च्चे दोस्त मिलना बहुत कठिन है, उन्हें छोड़ना मुश्किल है और भूल जाना असंभव है।
मैं रौशनी में अकेले चलने की बजाए अँधेरे में दोस्त के साथ चलना बेहतर समझूंगा।
सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते, दूर हो सकते हैं मगर दिल से नहीं।
दोस्त वो भाई बहन हैं जो भगवान ने हमें कभी नहीं दिए थे।
सच्चे दोस्त हीरे के जैसे होते हैं – उज्ज्वल, सुंदर, महंगे और हमेशा फैशन में।
सच्ची दोस्ती से ज्यादा बेशकीमती इस दुनिया में और कुछ नहीं।
दोस्त आपका वो परिवार है, जिसे आप चुनते हो।
अगर आपके पास सच्चा दोस्त है तो आपके लिए कुछ भी संभव है।
एक सच्ची और प्यारी सी दोस्ती आपकी आत्मा तक को तरोताज़ा कर देती है।
एक सच्चा दोस्त वह है, जो यह मानता है के आप अच्छे इंसान हो, भले ही आप थोड़े क्रैक हो।
अपनी ख़ुशी को दुनिया के साथ बांटो, यही सच्ची दोस्ती का प्रतीक है।
दोस्त होते हैं, परिवार होता है और फिर ऐसे दोस्त होते हैं जो परिवार बन जाते हैं।
सच्चे दोस्त सितारों की तरह होते हैं, आप हमेशा उनको नहीं देख पाते पर आपको पता है के वो हैं।
ऐसा कुछ नहीं है जो मैं उन लोगों के लिए नहीं कर सकता जो मेरे सच्चे दोस्त हैं।
हमें उन दोस्तों का आभारी होना चाहिए जो हमें खुश रखते हैं; वे आकर्षक माली हैं जो हमारी आत्माओं को खिलाते हैं।
अगर आप किसी को दोस्त बनाने के लिए ढूंढ़ने निकलोगे तो बहुत मुश्किल से मिलेगा मगर आप अगर दोस्त बनने निकलोगे तो हर जगह दोस्त पाओगे।
वह व्यक्ति आपका दोस्त नहीं है जो आपको चुप रहने को कहे है, या फिर आपके विकास से इर्षा करता है।
दुनिया साथ छोड़ देती है, प्यार साथ छोड़ देता है,
मगर सच्ची यारी दोस्ती वाले मित्र कभी साथ नहीं छोड़ते!
यारी दोस्ती में सच्चे दोस्त वही होते हैं जो आपको दुनिया से लड़ने के लिए आपके साथ हर वक्त खड़े रहते हैं
बेस्ट यारी दोस्ती वाले दोस्त अच्छे समय को बेहतर और कठिन समय को आसान बनाते हैं!
यदि दोस्ती आपकी कमजोरी है, तो आप इस दुनिया में सबसे मजबूत व्यक्ति हैं।एक दोस्त आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है।
मित्रों के संग जीवन बेहतरीन हो जाता है। किसी के जीवन का बेहतरीन हिस्सा उसकी दोस्ती है।
जीवन में हर किसी का एक दोस्त होता है। लेकिन जीवन के सभी चरणों में केवल भाग्यशाली लोगों का एक ही jigri yaar है।
हर किसी का एक दोस्त होता है, लेकिन आप जैसे कुछ ही अच्छे दोस्त होते हैं।
एक सच्चा दोस्त आपकी जिंदगी में आपके हाथ से लेके दिल तक पहुँचता है।
यारी दोस्ती एक फूल की तरह होती हैं, जो आपकी जीवन में रंग भरती है.. !!
मित्रता एक फूल है जो सभी मौसमों में खिलता है।
भगवान का आशीर्वाद मुझपे है, तभी तो आप मेरी दोस्ती की लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल हैं। मैं आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त के रूप में पाकर धन्य हूं।
दिखने में बेशक अच्छे न दीखते हों मगर सच्चे दोस्तों का दिल बहुत ही साफ़ होता है
जिगरी दोस्त कभी नहीं भुलाये जा सकते, वो जिंदगी के हर पल में याद आते रहते हैं वो दिल में इस कदर बस जाते हैं की हर इंसान में वही नज़र आते हैं…
दुश्मनो से कौन डरता है जनाब, हम तो अपने दोस्त की डांट से डरते हैं …!!
