444+ NEW 2023 SAD QUOTES IN HINDI

 SAD QUOTES IN HINDI

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको  Sad Quotes In Hindi पसंद आये होंगे। अपने पसंदीदा स्टेटस को कमेंट करके हमे ज़रूर बताइयेगा और सैड लाइफ कोट्स इनको अपने दोस्तों, लवर के साथ सोशल मीडिया साइट फेसबुक,पर शेयर करना ना भूलें।.
एक वक़्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,
आज सब कुछ खत्म हो जाता है,
मगर बाते ही नहीं होती !
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं !
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !

कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें !
दुनिया में ऐसा ही होता है,
जिसे हम चाहते है,
वो किसी और को चाहता है !
कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता !
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है।
खामोश रहना ही बेहतर है,
लफ्जों के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं !
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है !
अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ का होता,
तो मेरी जिन्दगी में एक भी गम न होता !
जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है !
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं !
कुछ बातें समझने पर नहीं,
बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है !
किसी से इतना भी मत रूठा करो,
कि बाद में वह इंसान ही ना रहे !
अलविदा कहने में,
उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी !
जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं,
कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !
पहले मोहब्बत फिर नजरअंदाज,
और अब धोखा एक शक्स ने बड़ी,
तरकीब से मुझे तबाह किया !
अच्छा करते हैं वो लोग,
जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते !
दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,
और कोई पढ़ रहा है !
अब मुझे मोहब्बत के,
वादों पर हँसी आती है !
मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता !
बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं !
जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुख मिले,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है !
जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो,
आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं,
और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं !
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लेहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !
अब मुझे मोहब्बत के वादों पर हँसी आती है !
I Hate Love.
पता हैं मुझे नही आओगे तुम पर ना जाने क्यूँ
इस दिल को अब भी तेरा इंतजार हैं !
जिन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है,
देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है !
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !
जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो आए ऐसे,
जैसे कभी जाएंगी ही नहीं और गए ऐसे,
जैसे कभी थे ही नहीं !
“सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
      लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!”
“भूलने वाली बातें याद हैं !
       इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!”
 “गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
      जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात
      है !!”
“चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
      अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती
      है !”
. “बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
      वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!”
 “किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
      जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
      लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी  
      गहराई तक गया होगा !!”
“ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
      लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा
      हो !”‘
 “छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले
     आंसू दोनों एक सामान हैं !
     दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को
     बता नहीं सकतें !!”
“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
        लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!
. “बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
        जख्म तो हर इंसान देता है !!”
“दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने
        का नहीं !
        इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता
        है !!”
. “हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
        बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !!
“हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !
        बस एक तुझे न पाने के बाद !!
 “हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
        पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम
        आया !!”
. “जल्दी सो जाया करो दोस्तों !
         यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं
         आती !!”
. “यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
        जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!”

 “ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
        गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया
        हमने !!”
“लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है
        रुलाकर जाता है !
        लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी
        आता है कुछ सीखा कर जाता है !!”
“रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
        तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को !!”

