवन पर उसकी बहन द्वारा पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताएगा। जिन्हें जानने के लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना होगा।
बड़ा भाग्यशाली है हर वो इंसान जिसके हिस्से यह सुख आया है,
भाई की एक खुशी के लिए बहन ने हंसकर दुखों को अपनाया है।
नारी के बलिदान को वही सम्मान मिलता है, जहाँ बहनों ने खुद से पहले भाई की खुशियों को रखा हो।
उसकी छाया में चलकर, उसका ही साया बनना है
खुशियों की खातिर उसकी पीड़ाओं से भी लड़ना है
कैसे न हो गर्व मुझे, उसका भाई होने पर
जो मुझ जुगनू को रोशन करती, वो बस मेरी बहना है
आशाओं की किरण ओझिल हो नहीं सकती
नारी भी कभी यूँ ही अवला हो नहीं सकती
मेरी बहन को देखा मैंने, जो वीरांगना की परिभाषा हैं
उसके होने पर मैं निर्भय, वो मेरी विजय की आशा है
बहन उन्हीं के हिस्से आती है, जिनके होते हैं कर्म महान
सभ्यताओं का संरक्षण करती, नारी ही करती है कल्याण
आकाश में जितने भी तारे हैं या कि वह प्रतिबिंब हमारे हैं
बगिया है जैसे बहना की तरह, जिसने फूल दिए कई सारे हैं।
माँ की ममता भी हैं तुझमें, है तुझमें पिता सा अकड़पन भी
दोस्ती भी अनमोल है तेरी, अनमोल है तेरा लड़कपन भी
शर्म नहीं तू गर्व हैं बहना, मेरी कलम का लिखा तू हर्फ़ है बहना
तेरी नीयत मेरी पहचान है बहना, तू मेरी इकलौती शान है बहना
मैं अकेला रह जाता मायूसी भर के, जो तू मेरे घर का चिराग ना बनती
मैं फिर कभी ऐसा हसमुख ना होता, जो तू बहना मेरा मान ना बनती
तू लड़ती है-झगड़ती है, सुन बहना मेरी रक्षा भी तू ही करती है
ये पीड़ाएं मुझे छूं न पाए, क्यों इस चिंता से तू इतना डरती है
तेरे बिना तेरे भाई के वजूद की कोई कल्पना नहीं
बहना! तेरी खुशियों के बिना, खुशियों की कोई गणना नहीं 
सुन बहन आँखों की चमक कभी कम मत होने देना
जो होता हो हो जाए, तू हंसती आँखों को मत रोने देना
तेरे बिना मैं क्या हूँ केवल शून्य से बढ़कर,
तेरे साहस में मैं हूँ, बहना अनंत से बढ़कर

मेरी बहन ही तो है जो रोज मेरा हाल कुछ इस अंदाज़ में पूछती है
मेरे सवालों पर हंसती है और मेरी फ़िक्र में सुबह-शाम झूझती है
जो मैं जलते चिराग में पड़ा तेल हूँ, तो सच यह है कि बहना तुम उस चिराग में जलती बाती हो।
तेरे होने से ही मेरे घर परिवार में खुशियां हैं क्योंकि बहना तू मुझे मिला खुशियों का वरदान है।
खुला जब-जब पन्ना कहानी का मेरी, मैंने पाया बहना सदा इसमें नाम छुपा तुम्हारा
बहना मेरी हर सुबह की भोर हो तुम, हर सवालों का जवाब और मेरे मन में उठा शोर हो तुम 
मेरे भीतर पनपे विश्वास की जड़ तुम हो बहना, मेरी जीत का एकलौता श्रेय तुम हो बहना
हर रक्षा बंधन मैं अपने मन के भीतर तुम्हारी सुख, समृद्धि का संकल्प लेता हूँ।
तुम संघर्ष के समय बनी ऐसी प्रतिमा हो बहना, जिसे न्याय की मूर्ति कहना गलत ना होगा।
मेरे उज्जवल भविष्य के लिए जो त्याग तुमने किया, वैसा त्याग शायद कोई दूसरा नहीं कर पायेगा।
तुम पवित्रता की प्रतिमा हो, बहना तुम परिवर्तन की प्रतिभा हो।
तुम से ही मेरे भीतर साकारात्मक ऊर्जाओं का संचार हुआ, तुम ही मेरे विचारों की जननी हो बहना।