मुसीबत में गर्लफ्रेंड साथ दे या न दे,
पर मेरे दबंग दोस्त मेरी हर मुसीबत मेरा साथ देंगे !!
जिंदगी में दोस्त तो बहुत मिलते हैं, लेकिन सच्चे दोस्त नसीब वालों को ही मिलते है।
जिंदगी ऐसे जियो की दुनिया देखती रह जाए, और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए..!
हमारी जिंदगी में उदासी और मायूशी ही थी,
ये तो यारों की मेहरबानी हुई, जिंदगी खुशियाँ से भर गयी।
हम तो सिर्फ जिंदगी को जी रहे थे,
पर मेरे दोस्तों ने मुझे जिंदगी को ख़ुशी से जीना सीखा दिया।
मुझसे जलते हैं लोग,
जब मैं और मेरा दोस्त साथ चलते हैं..!!
दोस्त वही जो बुरे वक़्त में साथ दे
वो नहीं जो वक़्त देखकर साथ दे |
दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।
सच्चा दोस्त मिलना
बहुत ही मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ कि
तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया.
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश
क्यों हो.. मैने कहा दुनिया
साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं…
न ताज चाहिए न तख़्त चाहिए,
मुझे यारों के साथ चाय पर वक़्त चाहिए..
जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं
लेकिन, एक ही दोस्त से जिंदगी
भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती..!
ये दोस्त कभी मुझे भुला न देना, इस हँसते हुए
चेहरे को कभी रुला न देना, कभी किसी
बात पर खफा हो भी जाओ,
पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सजा न देना
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है !
“Phøtø”….. खींचने Ķ@ शौख नहीं हैं
मुजे पर क्या करु मेरे Friend Ko …..
”Phøtø”…..देखे बीना नींद नहीं आती…..
best friend status hindi
दोस्ती तो वो है…
जो बारिश मे भीगे चेहरे पर भी,
गिरे हुये आँसू पहचान लेती है.
किस हद तक जाना है ये कौन जनता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जनता है..
दोस्ती के दो पल जी भर के
जी लो किस दिन बिछड जाना है ये कौन जनता है
लोग कहते है की मेरे दोस्त कम है,
लेकिन वो नहीं जानते की
मेरे दोस्तों में कितना दम है !
फ्रैंड ओर बेस्ट फ्रैंड में क्या फर्क हैं –
फ्रैंड कहता हैं: यार प्लीज…गाड़ी धीरे चलाना,
बैस्ट फ्रैंड कहता हैं: भगा साले…
आगे स्कॉरपिओ में माल है..!
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाये
खुदा के घर से कुछ फ़रिश्ते फरार हो गए,
कुछ पकड़े गए, कुछ मेरे यार हो गए!!
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है ,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है ,
पर दोस्त Enquiry Counter है ,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You !
दोस्ती शब्दकाअर्थ
बड़ा ही मस्तहोता है,
(दो+हस्ती) जब दो
हस्ती मिलती हैं,तब दोस्ती_होती
दोस्त वह होता है जो आपके भूतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे ना किसी के कदमों मे.!!
सच्चे_दोस्त कभी एक दूसरे को i_Love_u
नही बोलते उनकी तो
गालियों मे भी प्यार छुपा होता है
मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है.
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती !!
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र,
दिल से बनाओगे तो उनके_
रंग जरूर निखर_आयेंगे ।।
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो…
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही.
फोटो… खींचने के शौख नहीं हैं मुझे,
पर क्या करु: मेरे Friend क …..
फोटो….. देखे बिना नींद नहीं आती….
दोस्ती ने एक बात अच्छी सिखाई,
रास्ते बदलने से रिश्ते नहीं बदलते कभी..!
किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका
अपना कौन हैं..,मैंने हंसकर कहा,
जो मेरा Status पढ़ रहा है
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए..!
जमाने की छोडिये हमे जमाने
के साथ चलना नहीं आता…
हम आज भी बच्चे हैं हमें
दोस्तों के बिना जीना नहीं आता
मैं कैसे छोड़ दूं तुझे ऐ दोस्त.
