कुछ लोग चप्पल के जैसे होते हैं,
साथ तो देते हैं पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते हैं !
जब हम निकलते है अपने तेवर में,
तब दुश्मन भी बोल उठते हैं अपने फेवर में !
मैं जैसा भी हूँ अपने लिए बेमिसाल हूँ !
देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए
धक-धक तो Royal Enfield भी करता है !
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते !
वक्त तो आने दो हम तुम्हे,
बताएंगे तूफान कैसे आता है !
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है !
हम तो पहले से बिगड़े हुए हैं,
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा !
घमंडी नही हूं साहब बस,
जहां दिल ना लगे वहां जबरदस्ती,
बात करने की आदत नही !
बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए जमाने !
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !
होते होंगे जमाने में अच्छे लोग भी,
मै तो बुरा हूँ साफ कहता हूँ !
दौलत तो विरासत में मिलती जाती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है !
खामोशी एक नशा है और,
आजकल मै नशे में हूँ !
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude में तो डिग्री हासिल है !
तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले होंगे,
पर BABY मेरे STATUS के लाखो दिवाने हैं !
जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को !
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम !
मुझे लोगों की हड्डियाँ तोड़ने में उतना मजा नहीं आता,
जितना मजा उनका अकड़ तोड़ने में आता है !
वक्त बदलना है खुद का तो
अपने पे घमंड करो !
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते हैं,
साथ तो देते हैं पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते हैं !
तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते हैं,
हम शेर हैं खुलेआम ठोंकते हैं !
मौत का डर उसे दिखाना,
जिसे जिंदगी से मोहब्बत हो
किस्मत जब मेरी बदलने लगी,
तब कुछ कुत्तो की जलने लगी !
मुझे मेरी औकात मालुम है,
बस आप अपनी मत भुलना !
तुम हरामी हो मैंने माना,
पर हम बड़े हरामखोर है ये भूल मत जाना
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं !
नफरत नहीं है किसी से,
बस अब कोई अच्छा नहीं लगता !
दूर जा रहे हो तो शौक से जाना,
बस इतना याद रखना,
पीछे मुड़कर देखने की आदत ईधर भी नहीं है !
देर लगेगी मगर सही होगा हमें जो चाहिए
वही होगा दिन बुरे है जिंदगी नहीं !
पसंद आया तो दिल में नही,
तो दिमाग में भी नही !😎
जलो मत हमे देखकर,
वरना राख हो जाओगे !
मैं कोई तेरा शौक नहीं जो तू कहता है तू मेरी है,
मैं तो वो नशा हूँ जो हर दिल में बसता है !
तेरी औकात के थर्मामीटर में,
वो डिग्री नहीं जो हमारे तेवर,
का पैमाना नाप सके !
हम Singleलोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं !
हम भी शरीफ थे कभी,
पर पता नहीं कब की बात है !
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमे आवारा बना दिया !
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही !
NO EX NO NEXT खुद से प्यार,
करो SINGLE LIFE IS BEST
Attitude तो बहुत है,
मुझमे पर बिना वजह बताती नहीं,
और वजह मिलने पर गवाती नहीं !
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह !
आदत नहीं हमे पीठ पीछे बोलने की,
दो शब्द कम बोलते है,
पर मुँह पे बोलते है !
ऐटिटूड बस उन्हें दिखाती हूँ
जिन्हे तमीज समझ नही आती !
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो Smile ही काफी है !
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,
जिनकी हमे छूने की औकात नही होती !
मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नही,
कि हर कोई मेरा दोस्त बन जाए !
सुना है बहुत अमीर हो तुम,
लेकिन मेरे Attitude से ज्यादा नहीं !
थोड़ी सी समझदार हूँ इसलिए
इश्क के Coverage Area से बाहर हूँ !
Status तो सब डालते हैं लेकिन जब मैं,
Status डालती हूँ तो लोग सौ बार देखते हैं ।
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !!
नादान मत समझ मुझको,
तेरे जैसे 36 आगे पीछे फिरते है मेरे !
