Advertisement
FATHER QUETOS IN HINDI
मेरी पहचान आप हैं, मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं, मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान, जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं, जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं, मेरे पापा मेरे लिए मिसाल है
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
. अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
. अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम, जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर,
मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति।
आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,|
करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
. रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।
जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ, वह हैं मेरे पापा।
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार, यही है पापा के प्यार की पहचान।
. मेरा वजूद, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में, मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।
वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी, तो कभी घोड़ा बन जाते थे।
जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।
पिता बरगद का वह पेड़ है, जो सिर्फ देना जानता है।
. जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है, वह पिता ही होता है।
. जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी।
अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा।
. मेरी शोहरत, मेरे पिताजी की बदौलत है।
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।
. मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।
. रब की रहमत और उनके अमृत फल का वरदान है पिताजी।
मुसीबत के समय जो सबसे पहले आकर हाथ थामता है, वह हैं पापा।
. मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं, मेरे पिताजी।
. मेरी ताकत, मेरी हिम्मत, मेरी शान हैं मेरे पापा।
. हर दर्द खुद सहकर, जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज, वह हैं मेरे पापाजी।
घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे, जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।
जो हर परिस्थिति में हंसते और हंसाते रहते हैं, वह हैं मेरे पापाजी।
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।
परिवार की हिम्मत, आस और विश्वास है पिता।
. जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखाया है, शत शत प्रणाम उस प्यारे पिता को।
मुझसे भी ज्यादा मुझे पहचाने वाले शख्स हैं, मेरे पापा।
मेरी पहचान, मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा।
जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं, उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं।
मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी।
. हंसते हैं, हंसाते हैं, जब रूठ जाता हूं, तो मुझे मनाते हैं पापा।
. आप बदल सकते हैं, पर जो नहीं बदलता वो है पापा का प्यार।
. पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।
हमारी खुशियों के लिए जो हर दम अपनी खुशियां कुर्बान करता है, वह पिता ही तो है।
हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं, वो हैं मेरे पापा।
. पिताजी की शिक्षा और सबक ही जिंदगी की असली नींव होती है।
आपके दर्द में सबसे पहले जिसकी आंखों में आंसू बहाते हैं, वह है पिता।
पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।
. मेरी छोटी-सी खुशी के लिए जो सबकुछ सह जाते हैं, वह हैं मेरे पापा।
भगवान का सबसे अमूल्य और कीमती तोहफा है पिता का प्यार।
. पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।
. जितना भी हो जाओ धनी, लेकिन रहोगे गरीब,
अगर नहीं मिला मां-बाप का प्यार।
. खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना।
बच्चे की इच्छा को पूरा करने के लिए पिता की क्षमता अनंत हो जाती है।
. पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां,
तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है।
पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते।
. बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं,
वह वहीं होती हैं, जहा खुदा का घर होता है।
बेटी जैसे-जैसे बड़ी होती है,
पिता खुद को बेटी के और करीब पाता है।
इसीलिए तो बेटी के जाने के बाद,
सबसे ज्यादा गम पिता को होता है।
. बाप-बेटी का रिश्ता होता है अनोखा,
बिन कहें ही जान लेते हैं एक दूजे के मन की बात।
. बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी,
उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी।
न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता,
बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता।
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार,
इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग।
शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता,
इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता।
. ससुराल में सबने पूछा बहु दहेज में क्या-क्या लाई है,
पर क्या किसी ने कभी पूछा, तू अपने पीछे बाबा का प्यार छोड़ आई है।
किस्मत वाले होते हैं, जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं,