बोलो बहन कैसे कह दूँ कि मैं तुम्हारे बिना सभ्य हुआ, वास्तविकता तो यही है कि तुमसे ही सभ्यताओं का सृजन हुआ है।
ऋतुओं की चादर ओढ़कर तुमने ही मुझे जीना सिखाया
बहन तुम्हारी ममता ने सादगी का अमृत पीना सिखाया
जिस भाई की कलाई पर बहन रक्षा सूत्र बंध जाता है
कर्मों से होकर फिर महान, वह भाई वीर बन जाता है
ईमानदारी की इच्छाओं पर अडिग रहना तुम्हीं से सीखा है
बहन तुम्हारे कदमों के निशान पर, मैंने मेरे वजूद को सींचा है
मेरी हंसी-मेरी खुशी की इकलौती वजह तुम ही हो
नारित्व की पहचान हो तुम, मेरे सम्मान की वजह तुम ही हो
मेरी गलतियों पर सीधा मेरे कानों को पकड़ती हो
बहन तुम मेरे भले के लिए, मुझसे हर रोज़ झगड़ती हो
परिवार का तुम पर स्नेह बड़ा, मैं भी तुम पर गर्व करता हूँ
बहन तुम्हें खुश रखने का ही मैं अपना धर्म समझता हूँ
जो है जैसा-वैसी तुम हो, कहीं सख्त-कहीं मुलायम सी
बहन तुम्हें सदा लाड मिलेगा, मैं करूंगा तुम्हारी हिफाज़त भी
जिन पर होती है घरेलू हिंसा, मिलती हो जिनको प्रताड़ना सदा
बहन उन्हीं की आवाज बनो तुम, वीरता से करो बुराई का सामना सदा
बड़ी हो उम्र में मुझसे फिर भी बचपना तुम्हारा अभी गया नहीं
क्यों तंग करती हो मुझको बहना, है खेल पुराना यह नया नहीं

मैं रूठ जाऊं जिस पल तुमसे, तुम अगले पल में मना लेती हो
मैं हूँ छोटा और तुम हो बड़ी, बहना हर बार तुम यही जताती है
हक़ भी इतना मुझ पर तुम्हारा कि कोई दूसरा मुझसे उलझता नहीं
पर क्यों तुम्हारे सामने बहना, मेरा एक भी पैंतरा चलता नहीं
मुझे देखकर तकलीफ़ में बहना, तुम खुद भी बैचेन हो जाती हो
मैं जो गुस्से में तुम पर चिल्ला जाऊं, तो तुम मायूस होकर रो जाती हो
कर्म करूंगा जितना जग में, मैं उतना ही यश कमाऊंगा
तुम्हारे आशीर्वाद से बहना, मैं विश्व विजय बन जाऊंगा
मोबाईल को जैसे ही छूता हूँ तुम तब ही प्रकट हो जाती हो
दुनियाभर की बात सुनाकर, बहना तुम मुझे डराती है
तुम्हारी डांट का भी अलग ही सुख है, यह भी जान चुका हूँ मैं
बहन तुम्हारी फ़िक्र में, मैं माँ जैसी ममता पहचान चुका हूँ मैं
मौसम भी करवट लेते हैं जब-जब भी तुम मुस्कुराती हो 
खुशी हो या ग़म, बहना तुम मुझसे कुछ नहीं छुपाती हो
बहना दूर होकर तुमसे, काल के कुचक्र में फंसकर मजबूर हूँ
हर संकट का डटकर सामना करूंगा क्योंकि मैं तुम्हारा कोहिनूर हूँ
जो समस्याएं तुम्हें सताने लगे, कोई तुम पर उंगली उठाने लगे
डरना नहीं-घबराना नहीं, बहन एक बार बढ़े क़दम को पीछे हटाना नहीं
इंद्रधनुष के सात रंगों सी, हैं प्यारी बहन तेरी मुस्कान
जैसे आशाओं के दीप के आगे नतमस्तक सारा जहान
तेरे साहस को सलाम बहन, तेरे जज़्बातों में जान है
तेरे आँचल में पलने वाला, तेरे तप से बना महान है
पाँच तत्व के इस पुतले ने तुझसे पाया जीने का मकसद
मेरी बहन तेरे होने से ही, भाई तेरा खुशहाल है अब तक
चार युगों में सिमटी श्रृष्टि, चार पहर का सन्नाटा है
बहन तुम्हारे कदमों में बैठ, मन मेरा निश्चल हो जाता है
बसंत की बहार लिए तूं एक अलग किस्म की फुलकारी है 
बहन मेरी किस्मत है अच्छी, जो तुझसे मेरी यारी है
दो पल की ज़िन्दगी का बोझ आखिर ढोना है क्यों?
बचपन के आँगन में बहना, ख़ामोश अभी होना है क्यों?
