400+ NEW Self Motivation quotes in Hindi

Self Motivation quotes in Hindi 

 लाइफ में मोटिवेशनल का होना सबके लिए बहुत जरुरी होता है। यह हमें निराशाजनक पस्थितियों में मोटीवेट करते रहता है, जिससे हम परिश्रम करने के लिए निरंतर प्रेरित होते रहते हैं। जब कोई इंसान विपरीत परिस्थिति में मोटिवेशनल थॉट्स को पढता है, तो उसे इससे प्रेरणा मिलती है, और वो अपनी मंज़िल को दुगनी रफ़्तार से पाने में सक्षम होने लगता है। अगर आप भी खुद को मोटीवेट करके सफलता को पाना चाहते हैं, अपने सपनो को पूरा करने के लिए निरंतर मेहनत करना चाहते हैं।
जिस आदमी को भी राजा बनना है,
उसके लिए सबसे जरूरी है 

अक्सर लड़किया उन्ही लड़को को
Reject कर देती है, जो Future में
Millionaire बनने वाले होते है।
रात भी अच्छी होगी,
मंजर भी अच्छा होगा,
आगे बढ़ने की हिम्मत तो 
कर सब कुछ अच्छा होगा। 

जिस दिन आपका काम आपके
मूड से ज्यादा जरूरी हो जायेगा
उस दिन आपकी सफलता निश्चित
हो जायेगी।

जीत बस वही सकता है,
जिसकी कोशिशे तो हार गई हो पर
वो कोशिश करने से नही हारा हो।
इतनी मेहनत करो कि एक दिन
आपका स्कूल आपको मुख्य
अतिथि के रूप में आमंत्रित करे।

अगर अपना परिचय खुद
देना पड़े, तो समझ लीजिये,
अभी सफलता दूर है।

खुद पर विश्वास करना एक जादू 
जैसा है, अगर आप ये कर सकते 
हो तो कुछ भी कर सकते हो।

दुनिया विरोध करे तो तुम डरना मत
क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगते है
दुनिया उसे ही पत्थर मारती है। 
कल से करेंगे
ये शब्द आपको कभी
कामयाब नही होने देगा।

सफलता के लिए कोई लिफ्ट 
नही होती उसके लिए आपको
सीढ़ी पर ही चढ़ना होगा!

आप सफलता 
तब तक नहीं प्राप्त कर सकते,
जब तक आप में असफल 
होने का साहस ना हो।
हिम्मत ना खोना अभी बहुत आगे जाना 
है, जिन्होंने कहाँ था तेरे बस का नही 
उन्हें, भी कर दिखाना है।

पहले खुद पर ध्यान दो
फिर दूसरे को ज्ञान दो! 

सिर्फ एक काम करो एक ही
Profession रखो और उसमें अपना
100% दो, फिर देखना सफलता
आपको जरूर मिलेगी।

हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए,
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले 
पर समय ज़रूर बदलता है।

जागो हर नीद से, हर कमी को देखो,
आगे निकलना है तो हर गलती से सीखो।

खुशी से काम करोगे तो खुशी और
सफलता दोनों मिलेगी, क्योंकि 
इतिहास स्कूल के टॉपर नही बल्कि
जिद्दी लोग रचते है।

डर से बड़ा कोई वायरस नही और
हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सीन नही। 

जिनके अंदर सेल्फ रिस्पेक्ट होती है,
वो कभी आलसी नहीं मिलेंगे।

जब आप अपने आप को 
अपने ऊपर करते है,
आने वाले समय में लोग Google में
आपको  Search करते है।

जो Emotions से लड़ना,
सीख गया समझों वो जिंदगी,
जीना सीख गया!
मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।

कामयाबी की जूनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात है।

सोच हमेशा ऐसी रखो
जो मुझे आता है उसे मैं कर लूंगा,
और जो मुझे नही आता
उसे मैं सीख लूंगा।

अपने आप को बदलने की
कोशिश करो भविष्य अपने
खुद ब खुद बदल जाएगा।

उम्मीद कभी मत छोड़ना
कल का दिन आज से
बेहतर होगा।

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे! 