जब कोई नहीं था, तब तू ही तो था।
हम कहाँजायेंगे तुम
जैसे दोस्तों को छोड़कर,
तुम्हारे बिन दिन नहीं गुजरता
जिन्दगी क्या खाक_गुजरेगी.
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है
जब दोस्त दोस्तसेजुदा होता है.
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र..
दिल से बनाओगे तो
उनके रंग जरूर निखरआयेंगे ।।
चेहरे के रंग देखकर,
दोस्त ना बनाना दोस्तों..
“तन” का काला चलेगा
लेकिन “मन” का काला नहीं..
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है…!!!
दोस्ती होती है – One Time
हम निभाते है – Some Time
याद किया करो – Any Time
तुम खुश रहो – All Time
यही दुआ है मेरी – Life Time.
दोस्त, हालात बदलने वाले रखो,
हालात के साथ बदलने वाले नहीं ।
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते है
लेकिन, दिल के लिए दोस्ती नहीं..!
हम कहाँ जायेंगे तुम जैसे दोस्तों को छोड़कर,
तुम्हारे बिन दिन नहीं
गुजरता जिन्दगी क्या खाक गुजरेगी.
मेरे पास’कमीनों की फौज है,
तभी तो जिंदगी में मौज है।
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता हे,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,’
वो अफ़साना मौत तक याद रहेता हे
मेरा स्टेटस सीँफ एक Trailer है…
पूरी Film देखनी है
तो मुझसे दोस्ती करनी पड़ेगी..!!
हर नई चीज अच्छी लगती है,
मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते है..!
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है।
👍 दोस्ती 👌 दोस्ती 👍 स्टेटस attitude
पैसे के लिये दोस्ती तोड़ने वाले हम नही,
दोस्ती के लिये दुश्मन को तोड़ने वाले हम है.
सच्चे दोस्त कभी एक-दूसरे को i Love you
नही बोलते उनकी तो
गालियों मे भी प्यार छुपा होता है
फर्क तोह लोगो की सोच का है
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती.
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.
कौन कहता है कि,
दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है,
दोस्ती में सब बराबर होते है.!
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है…!
रास्ते बदल गए हम यारों के,
मगर रिश्ता आज भी वही पुराना है.
दोस्ती भी ज़रूरी है इस सफर ऐ जिन्दगी में,
रात को साथ चाय पीने मेहबूब नहीं जाते .
लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है
शर्त लगी थी ख़ुशी को एक
अलफ़ाज़ में लिखने की,
लोग किताबें ढूंढ़ते रह गए
हम ने दोस्त लिख दिए |
लोग पूछते हैं
इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे
न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं
दोस्ती एक Jackpot हैं,
जो हर किसी को नहीं लगती…
ये दोस्ती भी एक रिश्ता है,
जो निभा दे वो फरिश्ता है..!
मेरे लिए मेरी जान है ‘तेरी दोस्ती,
ज़िन्दगी का हर अरमान है ‘तेरी दोस्ती,
ना कोई गिला, ना कोई शिकवा है किसी से,
मुझपर खुदा का एहसान है तेरी दोस्ती।.
किसने इस _दोस्ती को बनाया,
कहा से ये दोस्ती शब्द आया,
दोस्ती का सबसे ज्यादा फायदा तो हमने उठाया,
क्यों की दुनिया का सबसे प्यारा दोस्त
तो हमारे हिस्से में आया..!
कौन कहता है.. दोस्ती बर्बाद करती है
निभाने वाला मिल जाए तो दुनिया याद करती है
जो आसानी से मिले वो है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत,
जो दिल से मिले वो है प्यार और
जो नसीब से मिले वो है दोस्त
भले ही मेरे दोस्त कम हैं,
पर जितने भी हैं एटम बम हैं..!
खुद के पास गर्लफ्रेंड नही होगी फिर भी
दुसरो को गर्लफ्रेंड पटाने के नुस्खे देते है …
ऐसे हैं हमारे दोस्त
जब दोस्त प्रगति करे तो गर्व से कहना,
वो मेरा दोस्त है,
और जब वो मुश्किल में हो,
तो गर्व से कहना, मै उसका दोस्त हुँ
सुना है खुदा के दरबार से,
कुछ फरिश्ते हो गए फरार,
कुछ तो बापस चले गये,
और कुछ हो गए हमारे यार..!