सच ही तो है, उन्हें ही असली मोहब्बत नसीब होती है।
बेटियां तो सिर्फ बांहें पसारें देती हैं प्यार-दुलार,
फिर क्यों जमाना उनसे छीन लेता है अपनों का प्यार।
एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी,
पराये घर की पहचान होती है बेटी।
धन तो पराया होता है, लेकिन बेटी नहीं होती है पराई,
इसलिए मां-बाप बिना रोए नहीं कर पाते हैं उसकी विदाई।
पराया करने के बाद भी पिता के लिए नहीं होती बेटी पराई,
काश! यह सब समझ लेते तो कोई बेटी आग में नहीं जाती जलाई।
पापा, मैं तुम्हारे लिए ही जन्नत से आई हूं,
सच ही कहा है सबने मैं आपकी ही परछाई हूं।
पिता के लिए बेटी भार नहीं,
आधार होती है जीवन का।
सबसे अनमोल चीज़ें जो एक पिता अपने बच्चो को प्रदान कर सकता है,
वह है उसका समय, ध्यान और प्यार। – टिम रुसरट
पिता न केवल अपने बच्चो को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं बल्कि प्रोत्साहन भी प्रदान करते हैं। – कैथरीन पल्सीफ़र
. Father’s Love किसी और की जरूरतों के लिए अपना जीवन न्योछावर करने का कार्य है। – नैट डलास
पिता बनने के लिए धैर्य और प्रेम की बहुत आवश्य्कता होती है और अपने स्वार्थी रवैये का त्याग करना पड़ता है। -कैथरीन पल्सीफेर
परिवार के बच्चों के स्वस्थ विकास और कल्याण को सुनिश्चित करने और उनकी देखभाल करने के लिए उनके योगदान के लिए पिता परिवार का एक अभिन्न हिस्सा हैं। – लोला अकिनेमेड
. एक पिता प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया ऐसा बैंकर है जो बहुत सौभाग्य से नसीब होता है। – फ्रांसीसी नीतिवचन
मुझे यकीन है कि बच्चे की परवरिश में पिता की भूमिका को कभी कम नहीं आंकना चाहिए। – निकलाइन अम्बे
एक अच्छा पिता बनना कोई आम बात नहीं है और आप एक ही दिन में अच्छे नहीं बन जाते। इसमें समय और मेहनत लगती है। हमें इस नौकरी में निवेश करने के लिए तैयार रहना चाहिए। – डॉ. जॉन मैक्सवेल
पिता बनना एक सौभाग्य की बात है ये बात किसी अद्भुत से कम नहीं है। – लैरी
पिता होना सही मायने में एक आशीर्वाद जैसा है और यह भूमिका हलके में लेने वाली नहीं है। – डेरेक पोलेन
. एक बच्चे के जीवन में जो पिता का महत्व होता है वो बेमिसाल है।
एक बच्चे के लिए उसका पिता 1000 स्कूल मास्टर से बढ़कर है। – जॉर्ज हर्बर्ट
. “एक पिता के चेहरे की मुस्कान उसके बच्चे के पूरे दिन को रोशन कर देती है।” —सुसान गाले
. जब आपको कोई अपना चाहिए होता है, कोई ऐसा चाहिए जो आपकी देखभाल करे, कोई आपका मार्गदर्शन करे… तो पिता हमेशा आपके साथ होते हैं।
. पिता जो अपने बच्चे को समझाता है वो पूरी दुनिया भले न सुने पर पूरी पीड़ी जरूर याद रखती है।
. एक तेज़ प्रकाश की तरह मेरे बचपन में मेरे ऊपर सबसे महत्वपूर्ण प्रभाव मेरे पिता जी का पड़ा था। – डॉर्फेस्ट केली
पिता कभी भी वास्तव में बेटे को नहीं छोड़ता, चाहे वह कभी-कभी कितना बुरा व्यवहार करे या वह कितने मूर्खतापूर्ण निर्णय ले। वह उस बेटे की मदद करने की कोशिश करता है। – अनजान
. एक अच्छा पिता चाहता है कि उसका बेटा जीवन में सफल हो। लेकिन वह ये भी जानता है कि अगर बेटे को सब कुछ आसानी से मिले तो जीवन में सफल होना मुश्किल है। -गैरी शुल्ज़
. हर पिता को इस बात से भली भाँती वाकिफ होना चाहिए कि एक दिन उसका बेटा उसकी सलाह के बजाय उसके जैसे बनाए हुए रास्तो पर चलेगा। – चार्ल्स एफ केटरिंग
अगर मैं अपने पिता के व्यक्तित्व का आधा प्रतिशत भी हासिल कर लूँ, तो मैं समझूंगा मैंने महानता हासिल कर ली है।
एक बेटा जानता है कि वो बड़ा हो रहा है, क्योंकि अब वो पापा की तरह दिखने लगा है।
. एक पिता, भगवन के द्वारा बनाई गई ATM मशीन है।
पिता वो है जो अपने बेटे को वो बनता देखना चाहता है जो वो खुद बनना चाहता था।
जब तक आप को पता चलता है कि शायद आपके पिता सही थे, तब आपके पास आमतौर पर एक बेटा होता है जो सोचता है कि आप गलत हैं।
चाहे आप गिर जाओ या असफल हो जाओ, चाहे आप हस्ते हो या रोते हो, आप हमेशा पाओगे के आपके पिता ने आप पर विश्वास किया।
मेरे अजीज हो आप, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले, खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
मेरी दुनिया में आज जो इतनी, दौलत शोहरत और इज्जत है, वो मेरे पापा के बदौलत है।
. मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।
दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में, साथ है वो मेरे पिता है।
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं, पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है, पिता ही खुशियों का पिटारा है।
. परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता।
पापा को अपने आज क्या उपहार दू, तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे, उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।
मैं क्या छिपाऊ उनसे, मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।
जो हमें खुश 🤯रखने के🤔 लिए!!
अपने🙍 सारे दुःख 😭छुपाते है!!
खुद भूखे 🍪रहते है पहले🥣 हमे!!
खिलते है मत ☺️करना🧑⚕️ यारो!!
अपमान😂 कभी उस इन्सान😀 का!!
क्योकि धरती🏞️ पर भगवान🧙 का!!
साया माता-पिता 👪कहलाते है!!
Jo hamen khush 🤯rakhane ke🤔 lie!!
Apane🙍 saare duhkh 😭chhupaate hai!!
Khud bhuukhe 🍪rahate hai pahale🥣 hame!!
Khilate hai mat ☺karana🧑⚕ yaaro!!
Apamaan😂 kabhi us insaan😀 ka!!
Kyoki dharati🏞 par bhagavaan🧙 ka!!
Saaya maata-pita 👪kahalaate hai!!
who make us happy!!
Hides all your sorrows!!
We starve ourselves first!!
Don’t bloom ️ do friend!!