जिन्हे किसी चीज का लालच
नही होता है, वो जिंदगी में अपना
काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते है। 

स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी

जब आप खुद को तराशते हो,
तब दुनिया आपको तलाशती है।

कोई भी लक्ष्य बड़ा नही,
जीता वही जो डरा नही।

नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।

कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।

शिक्षक से सवाल करना अच्छी बात है क्योंकि यह आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है।

दूसरों से हमेशा ऐसे बात करो कि कभी वापिस लेनी पड़े तो बुरा न लगे।

दयालु बनो कमजोर नहीं, ज्ञानी बनो अहंकारी नहीं।

कोशिश करने वालों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

दृढ निश्चय के साथ सुबह बिस्तर से उठो और मन की संतुष्टि से रात को वापिस आओ।

दृढ निश्चय के साथ सुबह बिस्तर से उठो और मन की संतुष्टि से रात को वापिस आओ।
कठिन रास्तों से कभी ना घबराएं क्योंकि कठिन रास्ते हमेशा खूबसूरत मंजिल की ओर लेकर जाते हैं ।

. न कोई कठिनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में !!

 सपना एक देखोगे मुश्किले हजार आएगी, लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा, जब कामयाबी शोर मचाएगी.!!

 अगर आपकी परिस्थितियां आपको चैलेंज कर रही है तो एक बात का ख्याल हमेशा रखें जो चीज आप को Challenge करती है वही चीज आपको Change करते हैं।

. अगर आप राजा की तरह जीना चाहते हैं तो पहले आपको गुलाम की तरह मेहनत करना होगा ।

 एक बात का ध्यान अवश्य रखें आप सपना जितना बड़ा होगा संघर्ष भी उतना ही कठिन होगा ।
अगर लोग आपकी कॉपी करने लगे तो समझ लीजिए आप कामयाबी के बहुत करीब है ।

 कोशिश आखिरी साँस तक जारी रखनी चाहिए, मंजिल मिले या तजुर्बा दोनों ही अनमोल है ।

 हर सपने को अपनी सांसों में रखो, हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो, हर जीत तेरे ही मेरे दोस्त, बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!

 ख्वाहिश भले ही छोटी हो लेकिन, उसे पुरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए ।

. तुम चलने का हौसला तो करो दिशाएं बहुत है, तुम कांटों की फिक्र मत करो क्योंकि तुम्हारे साथ दुआएं बहुत है।

 मंजिल की फिक्र ना करें ऐ मेरे दोस्त तू बस अपना Focus रास्ते पर रख, तुझे मंजिल अवश्य मिलेगी।

. कोई भी व्यक्ति एक बार में सफल नहीं होता दुनिया में जो भी व्यक्ति सफल हुए हैं उन्हें कभी ना कभी असफलता का मुंह देखना पड़ा है।

 आपकी हार तब नहीं होती जब आप असफल हो जाते हैं आपकी हार तब होती है जब आप असफलता के डर से फिर से उठने से इनकार कर देते हैं।

. जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं अक्सर वहीं अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफल होते हैं।

 असफलता की राह में मेहनत ही सफलता की एकमात्र चाबी है ।

. वहाँ अक्सर तूफान भी हार जाते हैं, जहाँ कश्तियाँ जिद्द पर टिकी होती हैं !
अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्व समय को दे क्योंकि समय इंसान को सफल नहीं बनात समय का सही उपयोग इंसान को सफल बनाता हैं।

 जहां तक दिखाई दे वहां पहुंच तक पहुंचने की कोशिश करो आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखाई देने लग जाएगा।

हर उस चीज में Risk लो जो तुम्हारे सपने को सच करने में मदद करें ।

कुछ भी Impossible नहीं है इस दुनिया या तो आपकी संगति बुरी है या आपकी सोच छोटी है !

जिंदगी में किस्मत के भरोसे कभी मत बैठों, क्योंकि क्या पता कि किस्मत आपके भरोसे बैठा है ।

समझदार इंसान वो नहीं जो ईंट का जवाब पत्थर से दे

समझदार इंसान वह है जो उस फेंकी हुई ईट से अपना आशियाना बना ले ।

जीवन में कभी भी किसी को बेकार मत समझना , क्योंकि एक बंद पड़ी हुई घड़ी भी 24 घंटे में दो बार सही समय दिखाती है ।

ना यार बड़ा, ना प्यार बड़ा, जरूरत के समय जो काम आए वह इंसान बड़ा ।
आपका मौन रहना उस व्यक्ति के लिए आपका सबसे अच्छा उत्तर है, जो आपके शब्दों को महत्व नहीं देता ।
एक इच्छा से कुछ नहीं ‘ बदलता ‘ , लेकिन एक दृढ़ निश्चय इस पूरी दुनिया को बदल सकता है ।