मेरे लिए मेरी जान है ‘तेरी दोस्ती ,
ज़िन्दगी का हर अरमान है ‘तेरी दोस्ती,
ना कोई गिला, ना कोई शिकवा है,
किसी से मुझपर खुदा का एहसान है तेरी दोस्ती
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे, तुझे भूल कर जिएं
कभी खुदा ना करे, रहेगी तेरी दोस्ती मेरी
जिंदगी बन कर, वो बात और है,
अगर जिंदगी वफ़ा ना करे…….!
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए,
जीवन के वो हँसी पल मिल जाए, चल फिरसे बैठे
क्लास की वो लास्ट बेंच पे,
शायद वापस वो पुराने दोस्त मिल जाए
हमने अपने नसिब से ज्यादा
अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है,
क्यु की नसिब तो बहुत बार बदला है,
लैकिन मेरे दोस्त अभी भी वहि है…….!
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए, ना जाने कैसे
हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
ना भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए।.
दोस्ती किसी की रियासत नहीं होती
और मौत किसी की अमानत नही होती,
हमारी अदालत मैं कदम जरा सोचकर रखना यारो,
यहां दोस्ती तोड़ने वालों की जमानत नहीं होती !
कभी कभी नहीं हर रोज मिली,
ज़िन्दगी से हर एक मौज मिली,
बस एक सच्चा दोस्त माँगा था जिंदगी से,
मुझे तो कमीनों की फ़ौज मिली
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा वह
जो अल्फाज से ज्यादा खामोशी को समझे
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी,
लेकिन समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं
उन दिनों को याद करके हम मुस्कुराने लगते है,
अपने दोस्तों की दोस्ती पे इतराने लगते है।
दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल
में सीख सकते हैं. लेकिन यदि आपने दोस्ती
का मतलब नहीं सीखा है
तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा
जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो
कुछ लोगो की दोस्ती भी
प्यार से बढ़कर होती है
एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त
आपके साथ खड़ा है
जब उसे कहीं और होना चाहिए था.
मित्र वो होता है जो आपको जाने
और आपको उसी रूप में चाहे
जो सबका मित्र होता है
वो किसी का मित्र नहीं होता है
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती! न करेंगे
किसी से वादा! पर क्या करे दोस्त मिला
इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा
सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है,
खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको
कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए
बेशक तू बदल ले अपनी
मौहब्बत लेकिन ये याद रखना,,
तेरे हर झूठ को सच मेरे
सिवा कोई नही समझ सकता!!
जिंदगी में बेशक हर मौके का
फायदा उठाओ.. मगर,
किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं..
तुम पे बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे कि जब कोई ज करता है तो कितना दुख होता है
#नसीब का ☝ प्यार 👩❤️👨 और 👉 #गरीब_की
#दोस्ती कभी 🔥 #धोखा नही 😎 देती 💯 #साहब
#नाकाम थीं मेरी सब #कोशिशें उस को #मनाने की
कहां से #सीखी जालिम ये #अदाएं रूठ जाने की
यह #मोहब्बत 😍 का #गणित 🔢 है #जनाब, 😏
यहाँ 😉 #दो ✌️में से #एक_गया 🚶♂️तो #कुछ_नहीं 😞 बचता ।
कहीं पर भी रहे हम तुम, मुहब्बत फिर मुहब्बत है
तुम्हे हम याद आयेंगे, हमें तुम याद
माँगा नहीं रब से तुम्हे लेकिन इशारा तुम्ही पर था नाम बेशक नहीं लिया लेकिन पुकारा तुम्ही को था
जो चलते हो मंजिल की और वो शिकवे नहीं किया करते, जो करते है शिकवे गिले वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते !!
किसी को मनाने से पहले ये जान लेना की , वो तुमसे नाराज़ है या परेशान ..
कैसे बचाते हम अपने आपको
शरारत तो होनी ही थी ||
दिल हमको भी दिया है खुदा ने
मोहब्बत तो होनी थी ||
फेसबुक दोस्ती स्टेटस हिंदी
तुम हमारे किसी तरह न हुए
वर्ना दुनिया में क्या नहीं होता
*दोनों ही मज़बूर थे अपने अपने
दायरे में…!!