Never insult that person!!
Because of God on earth!!
Says are called parents!!
दुनिया🌍 की भीड़ में सबसे🌠 करीब जो है!!
मेरे पापा मेरे🧑🦰 खुदा मेरी तकदीर🤔 वो है!!
Duniya🌍 ki bhid mein sabase🌠 karib jo hai!!
Mere paapa mere🧑🦰 khuda meri takadir🤔 vo hai!!
पापा के लिए दो लाइन
Who is the closest in the crowd of the world!!
My father, my God, my destiny is that!!
पिता 😄हारकर बाज़ी😌 हमेशा!!
मुस्कुराया🥰,शतरंज की 🥲उस!!
जीत 👽को मैं अब समझ😎 पाया!!
Pita 😄haarakar baazi😌 hamesha!!
Muskuraaya🥰,shataranj ki 🥲us!!
Jit 👽ko main ab samajh😎 paaya!!
Father always bets on losing!!
smiled, that of chess!!
Now I understand the victory!!
पूरी दुनिया में एक पिता ही होता हैं जो यह चाहता है कि उनके बच्चे उनसे ज्यादा कामयाब हो.
पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं.
एक हस्ती जो जान हैं मेरी, मेरे पापा जो पहचान हैं मेरी.
दुनिया की भीड़ में सब से करीब जो हैं, मेरे पापा मेरे ख़ुदा मेरी तकदीर वो हैं.
सपने तो मेरे थे पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई और बताएं जा रहा था, वो थे पापा…
अपने शब्दों के तीखे तीर उनके लिए इस्तेमाल मत करो जिन्होंने ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया.
जिन्दगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं, पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो…!!! माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो.
वह पिता सबसे ज्यादा बुद्धिमान है जो अपने बच्चों को समझते हैं.
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं, वो मेरे पापा की बदौलत हैं.
हर पिता अपने पुत्र के लिए आदर्श होता हैं.
पिता वो होता हैं जो अपने बच्चों में अपनी जीत देखना चाहता हैं.
वह बेटा सबसे ज्यादा सोभाग्यशाली होता हैं जो अपने पिता का सपना पूरा कर दे.
पिता को अपने बेटे पर तब सबसे ज्यादा गर्व होता हैं जब लोग उसके बेटे की पहचान से जानने लगते हैं.
पापा आप मेरे वो गुरूर हैं जिसे कोई भी तोड़ नही सकता हैं.
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहता हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं !
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
भले ही मुझे एक दिन मेरा प्रिंस मिल जाएगा,
पर पापा आप हमेशा ही मेरे राजा रहोगे !
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहता हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं !
छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं !
पापा प्यार तो माँ से ज्यादा करते हैं,
बस उनके जताने का,
तरीका कुछ अलग है !
वो मुझसे भी ज्यादा अच्छे से मुझे पहचानते है,
वो मेरे पापा ही है जो मेरे हर दर्द को जानते हैं !
जो मांगता हूँ चुपचाप दे
दिया कर ऐ जिंदगी तू कभी,
तो मेरे पिता जैसी बन !
जेब खाली हो तब भी मना करते भी नहीं देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा !
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है
दुनिया में केवल एक ही इंसान ऐसा होता है,
जो हमेशा ये चाहता है कि,
उसके बच्चे उससे भी ज्यादा कामयाब बने
काटकर पंख अपने बच्चों को खुदकी उड़ान देता है,
पिता नाम का परिंदा आसमान के लिए बहुत बड़ा है !
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
उन्हें ही माँ बाप कहते हैं !
मुझे मोहब्बत है,
अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पापा ने चलना सिखाया होगा !
माँ के बिना घर सुना है,
और पापा के बैगैर जिंदगी
सुबह होने पर वो अपने लिए सिर्फ व्यायाम करता है,
उसके बाद वो जो भी करता है परिवार के लिए करता है !
मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा,
यही है मेरे पापा की परिभाषा !
जो बाहर से नारियल की तरह सख्त होते हैं,
लेकिन नाजुक लम्हों में आसानी से पिघल भी जाते हैं,
ऐसी ही तो होते है सभी के पापा इस दुनिया में !
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है
तूफानों से लड़ना किसी के आगे नहीं झुकना,
हंसते-हंसते जीवन बिताना यही सिखाते पिता !
पिता नीम के पेड जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर वह छाया हमेशा ठंडी ही देता है !
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
जैसे मेरे पापा ! Love U PaPa 😘
जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं !
दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता हैं !
असली सैंटाक्लॉज तो पिता होता है,
जो बच्चो को एक दिन नही जीवनभर खुशियां देता है !
पापा आप मेरा वो गुरूर है
जो कोई भी कभी भी
नहीं तोड़ सकता…
इस दुनिया की भीड़ में नसीब भी आप है,
करीब भी आप हैं,
वह खुदा भी है और जिंदगी भी है,
वह मेरे पापा ही हैं।
“अपने कपडे फटे ही सही लेकिन
अपनी औलाद के हर
ख्वाहिश को पूरा करता है।”
धरती सा धीरज दिया और
आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के
खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
जिस कदम पर मैं डगमगाया,
हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,
वो प्यारे पापा है मेरे।
सपने तो मेरे थे पर उनको
पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था
और वो थे मेरे पापा….
