600+ NEW HAR HAR MAHADEV STATUS IN HINDI

 HAR HAR MAHADEV STATUS IN HINDI

हमें आपसे शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है यह महादेव स्टेट्स । सभी Mahadev Status  2023 है और वैसे पहले भी हमने Mahakal Status पोस्ट किये है आप उन्हें भी देख सकते है । आज के इस कलयुगी दौर में महादेव के भक्तों कि संख्या में वृद्धि हो रही है यह देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है । महादेव के भक्त उन्हीं की तरह भोले एवं ज्ञानी होते है एवं हाँ उन्हीं की तरह क्रोधी भी होते है ।
यह बात तो आम है कि हम जिस किसी को भी अपना आईडल मानते है हम उन्हीं का अनुकरण करते है एवं उन्हीं के ही समान बर्ताव करते है । खैर यहाँ बात तो वैसे देवो के देव महादेव के स्टेट्स की है इसलिये हम आपको बताना चाहेंगे कि हमने यहाँ आपसे 100 से भी अधिक Bholenath Status स्टेट्स शेयर किये है । और वह भी चित्र के साथ ।

लोग पूछते हैं कौन-सी दुनिया में जीते हो !
हमने भी कह दिया महाकाल कि भक्ति में,
दुनिया कहा नजर आती है !
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं !!
इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है !
जय भोलेनाथ की !
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है,
हर भक्त के लिए आप और,
हर भक्त आपके लिए खास है !
जय भोले बाबा !
हवाओं में गजब का नशा छा गया,
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है !
गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल !
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !!
हंस के पी जाऊं भांग का प्याला,
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला !
एक दिन जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर पर चलेंगे,
तुम ओर मै केदारनाथ चलेंगे !!
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है,
घबरा मत मैं साथ हूँ तेरे ।
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद !
 
कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
में जब जब भी रोया मेरे महादेव को खबर हो गई !
🙏 हर हर महादेव 🙏
हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से,
हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से !
ना किसी के अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम भक्त है महादेव के,
सिर्फ उनके नाम से ही जीते हैं !
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है !
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं।

mahadev status 2 line

थामा हुआ हैं हाथ मेरा आपने
मुझको मालूम हैं,
मेरे हर पल लम्हे में मेरे भोलेनाथ ,
प्यार तुम्हारा हैं।।
है मेरे भोलेनाथ ,,,
सुख देना तो इतना देना की मन में “अहंकार ” न आये
और दुःख देना तो बस इतना देना की “आस्था ” न चली जाये।
कुछ यु उतर गए हो मेरी रग रग में तुम
की खुद से पहले अहसास तुम्हारा होता हैं।
मंदिर बंद हैं पर
दिल का शिवाला खुला हैं
जिसने भोलेनाथ से लगाई प्रीत
वो अपने हर गमो को भुला हैं।
सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए ,
बाकि किसी की जरूरत नहीं मुझे हे महादेव।
कुछ ज्यादा नहीं जानती तेरी भक्ति के बारे में
बस तेरे  दर पर पहुंच कर मेरा सफर खत्म हो जाता हैं।
काल का भी उस पर क्या आघात हैं ,
जिस बन्दे पर महाकाल का हाथ हैं।
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्वार हुआ
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो ,
ध्यान चरणों में इनके धरो।
!! हर हर महादेव !!
भोलेनाथ , तुम्हारे रूप में
बसते हैं चारो धाम
तुम ही हो उज्जैन की सुबह
तुम ही हो काशी की शाम।
शिव की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सरूर  मिलता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।
सुनो भोलेबाबा कैसा भी आ जाये में और
मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा आपके लिए।
मन का निराध न कर
बस महादेव पर विश्वास कर
हर पल साथ हैं मेरे वो डमरू वाला
इस बात का अहसास कर।
महाकाल कहते हैं
ऐ बन्दे तू एक कदम भी
मेरी तरफ बढ़ा देता
तो मैं मंजिलो को
मेरी देहलीज से मिला देता।
छुपी हुई मुस्कान अब
मेरे सामने कैसे आएगी
सामने तो अब आएगी जब
मेरी रूह महाकाल से मिल जाएगी
हम तकदीर पर नही
महादेव पर भरोसा करते हैं।
जिंदगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले महाकाल की भक्ति , जीवन सफल हो जायेगा।