जिंदगी की सुंदरता इस इस बात से नहीं है कि आप जिंदगी में कितना खुश रहते हैं,
बल्कि इस बात से है कि कितने लोग आपकी वजह से खुश रहते हैं ।

अपने आप की तुलना कभी किसी से मत करे,
यदि आप ऐसा कह रहे हैं तो आप अपने आप को बेइज्जत कर रहे हैं ।

जिंदगी में दौलत का होना जरुरी नहीं है लेकिन जिंदगी में सुकून का होना बहुत जरूरी है ।

जिनके पास अपने सपनों को पूरा करने के दृढ़ संकल्प होता है,
कोई भी परिस्थिति उन्हें उनके सपनों को पूरा करने से नहीं रोक सकता ।
समझदार व्यक्ति कभी इतिहास नहीं रचता वह केवल इतिहास को पढ़ता है, 
इतिहास वही रचता है जो अपने लक्ष्य के प्रति पागल और जिद्दी होता है ।

आपकी सोच आपके कर्मों को निर्धारित करती है और आपका कर्म ही आपके भविष्य को निर्धारित करती है इसलिए हमेशा अच्छा सोचिए ।

कमजोर व्यक्ति हमेशा भीड़ में होता है लेकिन एक बुद्धिमान आदमी हमेशा अकेला होता है ।

किताबों से लगाओ रखिए जनाब , यकिन मानिये जिन्दगी मे कभी ठोकर नही खाना पडेगा !
सत्य की खोज में हूं इसलिए शांत और मौन हूॅं,
राहगीर हूं में सच का इसलिए खुद में ही व्यस्त हूॅं ।
हुनर तो सब में होता है लेकिन बस फर्क सिर्फ इतना है कि
किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता है ।

मैदान से हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है,
लेकिन जो इंसान मन से हार जाता है वह कभी भी जीत नहीं सकता
अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखना, क्योंकि लक्ष्य के रास्ते में बहुत से नकारात्मक लोग आपको आपके लक्ष्य भटकाने का प्रयास करेंगे ।

जिनके हौंसले बुलंद होते हैं और जिनके सपनों में जान होती है वे कभी हार नहीं मानते !


जिंदगी में खुशी के लिए काम करोगे तो आपको खुशी नहीं मिलेगी लेकिन यदि आप खुश होकर काम करोगे तो निश्चित रूप से आपको खुशी मिलेगी ।

समय के साथ बदलने का हुनर तो हर कोई रखता है,

जनाब लेकिन मजा तो तब है जब आप अपने हुनर से अपने समय को ही बदल दे ।

जिस प्रकार एक बीज को कितना भी मिट्टी में दबाएं है वह मिट्टी का सीना चीर कर उग जाता है,

उसी प्रकार मेहनती इंसान को कोई कितना भी दबाएं वह आगे बढ़ जाता है ।

इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,



जब वह नशे में होता है चाहे वह नशा शराब का हो, पैसे का हो, पद का हो या रूप का हो ।

जिंदगी में समस्याओं से सामना होना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह समस्याएं ही हमें सफलता प्राप्त करने के लिए मजबूत बनाती है ।

अगर आप सपने देखने की ताकत रखते हैं तो आप उसे पूरा करने की भी ताकत रखते हैं ।

खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की एक दिन तुम्हें पाना भी किसी का सपना बन जाए ।

इस दुनिया में नामुमकिन कुछ भी नहीं आप वे सब कर सकते हैं, जो आप सोच सकते हैं,

और आप वे सब सोच सकते हैं जो आपने इससे पहले कभी नहीं सोचा ।

किस्मत के दरवाजे पर सर पीटने से सफलता के दरवाजे नहीं खुलते, इसके लिए अपनी मेहनत से तूफान पैदा करना पड़ता है इससे दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे ‌।

अगर मेहनत को आदत बना लिया जाए, तो कामयाबी ‘ मुकद्दर ‘ बन जाती है

अपनी जिंदगी में अच्छा दिन लाने के लिए पहले आपको बुरे दिनों से लड़ना होगा ।

अगर जिंदगी में कामयाब होना चाहते हो तो दुसरो की बातों पर नहीं अपने काम पर ध्यान लगाएं ।


