Advertisement
MOTHER QUOTES IN HINDI
दोस्तों केवल Mother’s Day ही माँ का दिन नहीं होता, हर दिन माँ का दिन है। आपको हर दिन माँ का सम्मान करना चाहिए और माँ को प्यार करना चाहिए। हो सकता है आप माँ से दूर हों पर आपको अपनी माँ के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए समय निकालना चाहिए। आपका काम आसान करने के लिए हम माँ पर सुविचार, Maa Quotes in Hindi और Mother Quotes in Hindi लेकर आए हैं जिन्हें आप Whatsapp Status या Facebook Status के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। motheri always love
youuuuu
नाम बहुत है पर 😍मतलब वही एक है
कोई राम ☯️बुलाता है, कोई 💜अल्लाह तो
कोई माँ💓
माँ के आगे सारी कायनात झुक जाती है,
एक पल भी माँ से दूर होता हूँ तो,
दुनिया ही रुक जाती है।
जब हमें 🔯बोलना नहीं आता था तो 💓माँ समझ ☮️जाती थी
आज हम 🙏हर बात पर कहते हैं 💓माँ तू नहीं 🤎समझेगी
एक 🥰माँ वो भी 😘समझती है जो बच्चा कहता भी नहीं है🤟
माँ 😎भले ही पढ़ी-लिखी 😻हो या न हो पर ☯️दुनिया
का दुर्लभ व 💝महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही 🥰ग्रहण होता हैं
👍इंसान वो है जो उसे 🤟उसकी 🙏माँ ने बनाया है
🙏भगवान हर जगह 😘नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने 🕉माँ बनाई है
एक 💝माँ के पास एक 😘राजा के सिंहासन से भी 🤟ज्यादा शक्ति होती हैं
💝जब एक रोटी के चार 😘टुकडे हो और
खाने वाले 😊पांच…तब मुझे 😻भूख नहीं है
ऐसा 😘कहने वाली इंसान है
☯️मैं करता रहा सैर
जन्नत में 💜रात भर
सुबह 💝उठकर देखा
तो सर माँ के 😎क़दमों में था
जब 😘बेटियाँ विदा 🤟होती हैं,
तो माँ का 🥰आँचल गिला कर 👌जाती हैं,
जब 🤩बेटे विदा होते हैं,
तो भारत माँ का 😊आँचल लाल 🕉कर जाते हैं
🙏माँ घर में दिल की 💝धड़कन है;
और उसके बिना, 🥰कोई दिल नहीं 🤟धड़कता है।
क्या 😘मंदिर, क्या मस्जिद, 🤟क्या गंगा की
धार ☯️करे वो घर ही 🕉मंदिर जैसे है
जिसमे औलाद 🙏माँ बाप का 💝सत्कार करे
माँ और 💞क्षमा दोनों एक हैं
क्यूंकि 🤟माफ़ करने में दोनों 🙏नेक हैं
है एक 💝कर्ज जो हर दम 😊सवार रहता है,
वो 😝माँ का प्यार है,🤟
सब पर 😘उधार रहता है
आप 💝गहनों से कहीं अधिक ❣️कीमती हैं, माँ
माँ 🥰भले ही पढ़ी-लिखी हो 😊या न हो पर जगत का💜
दुर्लभ व 🙏जरूरी ज्ञान हमे ☯️माँ से ही 🙏मिलता हैं💞
🙏छोटे बच्चों के 💖होठों और दिलों में 😻भगवान का नाम 💕माँ होता है
मैं जो कुछ ☯️भी हूँ या होने की 💞आशा
रखता हूँ 🥰उसका श्रेय मेरी 🙏माँ को जाता हैं
💖जिस घर में माँ होती है,
वहां सब कुछ 👍खुशहाल रहता है
मेरी 💞ख्वाहिश है की 🙏मैं फिर से 🙏फरिश्ता हो 🙏जाऊँ
माँ से इस तरह 😎लिपटूँ और फिरसे छोटा सा बच्चा हो ☺🙏जाऊँ
एक माँ की 💞बाहें किसी और की ❣️तुलना में सबसे 🤩अधिक 💓आरामदायक होती हैं
🙏माँ की ममता से बड़ा 👌दुनिया में कुछ भी नही हैं💖
माँ ने ❣️आखिरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,💞
🥰जानें क्यों फिर भी 🕉मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं
माँ के दिल जैसा 💞दूनियाँ में कोई दिल नहीं
🙏माँ की अजमत से 😎अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की 🥰खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,💜
💞खुदा ने 💞रख दी हो जिस के 💞कदमों में पूरी ही जन्नत,