सारे मोह माया त्याग कर भोलेनाथ में रहिये लीन
धन सम्पदा और वैभव तीनो महाकाल के अधीन।
महाकाल तेरे सीतल को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा
तुम चाहे हमे जो भी समझो हमने तो
तुम्हे अपनी ज़िंदगी समझा। .
महादेव तुम्हारे प्यार में जोगन हो जाऊ
तुम्हारे दर आऊ और तुम्हारी ही जाऊ।
खुद को महाकाल से जोड़ दो
बाकि सब
मेरे भोले प
रग रग में बसा , बस महादेव का नाम हैं ,
एक वही तो हैं , जो मेरे पंखो की उड़ान हैं।
जो अपनी कश्ती महादेव के सहारे छोड़ देते हैं
तो खुद तूफान भी
उन कश्ती को किनारे छोड़ दिया करते हैं।
आज परेशान हु तो
कल सुकून भी मिलेगा
महाकाल मेरे भी हैं
आखिर कब तक रुलाएगा।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं
उस महाकाल का पुजारी हूँ।
वो कोई और नहीं मेरे महादेव ही हैं
जो मेरे खामोश होने पर भी दिल
की आवाज सुन लेते हैं।
हर कस्ट को तू ही हरने वाला हैं
तेरे इस संसार का तू ही रखवाला हैं।
फना इतना हो जाऊ तुझे पाने के लिए महादेव ,
की मुझे देखने वालो को भी
तुझसे मोहब्बत हो जाये।
चल रहा हूँ धुप में  तो महाकाल तेरी चाय हैं
शरण हैं तेरी सच्ची बाकि सब मोह माया हैं।
महादेव, आज पता चला ज़माना क्यों जलता हैं हमसे
क्युकी दोस्ती गहरी हैं आपसे
मैं बुद्धि और ज्ञान कि प्रतीक हूँ
मैं महाकाल की चैली ही ठीक हूँ।
कुत्तो की बड़ी तादाद से शेर डरा नहीं करते,
महाकाल के दीवाने
किसी के बाप से डरा नहीं करते।
महादेव ही स्वर्ग हैं,
महादेव ही मोक्ष हैं
किसी दिन जान लेके छोड़ेगी,
ये तेरी यादे ओर हिचकियां महादेव।
कश्तियाँ सब की ओ किनारे पहोंचाता हैं
जिसका कोई नहीं होता उसका वो बन जाता है
हर हर महादेव
मौत भी खड़ी रहे जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है
शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा है
#जयमहाकाल
सभी कारणो के प्रमुख कारण, महायोगी, वैरागी निराकार, निर्गुण
सुंदरता की परिभाषा, और आकर्षण की पराकाष्ठा ऐसे मेरे भोलेनाथ देवो के देव महादेव को प्रणाम
हर हर महादेव🙏
Hey Mahadev
Jab tak aapke Darshan na ho,
Tab tak Hamare Din ka Suraj nahi ugta
कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है

mahadev shayari hindi love 2 line

महादेव तुम्हारे नाम की मेहक कपडे से भी आने लगी
अब तो धडकन भी #महादेव महादेव गाने लगी
कालो के काल की जय हो
महादेव ने मुझ से पुछा
“तुझे जीने के लीए क्या दूँ श्वास या याद
मेने कहां श्वास श्वास में आपकी याद”
हर हर महादेव 🚩
सूरज की किरणों ने खिड़की खोल दी,
हमने तो सुबह उठते ही महाकाल की जय बोल दी।
:
प्यार हें मुझें उन सभी से
जो मुझें महाकाल भक्त के नाम से जानते हैं,
हम भी उन भक्तों को आपके जैसा मानते हैं
जिन्हें ना #हार का फिक्र,
नाही करते #जित का जिक्र,
ना #सम्मान का मोह,
और नाही #अपमान का भय…
वो है सब से अलग, देवो के देव “महादेव”🙏
ना जीने की खुशी न मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !
हर हर महादेव !
न पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ !
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं।