यह न सोच कि तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वह जिसे हासिल नहीं हैं हम !
आज वो पागल बोला महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने भी कहा सस्ती तो मैं Kajal भी नहीं लगाती !
मेरे मस्त मस्त दो नैन,
तू मेरा भाई मैं तेरी बहन !
👩😂😜
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं Cute हूँ पर Mute नही !
कभी कभी मुझे एक्सपर्ट की सलाह लेनी पड़ती है,
इसके लिए मैं खुद से बात करती हूँ !
देख छोरे मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नही सुनती तो तेरी क्या घंटा सुनुंगी !
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे.
आज कल वो लोग भी कहते है,
कि हमारा तो नाम ही काफी है..
जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है.
देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए.
धक-धक तो Royal Enfield भी करता है !
शुभ रात्रि सुंदर Good नाईट
हम 15% Battery Warning को भी सीरियसली नहीं लेते हैं,
किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है.
में कोई छोटी सी कहानी नहीं था,
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने.
ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में
मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं..!
हम Single लोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं.
गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नही मुझसे जलते है.
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया.
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते.
सुन बेटा
टेंसन में सिर्फ़ तु नहीं तेरा पुरा ख़ानदान होगा,
पंगा जो मुझसे लिया,
अब देख क्या बुरा बुरा अंजाम होगा.
कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा बनने की,
लेकिन उसे यह पता होना चाहिये कि शेर बनाए नही जाते,
पैदा हुआ करते हैं.
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता.
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं.
लोग कुछ भी कहे, हम वही करेंगे जो हमे अच्छा लगे,
क्योंकी वो वो है और हम हम है..
शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए.
जब दुश्मन पत्थर मारे तो उसका जवाब फुल से दो,
पर वो फुल उसकी कब्र पर होना चाहिये..
मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू चल रहा हे,
उसपे मैंने धूल उड़ा रखी हे.
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है.
मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है समुंद्र के पानी जैसा.
खारे हैं, मगर खरे हैं.!
चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे.!
सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार,
जितना भी रोको हो ही जाता है!
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता,
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो !
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,
साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है.
दुनिया से हमेशा? आगे चलो?
वरना,
पीछे? तो दुश्मन भी पडे है.!
वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा.
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं..
हुनर सबका अलग होता है
दोस्त किसी का छिप जाता है
किसी का छप जाता है.
मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे धीरे बनते है.
प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो करलो मुझसे,
आप की कसम वही दोगुना होकर मीलेगा.
बेटा Game बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया.
मारूँगा 10 गिनूंगा एक,
यकीन नहीं आता तो ऊँगली करके देख.
कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले,
महफ़िलें खुद की सजाते है और चर्चे हमारे करते है.
बस खामियां याद रख लो मेरी,
खासियत से तो वैसे भी लोग अनजान ही रह जाते हैं.
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ..
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाज़ी घुमा देते है.
मत उलझो हमसे,
हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,
तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.
मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती,
मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह.
जिनकी नजरो में हम अच्छे नही है,
वो अपना नेत्र दान कर सकते हैं..
पगली तुझको बनाना हे अपनी Queen,
बस इस King का अब यही हे Dream.
नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने,
अब जब गुनाह होगा तो महशोर भी तो होगे.
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है.
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए, कयामत आ जाएगी.
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है !
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं.
सिंगल लोंडो का भी अपना अलग ही Attitude है,
मां-बाप के अलावा किसी के बाप की नही सुनते.
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा.
लोग कहते है अब तो रुक जा
लेकिन मेरा साहस कहता है,
बस थोड़ा और तेरी मंज़िल पास ही है.
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है मुझे.
ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की,
उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली,
ज़िंदगी को तुम मिले हो.
लडकी दिल से अच्छी होनी चाहिए!
अप्सरा तो पेन्सिल भी है..
अपने लिए नहीं तो,
उन लोगों के लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं.
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा.
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना.
