रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं
ज़मीर ज़िंदा रख कबीर जिंदा रख
सुल्तान भी बन जाए तो दिल में फ़क़ीर ज़िंदा रख
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं.
समर में घाव खाता है उसी का मान होता है
छिपा उस वेदना में ही अमर बलिदान होता है
सृजन मे चोट खाता है छेनी और हथौड़ी का
वहीं पाषाण मंदिर में कहीं भगवान होता है
मिलेगी परिंदों को मंजिल यकीनन
यह उनके फैले हुए पर बोलते है
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं
जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते
बुझी हुई समा भी जल सकती है
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यू ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में
जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा
नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।
: कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।
शिक्षक से सवाल करना अच्छी बात है क्योंकि यह आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है।
दूसरों से हमेशा ऐसे बात करो कि कभी वापिस लेनी पड़े तो बुरा न लगे।
दयालु बनो कमजोर नहीं, ज्ञानी बनो अहंकारी नहीं।
कोशिश करने वालों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है
आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की
हमें भी जिद है वहीं आशियां बसाने की
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं यारों
दिशा को बदलो खुद-ब-खुद किनारे बदल जाते हैं
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है
जिंदगी में कुछ खोकर पाने का मजा ही कुछ और है
जिंदगी में हार जीत तो लगी ही रहती है
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और है
हदें शहर से निकली तो गांव गांव चली
कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली
सफर में धूप का हुआ तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो छांव-छांव चली
मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो
जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे,
आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं।
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।
इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है।
न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।
अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले,
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा।
ग़ुलामी में न काम आती हैं शमशीरें न तदबीरें.
जो हो खुद पर यक़ीं तो कट जाती हैं ज़ंजीरें।
तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।
अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।
छू ले आसमान ज़मीं की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।
फ़िक्र मत कर बन्दे कलम कुदरत के हाथ है,
लिखने वाले ने लिख दिया किस्मत तेरे साथ है,
फ़िक्र करता है क्यों, से होता है क्या,
रख भगवान पे भरोसा देख फिर होता है क्या।
जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।
ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।
हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले,
जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं।
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले
जो संघर्ष कर सकता है,
वो सफल भी हो सकता है
सफल होने के लिए असफल
होना बहुत ज़रूरी है
अगर आपको कोई काम
करने में डर लग रहा है,
तो आप सही कर रहें है
जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
कुछ पाने की आस तो रख,
कुछ तो अरमान रख जो हो खास,
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार।
सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,
आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।
रात भी अच्छी होगी,
मंजर भी अच्छा होगा,
आगे बढ़ने की हिम्मत तो
कर सब कुछ अच्छा होगा।
जिस दिन आपका काम आपके
मूड से ज्यादा जरूरी हो जायेगा
उस दिन आपकी सफलता निश्चित
हो जायेगी।
जीत बस वही सकता है,
जिसकी कोशिशे तो हार गई हो पर
वो कोशिश करने से नही हारा हो।
खुद पर विश्वास करना एक जादू
जैसा है, अगर आप ये कर सकते
हो तो कुछ भी कर सकते हो।
दुनिया विरोध करे तो तुम डरना मत
क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगते है
दुनिया उसे ही पत्थर मारती है।
कल से करेंगे
ये शब्द आपको कभी
कामयाब नही होने देगा।
हिम्मत ना खोना अभी बहुत आगे जाना
है, जिन्होंने कहाँ था तेरे बस का नही
उन्हें, भी कर दिखाना है।
पहले खुद पर ध्यान दो
फिर दूसरे को ज्ञान दो!
सिर्फ एक काम करो एक ही
Profession रखो और उसमें अपना
100% दो, फिर देखना सफलता
आपको जरूर मिलेगी।
प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
खुशी से काम करोगे तो खुशी और
सफलता दोनों मिलेगी, क्योंकि
इतिहास स्कूल के टॉपर नही बल्कि
जिद्दी लोग रचते है।
डर से बड़ा कोई वायरस नही और
हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सीन नही।
जिनके अंदर सेल्फ रिस्पेक्ट होती है,
वो कभी आलसी नहीं मिलेंगे।
मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
कामयाबी की जूनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात है।
सोच हमेशा ऐसी रखो
जो मुझे आता है उसे मैं कर लूंगा,
और जो मुझे नही आता
उसे मैं सीख लूंगा।
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे!