Image of sad quotes in hindi

 “यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
        इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं !!”
 “मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत !
        मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है !!”
 “मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको !
        कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं !!”
 “तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !
        और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़
        पढ़ते पढ़ते सोता हूँ !!”
. “तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
        क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले !!”
 “रिश्तें उन्ही से बनाओ !
        जो निभाने की औकात रखते हों !!”
 “धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
         तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती !!”
. “ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
         न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया !!”
 “न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की
        डिग्री उसने !
        जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी
        निकले !!”
“कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र
        जाना !
        बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते !!”
 “अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !
        वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है !!”
“उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !
        मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी तुमने तो मुझे
        ही तोड़ दिया !!”
 “जो लोग दर्द को समझते हैं !
         वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते !!”
. “मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
        उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर !!”
“जहां कभी तुम हुआ करते थे !
        वहां अब दर्द होता है !!”
 “आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
        कई घण्टे होते है एक दिन में !!”
“मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
        पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें !!”
 “कुछ बातें समझाने से नहीं !
        खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं !!”
 “लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
        तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें !!”
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !
        हो सकता है रूमाल गिला मिले !!”
“हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें
        अपनी !
        मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर
        के तोड़ा !!”
 “वो किताबों में लिखा नहीं था !
         जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे !!”
 “कोशिशों के बाद भी जो पूरी न हो सकें !
         तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में है !!”
. “ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है !
        दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है !!”
“न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं !
        जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है !!”
. “जिनके दिल पर चोट लगती है !
        वो अक्सर  आँखों से नहीं दिल से रोते हैं !!”
 “निकाल दिया उसने मुझे अपनी ज़िन्दगी से भीगे
        कागज़ की तरह !
        न लिखने के क़ाबिल छोड़ा न जलने के !!”
 “इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था !
        उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था !!”
 “जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है !
        लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई !!”
 “हो सकें तो अब कोई सौदा न करना !
         पिछली दिल्लगी में सब कुछ हार चुका हूँ मैं !!”
“जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं !
        अक्सर उनकी फ़िक्र करने वाला कोई नहीं
        होता !!”
“तेरे बाद हमने दिल का दरवाज़ा खोला ही नहीं !
        वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के
        लिए !!”
 “अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता !
        तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता !!”
 “मेरी कोशिश हमेशा से नाकाम रही !
        पहले तुम्हें पाने की अब तुम्हें भुलाने की !!”
 “नाज़ुक लगते थे जो लोग !
        वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले !!”
 “तुमसे मोहब्बत करने का गुनाह किया था !
         तुमने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी !!”
. “भूल जाना तो ज़माने की फितरत है !
        पर तुमने शुरुआत हमसे ही क्यों की !!”
 “दर्द कम नहीं हुआ है मेरा !
         बस सहने की आदत हो गयी है !!”
 “वो मेरे साथ चलते तो थे !
         मगर किसी और की तलाश में !!”
“दुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगा !
         खफा हूँ मैं बेवफा नहीं !!”
 “क्या फायदा है अब रोने से !
        जो प्यार न समझा वो दर्द क्या समझेगा !!”
 “मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो !
        मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना !!”
“जब तुम्हारा दिल चाहे लौट आना !
        इंतेज़ार की आदत है मुझे !!”
 “मोहब्बत सच्ची हो तो लौट कर ज़रूर आती है !
        खैर छोड़ो सब कहने की बाते हैं !!”
“मुझसे बिछड़ के ख़ुश रहते हो !
        लगया है मेरी तरह तुम भी झूठे हो !!”
“मुझे कहाँ से आएगा लोगों का दिल जीतना !
        मैं तो अपना भी हार बैठा हूँ !!”
 “लोग कहते है समझो तो खामोशियाँ भी बोलती
        हैं !
        मैं बरसो से खामोश हूँ और बरसो से बेखबर !!”
 “सुना है मोहब्बत मिलती है मोहब्बत के बदले !
        हमारी बारी आई तो रिवाज ही बदल गया !!”
“एक उम्र बीत गयी तुझे चाहते हुए !
        तू आज भी बेखबर है कल की तरह !!”
“मेरे बर्दाश्त करने का अंदाज़ा तू क्या लगायेगी !
        तेरी उम्र से कही ज़्यादा मेरे जिस्म पर ज़ख्मो के
        निशाँ हैं !!”
 “तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है !
        पर पूरी उसकी होती है जो तक़दीर लेकर आता
        है !!”
 “सूखे पत्ते की तरह थे हम !
         किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए !!”
 “तजुर्बा एक बार का ही इबरत के लिए काफ़ी
        था !
        मैंने देखा नहीं इश्क़ दुबारा करके !!”
. “अगर मुमकिन हो तो मुझे अपना बनालो तुम !
        मेरी तन्हाईयाँ गवाह है मेरा अपना कोई भी
        नहीं !!”
 “अभी तक मौजूद हैं मेरे दिल पर तेरे क़दमों के
        निशाँ !
        हमने तेरे बाद इस राह से किसी को गुज़रने नहीं
        दिया !!”
 “ज़िन्दगी में कभी अगर मेरा ख्याल आये तो एक
        बार सोचना ज़रूर !
        वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें न दें
        सकें !!”
. “वो एक ख़त जो उसने कभी लिखा ही नहीं !
        मैं हर रोज़ उसका जवाब तलाश करता हूँ !!”
 “तेरे बाद न आएगी इस ज़िन्दगी अब कोई और !
        एक मौत है जिसकी हम क़सम नहीं दें सकतें !!”
 “बहुत कुछ बदला है मैंने अपने आप में !
        लेकिन तुझे याद करने की वो आदत आज भी
        बाक़ी है !!”
लोग हमेशा गलत इंसान से धोखा खाने के बाद !
        अच्छे इंसान से बदला लेते हैं !!”
“मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में !
        बस हम गिनती उसकी करते हैं जो हासिल न हो
        सका हो !!”
“वो हमसे पूछते हैं कहाँ रहते हो आज कल !
        काश ! हमसे पूछने से पहले उन्होंने अपने दिल में
        झाँक लिया होता !!”
 “इतनी बदसलूकी न कर ए ज़िन्दगी !
        हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं !!”
 “नादान हैं वो लोग जो इश्क़ नहीं करते !
        अरे ! जिगरा चाहिए बर्बाद होने के लिए !!”
 “दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से !
        वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से !!”
 “अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने !
        ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था
        मैंने !!”
 “हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो !
        हमारा शहर तो बस यूंही रास्ते में आया था !!”
. “माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे-धीरे !
        तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान
        हैं !!”
 “असली तकलीफ तो ये ज़िन्दगी देती है !
         मौत तो बस यूंही नाम से बदनाम है !!”
“बहुत खूबसूरत है न मेरा ये वहम !
        कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो !!”
 “ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं
        भरते !
        बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता
        है !!”
 “क़ाश तुम मेरे होते !
        क़ाश ये अल्फाज़ तेरे होते !!”
 “कौन समझ पाया आज तक हमें !
        हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं !!”
“मोहब्बत भी उधार की तरह है !
        लोग ले तो लेते है मगर देना भूल जाते हैं !!”
 “मुझे यकीन है एक दिन तुम्हारी आँखों में मेरे लिए 
        आंसू आएंगे ज़रूर !
        चाहे वो दिन मेरी मौत का दिन ही क्यों न हो !!”
 “आ देख मेरी आँखों के ये भीगे हुए मौसम !
         किसने कह दिया तुझे भूल गए हम !!”
“दिल को तोड़कर जाने से क्या हासिल हुआ
        तुमको !
        मार ही देते तो यूं रात की तन्हाई में रोना न
        पड़ता !!”
“सफर ज़िन्दगी का ज़रा छोटा था उसके साथ !
        पर वो शख्स एक याद सा हो गया पूरी ज़िन्दगी
        के लिए !!”
 “मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं !
        इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा
जब रिश्ता नया होता है तो
लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं.
भरम है तो भरम ही रहने दो,
जानता हूं मोहब्बत नहीं है..
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो.
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के.
अपनी जवानी ‬में ‪रखा‬ ही क्या है‬,
कुछ तस्वीरें‬ ‪‎यार‬ की ‪‎बाकी बोतलें‬ शराब की‬.
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की,
कोई उन्हें हम से चुरा न ले.
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है.
एक बात हमेशा याद रखो,
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,
और न ही मोहब्बत.
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो,
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी.

तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.
सैड कोट्स इन हिंदी
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी..
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं थे,
बदल गये हैं.

sad quotes in hindi

हमे देखकर.
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने.
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो.
कोई ठुकरा दे तो सह लेना,
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में
जबरदस्ती नही होती है.
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.
हमने हर पल दुआ मांगी थी,
उसके साथ रहने की,
और वो मेरे हर पल साथ है,
लेकिन एक याद बन कर.
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात.
आज के बाद
ये रात और तेरी बात नहीं होगी.
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी.
हम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थे !
फिर‬ उसने ‪‎गैरों‬ के ‪‎जमानत‬ पर हमें ‪ रिहा‬ कर दिया.
लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है,
पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का,
और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है.
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है.
जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें,
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं !
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है,
उसका सब कुछ चला जाता है.
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ..
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी टूटा हुआ.
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं,
अक्सर उन्ही लोगो की,
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है.
अफ़सोस होता है उस पल
जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.
ख्वाब हम देखते है.
और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है.
आप को पता है दर्द किसे कहतें है,
दर्द वो होता है जिसमे
जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो.
कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो
कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ,
जितना उस पगली का हूँ.
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.
कैसे करूँ मैं साबित.
कि तुम याद बहुत आते हो.
एहसास तुम समझते नही.
और अदाएं हमे आती नही.
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.
वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.
बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं.
किसी को प्यार करो तो इतना करों की,
उसे जब भी प्यार मिलें
तो तुम याद आओ.
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है.
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए बर्बाद होने के लिये.
बात वफाओ की होती तो न हारते,
बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.
जब आपको किसी के साथ उम्रभर रिश्ता निभाना हो,
तो अपने दिल में १ कब्रिस्तान बना लो.
जहा आप उसकी गलतियों को दफना सको.
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है.
शिकायत हैं उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नहीं आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता.
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना
की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए.
बस ये सोचकर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए.
प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,
प्यार हर किसी से नहीं होता और
भरोसा हर किसी पर नहीं होता.
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.
जो दिल में आये वो करो.
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.
काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,
क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी
तब दो आँसू बहाने से.
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं.
यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,
झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है.
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.
उसके लिए क्यों रोता है यार,
जो जाने ही न क्या होता है प्यार.
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.
जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है.
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में.
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें.
कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.
अहसास बदल जाते है
बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत
एक ही दिल से होती है.
आज उस की आँखों मे आँसू आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की
मोहब्बत ऐसे लिखते है.
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया.
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है
जब भी आता है रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है.
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.
मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.
मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब
को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ.
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.
रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों.
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,
यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है.

किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है.
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है.
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया.
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने.
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया.

Image of Life sad quotes

न जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने !
जितने भी मुझसे वादे किये थे सब फ़र्ज़ी निकले.
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना !
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते.
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है !
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है.
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से !
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर.
उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो !
मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी
तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया.
लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो !
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें.
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !
हो सकता है रूमाल गिला मिले.
जो लोग दर्द को समझते हैं,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.
कुछ रिश्ते इतने
अजीब होते हैं कि
उन्हें तोड़ने वाला
टूटने वाले से ज्यादा रोता है.
जब से वो छोड़ गया है,
ज़िंदगी बेमतलब सी हो गई है.
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे.
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर;
हमने धड़कन ही रोक ली,
कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए.
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने.
आपकी यादो को लेकर दुनिया से चले जायेंगे,
आसमा में रह कर आपको न भूल पाएंगे,
करोगे याद जो एक पल भी हमे तो,
बन के बारिश आपके कदमो में बिखर जायेंगे.
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है,
बस किस्मत में जुदाई थी दिया.
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.
कुछ अजीब सा रिश्ता है,
उसके और मेरे दरमियां,
ना नफरत की वजह मिल रही है,
ना मोहब्बत का सिला.
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं,
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है,
और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है.
दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते है,
जो हमारे दिल में रहते हैं.
हमे तुमसे प्यार
कितना ये हम नहीं जाणते,
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बीना.
अब अकेला नहीं रहा मैं यारों,
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.
लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ.
कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए.
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में.
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं:
“सांस और साथ” सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है.
लोग मोहब्बत को खुदा कहते है,
अगर कोई करे तो उसे इल्ज़ाम देते है,
कहते है की पत्थर दिल रोया नही करते,
फिर क्यूँ पहाड़ोसे झरने गिरा करते है.
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,
इस फुल को कभी तुटणे मत देना,
क्योकि तुटा हुआँ फुल वापीस नहीँ खिलता !
काश तू मेरी मौत होती
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.
सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है,
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कन नहीं है,
कैसे बयाँ करें हम अपना हाल-ए-दिल
जी तो रहें हैं मगर ये ज़िंदगी नहीं है.
अबकी बार सुलह करले मुझसे,
ए दिल वादा करता हूँ की,
फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों मै.

हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है.
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.
रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर..
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती है.
उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई,
तो एहसास हुआ शायद
ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है.
तमन्ना हो मिलने की तो,
बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे !
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे.!
जो जख्म दिखते नही हैं,
वो दुखते बहुत हैं.
हर भूल तेरी माफ़ की..
हर खता को तेरी भुला दिया..
गम है कि, मेरे प्यार का..
तूने बेवफा बनके सिला दिया.
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें
कि बारिश भी हो ,
यार भी हो और पास भी हो.
कोई था हमारी जिंदगी में
जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था,
फिर न जाने अचानक क्या हुआ
आज रोने से भी फर्क नही पड़ता.
दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.
इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी.
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो
आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही.
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा
तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा.
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर.
भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये ,
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे.
किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने ?
हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता.
उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है
इसका गिला क्या करना,
लोग दुआ कुबूल न हो तो
खुदा तक बदल देते हैं.
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में,
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं.
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल
एक खुराक तेरे दीदार की चाहता है.
चाहत से ज्यादा, चाहने की चाहत,
मुझे भी थी उसे लेकिन क्या फायदा ऐसी चाहत का,
जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाहत.
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये.
न जाने क्यों इतना दर्द देती है ये मोहब्बत,
अच्छा खासा इंसान भी मरने की दुआ करने लगता है.
लोगों की बातें सुनकर छोड़ जाने वाले,
हम कितने बुरे थे तुम पता तो कर लेते.
वो मेरी मोहब्बत है,
और मैं उसकी सिर्फ एक आदत.
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी,
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं.
मशवरें तो खूब दिया करते हो खुश रहा करो,
कभी खुश रहने की वजह भी दे दिया करो.
मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है,
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है.
मेरी आंखों में जो नमी है,
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है.
दर्द कभी कम नही हुआ करता है,
बस उसे सहने की आदत हो जाती है.
हम उनसे मोहब्बत करते थे,
जो हमें अपना नहीं मानते थे.
दर्द का अहसास तो
उन्होंने करवाया था,
फिर क्यों न चाहते हुए भी
उन्होंने दर्द दिया हमें.
यह जो मेरी पीठ पर वार करने वाले थे
सब अपने थे और प्यार करने वाले थे..!!
जिसकी गलतियों को भुला कर मैने हर बार रिश्ता निभाया , उसी ने मुझे हर बार फालतू होने का एहसास दिलाया ।।
तु रूठी-रूठी सी रहती है ए ज़िंदगी, कोई तरकीब बता तुझे मनाने की, मैं साँसे गिरवी रख दूँगा अपनी, बस तूं कीमत बता अपनी मुस्कुराने की ।