एक इश्क़ ना कर सका और एक
भुला ना सका ….!!
सच्चा दोस्त वो होता है
जो तब भी हमारा साथ देता है
जब सब साथ छोड देते है।
तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ मेरे दोस्त
तुझे टूटा हुआ देखकर
मैं खुद भी टूट जाता हूँ
ये दिल दोस्ती की धडकन है
जब तक मेरा यार सलामत रहेगा
तब तक ये धडकता रहेगा।
सलामत रहे तेरी-मेरी ये सुपर दोस्ती
अगर कोई आया बीच तो
तोड़ देंगे उसकी बत्तीसी।
बेवजह है तभी तो दोस्ती है मेरे यार
वजह होती तो यह व्यापार होता
किसी कोयले के टुकड़े की तरह
मिले दोस्त ऐसे की
उनकी दोस्ती ने हीरा बना दिया
इस दुनिया का एक ही नियम है
प्यार साथ दे ना दे
पर यार जरूर साथ देते हैं।
भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
पर जितने भी है एटम बम हैं।
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं
जिनके साथ कितना भी
वक्त गुजार लो कम ही लगता है।
मै नही कहता की
मेरी खबर पूछो दोस्तों,
खुद किस हाल में हो
बस इतना बता दिया करो।
छोटे से दिल में गम बहुत हैं,
जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमे,
कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो मेरा दोस्त.!
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है
ना पैसा चाहिए
ना कार चाहिए
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।
जिंदगी में फिर मिले हम कहीं,
देखकर नजरें ना झुका लेना…
तुझे देखा है यार कहीं,
ऐसा कहकर गले से लगा लेना।
दोस्त वादे नही करते,
फिर भी हर मोड़ पे अपनी यारी
निभाते हैं।💕
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज है मुझे,
कयामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
ना किसी लड़की की चाहत,
ना ही पढ़ाई का जज़्बा था,
बस 4 कमीने दोस्त थे, और
लास्ट बेंच पर कब्जा था।
साइलेंट मोड पर सिर्फ
फोन अच्छे लगते हैं
दोस्त नही..
आपके पास दोस्तों का खजाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला ना देना कभी,
क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
ये दोस्त ही होते हैं साहब, जो
गिरने पर हंसते तो बहुत हैं, पर
रोने नही देते।
खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं..!!
छू ना सकूं आसमान,
तो ना ही सही दोस्तों,
आपके दिल को छू जाऊं,
बस इतनी सी तमन्ना है।
लोग प्यार में पागल हैं
और हम दोस्ती में।
ishq और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पूरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।
कितने भी नए
दोस्त आ जाए पर तेरी
जगह कोई और नहीं ले
सकता।❤️
जब यार मुस्कुराते हैं
तभी हमारी रूह भी हंसती है,
हमारी महफिल सितारों से नही
यारों से सजती है।
भाड़ में जाए दुनिया दारी
सलामत रहे दोस्ती हमारी।
आंसू पोछकर हंसाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी, सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने, जीना सिखाया है मुझे…
तुम मेरे साथ हो
या ना हो पर तुम्हारी
यादें तो हमेशा इस दिल में
रहेंगी मेरे दोस्त.!!
मंजिलों से अपनी कभी दूर मत जाना,
रास्तों को परेशानियों से टूट मत जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी में अपनो की,
ये दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना।
कहते हैं दिल की बात किसी को
बताई नही जाती,
पर दोस्त तो आईना होते हैं,
और आईने से कोई बात छुपाई नही जाती।
मुझे नहीं पता कि
मै एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि
जिनके साथ मेरी दोस्ती है
वे बहुत बेहतरीन हैं।
👌🏻👏😊💞
हजारों दोस्त आए और
हजारों दोस्त गए लेकिन.!