जिन्हे किसी चीज का लालच
नही होता है, वो जिंदगी में अपना
काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते है।
जब आप खुद को तराशते हो,
तब दुनिया आपको तलाशती है।
कोई भी लक्ष्य बड़ा नही,
जीता वही जो डरा नही।
इतना मुश्किल भी नहीं उतना आसान भी नहीं।
तुझे चलना है अकेले क्युकी तेरे साथ कोई नहीं।
अगर मंज़िल हासिल न हो तो , रास्ते बदलो मत बनाओ।
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता ✌️
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ में नही आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.
विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है।
अंत में उनके पीछे काफिले होते है।
जानें कितनी उड़ान बाकी है। इस परिंदे में अभी जान बाकी है।
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा ,
गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।
असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
हार नहीं मानी इरादे बड़े है बंज़र है राहे पर सीधे खड़े है।
अगर हारने से डर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना !!
ना मंज़िल है ना ठीकाना। कर हौसले बुलंद बस चलते ही जाना।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
आँखों में जीत के सपने हैं,
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।
कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा.
सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।
अच्छी हो अगर नीयत,
तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।
अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,
यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं।
जितना कठिन संघर्ष है । उतनी ही शानदार जीत।
ऐ फ़क़ीर क्यों देखता है हाथो की लकीर।
कर हौसले बुलंद और बदल अपनी तक़दीर।
बात रास्तो की नहीं मंज़िल की है।
अगर हौसले में है उड़ान तो हर मंज़िल है आसान।
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे…
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारों कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती हैं।
जो बदलता हैं वही आगे बढ़ता हैं।
“सफल तो हमेशा वही लोग होते है।
जो जिंदिगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को हवा का झोका समझते है।”
यूँ ही हर कदम पर मत 🚶लड़खड़ाओ
सफलता पानी है तो संभल 🏃जाओ,
मत शोर करो अपने 🧗♀️ प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी 💦 बदल जाओ।
आँधियों को जिद हैं जहाँ बिजलियाँ गिराने की,
मुझे भी जिद हैं , वही आशियाँ बसाने की.
मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…..!!!!
तारों 🌃 में अकेला चाँद 🌕 जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान 🙋♂️ डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!!
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
अगर आप जीत गए तो आप खुश हो जाओगे और हार गए तो समझदार।
अपने दोस्तों को समझकर चुनो ,
तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हरे दोस्त है।
उठाना खुद ही पड़ता है थका टुटा बदन अपना,
की जब तक साँसे चलती है कन्धा कोई नही देता।
जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है… सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,,,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।
जा आता है किस्मत से लड़ने में,
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती और मुझे रुकना आता नहीं।
इश्क कोई घाव नही जो भर जाएगा,रिवाज़ है साहब,
हीर के बगैर रांझा मर जायेगा…
हल्की सी हो चुकी है नाजुक पलके मेरी ….
मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई …
अपना 👦तो कोई दोस्त नही 😌 है,
सब साले 👫 कलेजे ❤ के टुकडे है ।। 😘👫
आहिस्ता आहिस्ता पास आ रही हो,
लगता हैं तुम दिल के हर कोने में बस गयी हो..!!
नाज़ुक लगते थे जो हसीन लोग …
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
ना जाने कौन से गुनाह कर बैठे हैं। …
जो तमन्नाओं की उम्र में तज़ुर्बे मिल रहे हैं।
तेरे चेहरे में वो जादू हैं,
के हर पल मेरे दिल को इसकी Khushbu आती रहती हैं.
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.
motivational line in hindi
अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,आशिक़ हो या हो आतंकवादी
वास्ता नही रखना तो फिर मुझपे नजर क्यों रखती है,
मैं किस हाल में जिंदा हूँ तू ये सब खबर क्यों रखती है।
जरुरत तोड देती है इन्सान के घमंड को…,
न होती मजबुरी तो हर बंदा खुदा होता…!!