थामा हुआ हैं हाथ मेरा आपने
मुझको मालूम हैं,
मेरे हर पल लम्हे में मेरे भोलेनाथ ,
प्यार तुम्हारा हैं।।
है मेरे भोलेनाथ ,,,
सुख देना तो इतना देना की मन में “अहंकार ” न आये
और दुःख देना तो बस इतना देना की “आस्था ” न चली जाये।
किसी से रखा नहीं अब मैंने वास्ता
शिव ही मेरी मंजिल , अब शिव ही मेरा रास्ता।
जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो,
रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना।
महादेव कहते हैं
पल में अमीर हैं पल में फ़कीर हैं
अच्छे करम कर ले नादान हैं।
यह तो बस तकदीर हैं
ना शिकवा तकदीर से
ना शिकायत अच्छी
महादेव हाल में रखे
वही ज़िंदगी अच्छी।
मुझे नहीं लगता किसी
और के लायक हु में
ये प्यार ये ज़िंदगी  सब
शिव के लिए हैं।
शीशा कमजोर बहुत होता हैं
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं हैं।
महाकाल कहते हैं
कभी किसी के चेहरे को नहीं बल्कि
उसके दिल
क्युकी अगर सफेद रंग में वफ़ा होती
तो नमक हर जख्मो की दवा होती।
भोलेनाथ तेरी शरण में ही तो बसता हूँ ,
तुझे ही देखकर तो हसता हूँ।
इस दुनिया के जो बंधनो में हैं
वो जीव
जो हर बंधन से मुक्त हैं
वो मेरे शिव हैं।
कुछ यु उतर गए हो मेरी रग रग में तुम
की खुद से पहले अहसास तुम्हारा होता हैं।
मंदिर बंद हैं पर
दिल का शिवाला खुला हैं
जिसने भोलेनाथ से लगाई प्रीत
वो अपने हर गमो को भुला हैं।
सिर्फ तुम्हारा साथ चाहिए ,
बाकि किसी की जरूरत नहीं मुझे हे महादेव।
जब दिल को लगती हैं न
तभी दिल महादेव से लगता हैं।
वक्त बुरा हैं भी गुजर जायेगा ये वक्त
पर साथ तेरा हैं ये विश्वास हैं मेरा
भोलेनाथ
तुझसे ही सारी आस हैं
एक तू ही मेरा विश्वास हैं
कोई हो या ना हो
तू साथ हैं तो सबकुछ मेरे पास हैं।
भोले के भक्त हैं हम
किसी के गुलाम नहीं
हर किसी के समझ में आ जाये
आम नहीं हम।
कुछ ज्यादा नहीं जानती तेरी भक्ति के बारे में
बस तेरे  दर पर पहुंच कर मेरा सफर खत्म हो जाता हैं।
काल का भी उस पर क्या आघात हैं ,
जिस बन्दे पर महाकाल का हाथ हैं।
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्वार हुआ
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो ,
ध्यान चरणों में इनके धरो।
!! हर हर महादेव !!
भोलेनाथ , तुम्हारे रूप में
बसते हैं चारो धाम
तुम ही हो उज्जैन की सुबह
तुम ही हो काशी की शाम।
आज मैंने महादेव से पूछ ही लिया क्यों रहते हो
हमेशा मेरे साथ महादेव हसते हुए बोले मेरे सिवा और हैं
ही कौन तेरे साथ।
तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल
ज़िंदगी की शाम हो गयी
और जिस दिन तेरा दर देखा
ज़िंदगी नाम हो गयी।।
शिव की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सरूर  मिलता हैं
जो भी जाता हैं भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।
सुनो भोलेबाबा कैसा भी आ जाये में और
मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा आपके लिए।
मन का निराध न कर
बस महादेव पर विश्वास कर
हर पल साथ हैं मेरे वो डमरू वाला
इस बात का अहसास कर।
महाकाल कहते हैं
ऐ बन्दे तू एक कदम भी
मेरी तरफ बढ़ा देता
तो मैं मंजिलो को
मेरी देहलीज से मिला देता।
छुपी हुई मुस्कान अब
मेरे सामने कैसे आएगी
सामने तो अब आएगी जब
मेरी रूह महाकाल से मिल जाएगी
हम तकदीर पर नही
महादेव पर भरोसा करते हैं।
जिंदगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले महाकाल की भक्ति , जीवन सफल हो जायेगा।