sad life in hindi

किस्मत खराब ना थी हमारी, पर उम्मीद ही गलत लोगों से कर बैठे ।
कोई नहीं है दुश्मन अपना फिर भी परेशान हूं में, अपने ही क्यों दे रहे है ज़ख्म, इस बात से परेशान हूं में ।
आँसू चाहे इंसान के हो या जानवर के…ये तभी बाहर आते है जब दिल में दर्द बहुत गहरी लगी हो ।।
जानता में पहले से था मगर एहसास अब हो रहा है , अकेला तो मैं बहुत पहले से था पर महसूस अब हो रहा है ।
परेशान कर दिया है उसकी यादों ने मुझे कोई तो बताए उसे भूलने की दवा मुझे ।
उस मोड़ पर आकर खड़ी हो ग‌ई है ये जिंदगी, जहाँ चाहत तो होती है मरने कि लेकिन मजबूरी है जीने की.!
भले ही वक्त दिखाई नहीं देता लेकिन दिखा बहुत कुछ देता है ।
कितना धोखा भरा था, तेरे मासूम सकल में !!
हम भी पागल थे जो तेरी इस मासूम सी सकल पर मर गए !!

उनकी फ़ितरत है वो दर्द देने की रस्म अदा कर रहे हैं, हम भी उसूलों के पक्के हैं दर्द सहकर भी वफ़ा कर रहे हैं।
भूल गया होता तो अलग बात थी, लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुला दिया ।
अजीब शख्स निकला वो, जिंदगीभर साथ निभाने का वादा करके हमें अकेला छोड़ गया ।
अगर छोड़कर जाना ही था तुम्हें तो हमसे जिंदगीभर साथ निभाने का वादा ही क्यों किया था ।
आजकल जरुरत कहां है हाथों में पत्थर उठाने की, तोड़ने वाले तो जुबान से भी दिल को तोड़ जाते है
टूट कर भी चाहा था मैंने तुम्हे, और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे ।
बार बार बात करने का मन होता है एक शख्स से मुझको हर पल फिर ये कह कर खुद को समझा लेता हूं कि जब तुझे मेरी फिकर नहीं तो मैं क्यूं तुझे Distrub करुं ।
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी मोहब्बत हमें किसी से बेइंतेहा, मगर जिससे हुई थी हम उसके काबिल न थे ।
रूठूँगा एक दिन तुझसे इस क़दर कि, तेरी आँखे भी तरस जाएगी हमारी एक झलक को !!
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की, कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
नाराज़गी चाहे कितनी भी क्यों ना हो, लेकिन तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते ।
हमे देखकर अनदेखा कर दिया आज उसने,
जो बंद आंखों से कभी हमें पहचानने का दावा किया करते थे 
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे, अब ये सोच सोच कर भी मुझे खुद से नफरत होने लगी है।
ज़िन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है, देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है !
जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी हमें मारने के लिए, उसकी हमें नजर‌अंदाज करने के बर्ताव ने ही हमें मार डाला।
कुछ दिल की मजबूरी थी कुछ किस्मत के मारे थे, साथ वो भी छोड़ गए जो जान से भी प्यारे थे !!
पहले मोहब्बत किया, फिर नजरअंदाज किया उसके बाद धोखा दिया ! एक शक्स ने बड़ी तरकीब से मुझे तबाह किया !
पागल नही थे हम जो तेरी हर बात मानते थे, बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ चाहा ना था हमने ।
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे, अगर हम अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !
जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली, गैरों की Line में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
कभी-कभी जिंदगी में ऐसा वक्त भी आता है, कोई बात करें तो भी ठीक ना बात करें तो भी ठीक…!
खो सी गई हूं मैं.. खुद में ही ,बाते भी खुद ही से करती हूं साथ भी खुद का खुद ही देती हूं , खुद से भी खुद ही रूठती हूं ।
जिंदगी मे जो हम चाहते है, वो आसानी से नही मिलता, लेकिन ये भी सच है, की हम भी वही चाहते है, जो हमें आसानी से नही मिलता ।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है, एक दिल का घाव और दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव !
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है, हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है, खुली आँखो में वही सपना होता है !
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए, पर वक्त बित रहा है, कागज के टुकड़े कमाने के लिए !
जो बदला जा सके उसे बदलिये, जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये, और जो स्वीकारा ना जा सके, उससे दूर हो जाइए, लेकिन खुद को हर एक दुःख से दूर रखिए ।
कभी कभी हमे वही इंसान रुला जाता है, जिसकी ख़ुशी के लिए हम कुछ भी कर सकते है !
दोस्ती भी हुई प्यार भी हुआ पर वक्त मैं साथ किसी ने ना दिया ।
मुझे तो सिर्फ तु चाहिए, ना तेरे जैसा चाहिए ना तुझसे बेहतर चाहिए..!
मेरी आंखों से ये डर अभी तक नहीं जाता, तू उठ कर चली गई मगर यकीन नहीं आता । जाने वाले लोगों में तुम भी शुमार थे मगर तुमसे ज्यादा इतना कोई याद नहीं आता ।
ख्वाबों में किया प्यार मुझे प्यारा नहीं लगता ,सुबह फिर बिछड़ जाता हूं तुमसे मुझे अच्छा नहीं लगता ।
सफर भले ही बहुत छोटा रहा उसके साथ मगर यादगार हो गया उम्र भर के लिए !!
हम नाराज समझ रहे थे, मगर वो तो तंग थे हमसे..!!
रिश्तों की दुनियाँ में हम ज़रा कच्चे निकले, लोग खेलते रहे हमारे साथ और हम है कि निभाते रहे ।
नफरत नहीं है किसी से बस अब किसी पर भरोसा नहीं रहा ।
जो बीत गया उसकी क्या बात करें, जो था ही नहीं हमारा उसे हम अपना कैसे बोलें ।
न होके भी तू मौजूद है मुझमें !! क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें !!
थक कर मुस्कुरा देता हूं, जब रोया नहीं जाता हमसे ।
उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई..!! तलाश उसकी हमें उसकी है जो अंधेरों में भी साथ दे !!
गुज़र जाएगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख , जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात !!