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम –
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है॥
#तेरी याद से ही शुरू होती है मेरी हर #सुबह..
अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है, मेरा यक़ीन तो करो।
ज़ख़्म तो बहुत है बिना दाग के ,
जो ज़ख़्म दिल पर हो उसका दाग कैसा
हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो….
ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…
एक #तस्वीर जलानी है अभी,
हाँ मगर #आँख में पानी है अभी।
खैर कुछ तो किया उसने…
चलो #तबाह ही सही।
ख़्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं।
माफ़ी गल्तियों की होती है ..
धोखे की नहीं।
उम्र चाहे कितनी भी हो,
सुना है दिल पर झुर्रियां नहीं पड़ती।
यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।
ए दर्द कुछ तो डिस्काउंट दे,
मैं तेरा रोज़ का ग्राहक हूँ।
कद्र करना सीख लो,
न जिंदगी बार बार आती है न लोग।
रुलाया ना कर ऐ ज़िंदगी,
मुझे चुप कराने वाला कोई नही है।
चलो बिखरने देते हैं ज़िन्दगी को,
संभालने की भी एक हद होती है।
मेरे रोने का जिस में क़िस्सा है,
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है।
परखो तो कोई अपना नहीं,
समझो तो कोई पराया नहीं।
इंसान की ख़ामोशी का मतलब ये है कि वो टूट चूका है
नाज़ुक लगते थे जो हसीन लोग …
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
दिल के अहसास दिखाए नहीं,
महसूस किये जाते हैं।
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर।
रास्ते की परवाह वही करते हैं
जिन्हें कुछ करना नहीं है
सफलता कोई एक दिन में मिल
जाने वाली चीज नहीं है..!!
आसानी से मिलने वाली चीज की कद्र नहीं होती
जो चीज बहुत कठिनाई से मिलती है
उसकी कदर उम्र भर रहती है..!!
अपनी सच्चाई को किसी के सामने साबित करने की कोशिश ना करें क्योंकि अगर आप सच्चे है तो उसे वक्त एक दिन खुद साबित कर देगा ।
कठिन रास्तों से कभी ना घबराएं क्योंकि कठिन रास्ते हमेशा खूबसूरत मंजिल की ओर लेकर जाते हैं ।
. न कोई कठिनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में !!
सपना एक देखोगे मुश्किले हजार आएगी, लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा, जब कामयाबी शोर मचाएगी.!!
अगर आपकी परिस्थितियां आपको चैलेंज कर रही है तो एक बात का ख्याल हमेशा रखें जो चीज आप को Challenge करती है वही चीज आपको Change करते हैं।
अगर आप राजा की तरह जीना चाहते हैं तो पहले आपको गुलाम की तरह मेहनत करना होगा ।
एक बात का ध्यान अवश्य रखें आप सपना जितना बड़ा होगा संघर्ष भी उतना ही कठिन होगा ।
अगर लोग आपकी कॉपी करने लगे तो समझ लीजिए आप कामयाबी के बहुत करीब है ।
कोशिश आखिरी साँस तक जारी रखनी चाहिए, मंजिल मिले या तजुर्बा दोनों ही अनमोल है ।
. हर सपने को अपनी सांसों में रखो, हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो, हर जीत तेरे ही मेरे दोस्त, बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!
ख्वाहिश भले ही छोटी हो लेकिन, उसे पुरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए ।
. तुम चलने का हौसला तो करो दिशाएं बहुत है, तुम कांटों की फिक्र मत करो क्योंकि तुम्हारे साथ दुआएं बहुत है।
मंजिल की फिक्र ना करें ऐ मेरे दोस्त तू बस अपना Focus रास्ते पर रख, तुझे मंजिल अवश्य मिलेगी।
कोई भी व्यक्ति एक बार में सफल नहीं होता दुनिया में जो भी व्यक्ति सफल हुए हैं उन्हें कभी ना कभी असफलता का मुंह देखना पड़ा है।
आपकी हार तब नहीं होती जब आप असफल हो जाते हैं आपकी हार तब होती है जब आप असफलता के डर से फिर से उठने से इनकार कर देते हैं।
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं अक्सर वहीं अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफल होते हैं।
असफलता की राह में मेहनत ही सफलता की एकमात्र चाबी है ।
वहाँ अक्सर तूफान भी हार जाते हैं, जहाँ कश्तियाँ जिद्द पर टिकी होती हैं !
. अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्व समय को दे क्योंकि समय इंसान को सफल नहीं बनात समय का सही उपयोग इंसान को सफल बनाता हैं।
जहां तक दिखाई दे वहां पहुंच तक पहुंचने की कोशिश करो आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखाई देने लग जाएगा।
अगर लोग आपकी कॉपी करने लगे तो समझ लीजिए आप कामयाबी के बहुत करीब है ।
कोशिश आखिरी साँस तक जारी रखनी चाहिए, मंजिल मिले या तजुर्बा दोनों ही अनमोल है ।
हर सपने को अपनी सांसों में रखो, हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो, हर जीत तेरे ही मेरे दोस्त, बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!
. ख्वाहिश भले ही छोटी हो लेकिन, उसे पुरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए ।
. तुम चलने का हौसला तो करो दिशाएं बहुत है, तुम कांटों की फिक्र मत करो क्योंकि तुम्हारे साथ दुआएं बहुत है।
मंजिल की फिक्र ना करें ऐ मेरे दोस्त तू बस अपना Focus रास्ते पर रख, तुझे मंजिल अवश्य मिलेगी।
कोई भी व्यक्ति एक बार में सफल नहीं होता दुनिया में जो भी व्यक्ति सफल हुए हैं उन्हें कभी ना कभी असफलता का मुंह देखना पड़ा है।
आपकी हार तब नहीं होती जब आप असफल हो जाते हैं आपकी हार तब होती है जब आप असफलता के डर से फिर से उठने से इनकार कर देते हैं।
. जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं अक्सर वहीं अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफल होते हैं।
असफलता की राह में मेहनत ही सफलता की एकमात्र चाबी है ।
वहाँ अक्सर तूफान भी हार जाते हैं, जहाँ कश्तियाँ जिद्द पर टिकी होती हैं !
. अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्व समय को दे क्योंकि समय इंसान को सफल नहीं बनात समय का सही उपयोग इंसान को सफल बनाता हैं।
जहां तक दिखाई दे वहां पहुंच तक पहुंचने की कोशिश करो आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखाई देने लग जाएगा।
ऊँचे ख्वाबों 💭 के लिए
दिल ♥️ की गहराई से काम 😏 करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता 🏆 किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना 🔥 पड़ता है।
मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
ठोकर नहीं खाओगे तो कैसे पता चलेगा कि !!
आप पत्थर के बने हैं या शीशे के !!
जीतने के लिए जरूरी है !!
आपका ज़िद्दी होना !!
रास्ते कभी खत्म नहीं होते !!
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं !!
खुद में वो बदलाव लाईये !!
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!
किस्मत मौका देती है !!
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है !
झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे !!
वही लोग आपको तबाह करेंग !!
प्रगति हमेशा सभी सुख-सुविधाओं को !!
त्याग कर होती है !!
जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे !!
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी !!
कठिन सड़कें हमेशा !!
खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं !!
असफलता यह सिद्ध करती है !!
पूरे मन से नहीं बल्कि अधूरे मन से हुआ था !!
तलाश करो उन रास्तों की !!
जहां से कोई गुजरा ना हो !!
रफ्तार धीमी ही सही मगर !!
उड़ान जरूर लंबी रखो !!
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो !!
धुप में तो काच के टुकड़े भी चमकते है !!
सफलता सही निर्णय के बाद आती है !!
और सही निर्णय असफलता के बाद !!
चमक सबको नज़र आती है !!
अँधेरा कोई नहीं देख पाता !!
दोस्तो, हम आशा करते है, की आपको हमारा यह प्रयास जरूर पसंद आया होंगा।
अगर आपको हमारे 100 मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी ,motivational quotes in hindi for students lifeमोटिवेशन इन हिंदी
पसंद आये तो जस्तों के संग शेयर करना न भूले,