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए जान की बाजी लगाना,
हमारी फितरत में है.
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है.
राज तो हमारा हर जगह पे है.
पसंद करने वालों के “दिल” में,
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में.
ताक़त अपने लफ़्ज़ों में डालो आवाज़ में नहीं,
क्यूंकि फ़सल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं.
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें,
साला कोई निकाल के तो देखे.
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते.
Attitude एक नशा है पगली
और मेरे बाप की इस नशे की
फैक्ट्री का एकलौता वारिस मैं हूँ.
मंजिले मुझे छोड़ गई रास्तो ने संभाल लिया,
ज़िन्दगी तेरी जरुरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया.
किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि उसकी ख़ामोशी टूटे,
और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे.
ख्वाइशो का कैदी हूँ, मुझे हकीक़ते सज़ा देती है,
आसान चीजो का शौंक नहीं मुझे मुश्किलें मज़ा देती है.
ये बदमाशी की बाते तो सोच समझ के किया कर बेटे,
क्यूंकि जिन किताबो से तूने सीखा है,
वो किताब मैंने ही लिखी है !
फैक्ट्री का एकलौता वारिस मैं हूँ.
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नहीं हैं.
टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त.
लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों से डरते है.
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टूटा है, तूफ़ान ही आया है.
तुम्हे आदत हैं, दिल दुखाने की
और हमारी भी जिद्द हैं, तुझे दुल्हन बनाने की !
लड़कियों को छोड़ो,
मुझे तो टीचर भी कहती थी,
कि वहां से उठो, मेरे सामने आकर बैठो.
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती !
अरे यार मुझको कोई बतायेगा कि
ये दिल पे रखने वाले पत्थर मिलते कहा हैं !
दिल बड़ा कर पगली,
बाते तो सब ही बड़ी बड़ी कर लेते है !
पहले रिश्ते निभाना सिखों,
प्यार तो कोई भी कर लेगा.
लोग क़दर तभी करते हैं,
जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो.
कभी दोस्ती के लिए लडना हो तो,
आवाज देना दोस्तो कसम से मैदान में आकर नहीं,
घर में घूसकर मारेगें.
नजर झुका के बात कर पगली,
जीतने तेरे पास कपडे नही होंगे,
उतने तो मैं रोज लफडे करता हुं.
हर चीज़ उठायी जा सकती है,
पर गिरी हुई सोच नहीं.
जलते है दुश्मन मेरे क्योंकि,
मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही भाई मानते है.
भीड इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान है,
लेकिन मजा तब है जब आपका नाम सुनते ही
भीड में भगदड मच जाये.
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है.
मुझे देखना है तो प्यार से देख पगली,
एसे गुस्से में तो तेरे घरवाले भी देखते है.
अपनों को आजमा कर तो देखो,
अगर दुश्मनों से मोहब्बत ना हो जाए तो कहना !
जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है.
माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगों को उनकी औकात में रखना !
अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये,
मुझे बदनाम करते करते.
पगली तु कितना भी “ना” ”ना” बोल,
लेकिन तेरी आँखों को देखकर पता चलता है की,
तु सिर्फ मेरी है और मेरी ही रहेगी..!
मैं बुरा हूँ तो बुरा ही सही,
कम से कम शराफत का दिखावा तो नहीं करता.
मोहब्बत अब समझदार हो गयी है,
हैसियत देख कर आगे बढ़ती है.
बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै,
क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ, औरों से नहीं.
वो बोले ताली तो दोनों हाथों से बजती है,
मैंने चमाट मार के बजा दी, एक हाथ से ताली.
हम तो इतने रोमान्टिक है की
हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले..
तो वो भी गरम हो जाता है.
शुभ रात्रि सुविचार संस्कार
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा.
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.
कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला On The Spot करते है.
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले..
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.
लोग पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युँ हो..?
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरे दोस्त तो साथ हैं.
घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे.
ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.
वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,
ज़ात और औकात सबकी.
खामोश हु बेज़ुबान नही,
शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.
अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,
तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोग
आज भी जिन्दा हैं.
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.
बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि,
जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,
वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं..
लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.
हम सिंगल ही सही,
जिसकी Girlfriend है,
उसने कौन सी लंका जीत ली है.
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था.
मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.
मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,
लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं.
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं.
अंजाम जो भी हो
खेल तो अब बड़ा ही खेलेंगे.
जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे !
ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी बाप लगते हैं.
दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है
हम वहां खड़े रहना पसंद करते हैं !
शौक की कीमत और जिद के
अंजाम नही देखे जाते !
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही हैं!
दो बातें कभी मत भूलना
अपनी औकात और हमारी हैसियत !
किरदार जो भी हो,
कहानी हसीन होनी चाहिए !
उम्र मत देखिए जनाब जिगर पूरा
सिस्टम तबाह करने का रखते हैं !
हमारे चेहरे पर मत आना,
रफ़्तार अक्सर खून में हुआ करती है.
दुनिया ख़ामोशी भी सुनती है
लेकिन पहले दहशत मचानी पड़ती है !
अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में
तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो
जितना हमने बता रखा है.!
उगते हुए सूरज से मिलाते है निगाहें
हम बीते हुए कल का मातम नही मनाते !
जुबान ख़राब नही विचार कड़क हैं
रंगो में नहीं जनाब संस्कारों में फर्क है !
हर कहानी का एक किंग होता है,
और हर किंग की एक कहानी.
हम वो खामोश समंदर है
जिसके पहलू में तूफान पलते हैं !
फ़ैसला जो होगा देखा जायेगा
लेकिन तोड़ने में कोई कमी नही छोड़ेंगे.
तुम जिंदगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम जान दे देते हैं मगर जाने नही देते !
बादशाह है हम अपनी मर्जी के
हाथ जोड़ना भी आता है और तोड़ना भी.
हमे मिटा सके वो जमाने में दम नहीं
जमाना हमसे है हम जमाने से नही.
ना पेशी होगी, न गवाह होगा
अब जो भी हमसे उलझेगा
बस सीधा तबाह होगा..
वक्त से छीन लायेंगे हम अपने हिस्से की जीत
वो दौर ही क्या जो हमारा नही.
हमारी राहों में रुकावट बनाने वालों,
खुद की मंज़िल गवां बैठोगे.
हमारे दौर में तुम्हारा ज़ोर नही चलेगा !
हम ज़ख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो.
उसूलों के पक्के हैं साहब
बेवजह भौंकना फितरत नही हमारी !
तूने जो दी वो तो एक खरोंच थी
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना.
Good Night in hindi
तेरा गुरूर कुछ इस कदर तोड़ेंगे
कि देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे.
रूठे हुओं को मनाना और
गैरों को हंसाना हमें पसंद नही..
बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त
मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है !
समंदर में पलने वाले सैलाब
कभी झरनों के मुंह नही लगा करते.
हम वहां से खुद चल बसते हैं,
जहां हमारे वजूद की कीमत ना की जाए.
सब की असलियत से वाकिफ हैं हम,
खामोश ज़रूर हैं लेकिन अंधे नही !
अपनी मेहनत का नवाब हूं मैं
किस्मत की गुलामी नही करता !
बेटा हमारे वार
खानदान उजाड़ देते हैं.
नज़र से गिरे हुए लोगों को,
हम दोबारा मुंह नहीं लगाते.
आने वाले कल से नही डरता,
क्योंकि बीता हुआ कल देखा है मैने.
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं!
शरीफ हम नही
हमारी आदतें हैं.!
साजिशों में वो दम कहां
जो हमारी कोशिशों को डुबा दे.
बस इतना कहेंगे कुछ लोगों से
यहां मिल गए हो, ऊपर मत मिलना.
जो इज्ज़त देगा उसी को इज्ज़त मिलेगी,
हम हैसियत देखकर सर नही झुकाते.
खिलाफ़ कितने हैं ये मुद्दा नही है,
साथ कितने हैं ये ज़रूरी है.