सारे मोह माया त्याग कर भोलेनाथ में रहिये लीन
धन सम्पदा और वैभव तीनो महाकाल के अधीन।
महाकाल तेरे सीतल को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा
तुम चाहे हमे जो भी समझो हमने तो
तुम्हे अपनी ज़िंदगी समझा। .
महादेव तुम्हारे प्यार में जोगन हो जाऊ
तुम्हारे दर आऊ और तुम्हारी ही जाऊ।
खुद को महाकाल से जोड़ दो
बाकि सब
मेरे भोले पर छोड़ दो।
मेरा एक ख्वाब पूरा  हो जाये , ये ज़िंदगी तेरे नाम हो जाये
तेरी पूजा करूंगा इतनी की , शिवभक्त मेरा नाम हो जाये।
रग रग में बसा , बस महादेव का नाम हैं ,
एक वही तो हैं , जो मेरे पंखो की उड़ान हैं।
जो अपनी कश्ती महादेव के सहारे छोड़ देते हैं
तो खुद तूफान भी
उन कश्ती को किनारे छोड़ दिया करते हैं।
आज परेशान हु तो
कल सुकून भी मिलेगा
महाकाल मेरे भी हैं
आखिर कब तक रुलाएगा।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं
उस महाकाल का पुजारी हूँ।

har har mahadev shayari

वो कोई और नहीं मेरे महादेव ही हैं
जो मेरे खामोश होने पर भी दिल
की आवाज सुन लेते हैं।
हर कस्ट को तू ही हरने वाला हैं
तेरे इस संसार का तू ही रखवाला हैं।
फना इतना हो जाऊ तुझे पाने के लिए महादेव ,
की मुझे देखने वालो को भी
तुझसे मोहब्बत हो जाये।
चल रहा हूँ धुप में  तो महाकाल तेरी चाय हैं
शरण हैं तेरी सच्ची बाकि सब मोह माया हैं।
महादेव, आज पता चला ज़माना क्यों जलता हैं हमसे
क्युकी दोस्ती गहरी हैं आपसे
मैं बुद्धि और ज्ञान कि प्रतीक हूँ
मैं महाकाल की चैली ही ठीक हूँ।
कुत्तो की बड़ी तादाद से शेर डरा नहीं करते,
महाकाल के दीवाने
किसी के बाप से डरा नहीं करते।
महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा।
70-80 लाख की Audi Car होगी और
Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा।
 महाकाल के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा ।
 माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।
 मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।
 लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो ?”
हमने भी कह दिया – “महाकाल कि भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है ?”
 भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है ।
 दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया ।
#लोग कहते है कि मैं #बावली हूँ, पर वह क्या जाने मैं तो मेरे #महाकाल की #लाड़ली हुँ । 
 आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
100 जन्म भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को ।
 खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है महाकाल का ।
 महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब ।
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा ।
 जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ ।
 हे महाकाल, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya”
 हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।

 लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है । ~ जय महाकालCopy
 काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।Copy
 तिलक धारी सब पे भारी, जय श्री महाकाल पहचान हमारी।Copy
 नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।Copy
 जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।Copy
 आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।Copy
 खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
 भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।।
 गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा..!
  भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!
  राजनीति नही दिलो पर राज करने की ईशा है,
यही मेरे गुरू #बाबा_महाकाल की शिक्षा है!!
  हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #महाकाल के दिवाने है..!
  #पागल सा #बच्चा हूँ, पर #दिल से #सच्चा हूँ,
थोड़ा सा #आवारा हूँ पर #महादेव तेरा ही #दीवाना हूँ..!!
  #भांग से सजी है #सूरत तेरी करू कैसे इसका #गुणगान,
जब हो जायेगी #आँखे मेरी भी #लाल तभी दिखेगे #महाकाल..!
 राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।
 हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है ।
 ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।
 ये कैसी घटा छाई हैं, हवा में नई सुर्खी आई हैं,
फैली हैं जो सुगंध हवा में, जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं।
 चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार,
काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार।
 चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।
 वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला
हम ‪‎महादेव‬ के दीवाने हैं तान के ‪सीना‬ चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं, यहाँ शेर ‪महाकाल‬ के पलते हैं।

 तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी।
 सबसे बड़ा तेरा दरबार हैं, तू ही सब का पालनहार हैं
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार हैं
 राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।
 जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में
माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता हैं
 दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।
 ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब हैं,
मोहब्बत आज भी महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब हैं।
जय श्री महाकाल
 अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
महाकाल हैं आराध्य मेरे, और श्मशान मेरा धाम
 दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ । 
 अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम, महाकाल है आराध्य मेरे, और श्मशान मेरा धाम ।
 लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ महादेव एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला ।
 आग लगे उस जवानी को जिसमें महाकाल नाम की दिवानगी न हो ।
 महाकाल से ज्यादा प्यार न कोई मुझे कर सकता है, और न मैं किसी से कर सकता हूँ ।
 चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है ।
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है ।
 हत्यार ⚔️ की जरूरत नहीं पड़ेगी साहब😏,
बस महाकाल बोलती है स्वाह हो जायेगा😎 ~ जय महाकाल
 गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा ।।
 भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।
 जो आसमां ने पिया जाम महाकाल का ज़हरीला
उसी को पी के हुआ रंग-ए-आसमान नीला….
जय श्री महाकाल
मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही महादेव का दास हूँ।
 ना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता हैं,
जब भी मेरा महाकाल देता हैं, दिल खोल कर देता हैं।
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने हैं।
 कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोजय श्री महाकाल।
 मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो,
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्मा आरती हो।
 अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का।
 क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा ‪महाकाल तो ‪फकीर‬ का दीवाना हैं।
 महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया में हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल का भक्त आ गया।
 मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ,
तुम साथ हो महाकाल, तो मैं अनंत हूँ।
 मिलती हैं तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव आपको समशान में जलने के बाद।Copy
 महाकाल कि महेफील में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा
मौत का डर उनको लगता हैं, जिनके कर्मों मे दाग हैं,
हम तो महाकाल के भक्त हैं, हमारे तो खून में ही आग हैं।
 हे मेरे महाकाल आप भी अजीब से बैंक के मालिक हैं,
मेरे जैसे खोटे सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं
 दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,
मेरे MAHAKAL से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता।
जय_महाकाल
 ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी।
 अनजान हूँ अभी धीरे धीरे सीख़ जाऊंगा,
पर किसी के सामने झुक कर पहचान नहीं बनाऊंगा।

mahadev shayari hindi attitude

 कौन कहता हैं भारत में ‪FOGG‬ चल रहा हैं ?
यहाँ तो सिर्फ ‪‎महाकाल‬ के भक्तो का खौफ चल रहा हैं।
 आ रही हैं पालकी, राजाधीराज भगवान महाकाल की
..जय श्री महाकाल.
 नाचेगी धरती, झुमेगा गगन,
जब होगा महाकाल राजा का नगर भ्रमण।Copy
 लिख दे किस्मत में मेरी महाकाल का प्यार,
कुछ ऐसा करिश्मा कर दे मुझको मिल जाए महाकाल का दीदार।
 कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए।Copy
 जिन्दगी एक धुआँ हैं, जाने कहा थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा।