सोचो उसके सर का 🥰मुकाम क्या होगा
मेरी हर 💕कामियाबी का श्रेय मेरी 🙏माँ को जाता हैं जिसने मुझे हर ❣️चुनौतियों से लड़ना सिखाया हैं🔯
🥰फन्नाह कर 🙏दो अपनी सारी 💜जिन्दगी अपनी 🙏माँ की ममता के 💞चरणों में दोस्तों,
🙏दुनिया में यही एक 🤩मोहब्बत 💞है जिस में 💞बेवफाई💞 नही मिलती😘
🙏माँ का दिल वो बड़ा 💖दरिया है जिसमें दया और क्षमा भरी है💞
💕मंजिल दूर और 😎सफ़र बहुत है,
छोटी सी 💓ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
🥰मार डालती ये ☮️दुनिया कब की हमे,
लेकिन 🙏माँ की दुआओं मैं असर बहुत है🕉
उस 🙏माँ को कभी दुःख 💓मत देना जिसने अपना
सारा 🤩जीवन केवल आपकी 💞ख़्वाहिश को पूरा करने में 👌बिताया हैं
🤠हर पल में ☮️खुशी देती है माँ
अपनी 😊जिन्दगी से जीवन देती है माँ💞
🙏खुदा क्या है माँ की 🔯पूजा करो जनाब
क्योकि 🥰खुदा को भी 💞जनम देती है माँ
💕माँ सबसे महान ☯️शिक्षक है
दया और 😳प्यार की 🥰प्रतिमूर्ति है
💓घुटनों से रेंगते-रेंगते जब ☺पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी 💕ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया💖
mother quotes in hindi
😎जिस घर में माँ की 💓ममता होती हैं वह घर हमेशा 💞खुशियों से भरा होता हैं
🥰यकीनन मेरी माँ मेरी 😳चट्टान है जो मेरे तक
आने वाली हर 😍मुश्किल को पहले ही रोक लेती है😘
🙏माँ कठोर मेहनत 💕करती है
खुद ☺महान बनने के लिए नहीं🔯
😘बल्कि बच्चों को 😍महान बनाने के लिए
😎फुल कभी दोबारा नहीं 😊खिलते,
जन्म कभी 💕दोबारा नहीं मिलता,
मिलते है लोग ☺ 😊हजार लेकिन हजारो 🕉 😊गलतिया
माफ़ करने वाले 🙏माँ-बाप नहीं मिलते
उस 🥰माँ की भी 💕तारीफ करू उतनी कम हैं,💖
पूरे 💞परिवार को खुशियों से 🤟भर कर रखे उसमे उतना दम हैं👍
मैंने कल शब 💕चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,😍
सिर्फ एक 😎कागज़ पर लफ्जे 🙏माँ रहने दिया
माँ की 😍गोद ही 💕दुनिया की सबसे 😍अच्छी जगह है❣️
हर 🕉इन्सान की जिंदगी में वह 💖सबसे खास होती है,😍
दूर 😎होते हुए भी वो दिल के😊 पास होती है,
जिसके सामने 💕मौत भी अपना सिर झुका दे,
वह और 💖कोई नहीं बस माँ होती है
🙏जिस पल में अकेला 🤩पड़ता हूँ
उस पल मेरी 😘माँ हमेशा मेरे 😎साथ खड़ी रहती हैं💓
ख़ुदा ने ये 💕सिफ़त दुनिया की हर 💖औरत को बख्शी है,☯️
💓कि वो पागल भी हो जाए तो ☯️बेटे याद रहते है
💖दुनिया की कोई 😍दौलत माँ के 😻दूध का कर्ज नहीं उतार सकती💗
🙏माँ तो सिर्फ माँ ही होती है,❣️
जो हर हाल में 💖पहचान लेती है,
😻कि आंख सोने से लाल हुई है👌
या रोने से☺
💓चाहे रह जाये मेरी हर 💗खुशी अधूरी,
पर हमेशा ☯️होती रह मेरी माँ की जरूरते पूरी💚
माँ बिना 💓जिन्दगी वीरान होती है 😳तनहा में हर
राह 😘सुनसान होती है जिन्दगी में 🙏माँ का होना
जरुरी है माँ की 😊दुआओं से ही हर ❣️मुश्किल
आसान होती है🥰
😘भगवान् सभी 😍जगह नहीं हो सकते ☮️इसलिए 🥰उसने 😍माएं बनायीं.😍
दुनिया की हर 😊चीज बिक सकती है,
पर 💚माँ की ममता नहीं,
माँ तेरे प्यार से 🥰अनोखा इस दुनिया में कुछ
और हो सकता नहीं👌
दुखों को 🥰भी जो खुशियों में ☮️बदले 😍दे वो ही तो माँ होती हैं🕉
बहुत बुरा हो 🥰फिर भी उसको बहुत 💝भला कहती है🤓
😘अपना गंदा बच्चा भी माँ 💝दूध का धुला कहती है🥰
मैं एक ऐसी 🙏माँ के साथ बड़ा हुआ हूँ ☯️जिसने मुझे, मुझ पर 💗विश्वास करना सिखाया है💗
Mother Quotes Hindi