अगर जिंदगी में कामयाब होना है,
तो पिता का होना बहुत जरूरी है,
एक वो ही इंसान है,
जो खुद से भी ज्यादा कामयाब
अपने बच्चों को देखना चाहता है।
“ऊपर वाले का करम होता है,
जिस पर बाप का साया होता है।”
इस धरती पर एक माता पिता ही हैं
जो हमसे निस्वार्थ प्यार करते हैं।”
हर डाट मे प्यार जो रहता था
वो याद बहुत अब आता है
हर बिता लम्हा अब तो बस
आँखों मे आंसू लता है
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी
माँ बाप के बिना गरीब होता है
बच्चों के लिए पिता का साया ही काफी होता है,
अपना बचपन बिताने के लिए,
अगर पिता ना हो तो जिम्मेदारियों
से बीतती है बचपन।
“मुझे नहीं पता ऊपर वाले
ने मेरे तक़दीर में क्या लिखा,
अगर पिता का प्यार नहीं
लिखा तो कुछ नहीं लिखा।”
“मैं जब भी गिरने लगता हूँ
अपने पिता का हाँथ थामने से
पहले वो खुद ही मेरा हाँथ थाम लेते हैं।”
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले, मेरे पापा…!!
घर में तो सब अपना प्यार दिखाते हैं,
अपने बच्चों को,
पर एक पिता ही है,
जो बिना दिखावे के प्यार करते जाते हैं।
“उसकी हर ख्वाहिश पूरी होती है,
पिता जिसके साथ होते है।”
एक पिता की निराशा बहुत ही
घातक शक्ति हो सकती है।
Father quotes in hindi from son
बेमतलब सी इस दुनिया में
वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की
‘पिता’ ही पहली पहचान है….
इच्छाए मेरे थे पर इन्हें कोई और पूरा किए जा रहा था
और सपने मेरे थे उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई
और बताया जा रहा था,
वह है मेरे पापा।
पिता अपने सपने बच्चों के आँखों में देखता है,
इसीलिए उसे पूरा करने के लिए
भरी धूप में भी काम करता है।”
“एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए
उसकी बेटी सेअधिक प्रिय
और कुछ भी नहीं।
प्रगति के पथ पर अग्रसर
रहना मुझे सिखाया,
पापा के रूप में मैंने
सच्चा दोस्त है पाया
पापा आप हो तो यह दुनिया
कितनी अच्छी लगती है,
आप मेरे पापा नहीं,
आप मेरी जिंदगी हो।
“पिता ज़िंदगी कि धूप
में वृक्ष की छाँव है।”
अज़ीज़ भी वह है… नसीब भी वह है…
दुनिया की भीड़ में करीब भी वह है….
उनकी दुआओ से चलती है ज़िन्दगी क्योंकि…
खुदा भी वह है और तक़दीर भी वह है.
न हो तो रोती हैं जिदे,
ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो
का दिल शेर होता हैं..
पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर
वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं.
मेरे पापा की वजह से ही
मेरे होठों पर मुस्कान है,
मेरी आँखों में खुशी है,
पापा ही है जो मेरी इच्छाओं को पूरी करते हैं,
उनके वजह से ही मेरी जिंदगी
ख़ुशियों से कम नहीं है।
“बच्चों को मंज़िल मिले,
इसीलिए पिता हमेशा
सफर में साथ चलते है।”
“दुनिया के दो सबसे असंभव काम माँ
की ममता और पिता की
क्षमता का अंदाजा लगा पाना।”
इस दुनिया में,
मैं आज जो कुछ भी हूँ,
पापा सिर्फ आपकी बदौलत से हूँ,
आप ही हो जिसने मेरी जिंदगी ही बदल दी।
“मतलबी इस दुनिया में बस पिता
ही बेमतलब का प्यार करता है।”
जब मैं छोटा था तब मैं वह करता था
जो मेरे पिताजी चाहते थे और अब मैं
वह करता हूँ जो मेरा बेटा चाहता है।”
तस्वीर बसी है दिल मे जो
जीने का हौसला देती है
इसी तरह से बस अब तो
ये वक़्त गुज़र जाता है
मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त,
मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी,
मेरी पहचान है पिता।
इस प्यारी सी दुनिया में वो ही हमारी शान है,
वह पिता ही है,
जिसकी वजह से हमारी पहली पहचान है।
“पिता के प्यार से बढ़कर दुनिया
में और कोई दौलत नहीं है।”
एक पिता अपने बच्चे को हारा हुआ नहीं देख सकता।
पिता अपने बच्चे का उत्साह तब तक बढ़ाता रहता है
जब तक बच्चा जीत नहीं जाता।”
पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं
जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,
डांट में अपनापन होता हैं|
आई लव यू डैडी. हैप्पी फादर्स डे
ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपा के हँसाया हमको,
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको,
ले लेना जान जो हमने कभी रुलाया उनको…
पिता नारियल की तरह होता है,
ऊपर से कड़क जरूर होता है,
पर अंदर से नरम होता है।
“पिता वो लोहार है,
जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।”
“अपने परिवार को छाँव देने के लिए
एक पिता धूप में जलाता है।”
कभी ख़्वाब को पूरी करने की जिम्मेदारी है पिता
कभी आंसुओं में छिपी लाचारी है पिता
माँ गर बेच सकती है जरुरत पे गहने
तो जो अपने को बेच दे वो व्यापारी है पिता
जिन्दगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं,
पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो…!!!
माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो.
दुनिया में केवल एक पिता ही होता है,
जो पूरी दुनिया की ख़ुशियाँ
लाकर अपने बच्चों को देता है।
“पिता घर का सबसे
मजबूत नींव होता है I”
“माता-पिता की जितनी
जरूरत हमें बचपन में होती है,
उतनी ही जरूरत उन्हें
बुढ़ापे में हमारी होती हैं।”
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
हैप्पी फादर्स डे
“जो अपने दुःख छिपाकर अपने बच्चों की
सारी इच्छाएं पूरी करे वो हैं पिता…
पिता के लिए उनके बच्चे कभी बड़े नहीं होते,
वह हमेशा उनके लिए बच्चे ही रहते हैं।
“पिता से ही है नाम मेरा,
है पिता रब मेरा।”
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
I Miss You Papa
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है
मैं बहुत खुश हूँ,
कि मेरी किस्मत में आप जैसा पिता है
और वह भी खुश है,
हम जैसे बच्चे पाकर।
“मेरी पहचान आप से है,
मेरी जमीं और मेरा
आसमान आप से है।”
जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी….
मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
वह पिता ही होता है,
जो हमारे ख़ुशियों के लिए,
वह अपनी ख़ुशियों की
परवाह नहीं करता है।
उपर से तो सब मेरे अपने ही अपने है…
मगर आप की तरह
अन्दर से कोई मेरे साथ नही
पिता की वजह से ही
बच्चों की जिंदगी खू
बसूरत बन जाता है।
“एक गुस्सेल पिता खुद के लिए
सबसे अधिक क्रूर होता है।
आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी,
पापा की आँखे कभी नम नहीं होती.
हैप्पी फादर्स डे
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है
कोई भी व्यक्ति एक पिता हो सकता है,
पर एक पिता अपने बच्चों के लिए,
स्पेशल पिता होता है।
हर आदमी बाप बन सकता है,
लेकिन पिता बनने के लिए
कुछ ख़ास चाहिए !
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है
पिताजी साथ हैं, तो खुश हर पर्व है
पिता अमीर हो या गरीब,
पर अपने बच्चों के लिए,
हमेशा बादशाह ही होता है।
“पिता का गुस्सा,
गुस्सा नहीं उनका प्यार होता है।
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया
आप कि कमी खलती है मुझे
ये खालीपन तड़पता है
बस यु ही यादे दिल मे समेट
ये वक़्त गुज़र जाता है
पापा है तो मेरी दुनिया है,
पापा के बिना मेरी
सारी खुसिया बेकार है।
मेरे पिताजी यहाँ नहीं हैं,
लेकिन वह स्वर्ग से देख रहे हैं ।
नसीब वाले है जिनके सर
पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद पूरी हो जाती है
सब अगर पिता का साथ है.
हैप्पी फादर्स डे
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
वह पिता ही होता है,
जो हमारे ख़ुशियों के लिए,
वह अपनी ख़ुशियों की
परवाह नहीं करता है।
उपर से तो सब मेरे अपने ही अपने है…
मगर आप की तरह
अन्दर से कोई मेरे साथ नही
पिता की वजह से ही
बच्चों की जिंदगी खू
बसूरत बन जाता है।
“एक गुस्सेल पिता खुद के लिए
सबसे अधिक क्रूर होता है।
आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी,
पापा की आँखे कभी नम नहीं होती.
हैप्पी फादर्स डे
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है
कोई भी व्यक्ति एक पिता हो सकता है,
पर एक पिता अपने बच्चों के लिए,
स्पेशल पिता होता है।
हर आदमी बाप बन सकता है,
लेकिन पिता बनने के लिए
कुछ ख़ास चाहिए !
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है
पिताजी साथ हैं, तो खुश हर पर्व है
पिता अमीर हो या गरीब,
पर अपने बच्चों के लिए,
हमेशा बादशाह ही होता है।
“पिता का गुस्सा,
गुस्सा नहीं उनका प्यार होता है।
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया
आप कि कमी खलती है मुझे
ये खालीपन तड़पता है
बस यु ही यादे दिल मे समेट
ये वक़्त गुज़र जाता है
पापा है तो मेरी दुनिया है,
पापा के बिना मेरी
सारी खुसिया बेकार है।
मेरे पिताजी यहाँ नहीं हैं,
लेकिन वह स्वर्ग से देख रहे हैं ।
नसीब वाले है जिनके सर
पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद पूरी हो जाती है
सब अगर पिता का साथ है.
हैप्पी फादर्स डे
किसी ने पूछा : वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती ,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है ?
बचे ने मुसकुराते हुऐ कहा, मेरे पापा का दिल !!
हैप्पी फादर्स डे
मेहनत से कमाए हुए पैसे
मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।
पिता बनना पिता होने
से कहीं आसान है।
कोई भूल थी अगर मेरी
तो एक दफा कहते मुझे
ऐसे अकेला छोड जाना
कोई अच्छी बात नही
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि
मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है .