वो स्कूल वाले दोस्त
आज भी याद आते हैं…
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हंसा दिया,
कर्जदार हूं मैं रब का,
जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया।
दोस्तों के साथ
जीने का मौका दे दे ये खुदा
तेरे साथ तो मरने के
बाद भी रह लेंगे।
तेरी दोस्ती भी इश्क की तरह है
साला चढ़ने के बाद उतरी ही नही।
खोना नही चाहते तुम्हे इसलिए
रिश्ते का नाम दोस्ती रखा है..🌹
हम दोस्त दूर कितने भी हो जाए लेकिन
एक दूसरे के दिल में तो हर वक्त रहेंगे।
मिली तो जिंदगी
हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों
ने भरे हैं..!!
हाथ थामा है तो भरोसा भी
रखना ए दोस्त,
डूब जाऊंगा तेरे खातिर मगर
तुझे डूबने नही दूंगा…
दोस्ती मोहब्बत से बड़ी है
इसलिए आज भी साथ खड़ी है.!
दोस्त अपना प्यार
मुसीबत के समय दिखाते हैं
ना कि खुशी के समय पे।
मोहब्बत को धोखा
दोस्ती को प्यार मानता हूं…
जो भी भाई बोल दे,
उसे जिगरी यार मानता हूं.!
रास्ते बदल गए हम यारों के,
मगर रिश्ता आज भी
वही पुराना है।
❤️💌
प्यार से बड़ा
होता है दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा
नही होते ।
🌹😘💯
कहते हैं❤️ दोस्त बनाना जिंदगी है
दोस्ती निभाना जिंदगी है
कितने भी Busy क्यूं ना रहे दिनभर,
मगर एक पल के लिए ही सही
दोस्तों की याद आना ही जिंदगी है।💞
दिन हुआ तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
मंजिल तुम पाओ
रास्ता हम बनाएंगे
खुश तुम रहो
खुशियां हम दिलाएंगे
तुम बस “दोस्त”
बने रहो दोस्ती हम
निभाएंगे।
वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नही भुलायेंगे आपको और आपकी
दोस्ती को जब तक जिस्म में जान रहेगी।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में हम सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
की हमारे दोस्त हम से भी अच्छे हैं।
दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है
साहब, मुलाकाते कम होने से
दोस्ती कम नही होती।😊
बेशक थोड़ा “इंतजार” मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
वो पल बहुत खास हुआ करते हैं
जब हम सब दोस्त एक
साथ हुआ करते हैं।
ऐ खुदा अपनी अदालत में
मेरी जमानत रखना,
मै रहूं या ना रहूं, मेरे दोस्त को
सलामत रखना।
friend ❤️ 😘 स्टेटस
जिस दिन आप हमे
भूल जायेंगे !
उस दिन आपके सारे दांत
तोड़ दिए जायेंगे!🙈😝
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी
खुश क्यों हो
मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरा दोस्त तो साथ है ।
हम अपने आप पर गुरुर नही करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नही करते,
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना लें,
तो उसे अपने दिल से दूर नही करते…
प्यार का तो पता नही पर
खुदा ने एक दोस्त ऐसा
जरूर दिया है जो
मोहब्बत को भी मात दे दे।
❤️❤️
चुप रहोगे दोस्त तो बात कौन करेगा,
अगर हम ना रहे तो बात कौन करेगा,
माना कि हम इतने अच्छे नही हैं कि
याद करे हमे कोई लेकिन हम ना रहे तो
परेशान कौन करेगा।
हर कोई मेरा दोस्त नही
और मेरे दोस्त जैसा
कोई दोस्त नही।
किसी के लिए दोस्ती सजा बन जाती है,
किसी के लिए दोस्ती मजा बन जाती है,
पर को लोग दिल से दोस्ती करते हैं,
उनके लिए दोस्ती जीने की वजह बन जाती है।
एक चाहत होती है
दोस्तों के साथ जीने की जनाब..