🙏माँ की दुआ इस दुनिया की 🕉सबसे बड़ी दौलत है,😍
😊 वो हमेशा 🕉फ़क़ीर है जो 🕉समझा नहीं
जिस माँ ने ☯️आपको जन्म दिया हैं
😻उस माँ की खुशियों को 😍जन्म देने का फर्ज तो 💗आपका ही बनता हैं
उसके 💗होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
😻बस इक माँ है जो कभी 💓खफा नहीं होती
माँ, 💗बच्चों के होठों और ☯️दिलों में बसा हुआ ईश्वर का नाम है।💕
🙏माँ को देखकर मुस्कुरा ☯️लिया करो,
क्या पता 💗किस्मत में 😍तीर्थ लिखा ही ना हो
माँ से 💗मूलयवान कोई चीज नहीं 💓और माँ से बढ़कर महत्व 😍जीवन में और किसी व्यक्ति का नहीं😊
बद्दुआ संतान 😍को इक माँ कभी देती नहीं,
😊धूप से छाले मिले जो ❣️छाँव बैठी है सहेज
बेटा 💗अपनी माँ से नहीं तो 💓और किससे बात करेगा☯️
💗तेरे क़दमों में ये ☯️सारा जहां होगा एक दिन
😻माँ के होठों पे 😍तबस्सुम को सजाने वाले
💝व्यक्ति चाहे कितनी भी 😍संपत्ति कमाले
अगर उसके 💗जीवन में माँ की ☯️कमी हैं💕
तो वह व्यक्ति 🙏सदा 🙏गरीब ही 🙏कहलाता हैं🕉
माँ और क्षमा ☯️दोनों एक हैं
क्यूंकि ☺माफ़ करने में दोनों नेक हैं🔯
🙏बच्चे माँ के 🕉जीने का सहारा होते 💕हैं
माँ के लिए कहे गए अनमोल वचन
💓दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है 💓लेकिन
माँ ने ☯️मुझे देखा तो थकान ❣️भूल सी गई है
एक दिन माँ की 😍गोद पर अपना 😳सर रख कर सोया था,
तब पता 😊चला की धरती पर भी जन्नत हैं🤟
उम्रभर ओ माँ तू ☯️मोहब्बत से मेरी 😍खिदमत रही☺
अब मैं 🕉खिदमत लायक हुआ तो तू 💓चल बसी💚
मां की 🕉बाहों की तुलना में और ☺अधिक 🥰आरामदायक कुछ नहीं है
आज 😍लाखो रुपये बेकार 💖है वो एक रुपये के सामने☺
जो 💕माँ स्कूल जाते 😍वक्त देती थी
💕बच्चे माँ के जीने का ❣️सहारा होते हैं
❣️जब कभी मेरा मन 😳उदास होता है,
तब तेरा चेहरा 😍आसपास होता है,
तब ❣️मिलता है 👌सुकून और विश्वास,
माँ ! तेरे 🙏आशीर्वाद का ☺अहसास होता है
ये 🙏लाखों रूपए मिट्टी हैं
उस एक 🥰रुपये के सामने
😘जो माँ हमें स्कूल 😊जाते समय देती थी
लबों पर 😘उसके कभी 😊बद्दुआ नहीं होती,
बस एक 🙏माँ है जो कभी 🙏खफा ही नहीं होती
उसके रहते 💕जीवन में कभी कोई गम नहीं होता,💖
🙏दुनिया साथ दे 💓या ना दे
पर 😍माँ का प्यार कभी 🔯कम नहीं होता
🙏माँ के हाथ की मार और 💚और
माँ के हाथ का 🔯खाना केवल
💓खुसनसीब लोगो को ही प्राप्त होता हैं💖
Best lines for mother in hindi from Daughter
माँ का दिल प्यार का ताना बाना हैनहीं…
शायद वो प्यार का एक समंदरहै…!
नहीं…वो उससे भी बढकर है!है ना ?
मुझे इतनी “ फुर्सत ” कहाँ थी
कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता,
बस अपनी माँ की ” मुस्कुराहट ” देख कर समझ जाता था
की “मेरी तकदीर” बुलँद है ।
उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।।
जब बेटियाँ विदा होती हैं,
तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं,
जब बेटे विदा होते हैं,
तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं।
माँ ने आखिरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,
जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं
माँ के दिल जैसा दूनियाँ में कोई दिल नहीं…)
उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी
“माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे कभी अदा नहीं होंगा..
अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा।”
एक माँ हमें हमारे सभी गुनाहो को माफ कर देती है,
एक या दो का उल्लेख नहीं करती है जो हमारे पास नहीं है।
मेरी माँ एक कठिन परिश्रमी हैं। वह अपने सिर को नीचे रखती हैं
और वह खुश रहने का एक रास्ता ढूंढ लेती हैं।
वह हमेशा कहती हैं, ‘खुशी आपकी ही ज़िम्मेदारी है।
“प्रसव पीड़ा का ज्ञान होते हुए भी अपने गर्भ में पल रहे शिशु को
इस संसार में आने की उत्सुकता से प्रतीक्षा करने वाली होती है माँ।”
“मेरी माँ मेरी सबसे बड़ी अध्यापक थी, करुणा, प्रेम, निर्भयता की एक शिक्षक।
अगर प्यार एक फूल के जितना मीठा है, तो मेरी माँ प्यार का मीठा फूल है।”
Me : माँ मुझे नींद नहीं आ रही
माँ : तो जा कर बर्तन धो ले
Me : माँ नींद में बोल रही हूँ मैं …
मैंने ” माँ ” के कंधे पर सर रख कर पूछा , “माँ ” कब तक मुझे अपने कन्धों पर सोने दोगी!
माँ का जवाब था बेटा जब तक तू, मुझे अपने कंधे पर ना उठा ले तब तक
कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया
के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतार कर फेक दिया करती थी!!
कोई कहता है अच्छे से जाना ……कोई कहता है खाना टाइम पर खाना ….
एक माँ ही है मेरी जो कहती है की……बेटा जल्दी से घर आ जाना!!
माँ से ऐसा रिश्ता बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए, रहे उसका और
मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि वो अगर उदास हो तो मुझसे भी मुस्कराया न जाए
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
प्यार करना कोई तुमसे सीखे, प्यार कराना कोई तुमसे सीखे,
तुम ममता की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो माँ …
मंज़िल दूर बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी में फ़िक़रें बहुत है,
मार डालती दुनिया हमें कब की लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है…
जो कुछ भी मिला है मुझे तेरी दुआओं का असर है ,
मैं जो कुछ हूँ आज तेरी बस तेरी दुआओं का असर है ,
जो आज मैं खुश हूँ तो मेरा नहीं कमाल ,
मेरी जो खुशियाँ हैं वो सब तेरी दुआओं का असर है।
साज़िशे लाखो बनती है मेरी हस्ती मिटाने की
बस दुआँए मेरी माँ की उन्हेँ मुक्कमल नही होने देती!!
माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है ,
खुद रोएगी पर तुम्हें हसा देगी ,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना ,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी।
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।
फना कर दो अपनी सारी जिन्दगी अपनी माँ के कदमो में दोस्तों,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है जिस में बेवफाई नही मिलती।
किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा ,
मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।
कभी आपके माँ-बाप आपको डाँट दे तो बुरा न मानना….
बल्कि सोचना की गलती होने पर वे नहीं डाँटेगे तो और कौन डाँटेगा।
माँ के लिए कुछ शब्द
दोस्तों आज जरूर आप कामियाब हो गए होंगे ..
लेकिन आज के लाखो रुपये बेकार है उस एक रूपये के सामने जो माँ स्कूल जाते वक़्त हाथ में देती थी
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई …
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है।
जो कहती है तेरी खुशी के लिए मैं जाँ भी वार दूँ ,
उस माँ को मैं दो शब्द में कैसे उतार दूँ ।
न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है.
ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है !!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
मां एक ऐसा शब्द है, जिसे सिर्फ बोलने से ही, अपने हृदय में प्यार और
खुशी की लहर आ जाती है और ऐसे पावन दिवस पर हर मां को मेरा प्रणाम..
बस एक करवट ज्यादा ले लू किसी रोज सोते वक्त,
मॉ..!!! आज भी आकर पूछ लेती है बेटा तबियत तो ठीक हैं ना …
मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा था, इतना बड़ा की
उसमे सबके दुःख और खुशियाँ समां जाती थी…
रोज़ रौशन कर देती है मुक़दर मेरा…
रात के अँधेरे में मेरी माँ की लोरियाँ .
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको ,
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको ,
दर्द कभी ना देना उसे ,
खुदा भी कहता है माँ जिसे
एक हस्ती है जान मेरी ,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी ,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे ,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
Log Bolte hai,Jannat se khoobsurat kuch nahi,
Shayad unhone kbhi apni Maa ko
khul kar haste huye nahi dekha hoga…
जब दुनियादारी में दर्द हमें होता हैं, तो चोट लगती है मां के दिल को,
और जब तक हमारी चेहरे पर हंसी नहीं देखती तब तक उसके दिल को सकूं नहीं मिलता हैं
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे..!…
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने मे…!!
मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा था, इतना बड़ा की उसमे सबके दुःख और
खुशियाँ समां जाती थी…
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.
शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने की,
तो वो पूरी किताबें ढूंढ रहे थे और मैंने ‘मां’ लिख दिया.
मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान
कर ले जो वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए…
सूना-सूना सा मुझे घर लगता है,
मां नहीं होती है, तो मुझे डर लगता है.
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
मां है तो लोरी है शगुन है, मां है तो गीत है उत्सव है, मां है तो मंदिर है मोक्ष है,
मां है तो मुमकिन है शहंशाह होना, मां के आंचल से बड़ा दुनिया में कोई साम्राज्य नहीं
रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!