पिता उस ढाल की तरह है जो,
हमारे ऊपर उठने वाली,
हर तलवार को रोक लेते है।
प्यार से गोद में उठाते हैं,
हर खुशी की वजह बन जाते हैं.
हैप्पी फादर्स डे
शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है।
सारा जहाँ है वो
जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखी मैं ,
मेरे प्यारे पापा है वो
जिनको देख के जीना सीखी मैं
दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता है।
अब मैं कोई ज़िद नहीं करती पापा क्यूंकि
आप जो नहीं आते मेरी ज़िद
पूरी करने और मुझे मनाने…
कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।
भगवान का दिया हुआ सबसे कीमती तोहफा…
कुछ और नहीं बस मेरे पापा, आप हो।
स्वर्गीय पिताजी के लिए स्टेटस
गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला
माँ घर का गौरव तो
पिता घर का अस्तित्वा होते हैं.
माँ के पास अश्रुधारा तो पिता
के पास संयम होता है
दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।
खुशी का हर लम्हा
पास होता है,
जब पिता साथ होता है.
हैप्पी फादर्स डे
पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
लव यू पापा
एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है
और दिखाता है कैसे जीना है।
हैप्पी फादर्स डे
हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।
“भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।
जिसका पापा अच्छा नहीं रहा हो,
उसे अच्छा पापा बनना चाहिए.
खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।
मेरे प्यारे प्यारे पापा
मेरे दिल में रहते पापा
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए
सब कुछ सह जाते पापा
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं
बदलता उन्हें ही माँ –
बाप कहते है।
“इस दुनियाँ में माता पिता का कर्ज सबसे
बड़ा होता है
जिसे कभी उतारा नहीं जा सकता।”
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा,
“मैं आज कितना भी कमा लूँ।
पर संतुष्टि तो पापा के दिए
उन सिक्कों से ही होती थी। ”
मजबूरियाँ रोक सकीं
न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया है
जो मुझे अपने बच्चों का पिता होने से
अधिक ख़ुशी और इनाम दे सके .
हैप्पी फादर्स डे
मेरी ज़िंदगी के खातिर,
आपने अपने सपने तोड़,
दिए आपने मुझे वो दिया,
जो मुझे चाहिए था।
दुनिया में जिस तरह सूरज तपता,
हे ठीक उसी तरह मेरे पापा मेरी,
बनाने के लिए रोज तपते है।
दोस्रो को छोड़ो खुश को देखो,
तुम खुस रहो किसी का बुरा,
मत सोचो यही बताते है पापा।
तुम अपने हर तम्मना जब,
तक पूरी कर सकते हो जब,
तब तुम्हारे पापा तुम्हारे पास है।
ये दुनिया तो हम को जीने ही,
नहीं देती अगर मेरे पापा का,
हाथ मेरे सर पर नहीं होता तो।
खाली जेब पर पर भी,
कभी मना नहीं किया,
जो माँगा वो मिला पापा,
आपसे आमिर इंसान नहीं देखा।
ज़िंदगी का अलग ही मजा,
ले रहे थे ना कमाई का डर,
न महोब्बत का शोक जब तक,
पापा आप थे तब तक ही मौज।
पापा आप हो तो हम है,
आप हो तो माँ है, आप,
हो तो ये दुनिया है वार्ना,
कुछ भी नहीं।
बचपन में तनहा महसूस नही,
होने दिया अपने कंधे पर,
उठा कर कई मेले देखे,
पापा ने कभी अकेला नहीं छोड़ा।
पापा अगर आप हमारी ज़िंदगी,
में हो तो हम राजा है,आप हो तो,
हमारी चलती है नहीं तो ये दुनिया,
भी सुनती है।
पापा आप हो इसलिए माँ खुस है,
आप हो तो माँ का सुहाग है आप,
हो तो माँ की ममता है।
मेरे हिम्मत मेरा साहस,
मेरी पहचान हो तुम,
वार्ना में कुछ भी नहीं।
जब जब इस दुनिया ने हम को,
डराया है रुलाया है तब मेरे पापा,
ने गोदी में उठाया है।
वो स्कूल जाते पांच रुपये,
याद है जो कभी पापा दिया,
करते थे|
रिजल्ट के समय की वो पिटाई,
याद है लकिन अब समज आता,
है वो आप का आर्शीवाद है।
मन में दुःख बहार परिवार का,
सुख यही हुनर है मेरे पापा का।
मेरे तम्मना तब भी आसमानो,
पर थी जब मेरे पिता के पास,
कुछ नहीं था।
मेरे सुबह जागने से पहले,
मेरी खुशिया खरीदने,
निकल पड़े वो और कोई नहीं,
सिर्फ मेरे पापा।
पिता है तो बाजार की हर चीज सस्ती,
लगती है पिता है हो हर चीज की,
कामना होती है पिता नहीं हो तो,