तुम क्यों इतना दूर जाने लगे हो, बेवजह हमको सताने लगे हो, बेरुखी हमसे जताने लगे हो, यादें हमारी मिटाने लगे हो, शायद दिल भर गया हमसे, या फिर किसी और से दिल लगाने लगे हो ।
कोई शौक़ से नहीं रोता है साहब, इन आंखों से आँसू तभी आते हैं जब दर्द बर्दाश्त से बाहर हो जाता है !!
मुझे भी सिखा दे ऐ जिंदगी, भूल जाने का हुनर ! मुझसे हर रात यूं उठकर रोया नहीं जाता !
उसे सिर्फ टाइमपास करना था हमसे, और हम है कि मोहोब्बत कर बैठे !!
कमाल है आंखे तालाब नहीं फिर भी भर आती है, दिल कांच नहीं फिर भी टूट जाता है, और इंसान मौसम नहीं फिर भी बदल जाता है ।
जिंदगी कितनी बदल चुकी है, पहले जब तुम्हारी याद आती थी, तो चेहरे पर मुस्कुराहट आती थी, पर अब याद आते हो तो आँखों से आँसू आ जाते हैं ।
बदलते इंसानो की बात हमसे न पूछो, हमने अपने हमदर्द को हमारा दर्द बनते देखा है ।
आज कल लोग धोखा भी बड़े धोखे से देते हैं इधर प्यार जताते हैं दिल कही और लगाते हैं
जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को वहीं रिश्तों के टूटने पर रोता है, वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की आंखों में न तो शर्म होता है, और न पानी।
क्या शिकवा करें हम अपनी किस्मत का वो लोग मौसम की तरह बदल गए जो कभी कहते थे हमें यकीन करो हम सबकी तरह नहीं हैं ।
किसी के हृदय को प्रेम की परिभाषा सिखाने वाला शख़्स अक्सर अपने प्रेम की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रह जाता है।
वो जख्म भी बहुत तकलीफ देते हैं है जो बिना कसूर के मिले हो ।
कोई दुआ कर दे मेरे सुकून की , दिल आज दर्द से फटा जा रहा है वजह तो पता नही, बस हर बात पे रोना आ रहा है ‌।
गुनाह का तो पता नही साहब पर सजा लाजवाब दिया उसने ।
जब अपने ही गिराने में लगे हो तो संभलने में वक्त लगता है साहब ।
कभी कभी हम गलत नहीं होते, पर हमारे पास वह शब्द ही नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके ।
खामोशियां तो बया कर देती है दिल के दर्द को मेरे , पर दिल में दर्द इतना है कि कुछ बोला नहीं जाता। 
बड़ा नादान सा चेहरा था उसका उसकी चालाकी को मैं समझ ना सका वो कहती थी जान हो तुम मेरी फिर चालाकी से किसी और को अपना जान बना लिया ।
बहुत बुरे दिन चल रहे है.. आज अच्छा होगा, कल अच्छा होगा, यही सोच सोच के दिन कट रहे हैं।
वो जिंदगी है हमारी फिर भी जिंदगी में क्यों नही ।
अगर वक्त बुरा और नसीब खराब हो तो रास्ते में पड़े पत्थर भी गहरी चोट दे जाते हैं ।
हिम्मत नही अब मुझमें, में खुद को साबित करूँ अब तो जो जैसा समझे उसके लिए वैसा ही हूं मैं ।
खुद के किस्से जिनके अधूरे होते हैं वो कहानियाँ बेहतरीन लिखते हैं ।
कौन किसके लिए कितना कीमती है ये वक्त बता ही देता है ।
खुद का दर्द खुद से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता यार ।
जिंदगी के हर मोड़ पर मिले धोखे, अपनों ने हमें अकेला चलना सिखा दिया…!
तकलीफ उस वक्त सबसे ज्यादा होता है, जब दिल में कहने को बहुत कुछ हो, जुबान खामोश हो और समझने वाला कोई ना हो ।
कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियाँ लिखी ही नहीं होती, शायद मैं भी उन्हीं में से एक हूँ ।
बहुत कोशिश की मैंने उसको समझाने की फिर इक रोज़ मैंने ख़ुद को ही समझा लिया ।
हार माननी ही पड़ी एक नासमझ ‘दिल’ को, आखिर कब तक लड़ता एक मतलबी दिल और चालाक ‘दिमाग’ से ।
आज वो दिन बहुत याद आता है हमें जब तुमसे पहली बार बात की थी, काश तुम मिले ही ना होते हमसे तो आज हम अकेले ना होते !!
जहाँ अपनों के सामने सच्चाई साबित करनी पड़े, वहाँ बुरे बन जाना ही बेहतर है ।
मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फसाना है, कागज की कश्ती है और बारिश का जमाना है.. !!
जिसकी फितरत ही हमेशा बदलने की हो, वह कभी किसी का नहीं हो सकता, चाहे वह समय हो या इंसान ।
जो पहले सुकून था अब दर्द हो गया है, ना जाने क्यों तू इतना दूर हो गया है..!
कोई हमेशा जरूरी नही होता जिंदगी में, या तो जरुरते बदल जाती है, या लोग बदल जाते है।
बड़ी चालाकी से खेल गया वो इंसान, धोखा भी हमको दिया और धोखेबाज भी हमको ही कह‌ गया ।
जो मिल गया उसी को हमने मुक़द्दर समझ लिया ये सौदा ही नहीं कि मिली हुई चीज को भी खो सकते हैं हम ।
जब कोई दूसरा hurt करे तो सिर्फ गुस्सा आता है, लेकिन जब कोई अपना hurt करे तो गुस्सा बाद में पहले आंसू आ जाते हैं..!
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे, तो भरोसा उस इंसान से ही नहीं पूरी दुनियां से उठ जाता ।
ज़िन्दगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है।
जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो।।
जब रिश्ता उनसे निभाया नहीं गया।
तो बोले
हमसे अच्छी तुमको और मिल जाएगी।।
ज़िन्दगी ने इस मुक़ाम पर ला खड़ा किया है।
ना अब दर्द हैं और ना ही अब भरोसा है।।
हकीकत कुछ और ही होती है।
हर गुमसुम इंसान पागल नही होता।।
ज़िन्दगी तब खूबसूरत होती है।
जब उसे खूबसूरत बनाने वाला साथ हो।।
मेरी आँखों के सामने ज़िन्दगी बदल रही हैं।
बस ना कुछ कर पा रहे हैं और ना ही सह पा रहे हैं।।
इस ज़िन्दगी के मोड़ पर हमे बस ग़म ही मिले।
जो भी मिले हमे हमे सब धोकेबाज़ ही मिले।।
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।
मरना आसान है।
जीने के लिए हिम्मत चाहिए।।
साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टुटा करते, 
वक़्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते। 