मैंने माँ की हतेली पर एक काला तिल और कहा की माँ
यह दौलत का तिल है..?
माँ ने अपने दोनों हाथों मैं मेरा चेहरा थामा और कहा..
“हाँ बेटा देखो मेरे दोनों हाथों मैं कितनी दौलत है..!!
मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैँ तकदीर
का लिखा देखुँ ,
बस अपनी माँ की ”
मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ
की “मेरी तकदीर” बुलँद है.
बूढी हुइ मा तो हाथ पकडने को शरमाते हो,
भूल गये बचपन मे गोद मे बेठके रोटी खाइ है…
कौन कहता कि बचपन वापस नही आता…
दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो ..!
बच्चा ना महसूस करो..फिर कहना ..!!
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूं.. मेरे रब के बाद.. मैं बस मेरी मां को जानती हूं!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं ,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
बेहद मीठा कोमल होता है, मां के प्यार से ज्यादा,
कुछ नहीं अनमोल होता है
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ,
जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदार हो तो हमसे भी…
मुस्कुराया ना जाऐ…
दुनिया की बेस्ट माँ तो हर बेटे के पास होती है।
लेकिन पता नहीं दुनिया की बेस्ट बीवी पड़ोसी के पास ही क्यों होती है?
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था !
Love you Maa 😘💚
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी !!
माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा,
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है,
उसके सर का मकाम क्या होगा !
यु ही नहीं समझ जाती वो बिन कहे,
दर्द मेरा उनकी कोख ही तो थी,
पहला घर मेरा !
Love you Maa 😘💚
दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के !
माँ से ऊँचा न कोई माँ से गहरा कोई नहीं,
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं,
पर माँ से प्यार कोई नहीं !
Love you Maa 😘💚💯
तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ,
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया,
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया,
तू रह गयी किस कोने में माँ,
देख तेरा बच्चा चलना सिख गया !
घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी !
कितना भी लिखो इसके लिये कम है,
सच है ये कि माँ तू है तो हम हैं !
एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन,
एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती !
माँ का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है !
Love you Maa 😘💚
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !
देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में,
ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते !
हर माँ की जान उसके बच्चों में ही बसती है !!
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ !
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ !
दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,
ये सब मेरी माँ की बदौलत है !
Love you Maa 😘💚💯
Mother का M का ही महत्व है
इसके बिना तो दुनिया ” other ” है !
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है !
एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,
औरो की तो शर्ते ही बहुत है ।
💚😘 Love You Maa
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है !
अगर माँ है तो,
किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत !
बहुत बेचैन हो जाता है दिल मेरा,
जब पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ !
जिसे तुम अपनी जान कहते हो,
मेरे लिए वो मेरी माँ है !
फर्क नहीं पड़ता वह कितनी पड़ी लिखी है,
मेरी माँ है जो मेरे लिए सबसे बड़ी है !
हर मंदिर हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका !
बिना प्रेम के कार्य करना दासता है।
~ अकेलापन सबसे भयानक गरीबी है।
~ प्रत्येक वस्तु जो नहीं दी गयी है, खो चुकी है।
~ कार्य में प्रार्थना प्यार है, कार्य में प्यार सेवा है।
~ शांति की शुरुआत एक मुस्कराहट से होती है।
~ सबसे बड़ा रोग किसी के लिए भी कुछ न होना है।