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
 गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
 गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल।।
 वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं।
 खुल चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का।
 हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम तलवार हमारी रानी हैं
दादागिरी तो करते ही हैं, बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं।
  मै योग निद्रां मे शम्भु हु…..
निद्रां के बहार शंकर…..
और जाग गया तो रुद्र हु..!
  जहाँ पर आकर लोगों की #नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से #महाकाल के #दीवानों की #बादशाही शुरू होती है..!
  अकाल मौत वो मरे,
जो काम करे चंडाल का..!
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भकत हो #महाकाल का..!
  धन्य धन्य #भोलानाथ तुम्हारी,
#कोडी नही #खजाने मे,
तीन लोक #बसती मे बसा कर,
आप रहे #बीराने मे..!!
  महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो “जय महाकाल” बोले।
चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं।
 महाकाल वो हस्ती हैं, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती हैं,
और हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते हैं।
 जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं।
 मैं सुल्तान नही हूँ, जो पिट पिट कर WINNER बनु,
मैं महाकाल का भक्त हूँ, एक ही बार में स्वाहा करू।
 कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं,
पर महाकाल की दीवानगी, मुझसे कोई नही छीन सकता।
 तू राजा की राजदुलॉरी, मैं सिर्फ़ लंगोटे आला सु,
भंग रगड़ क पिया करूँ मैं ख़ाली सोटे आला सु।
 वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता हैं,
जब मेरे महाकाल की बातें यादें और माहौल होता हैं।
 हम महादेव के दिवाने हैं, तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं, जहाँ शेर करते दंगल हैं।
 जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती हैं, रूक मैं अभी आता हूँ।
  ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा #महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये #महादेव खुशियों की हो गई बारीश..!
  #मौत जैसी वफादारी किसी में नहीं #काल
जैसा #हमसफर कोई नही
और मेरे #महाकाल जैसा #प्यारा पुरी
#दुनिया मै नहीं..!
 मत कर इतना गरूर अपने अाप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए..!
** जय #महाकाल **
  ए #पगली तु बार बार
#oh_god #oh_god क्या करती हे,
बस एक बार #जय_Bhola बोल कर देख
तेरे सारे #पाप ना #मिट जाए तो कहना..! 
 हम #महादेव के दीवाने है,
तान के #सिना चलते है,
ये #महादेव का जंगल है,
यहाँ #शेर #श्री_राम के पलते है..!
“हर हर #महादेव”
#खुल चुका है #नेत्र तीसरा, शिव शंभू #त्रिकाल का,
इस #कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो #महाकाल का ।
 मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है,
और मैं उनकी महेरबानियाँ…
 मुझे अपने आप में कुछ यूँ बसालो,
के ना रहा जुदा तुमसे, और खुद से तुम हो जाऊँ । ~ हर हर महादेव… जय शिव शंभू

 दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ ।
 तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे #महाकाल# मैं तेरा लाल हूँ ।
 जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते है ।
 मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है ।
हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है ।
आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है ।
वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है ।
 मंदिर के बाहर खड़े भक्त से महाकाल कहते है,
बेझिझक भीतर आइए, “पाप” करके आप थक गये होंगे ।
 फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा है ।
 महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और
हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ।
 हमने तो अपने आप को महाकाल के चरणों में रख दिया,
दुनियाँ ही हमारी महाकाल हैं, अब इतना समझ लिया।
 आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा ।।
 सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलने की जिद भी जरुरी हैं महाकाल पाने के लिए।
 महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी, शक की ना गुंजाइश हैं,
रखना हमेशा चरणों में ही छोटी सी ये फरमाइश हैं।
 महाकाल वो हैं जो नहीं हैं, और जो नहीं हैं वो महाकाल हैं।

 दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे #महादेव‬
फिर ये ‪दुनिया‬ उसे मिटा नही सकती..! जय महाकाल 
  मेने #तेरा_नाम लेके ही हर काम किया है #मेरे_भोलेनाथ
और लोग समझते है कि बंदा किस्मत वाला है..!
  नजर पड़ी #_महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही #भाग्यशाली #_शिवप्रेमी है हम जो #_महाकाल का #प्यार_मिला..!
  कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही #_बिगाड़ सकता माई का लाल
कियौकि जिसके हम #+बालक है नाम है #_महाकाल..!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top