लोग कहते हे मेरा सपना टूट गया, 
टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते।।
दिल जीतने का हुनर नहीं आता हमे।
वो बात अलग है के यहाँ दिल किसके पास है।।
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं।
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो।।
ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर।
तुझसे फासला भी शायद उन की बद-दुआओ का असर हैं।।
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे।
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं।।
हम जिनसे मोहब्बत करते वो ही मेरी ज़िन्दगी थी।
पर क्या पता था उनकी ज़िन्दगी कोई और थी।।
अपनों के खाये धोकों ने हमे।
ज़िन्दगी का असल मतलब सिखा दिया।।
वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर,
अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए।
कभी रहा करती थी याद मेरी किसी को,
पर आज वो किसी और की ज़िन्दगी है।
मोहब्बत दोतरफा थी,
पर ज़िन्दगी केवल एक दफ़न हुई।
सच्चाई तो ये है की सबके पास दोस्त बहुत सारे होते हैं।
 पर सच्चा दोस्त किसी के पास एक भी नहीं होता।।
ये दोस्ती का खेल भी शतरंज के खेल से कम नहीं।
साहब हर कोई यहाँ बस चाल चलता है।।
हमने दोस्ती में जी जान लुटा दी और,
हमारे दोस्तों ने हमे जी-जान से लूट लिया।
वो जो तुम्हारी जान पहचान के हैं।
वो तुम्हारे दोस्त नहीं बस तुम्हारे जानने वाले हैं।।
सच्ची दोस्ती बस बचपन में होती है।
और वो इसलिए क्यूंकि वो बचपना होता है।।
ज़िन्दगी ने बहुत सारे तजुर्बे दिए मगर,
जिन्होंने तजुर्बे दिए वो अपने ही थे।
हम तो ज़िन्दगी अपनी दाव पर लगा बैठे।
पर वो नादान मेरे प्यार को फिर भी ना समझ पाया।।
ज़िन्दगी नहीं रूकती किसी के जाने से।
वो नहीं होता है बस उसका अहसास साथ रहता है।।