~ हम सभी ईश्वर के हाथ में एक क़लम के सामान है।
~ अनुशासन लक्ष्यों और उपलब्धि के बीच का पुल है।
~ प्रेम कभी कोई नापतोल नहीं करता, वो बस देता है।
~ हम में से हर कोई किसी न किसी वेश में भगवान है।
Beautiful words for mother in Hindi
~ वे शब्द, जो ईश्वर का प्रकाश नहीं देते, अँधेरा फैलाते हैं।
~ एक जीवन जो दूसरों के लिए नहीं जीया गया वह जीवन नहीं है।
~ प्यार हर मौसम में होने वाला फल है और हर व्यक्ति की पहुंच में है।
~ अकेलापन और अवांछित रहने की भावना सबसे भयानक गरीबी है।
~ छोटी चीजों में वफादार रहिये क्योंकि इन्ही में आपकी शक्ति निहित है।
~ आप लोगों को सादगी से जीना चाहिए ताकि दूसरे लोग भी सादगी से रह सकें।
~ जहाँ जाइये प्यार फैलाइए। जो भी आपके पास आये वह और खुश होकर लौटे।
~ चलिए जब भी एक दूसरे से मिलें मुस्कान के साथ मिलें। यही प्रेम की शुरुआत है।
~ खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते। लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं।
~ प्यार करीबी लोगों की देखभाल करने के द्वारा शुरू होता है। जो आपके घर पर हैं।
~ कई लोग हमारे कार्य को व्यवसाय मानते हैं लेकिन हमारा व्यवसाय यीशु का प्रेम है।
~ हम सभी महान कार्य नहीं कर सकते लेकिन हम अन्य कार्यों को प्रेम से कर सकते हैं।
~ अगर लोग अवास्तविक, विसंगत और आत्मा केन्द्रित है फिर भी आप उन्हें प्रेम दीजिये।
~ प्यार के लिए भूख को मिटाना रोटी के लिए भूख को मिटाने से कहीं ज्यादा मुश्किल है।
~ अगर हम आज को बर्बाद कर रहें है तो याद रखना आने वाला भविष्य हमको डरा देगा।
यदि हमारे बीच में कोई शांति नहीं है, तो वह इसलिए क्योंकि हम भूल गए हैं कि हम एक दूसरे से संबंधित है।
~ अगर आप मेरे बारे में कुछ लिखना चाहते हैं तो आप सिर्फ मेरे कार्यों पर लिखो ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सकें।
~ दो लोगो के बीच प्रेम का संबंध ही शांति का प्रतीक होती है। यदि ऐसा नहीं है तो जीवन अशान्तियो से भर जायेगा।
~ धन से अधिक महत्व प्रेम का होता है क्योकि धन हमारे दिमाग को शांति देता है और प्रेम आपके मन को शांति देता है।
~ जब भी आप किसी पर मुस्कुराते हैं, तो यह प्यार का एक कार्य है, उस व्यक्ति के लिए एक उपहार है, एक सुंदर चीज है।
~ जो लोग चेहरे से खूबसूरत होते है वो लोग हमेशा अच्छे नही होते है और जो लोग अच्छे होते है वो हमेशा खूबसूरत होते है।
~ यदि आप किसी काम को करते समय प्रेम का भाव अपने अंदर नहीं रखते तो उस काम के लिए आप एक बंधक की तरह हो।
~ आप अपनी ज़िंदगी में प्यार फ़ैलाने के लिए क्या कर सकते हैं? तो एक उपाय हैं घर जाइये और अपने परिवार से प्यार कीजिये।
~ हम यही सोचते हैं कि हमारे किये हुए कार्य तो सागर में एक बूंद के बराबर हैं, पर उस बूंद के बिना सागर का पानी कम ही होगा।
~ पेड़, फूल और पौधे शांति में विकसित होते हैं। सितारे, सूर्य और चंद्रमा शांति से गतिमान रहते हैं, शांति हमें नयी संभावनाएं देती हैं।
~ ईश्वर के सामने हमेशा अपनी प्रतिज्ञा को लेकर जाये न कि किसी इच्छा को। क्योकि आपकी प्रतिज्ञा ही आपकी इच्छा को पूरा करती है।
~ दान देते समय हमेशा उसके अंदर प्रेम का भाव अवश्य सम्मिलित करे क्योकि लेने वाला आपके प्रेम को देखता है न की आपके दान को।
~ ईश्वर हम लोगों से सफल होने की अपेक्षा नही करता है बल्कि वह तो हम लोगों से यह अपेक्षाएं करता है कि हम लगातार प्रयास करते रहें।
~ कभी ये जानने की कोशिश नहीं करे कि लोग कैसे है ? क्योकि यदि आपने ऐसा किया तो आपके पास लोगो को प्रेम करने का समय नहीं होगा।
आपको किसी कार्य में सफलता मिले या न मिले लेकिन आपको एक बार प्रयास जरूर करना चाहिए। क्योकि ईश्वर भी आपसे यही चाहते है।
~ हमें एक दूसरे से प्रेम करना चाहिए न कि समस्त संसार से। क्योकि यदि हम एक दूसरे से प्रेम करने लगते है तो समस्त संसार इसमें समा जाता है।
~ यदि आप चाहते हैं कि एक प्रेम संदेश सुना जाय तो पहले उसे भेजें. जैसे एक चिराग को जलाए रखने के लिए हमें दिए में तेल डालते रहना पड़ता है।
~ एक कल जो कब का गुजर चुका है और एक कल जो अभी तक आया नहीं है, हमारे पास केवल आज ही है, तो चलिए अभी से शुरुआत करते हैं।
~ आपका काम कोई और भी कर सकता है और किसी ओर का काम आप कर सकते हो। इसलिए दूसरे के इंतजार में अपना समय कभी बर्बाद न करे।