वरना पता तो हमे भी है कि
मरना अकेले ही है..❤️
कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती है,
निभाने मिल जाए तो दुनिया याद करती है।
खुदा अगर Dosti का
रिश्ता ना बनाता तो,
इंसान कभी यकीन ना
करता कि अजनबी लोग
अपनो से भी ❤️प्यारे
हो सकते हैं।
दोस्ती की महक इश्क से कम नही होती,
इश्क पे जिंदगी खत्म नही होती,
अगर साथ जो जिंदगी में अच्छे दोस्तों का
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।
ईश्वर जिन्हें खून के रिश्तों में
बांधना भूल जाता है,
उन्हें दोस्त बना देता है।😊
उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना,
दोस्त मिलेंगे हम से भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी को मत देना।
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।
Koi चांद सितारा है, कोई फूल से प्यारा है,
कोई खुशी का इशारा है,
कोई दिल का सहारा है, जो दोस्त
दूर रहकर भी हमारा है वो नाम
सिर्फ तुम्हारा है।
दोस्त तो बहुत हैं जिंदगी में,
लेकिन….
तू तो मेरे जिगर का टुकड़ा है 😘
I love you my dear best friend
मांगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे
उसने मिला दिया आपसे और कहा
संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।
वैसे तो कोई बुरी आदत
नही है मेरी
💌💌💌💌
बस एक तुम्हें याद करने की
लत लग गई है।
तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगे,
जब तक जिंदगी है साथ निभाएंगे,
देने को कुछ नही हमारे पास
पर तेरी खुशी मांगने खुदा के पास जरूर जायेंगे।
कोहिनूर तो यूं ही
बदनाम है,
सबसे ज्यादा कीमती तो
मेरे यार हैं।
दोस्ती वो नही जो जान देती है,
दोस्ती वो नही जो मुस्कान देती है,
सच्ची दोस्ती तो वो है जो पानी में
गिरा आसूं भी पहचान लेती है।
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है…
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
दोस्ती तो झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
औरों के लिए कुछ भी हो चाहे
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोहफा है खुदा का।
मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उम्र बिताना ही जिंदगी नही होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना ही दोस्ती नही होती।
मुझपर दोस्तों का प्यार
यूं ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़, मुझे
कर्ज़दार ही रहने दो।
जिंदगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,
साथ हूं मैं आपके खुद को जुदा मत समझना,
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमे बेवफा मत समझना ।
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा
दोस्ती का होता है…
वो जमीन पर नही बल्कि
दिलों में उगता है
फर्क तो अपने-अपने सोच में है
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
यारों दोस्ती के दावे
मुझे नही आते,
एक जान है जब दिल
चाहे मांग लेना।
दोस्ती शब्द का अर्थ, बड़ा
ही मस्त होता है (दो+हस्ती)
जब दो हस्ती मिलती है,
तब दोस्ती होती है।😊
आज आंखें बंद की और
बीते लम्हों को याद किया,
दो पल ही सही, जिंदगी फिर से
दोस्तों के साथ जिया..
ये दोस्ती का बंधन भी
कितना अजीब होता है,
मिल जाए तो बातें लंबी
और बिछड़ जाए तो यादें लंबी !!
हमारे तो दोस्त भी किसी
जादुई ताबीज से कम नही,
गले लगाते ही सारे गम
खींच लेते हैं..!!
दोस्ती जताई नहीं, निभाई जाती है,
चाहे साथ हो या न हो…!
एक भाई है मेरा,
जिससे मुझे प्यार है।
वो कोई और नहीं,
मेरा अनमोल यार है।।
ना जिस्म को पाने की ख्वाहिश
ना रूह तक पहुंचने की बात
हम खुश हैं अपनी दोस्ती से
जो चलती रहेगी यूं ही साथो साथ
दोस्त हमारी जान है और
जान के लिए जिंदगी भी कुर्बान है।
दोस्त है मेरा बहारों जैसा,
दिल है उसका दिलदारों जैसा,
बहोत दोस्त नही रखते हम मगर,
मेरा एक ही दोस्त है हजारों जैसा।
इससे अच्छी दोस्ती
और क्या हो सकती है,
कि हम कभी मिले नही
मगर दोस्ती है..💞
देना हो साथ तो
जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त,
लम्हों को साथ तो
जनाजा उठाने वाले भी दिया करते हैं।
हमारे तो दोस्त भी किसी
जादुई ताबीज से कम नही,
गले लगाते ही सारे गम
खींच लेते हैं..!!
ना जाने कौनसी दौलत है
कुछ दोस्तों के लफ़्ज़ों में
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
मुझे आशा है की आपको Friendship Status In Hindi पोस्ट पसंद आयी होगी इसके अलावा आप पढ़ सकते हैं