करवट लेना भूल जायेंगे वो लोग
जो हमें अकेला समझते हैं.
लोगों से क्या पूछते हो डार्लिंग
हम तो खुद को भी जहर लगते हैं.
बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नही
रोक सके शेर को इतनी गीदड़ों में ताकत नही !
हम पर उंगलियां सोच समझकर उठाना
हम नवाब हैं मारते नही मार डालते हैं.!
हथियार कितना भी पुराना हो
ज़ख्म ताज़ा ही देता है.
यदि सहन करने की हिम्मत रखता हूं
तो तबाह करने का हौंसला भी रखता हूं.
बदला जितना पुराना होता है
वो उतना ही खतरनाक होता है.
बेशक ताश के पत्तों के लाखों गवां दिये,
पर रुतबा आज भी इतना है कि,
बेगम आज भी हमारे इशारों पे चाल चलती है.
हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है,
वरना किसी के मन में खौंफ पैदा करने के लिए
तो बस हमारा नाम ही काफी है.
तुम गद्दार हो हम जानते थे
पर कितना गिरोगे देखना चाहते थे.
जहां तुम्हारी पूरी ताक़त कम पड़ जायेगी
वहां हमारी एक झलक काम आयेगी.
हम भी नवाब हैं,
लोगों की अकड़ धुएं की तरह उड़ाकर
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते हैं !
चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नही
अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नही.
बीता हुआ वक्त गवाही दे या ना दे,
आने वाला वक्त सलामी ज़रूर देगा !
रेस वो लोग करते हैं जिन्हें अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाड़ी हैं जो अपनी किस्मत के साथ खेलते हैं.
पंगा लेने से पहले तू ये जान ले,
तेरे तो सिर्फ दोस्त अच्छे होंगे,
हमारे तो दुश्मन भी दमदार हैं.
इश्क और मेरी बनती नही साहब,
वो गुलामी चाहता है और मैं बचपन से आज़ाद हूं.
जो एक बार नज़रों से उतर जाए
फर्क नहीं पड़ता वो जिंदा रहे या मर जाये !
तू कद में अभी मुझसे काफी छोटा है,
मैं तेरा बाप नही पगले, तू मेरा पोता है.!
ये दुनिया है यारों,
गुमनाम भी करेगी
और बदनाम भी करेगी.
औकात की बात मत कर मेरे दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा
मेरी आँखों से डरते हैं.
हवा देने की आदत नही हमारी लेकिन
हक की बात पर आग लगा देने का दम रखते हैं!
पहचान क्या होती है? दुनिया को हम बताएंगे,
बिना नाम आये थे, पर बिना नाम किये नही जायेंगे !
बदला तो वो लेते हैं जिनका दिल छोटा है
हम तो माफ करके दिल से निकाल देते हैं.
आदमी के शब्द नही बोलते
उसका वक्त बोलता है!
थोड़ा इंतज़ार कीजिए साहब अबकी बार
हम आपसे नही आप हमसे मिलने आयेंगे.
ज़िंदगी में मौका देने वालों को धोखा और
धोखा देने वालों को मौका कभी मत देना.
जब वक्त साथ देता है
तो बंदा हर किसी को मात देता है.
अभी उम्र छोटी है इसलिए दहशत कम है,
थोडा टाइम रुको, ज़िंदगी जियेंगे शान से
और दहशत होगी रॉयल नवाब के नाम से.
मेरी शराफत को तुम बुजदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है.
कामयाबी का जुनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात है.
वक्त ने कितने भी जुल्म किए हों,
पर जीत का जुनून खून में होना चाहिए.
हम ऐसा दिल रखते ही नहीं
जो टूट जाये !
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल जरूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है उसे भी ज़रूर हरायेंगे.
ज़रूरी नही की दोस्तों की फौज़ रखो,
पचास चमचों से बेहतर एक दो तोप रखो.
कारनामे देखकर अंदाज़ा लग जाता है
दिलेरी कभी बोलकर बताई नही जाती.