~ केवल धन देने भर से संतुष्ट न हों, धन पर्याप्त नहीं है। धन पाया जा सकता है लेकिन उन्हें आपके प्रेम की आवश्यकता है। तो जहाँ भी आप जायें अपना प्रेम सब में बांटें।
~ अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है, तो पहले आपको कुछ प्यार के शब्द कहने भी पड़ेंगे। ठीक उसी तरह जैसे किसी दिए को जलाये रखने के लिए पहले उसमे तेल भी डालना पड़ता है।
~ जिस व्यक्ति को कोई चाहने वाला न हो, कोई ख्याल रखने वाला न हो, जिसे हर कोई भूल चुका हो, मुझे लगता है कि वह किसी ऐसे व्यक्ति की तुलना में, जिसके पास खाने के लिए कुछ न हो, से कहीं ज्यादा भूख, कहीं ज्यादा गरीबी से ग्रस्त है।
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।
तकिए बदले हमने बेशुमार लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं,
बेखबर थे हम कि तकिए में मां की गोद को तलाशते नहीं।
राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की,
लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था।
one line for maa
. यदि आप प्रार्थना और चुप्पी में भगवान का सामना करते हैं, तो भगवान आपसे बात करेंगे। तब आपको पता चलेगा कि आप कुछ भी नहीं हैं।
हमें ईश्वर को खोजने की जरूरत है, और वह noise और restlessness में नहीं पाया जा सकते हैं।
. प्रार्थना आपके हृदय को तब तक बड़ा बनाती है जब तक कि वह स्वयं परमेश्वर के उपहार को धारण करने में सक्षम न हो।
प्रार्थना विश्वास को भूल जाती है, विश्वास प्रेम को भूल जाता है, और प्रेम गरीबों की ओर से सेवा को भूल जाता है।
. मैं यीशु को हर इंसान में देखता हूँ। मैं खुद से कहता हूं, यह जीसस भूखा है, मुझे उसे खाना खिलाना चाहिए। यह बीमार जीसस हैं। इस एक में कुष्ठ या गैंग्रीन है; मुझे उसे धोना चाहिए और उसकी तरफ बढ़ना चाहिए। मैं सेवा करता हूं क्योंकि मैं यीशु से प्यार करता हूं।
पवित्रता असाधारण चीजों को करने में शामिल नहीं है। इसमें मुस्कुराहट के साथ यह स्वीकार करना शामिल है कि यीशु हमें क्या भेजता है।
. कभी संख्या की चिंता मत करो। एक समय में एक व्यक्ति की मदद करें और हमेशा अपने निकटतम व्यक्ति से शुरुआत करें।
. प्यार के लिए भूखा, वह आपकी ओर देखता है। दया की प्यासी, वह तुमसे भीख माँगती है। निष्ठा के लिए नग्न, वह आप में उम्मीद करता है। अपने दिल में आश्रय के लिए बेघर, वह आप से पूछता है। क्या आप उसके लिए वही होंगे?
जिस तरह से आप दुनिया को ठीक करने में मदद करते हैं, वैसे ही आप अपने परिवार से शुरू करें।
सही मायने में दूसरों की मदद करने के लिए स्वयं को पीड़ित होना चाहिए।
अनुशासन लक्ष्य और सिद्धि के बीच का सेतु है।
Yesterday चला गया। Tomorrow अभी तक नहीं आया। हमारे पास केवल Present है। चलो शुरू करें।
. मैं अकेले ही दुनिया को नहीं बदल सकता, लेकिन मैं कई लहरों को बनाने के लिए पानी में एक पत्थर डाल सकता हूं।
भगवान को हमें सफल होने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें केवल यह आवश्यक है कि आप प्रयास करें।
बहुत से लोग हैं जो बड़े काम कर सकते हैं, लेकिन बहुत कम लोग हैं जो छोटे काम करेंगे।
दीपक जलाने के लिए हमें उसमें तेल डालते रहना होगा।
दादी माँ के प्यार और आशीर्वाद से
ही घर की बढ़ती है रौनक और तरक्की,
दादी माँ की बातों को ध्यान से सुना करो
उसमें होती है अनुभव चासनी पक्की।
बचपन में सपने बुनना
प्यारी दादी माँ ही सिखाती है,
गुड़ियाँ को परी और
गुड्डा को राजकुमार बताती है.
घर में दादी माँ की
सबसे प्यारी होती है मुस्कुराहट,
जिस घर में नहीं होती है
वहाँ होती है मन में कड़वाहट।
बहुत ताकत होती है उन झुर्रियों वाले हाथों में,
जिंदगी जीने के तजुर्बे मिलते है दादी के बातों में.
घर में माँ के अलावा भी एक माँ होती है,
हर किसी के दुःख-सुख में शरीक होती है.
मेरे हाथों में बदकिस्मती की इक रेखा है,
मैं बचपन में अपनी दादी माँ को नहीं देखा है.
घर के बुजुर्गों के संग वक़्त गुजारा करो,
जो बड़े खुशनसीब होते है उन्हीं की दादी माँ होती है.
जब दादी माँ के संग मंदिर जाता हूँ,
बड़ा ही सुख, बड़ा ही सुकून पाता हूँ.
बच्चों के लिए सबसे ज्यादा सयानी होती है,
दादी माँ के पास हर तरह की कहानी होती है.