तेरे दिखाए रास्ते पर बहना, चल पड़ा-मैं निकल पड़ा
खुद की ख़ुशी के लिए, होकर तगड़ा-तुफानों पर भी बिगड़ पड़ा
बहन हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या है लेकिन हम इतना ज़रूर जानते हैं कि हम एक-दूसरे के लिए हमेशा हैं।
माता-पिता सिर्फ माता-पिता हैं, भाई सिर्फ भाई हैं, सबसे अच्छे दोस्त सिर्फ सबसे अच्छे दोस्त हैं, यहां तक कि पति भी सिर्फ पति हैं, लेकिन बहनें – बहनें वे हैं जिन्हें हमेशा खुशी या परेशानी, उत्सव या संकट के समय में आप इन्हे आपके लिए बदलते हुए देखेंगे। – लोरेन बोडर
जीवन में कईं बदलाव आते हैं, हमारे जीवन से जुड़े कईं लोग बदल जाते हैं। लेकिन मेरी बहन कभी नहीं बदलती, आप हमेशा से मेरी मदद के लिए थी और आगे भी रहोगी।
आपकी बहन एक गहना है, एक तरह का अनमोल रत्न है जो आपके सहित कई लोगों के लिए अनमोल है। -डेव पिपिटोन
भगवान अक्सर बहन की बाहों का उपयोग करता है जब वह देखता है कि हमें वास्तव में गले लगाने की जरूरत है। -अज्ञात
एक बहन ही जिसे आपकी सब भावनाओं का पता होता है , की अपने कब हसना है , आपकी बात कब सुननी है , आपकी ख़ुशी और गम सब की खबर बहन को सबसे ज्यादा होती है।
उदासीन मौसम में भी sister की आवाज से ख़राब मूड भी ठीक हो जाता है
जैसे-जैसे दिन गुजरते जाते हैं बहनें और अधिक खूबसूरत होती जाती हैं। -मिशेल माल्म
जब आप जीवन में कोई निर्णय न ले पाएं , तो अपनी sister से पूछे, वह आपको बिकुल सही राय देगी।
पति आते हैं और जाते हैं; बच्चे आते हैं और अंततः वे चले जाते हैं। दोस्त बड़े होते हैं और दूर चले जाते हैं। लेकिन एक चीज जो कभी नहीं जाती है वह है आपकी बहन। -गेल शेही
बहनें वे होती हैं जो हमें निष्पक्षता, सहयोग, दयालुता और देखभाल के बारे में सिखाती हैं, जो की बहुत ही कठिन काम है। -पामेला डगडेल
बहन हमारी पहली दोस्त और दूसरी माँ की तरह होती है।
बहन वह है जो आपके हाथ तक पहुंचती है और आपके दिल को छूती है।
रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन।
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।

खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है हमारा,
कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता,
लेकिन स्वर्ग से भी सुन्दर ये रिश्ता है।
कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको,
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको।
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।
छोटी-छोटी बात पर पापा से पिटवाती है,
इसके बातों पर कुछ बोलो तो माँ काली बन जाती है,
खुद से ज्यादा मुझसे प्यार करती है,
इसलिए हर घड़ी मुझे चिढ़ाती है।
वो प्यारी है, वो न्यारी है,
हर लम्हा जिसके संग गुजारा,
वो बहना मुझको सबसे प्यारी है।
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ बनाई,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती
इसलिए उन्होनें बहना बनाई।
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी ‘बहन’ जो अलग हो सबसे,
उस ख़ुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’
और कहा – सम्भालों ये ‘अनमोल’ हैं सबसे।
एक भाई से उसकी बहन पूछती है प्यार क्या है, 
भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया, 
तुम हर रोज मेरे बैग से चॉकलेट खा जाती हो,
लेकिन मैं फिर भी वहीं रखता हूँ, यह प्यार है।
अच्छे मित्र आएगे और चले जाएगे,
लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना,
आसमान से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
कभी हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।
कभी टप टप आँसू बहाती,
तो कभी मंद मंद ही मुस्काती,
दिल की बड़ी ही नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहना लाखों में एक है।
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उमर हमें संग रहना है।
वो कभी सुनती है तो कभी पुकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दूसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।
बड़ी हो तो गलती पर कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी बोलने वाली,
ऐसी होती है बहना।
बहन की यारी सबसे प्यारी,