ये बाजार की हर वास्तु महगी क्यों लगती हें।
मेरे लिए हर त्यौहार पर,
कपडे लाता है जो खुद पुराने,
कपडे पहनता है वो और कोई नहीं,
पापा है लव यू पापा
भगवान करे सभी के,
पापा मेरे पापा के जिसे,
हो उस बच्चे को कभी किसी,
चीज की कमी महसूस ना हो,
जिस तरह मुझे नहीं होती।
पापा आज जिस मुकाम पर में हूँ,
उस की वजह आप हो आप नहीं,
होते तो में नहीं होता आपने,
मुझे जीना सिखाया लव यू पापा।
मन तो बहौत करता है की गले,
लगाकर पापा को बोले की हम,
आपसे कितना प्यार करते है,
पर हिम्मत नहीं होती।
बुखार में भी काम पर जा रहे है,
क्यों की मेरे पापा को मेरी ख़ुशी,
देखनी है मुझे बड़ा इंसान बनाना है।
कौन बोलता है की धरती पर,
भगवान् नहीं, अरे जा भगवान,
से बोल पापा से बड़ा कोई भगवान नहीं।
दुनिया में एक पापा ही है,
जो आपको अपने से आगे जाता,
देखना चाहते है वार्ना दुनिया तो,
मतलबी है।
में अब अपने आप को अकेला सा,
पापा हूँ जब से पापा से बिछड़ा हूँ।
पापा इस अनजान शहर में आकर,
पता चला की बाप जैसा साया किस्मत,
वालो के सर पर ही होता है।
शादी होने के बाद पता चला,
की पापा कैसे घर चलाया करते,
थे पापा जैसा कोई नहीं लव यू पापा।
जब से काम पर जाने जगे है,
पता चल गया की पापा कैसे,
एक एक पाई जोड़कर हमारा,
ख्याल रखा करते थे।
पापा आप हमारे लिए एक विशाल,
पेड़ हो जिस की छाया में हम पले है,
बचपन बिता जवानी बीती बाप का,
साया ही काफी होता है।
जब मे बाप बना तो एक,
बाप होने की जिम्मेदारी,
समझ आई लव यू पापा।
पापा आपकी हर तम्मना,
पूरा करना हमारा फर्ज है,
आप के बोले बिना ही हम,
आप की ख्वाईश पूरी कर देंगे।
ज़िंदगी में कभी प्यासा या भूखा,
नहीं रहने दिया उस कदर महेनत,
कर मजदूरी कर खिलाया है मेरे,
बाप ने।
बाप वो है जिसने तुम्हे इस उचाई,
पर पहोचाया है बाप से तुम हो,
तुम से बाप नहीं।
पापा हम कितने ही बड़े आदमी,
बन जाए लकिन आपके अहसानो,
की कीमत हम अपनी ज़िंदगी बैच,
कर भी नहीं चुका सकते।
पापा मुझे आपकी दौलत नहीं,
आपका साथ चाइये जिससे में,
दुनिया की हर उचाई को छू सकू।
पापा ये वादा है मेरा की,
गम आपके पास नहीं आने,
दूंगा और खुशियों से आपकी,
झोली भर दूंगा फिर दुनिया कुछ,
भी कहे लव यू पापा जी।
आँखे नम हो जाती है
जब मेरी बेटी मुझसे दूर होती है,
बचपन से ही जिसे लाड प्यार से पाला मेने
एक दिन वह मुझे छोड़ के किसी और के घर चली जाती है,
रोना भी चाहता हु उसके सामने पर खुद को रोक लेता हु
क्युकी अपनी बिटिया के आखो में मै आंसू नहीं देख सकता हु
छोटी सी थी वो जब ऊँगली पकड़ के चलती थी मेरा
उसकी एक मुस्कान पर ही लुटा दू मै अपनी सारी खुशिया
आज मेरी बिटिया इतनी बड़ी हो गयी है की ढूढ़ने निकली है खुद अपनी खुशियाँ।
समय आया है अब विदाई का
आँखे उसकी भी नम है और उसकी माँ की भी,
पर मै न रोया उसके सामने पकड़ा मेने एक कोना,
आयी दौड़ के पास वो मेरी कहने लगी अब कभी मत रोना,
पापा तुम ही हीरो हो मेरे तुम्हे देख के ही है मेरी हिम्मत,
अब इसे न टूटने दो बह गए है जो आँसू गम के
अब और ना बहने दो,
छोटी सी तुम मेरी गुड़िया हो
कैसे तुम्हे विदा करू दिल मेरा रुक सा गया है,
कैसे तुम्हे किसी और के घर भेज दू।
ये न समझना की पापा कभी रोता नहीं है
अगर कहे तो सबसे ज्यादा दर्द होता उसी को है
लोग यु ही नहीं कहते है पापा की परी हो तुम ।
क्युकी पापा दुनिया का सबसे best papa होता है।
हमारी भले के लिए मारने वाला इंसान बस हमारे पिता ही है।
वरना इस मतलबी दुनिया में कौन किसी का भला चाहता है।
खाली जेब में भी अपने बच्चों के सामने,
हंसते हुए खुश दिखने का हुनर,
कोई पिता से सीखे।
जब रोता तो गोद में उठा लेते,
गलती करने पर प्यार से समझा देते,
मेरे हर ख्वाहिश को एक पल में पूरा करते,
वो कोई और भी मेरे प्यारे पापा है।
Dear Papa, एक बात कहनी थी आपसे,
पता नही ये जिंदगी किस मोड़ पर ले जाए,
थोड़ा भटका हूं अभी, अपने जिंदगी की रहो में,
शायद इसलिए की मेरा मकाम बड़ा है।
बहुत जल्द खड़ा हो जाऊंगा अपने पैरो पर,
दुनिया का हर खुशियां दू आपको यही मेरा सपना है।
I Love You P10pa ❤️❤️❤️
बहुत दूर हु मैं अभी अपनी जिम्मेदारियों से,
क्योंकि मेरे सर पर पापा का हाथ काफी है।