“एक माँ आपकी पहली दोस्त, आपकी सबसे अच्छी दोस्त, आपकी हमेशा के लिए दोस्त होती है।” -अज्ञात
“जब आप अपनी माँ को देख रहे होते हैं, तो आप सबसे शुद्ध प्रेम को देख रहे होते हैं जिसे आप कभी नहीं जान पाएंगे।” -चार्ली बेनेटो
“माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल की धड़कन नहीं लगती।” -लेरॉय ब्राउनलो
“माँ गोंद की तरह होती हैं। यहां तक कि जब आप उन्हें देख नहीं सकते, तब भी वे परिवार को एकजुट रखते हैं।” -सुसान गेल
“मेरी माँ: वह सुंदर है, किनारों से नरम और स्टील की रीढ़ वाली है। मैं बूढ़ा होना चाहता हूं और उसके जैसा बनना चाहता हूं।’ ” -जोडी पिकौल्ट
“छोटे बच्चों के होठों और दिलों में भगवान का नाम माँ है।” -विलियम मेकपीस ठाकरे
“अपने बच्चों के जीवन में एक माँ का प्रभाव गणना से परे है।” -जेम्स ई. फॉस्ट
“शुद्ध सोने को चमकाना संभव हो सकता है, लेकिन कौन अपनी माँ को अधिक सुंदर बना सकता है?” -महात्मा गांधी
“जीवन में मातृत्व से अधिक आवश्यक कोई भूमिका नहीं है।” -एल्डर एम. रसेल बैलार्ड
“यौवन फीका पड़ जाता है; प्यार गिर जाता है; दोस्ती के पत्ते झड़ जाते हैं; एक माँ की गुप्त आशा उन सभी पर भारी पड़ती है।” -ओलिवर वेंडेल होम्स
“मातृत्व किसी दूसरे व्यक्ति का सब कुछ होने की अत्यंत असुविधा है।” -अज्ञात
“केवल माताएँ ही भविष्य के बारे में सोच सकती हैं क्योंकि वे इसे अपने बच्चों में जन्म देती हैं।” -मैक्सिम ग्रोस्की
“इससे पहले कि मैं जानता था कि यह शब्द क्या है, मेरी माँ मेरी आदर्श थीं।” -लिसा लेस्ली
“मेरी माँ का वर्णन करना एक तूफ़ान के बारे में उसकी संपूर्ण शक्ति में लिखने जैसा होगा।” -माया एंजेलो
“मातृत्व दुनिया का सबसे बड़ा जुआ है। यह गौरवशाली जीवन शक्ति है. यह बहुत बड़ा और डरावना है – यह असीम आशावाद का कार्य है। -गिल्डा रेडनर
“मेरी माँ एक चलता फिरता चमत्कार है।” -लियोनार्डो डिकैप्रियो
“एक माँ वह बात समझ जाती है जो बच्चा नहीं कहता।” -यहूदी कहावत
“दुनिया को हमारी माताओं की ज़रूरत है।” -लिया केबेडे
“एक माँ का आलिंगन उसके जाने के बाद भी लंबे समय तक रहता है।” -अज्ञात
“माँ के चुंबन से अधिक सच्ची कोई चीज़ नहीं है।” -सलीम शर्मा
“जीवन की शुरुआत जागने और मेरी माँ के चेहरे को प्यार करने से हुई।” -जॉर्ज एलियट
“एक माँ हमेशा शुरुआत होती है। चीजें इसी तरह शुरू होती हैं।” -अज्ञात
“हम प्यार से पैदा हुए हैं; प्यार हमारी माँ है।” -रूमी
“माँ: मानव जाति के होठों पर सबसे सुंदर शब्द।” -काहिल जिब्रान
“मां के प्रभाव से अधिक शक्तिशाली कोई नहीं है।” -सारा जोसेफ़ा हेल
“एक माँ की गोद किसी भी अन्य की तुलना में अधिक आरामदायक होती है।” -राजकुमारी डायना
“मैं जो कुछ भी हूं, या जो कुछ भी बनने की आशा रखता हूं, उसका श्रेय मैं अपनी परी मां को देता हूं।” -अब्राहम लिंकन
“एक माँ ही वह है जो सबसे पहले आपका दिल भरती है।” -एमी टैन
“माँ वह है जिसके पास आप तब दौड़ते हैं जब आप परेशान होते हैं।” -एमिली डिकिंसन
“एक माँ का प्यार किसी भी ताजे फूल से भी अधिक सुंदर होता है।” -देबाशीष मृधा
हम उम्मीद करते हैं आपको ऊपर दिए गए Mother Quotes in Hindi पसंद आए होंगे और आपने इन्हें अपनी माँ के लिए Social Media पर इस्तेमाल भी किया होगा। अगर आपके पास हमारे किए कोई सुझाव है तो बिना संकोच के कमेंट सेक्शन में हमारे साथ साँझा करें। धन्यवाद्। thank you mom
Advertisement