जिंदगी बड़ी महंगी चीज है जनाब,
इसे दो कौड़ी के लोगों पर बर्बाद ना करें.
बेटे जितनी तेरी पहचान है ना
उतनी तो मैं बिगाड़ कर बैठा हूं !
कागजो पर तो अदालते चलती है,
हम तो रॉयल छोरे है फैसला On the Spot करते है.
घमंडी नही हूं साहब बस
जहां दिल ना लगे वहां जबरदस्ती
बात करने की आदत नही.
हम तो मरेंगे भी उस अंदाज में जिस
अंदाज में लोग जीने के लिए तरसते हैं.
खामोश था मै तुमने
कमज़ोर समझ लिया.
सवाल जहर का नही था वो तो मैं पी गया,
तकलीफ़ लोगों को तब हुई जब मैं थोड़ा जी गया.
तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है.
जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया,
उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां
खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी.
SHARE:
COPY
गिरे हुए लोगों को उठाना नही,
भूलना सीखो.
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है.
ठहरे हुए दरिया अक्सर
गहरे हुआ करते हैं.
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.
बातें सब से कर लेता हूं पर
भरोसा आज भी खुद पर है.
खुद से गिरे थे खुद से उठेंगे
अब न किसी का हाथ चाहिए न किसी का साथ.
तू कमाल है तो
बवाल हम भी हैं.
जब डूब रही थी कश्ती और दूर था किनारा,
तब भी भरोसा सिर्फ खुद पर था हमारा !
जमाने भर में ढूंढता फिरेगा हमारे बाद ये जमाना
लेकिन दोहराएं जाएं फिर से वो किस्सा नही हैं हम.
न छेड़ो हमें
हम सताए हुए हैं.
Attitude Status Text in Hindi
नही चाहिए किसी का साथ
बस सिर पर रहे मां बाबा का हाथ.
लोग कहते हैं कि सुधर जाओ
वरना ज़िंदगी रूठ जायेगी.
हम कहते है,
ज़िंदगी तो वैसे भी रूठी है
पर हम सुधर गए तो
हमारी पहचान रूठ जायेगी.
हम दुनिया से अलग नही
हमारी दुनिया ही अलग है !
मै अकेला जरूर हूँ पर
अपने दिल का बादशाह हूँ.
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं
छा जाते हैं रंग, जब हम महफिल में कदम रखते हैं!
कुछ नही उखाड़ पाओगे हमसे दुश्मनी करके,
हमारा नाम ही काफ़ी है तुम्हारी नस्लें तबाह करने के लिए.
मै वही हूं जिसका घंटा तू
कुछ नही उखाड़ सकता.
हर खामोश रहने वाला इंसान
डरपोक नहीं होता.
कल का क्या है किसने देखा
हम तो आज में जीते हैं !
आदत हमारी खराब नहीं
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है.
इतना ना इतराओ उसे भी खरीद
लिया जाएगा जो आपके साथ है.
दिल के अगर साफ रहोगे तो
कम ही लोगों के ख़ास रहोगे.
वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की !
बदनामी से डरते हैं साहब
बदमाशी से नही.
जिंदगी अगर एक जंग है,
तो आपना Attitude भी दबंग है.
अब ना हम हैं किसी के
ना हमारा है कोई !
इस बेईमानी के शहर में
ईमानदारी काम नहीं आती साहब.
कुछ लोग खामोश ज़रूर होते हैं पर
उससे ज्यादा खतरनाक होते हैं.
सौ चांद चमकेंगे तो ये बात बनेगी,
हम आए हैं तो महफिल की औकात बनेगी.
ना कोई शिकवा ना कोई ग़म
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
हम न तो अच्छे हैं
और न ही बुरे,
हम वही हैं जो हम हैं.
मैं हमेशा सही नहीं होता,
लेकिन मैं कभी गलत नहीं होता.
कैसा लगा आपको हमारा यह Good quotes Shayari in Hindi पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तो को भी जरुर शेयर करना और यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या सिकायत है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हो ।