कभी-कभी भाई पर पड़ती है भारी।
बहन कितनी भी नखरे वाली हो,
भाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता।
हमें नहीं पता क्यों क्या और कैसी होती है,
बस अच्छे कर्मो का फल बहन होती है।
भाई-बहन की यारी,
दुनिया में है सबसे प्यारी।
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है,कि बहन मेरे साथ है।

जान कहने वाली गर्लफ़्रेंड हो या ना हो,
पर Oye hero कहने वाली एक बहन जरूर होनी चाहिए।
खुश नसीब है वो जिनके पास केयर करने वाली बहन है।
बड़ी बहन हमेशा अपने भाई बहनों से
दिल से प्यार करती है,
कितना भी झगड़ा क्यों ना हो जाए,
फिर भी प्यार कभी कम नहीं होता।
‘बहन’ दुनिया की सबसे प्यारी बहन है,
जो अपने भाई-बहनों से तो लड़ सकती है,
पर कभी बिछड़ नहीं सकती।
वो सिर्फ बहन ही होती है,
जिसका प्यार अपने भाई-बहनों के लिए,
कभी भी कम या खत्म नहीं होता।
जिनके पास बहन है,
वह अपने बहन का ख्याल रखा करें,
क्योंकि हर किसी की किस्मत में
बहन का प्यार नहीं होता।
कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है,
वह कोई और नहीं,
वह मेरी बहन है,
जो मुझे बहुत सताती है।
बहन का प्यार तो जिंदगी भर रहता है,
बहन रिश्तो से नहीं,
प्यार के रिश्तो से बनी होती है।
प्यार भी जरूरी है, लड़ाई भी जरूरी है,
उसके बिना भाई-बहन की जिंदगी अधूरी है।
बहनें बगीचे की फूल की तरह होती है,
जहाँ भी जाती है प्यार और खुशियो
की महक फैला देती है।
बहन हमारे लिए सबसे पहले तो
एक अच्छी दोस्त होती है,
और दूसरी माँ जैसी होती है।
दुनिया में अनोखा और मजबूत रिश्ता|
भाई-बहन का होता है।
जिसके पास बहन नहीं है,
उसे ही पता है,
बहन का होना और
ना होना क्या होता है।
सबसे ज्यादा गुस्सा बड़ी बहन को ही आता है,
और पर प्यार भी सबसे ज्यादा करती है।
वो सिर्फ मेरी प्यारी बहन ही नहीं,
जिंदगी है मेरी।
भाई का जन्म बहन को परेशान
करने के लिए ही होता है।
भाइयों का प्यार कभी कम नहीं होता,
बस वक्त के साथ साथ कभी
कभी वो जताना छोड़ देते है!
जब मेरे पास मेरी फिक्र करने वाले भाई है
तो मैं दुनिया वालो से क्यो डरु!
बहना तू छोटी है मुझसे
पर अपनी बहन का हक
बड़े प्यार से निभाती है
तू ही मेरा गुरूर तू ही मेरी शान
बहन तू ही एक मेरी जान!
प्यार में यह भी जरूरी हैं
बहनों की लड़ाई के बिना
जिन्दगी अधूरी हैं !
बहनो को तंग करने में जो मज़ा है,
वो किसी और को तंग करने में नहीं!
कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते
सबको खुशनसीब होता है
वह बहन मिलती जिसको!
बहन भाई एक दूसरे से जितना
मर्जी लड़ ले, पर एक दूसरे का
ख्याल भी इनसे बेहतर
और कोई नहीं रख सकता!

बहनो को तंग करने में जो मज़ा है,
वो किसी और को तंग करने में नहीं
कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते
सबको खुशनसीब होता है
वह बहन मिलती जिसको
बहन भाई एक दूसरे से जितना
मर्जी लड़ ले, पर एक दूसरे का
ख्याल भी इनसे बेहतर
और कोई नहीं रख सकता!
जब एक बहन परेशान होती है,
तो दूसरी बहन उसकी
परेशानी पर परेशान हो जाती है!
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं !
बहना तेरे हर गम को
अपना बनाऊंगा,
खुद रो कर भी तुझे हँसाउंगा!
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें!
मेरी बहन है मेरी शान,
बहना तुझ पर कर दूँ सब कुछ कुर्बान!
कुछ नहीं चाहिए भाई
मुझे सिर्फ तुम्हारा प्यार चाहिए!
साथ बहुतों ने दिया पर जो हमेशा
साथ खड़ी रही वो और कोई
नहीं बल्कि मेरी बहन था!
रक्षाबंधन पर जिस भाई की
सुनी रहती है कलाई
उस इंसान से जाकर पूछो बहन
क्या होती है भाई !
बड़ी हो तो गलती पर कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर
सॉरी बोलने वाली, ऐसी होती है बहना!
जब आपका कोई साथ न दे,
तब भाई का ‘फ़िक्र मत कर मैं हूँ न
बोलना ही बहन के काफी होता है!
जान कहने वाली कोई GF हो या न हो
पर Oye Hero कहने वाली
एक बहन ज़रूर होनी चाहिए!
बहन से अच्छा दोस्त
और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना तुमसे अच्छी
कोई और बहन हो नहीं सकती!
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा सिस्टर कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top