Image of Sad motivational Quotes in Hindi

ज़िन्दगी ने मर्ज़ का क्या खूब इलाज सुझाया।
वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया।।
ख़त जो लिखा मैनें वफादारी के पते पर।
डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते।।
तेरी मीठी यादें मुझे बहुत सताती हैं।
काश कि उन यादों को भी मैं तलाक दे सकता।।
बहुत सारी दिल की बातें बतानी थी तुझे।
पर जब तुझसे बात हुई तो तूने दिल ए हाल तक न पूछा।।
ज़बरदस्ती किसी से बात करने से कोई फायदा नही मिलता।
क्योंकि बात तो हो जाती है पर दिल नहीं मिलता।।
मैंने नफ़्ज़ काट ली है अपने हाथों की।
शायद यही तरीका हो मेरे दिल से निकलने का।।
ये दिल भी मेरा कितना भोला है।
दिल तोड़ने के बाद भी उम्मीद करता है तेरी वापसी का।।
कोई कभी मेरी हसी का कभी दीवाना हुआ करता था।
पर आज वो हमे देखते तक नहीं हैं।।
कभी मेरा दिल मोम का हुआ करता था।
पर तूने इसे पत्थर का बना दिया।।
इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है, पहला वक़्त और दूसरा प्यार।
वक़्त कभी किसी का नहो होता, और प्यार हर किसी को नहीं मिलता।।
प्यार One Sided होता तो हम जुदाई सह लेते।
पर दर्द इस बात का है प्यार उसे भी मुझसे था।।
ना गुजर पाऊंगा ये ज़िन्दगी तेरे बिना।
तू जो छोड़े मुझे मैं ये जहाँ छोड़ दूँ।।
जाने के बाद वापसी का रास्ता आसान नहीं होता है।
काश मुझे छोड़ने से पहले तुम ये बात समझ पाते।।
जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है। 
मैंने तो इजाजत मांगी है।।
मैं बीमार-ए-मोहब्बत हूँ मुझे क्या गरज हकीमो से।
अगर मेरी शिफ़ा चाहो तो मेरा महबूब ले आओ।।
आशिकों के Insurance होते तो,
इतने लोग इश्क में नहीं मरते।
रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल,
आज कल किसी और से पूछ रही है।
हम तो कुछ ओर ही उम्मीद लगाए बैठे थे अपनी ज़िन्दगी से।
पर क्या पता था हमारी ज़िन्दगी को कुछ और ही मंजूर था।।
ज़िन्दगी में कोई साथ नहीं देता।
जो कहता है कभी साथ नहीं छोड़ेंगे वो जरूर साथ छोड़ता है।
ज़िन्दगी की मेरी बस यही कहानी है,
जिसने मुझसे मिलना है उसने मेरी वाट लगानी है।
मोहब्बत के बारे में उस इंसान से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी उस शख्स से नफरत नहीं की।
हमने अपने दिल के दरवाज़े पर ताला डाल दिया है,
फिर भी गम को पता चल जाता है ये मेरा ही दिल है।
हम थोड़ा अपनी ज़िन्दगी में मशरूफ़ क्या हुए?
लोगों ने हमे अपने दिल से निकाल दिया।
उसने कहा था तुम मेरी ज़िन्दगी हो,
पर उसकी आँखों ने सब बयां कर दिया।
ये दुनिया है साहेब यहाँ लोग,
गले मिलकर पीठ पर छूरा भोकते हैं।
ज़िन्दगी तो हर वक़्त इम्तेहान लेती है,
आज ज़िन्दगी तो कल मौत देती है।
किसी ने ज़िन्दगी भर मेर साथ देने की कसम खाई थी।
पर आज उसकी जुदाई मुझे पल पल ज़िंदा मारती है।।
ज़िन्दगी का हम अपना सबसे बड़ा दाव खेल गए।
जो सबसे करीब था वो ही हमे धोखा दे गए।।
ज़िन्दगी हर वक़्त अपना खेल खेलती है।
कभी हसाती है तो कभी रुलाती है।।
अपने Emotions पर Control करना सीखें, क्योंकि
Emotions के साथ खेलना लोगों का Favourite Game है।
ज़िन्दगी खिलौना बनकर रह गई है,
रूठती वो है और टूटता मैं हूँ।
मेरी मोहब्बत मुझसे रोज़ न मिलें तो क्या?
लेकिन ये दर्द मुझसे हर रोज़ मिलता है।
ज़िन्दगी में बस तू ही प्यारी थी हमें।
अब ना तू है और ना ही ज़िन्दगी से प्यार है।।
ना मोहब्बत है और ना ही ज़िन्दगी है,
अब सिर्फ केवल तन्हाइयों के मेले हैं।
तुझे भूलने की आदत तो थी चीज़ों को,
पर तूने इसकी शुरुआत अपनी मोहब्बत से की।
दोस्तों अपने Career पर ध्यान दो,
मोहब्बत का क्या है सच्ची कितनी ही हो,
जेब खाली होने एक दिन साथ छोड़ ही देगी।
दर बदर हर तरफ भटके हम सुकून के लिए।
सुकून तो ना मिला पर दर्द मिल गया।।
सख्त लिहाज़ हो गया हमारा भी,
जब लोगों ने हमें खिलौना बना लिया।
मोहब्बत उसे भी थी और मोहब्बत हमें थी,
पर कम्बख़्त ये बात किस्मत को मन्जूर ना थी।
ज़िन्दगी मज़ाक बनकर रह गयी है, और हमें हसी नहीं आ रही है।
अधूरी आशिक़ी के बाद ही लोग, पूरे शायर बनते है।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी! लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
सुना था हमने, मोहब्बत ज़िन्दगी देती है।
पर जब की तो इसने हमसे हमारी ज़िन्दगी ही मांग ली।।
दाग दिल पर लगा है और हम है कि लिबास धोये जा रहे है।
आज उसने मेरे दिल का मेरी मोहब्बत का,
मेरी Feelings का मजाक उड़ाया,
जो कभी इसी दिल में रहा करती थी,
जो कभी मेरी मोहब्बत हुआ करती थी,
जो कभी मेरी feelings हुआ करती थी।
ना ही उन्हें देख पाते हैं और ना ही उनसे बात होती है,
पर दिल मेरा बिना Last Seen और Status देखे बगैर सोता नहीं है।
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा, तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती।
रिश्तें उन्ही से बनाओ, जो निभाने की औकात रखते हों।
जिस शख्स ने तेरे कन्धों पर आंसू बहाए हो,
यकीन मानो वो शख्स तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करता है।
उसका साथ कभी न छोड़ना, और
उससे ज्यादा तुमसे कोई और मोहब्बत नहीं कर सकता है।।
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी,
 और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़
 पढ़ते पढ़ते सोता हूँ।
मेरी हर आह! के बदले वाह! मिली है मुझको,
 कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं।
मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत,
 मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है।
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने,
 इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,
 तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को।
लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो,
 तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें।
कुछ बातें समझाने से नहीं,
 खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं।
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है,
 पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें।
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ,
 कई घण्टे होते है एक दिन में।
जहां कभी तुम हुआ करते थे, वहां अब दर्द होता है।
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से,
 उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर।
जो लोग दर्द को समझते हैं,
 वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते।
उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो,
 मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी,
 तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया।
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है,
 वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है।
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना,
 बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते।
हो सकें तो अब कोई सौदा न करना,
 पिछली दिल्लगी में सब कुछ हार चुका हूँ मैं।
जिस्म के ज़ख्म का इलाज तो मुमकिन है,
 लेकिन रूह के ज़ख्म का हकीम नहीं कोई।

इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था,
 उसे तो बस कुछ पल का नशा हुआ था।
निकाल दिया उसने मुझे अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह,
 न लिखने के क़ाबिल छोड़ा न जलने के।
जिनके दिल पर चोट लगती है,
 वो अक्सर  आँखों से नहीं दिल से रोते हैं।
न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं,
 जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है।
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है,
 दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है।
कोशिशों के बाद भी जो पूरी न हो सकें,
 तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में है।
वो किताबों में लिखा नहीं था,
 जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।
हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें अपनी,
 मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भर के तोड़ा।
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना,
 हो सकता है रूमाल गिला मिले।
एक बात बोलू
 जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
 जिसका दिल का हाल बताने के लिए
 लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
जब जमीन तुम्हे तंग लगे आसमान की तरफ देखना,
 नम आँखों से मुस्कुराना,
 और कहना अच्छा तू ऐसे राज़ी है,
 मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।
जब रिश्ता नया होता है
 तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है।
 और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
 तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।।
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,
 क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते,
 और कभी समझा नहीं पाते।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
 एक दिल का घाव और
 दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
टाइम पास करने के लिए,
बहुत से खिलौने बनाये है इंसान ने।
 फिर भी न जाने क्यो लोग,
 दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।।