मैने जिंदगी भर भटकते देखा है लोगो को,
मेरे लिए तो मेरे पापा की साथ काफी है।
जब करू मैं शैतानी, तो वो प्यार से बुलाते है।
प्यार से पकड़कर कान को, एक थप्पड़ लगाते है।
फिर मैं रोने लग जाता हूं, कभी तो घर से भग जाता हुं।
फिर बुलाते पास मुझे वो, सीने से लगाकर मनाते है।
वो मेरे प्यारे पापा है।
पिता खुशियां है, मोहब्बत है, प्यार है।
पिता से ही मां का श्रृंगार है।
पिता ख्वाब है, रोटी, कपड़ा और मकान है।
पिता से ही मां की चूड़ी, बिंदी और सुहाग है।
पिता अपने परिवार की एक मजबूत ढाल है।
पिता से ही हम और हमारी पहचान हैं।
घर की जिम्मेदारीयों ने इतना परेशान किया,
मैं सो भी पाया रात भर बस पापा तुम्हे ही याद किया।
I Miss U Papa ❤️❤️🙁🙁
जब से तूने मुझे अकेला छोड़ दिया,
घर की जिम्मेदारीयां ऐसे टूटी मुझपर,
कि मैं भी कमाने के अपना ही घर छोड़ दिया।
हमेसा नर्म बिस्तर पर सुलाया मुझे,
खुद के सपनों को छोड़कर सारी खुशियां दिलाया मुझे,
अब उलझ गई है जिंदगी मेरी, आपके छोड़ जाने से।
अब बिस्तर तो छोड़ो नीचे भी सो लेता हूं।
जब आती आपकी याद कही कोने में बैठकर रो लेता हूं।
I Miss U Papa ❤️❤️🙁🙁☹️
एक बात कहनी है जमाने से, बाप का प्यार समझ आता उनके छोड़ जाने से।
लोग छोड़ देते है अपनी मां-बाप को बुढ़ापे में,
इसका भी एहसास हो जाता उन्हे खुद की बुढ़ापा आने से।
दिन और रात मेरे लिए एक हो गए,
जब से पापा मुझे अकेला छोड़ गए।
I Really Miss U My World (PAPA).
जब भी लड़खड़ाई कश्ती मेरी,
उसने मुझे संभाला है।
इन्सान के लिबास में ईश्वर है वो,
जिसने मुझे पाला है।
पिता से कुछ ऐसा रिश्ता बनाया जाए,
जिसे उम्र भर निभाया जाए।
उदास हों अगर पापा,
तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।
पापा,अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
तो फिर से मेरा हाथ पकड़ लेना।
क्योंकि अब इस उम्र में,
कोई राह दिखाने वाला नहीं है।
सपने तो मेरे हैं,
पर उनको पूरा करने का रास्ता,
पापा दिखा रहे है।
कैसे जीना है आगे जिंदगी,
शायद वही सिखा रहे।
मुझे शौक नहीं है की मैं किसी दिल का राजकुमार बनूं।
मेरे पापा ने मुझे इतना प्यार दिया है,
की मैं खुद में ही एक राजकुमार होने का एहसास करता हु।
पापा ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया,
उन्होंने खुद के सपने मेरे लिए कुर्बान कर दिया।
मेरे कहने से पहले समझ जाते है,
जो चाहिए मुझे वो खुद मुझे दिलाते है,
पहले गोद में उठाकर और अब गले से लगाकर,
दुनिया भर का प्यार हमपर लुटाते है,
वो कोई और नहीं मेरे पापा ही है।
घर में तो सभी अपना प्यार दिखाते हैं,
अपने बच्चों को,
लेकिन एक पिता ही है,
जो बिना दिखावे के प्यार करते जाते हैं।
इस प्यारी सी दुनिया में बस वो ही हमारी शान है,
वह पिता ही है,
जिसकी वजह से हमारी पहली पहचान है।
पिता एक नारियल की तरह होता है,
ऊपर से कठोर जरूर होता है,
पर अंदर से नरम होता है।
मैं बहुत खुश हूँ,
कि मेरी किस्मत में आप जैसा पिता है।
वह एक पिता ही होता है,
जो अपने बच्चे से दूर जाकर मेहनत करता है,
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी आए जो बच्चों के काम।
हे भगवन मेरी ये जमानत तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं मेरे प्यारे पापा को सही सलामत रखना।
मुझे मोहब्बत है, अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के पापा ने चलना सिखाया होगा !
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
दर्द कभी ना देना उन हस्ती को,
खुदा ने पिता बनाया जिनको! हैप्पी फादर्स डे!
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तोह मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं! हैप्पी फादर्स डे!
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की इस लेख में दिए गए Father Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि इस लेख में दिए गए कोट्स आपको पसंद अया है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। साथ ही अपने पापा के लिए कुछ कहना चाहते है तो कमेन्ट में जरूर बताए। इस लेख में और भी अच्छे-अच्छे पापा पर कोट्स अपडेट करते रहेंगे।
Advertisement