Image of heart touching sad lines in hindi

कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,
 की हम चुप से हो जाते हैं
 और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।
कभी-कभी इंसान न टूटता है,
 ना बिखरता है बस हार जाता है,
 कभी खुद से कभी किस्मत से,
 तो कभी अपनों से।
एक वक़्त था जब बाते ख़तम नहीं होती थी,
 आज सब कुछ ख़तम हो जाता है
 मगर बाते ही नहीं होती।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
 जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है।
 देकर आपकी आँखों में आँसू,
 अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।।
जिंदगी कितनी बदल चुकी है,
 पहले जब तुम्हारी याद आती थी।
 तो चेहरे पर मुस्कुराहट आती थी,
 पर अब याद आते हैं,
 तो आँखों से आँसू आ जाते हैं।।
दुनिया की सबसे बेकार फीलिंग,
 की कोई किसी को पसंद करता है,
 उसे रोज देख सकता है,
 वो उसके साथ यादे बना सकता है,
 पर उसे पता है की वो उसका कभी हो ही नहीं सकता।
जिसे मैं याद तक नहीं,
 मैं बात भी उसी की करता हूँ,
 जिसे मेरी परवाह तक नहीं,
 मैं आज भी उसी पे मरता हूँ।
माफ़ी से कुछ नहीं होता,
 कुछ बाते दिल को लग जाती है,
 जो कभी भुलाई नहीं जाती।
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल,
 जिनके चाहने वाले ज्यादा हो,
 वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं।
कहीं एक आखरी हद है,
 जहां दिल को बिखरना है,
 वहीं से मुझे फिर अपना सफ़र आगाज़ करना है,
 मैं सूरज हूँ,
 मुझे अंधेरो से मुझे क्या फर्क पड़ता है,
 जहां मैं आज डूबा हूँ, वहीं से कल निकलना है।
टूट कर बिखर जाते हैं,
 वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
 जो खुद से भी ज्यादा किसी, और से प्यार करते हैं।
जिन्हें शिकायत होती थी,
 कभी मेरे ना मुस्कुराने पर भी।
 आज रो भी देता हूँ,
 तो उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।।
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है।
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है।
जब रिश्ता नया होता है तो,
लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं।
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं।।
भरम है तो भरम ही रहने दो,
जानता हूं मोहब्बत नहीं है..
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
अपनी जवानी ‬में ‪रखा‬ ही क्या है‬,
कुछ तस्वीरें‬ ‪‎यार‬ की ‪‎बाकी बोतलें‬ शराब की।
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की,
कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए।
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है।
एक बात हमेशा याद रखो,
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,
और न ही मोहब्बत।
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे।
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो।
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी।।
तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया।
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है।
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी..
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं थे,
बदल गये हैं।
हमे देखकर.अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,कभी दावा किया था जिसने।
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो।
कोई ठुकरा दे तो सह लेना,
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में
जबरदस्ती नही होती है।
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है।
हमने हर पल दुआ मांगी थी,
उसके साथ रहने की,
और वो मेरे हर पल साथ है
लेकिन एक याद बन कर।
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात।
आज के बाद
ये रात और तेरी बात नहीं होगी।
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी।
हम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थे,
फिर‬ उसने ‪‎गैरों‬ के ‪‎जमानत‬ पर हमें ‪ रिहा‬ कर दिया।
लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है,
पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का,
और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है।
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है।
जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं।
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है
उसका सब कुछ चला जाता है।
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता।
हम तो तुमसे दूर हुए थे
अपनी कमी का एहसास दिलाने को,
लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ..
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है, लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी टूटा हुआ.
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं
अक्सर उन्ही लोगो की
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।
अफ़सोस होता है उस पल
जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.
ख्वाब हम देखते है.
और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है.
आप को पता है दर्द किसे कहतें है,
दर्द वो होता है जिसमे
जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो.
कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो
कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ
जितना उस पगली का हूँ.
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.
कैसे करूँ मैं साबित.
कि तुम याद बहुत आते हो.
एहसास तुम समझते नही.
और अदाएं हमे आती नही.
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.
वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.
बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं.
किसी को प्यार करो तो इतना करों की
उसे जब भी प्यार मिलें
तो तुम याद आओ.
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है.
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए, मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए बर्बाद होने के लिये.
बात वफाओ की होती तो न हारते,
बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.
जब आपको किसी के साथ उम्रभर रिश्ता निभाना हो,
तो अपने दिल में १ कब्रिस्तान बना लो.
जहा आप उसकी गलतियों को दफना सको.
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है.
शिकायत हैं उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नहीं आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता.
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना
की उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए.
बस ये सोचकर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए.
प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,
प्यार हर किसी से नहीं होता और
भरोसा हर किसी पर नहीं होता.
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.
जो दिल में आये वो करो.
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.
काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,
क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी
तब दो आँसू बहाने से.
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं.
यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,
झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है.
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.
उसके लिए क्यों रोता है यार,
जो जाने ही न क्या होता है प्यार.
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना
जहां कभी तुम हुआ करते थे !
वहां अब दर्द होता है.
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में.
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है !
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें.
कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.
अहसास बदल जाते है
बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत
एक ही दिल से होती है.
आज उस की आँखों मे आँसू आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की
मोहब्बत ऐसे लिखते है.
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया
दिल तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया.
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है
जब भी आता है रुलाकर जाता है !

लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है.
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.
मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.
मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं.
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब
को रोज़ पढ़ते पढ़ते सोता हूँ.
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.
रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों.
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.
अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको,
यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है.
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है.
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है.
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है.
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है.
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते.
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको SadStatus In Hindi और Sad Quotes In Hindi पसंद आये होंगे। अपने पसंदीदा स्टेटस को कमेंट करके हमे ज़रूर बताइयेगा और सैड लाइफ स्टेटस और सैड लाइफ कोट्स इनको अपने दोस्तों, लवर के साथ सोशल मीडिया साइट फेसबुक,पर शेयर करना ना भूलें।.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top