जो व्यक्ति अपने कदमों की काबिलियत पर भरोसा रखते हैं,
वही अक्सर अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं ।

जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो, लोगों की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना छोड़ दो ।

जिंदगी में प्रयास जरूर कीजिए क्योंकि अगर लक्ष्य नही मिलेगा तो अनुभव जरूर मिलेगा,

लक्ष्य और अनुभव दोनों ही अमूल्य है ।

उड़ान तो भरना है चाहे सपनों को पूरा करने के लिए कितनी बार ही क्यों ना गिरना पड़े, चाहें खुद से भी क्यों न लड़ना पड़े ।

अगर सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करो distraction पर नहीं ।

उस खेल को मत खेलिए जिसमें आपकी जीत निश्चित हो, क्योंकि जीतने का मजा तो उसमें है जिसमें हारने का Risk हो ।

जब तक आप अपनी कठिनाइयों और समस्याओं की वजह दूसरों को मानते रहेंगे तब तक आप अपनी कठिनाइयों और समस्याओं को मिटा नहीं पाएंगे ।

जिंदगी में तपिश कितनी ही क्यों ना हो कभी उदास मत होना मेरे दोस्त,

क्योंकि धूप कितनी ही तेज क्यों ना हो कभी भी समंदर को नहीं सुखा सकती ।

परिणाम कभी भी आपकी सोच के अनुरूप नहीं हो सकता, वह तो हमेशा आपकी मेहनत के अनुरूप होता है

परिंदे को मंजिल मिलेगी यकीनन यह उसके फैले हुए पंख बोलते हैं, अक्सर वे लोग खामोश रहते हैं जिनके पास हुनर होते हैं ।

हमारी जिंदगी का हर एक‌ छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा है।

अगर आप सफलता की सीढ़ी पर चढ़ना चाहते हैं, तो आपको रास्ते में कई सारे असफलताओं की सीढ़ी पर भी चढ़ना होगा ।

अपनी जिंदगी में एक ही लक्ष्य बनाएं और उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी पूरी जी जान लगा दे निश्चित रूप से आप सफल होंगे ।

सफलता की सबसे खास बात यह कि वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है।

अगर जिंदगी में सफलता प्राप्त करना इतना सरल होता तो इस दुनिया में हर कोई सफल होता।

लिखने वाले अपनी ‘ तकदीर ‘ टूटी हुई कलम से भी लिख देते हैं।

अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो तीन चीजें सबसे ज्यादा जरूरी है,
लक्ष्य, कठिन परिश्रम और धैर्य !

बुद्धिमान इंसान कभी भी इतिहास नहीं रचा करते इतिहास रचने के लिए थोड़ा सा पागल बनना पड़ता है।

अगर जिंदगी में सफल होना चाहते हो तो एक समय में एक काम करो और उस समय उस काम को करते समय उसमें अपनी पूरी जान लगा दो।

जिंदगी में सफल होने के लिए बहुत ज्यादा बुद्धिमान होने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके लिए बस थोड़ा सा पागलपन होना जरूरी है !

सफल इंसान कभी भी भीड़ का हिस्सा नहीं होते ।

जिन्हें अपने आप आप पर और अपने काम पर भरोसा हाथ है जिंदगी में सफल वही होते हैं !

अगर खुद की पहचान बनानी है तो भीड़ में नही अकेले चलना पड़ेगा ।

अगर आप सोने की तरह चमकना चाहते हैं तो पहले सोने की तरह खुद को आग में जलाना पड़ेगा।

जितना कठिन परिश्रम होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

अगर आपको लगता है कि आपका कोई भी दुश्मन नहीं है तो थोड़ा सा कामयाब होकर देखिए आपके सामने दुश्मनों की कितनी बड़ी फौज तैयार हो जाएगी ।

बारिश की बूंदे भले ही छोटी होती है लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी-बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है उसी तरह आपके छोटे – छोटे परिवर्तन एक दिन आपकी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

अगर आप बार-बार हारने के बाद भी आप जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको एक दिन बहुत बड़ी सफलता मिलेगी।

अंधेरे से मत डरा कर ये मंजिल के मुसाफिर क्योंकि सितारे भी अंधेरे में ही चमकते हैं।
आलसी लोग हमेशा बहाने बनाते हैं,

लेकिन जो लोग सफलता के लिए पागल होते हैं वे किसी भी परिस्थिति में केवल मेहनत करने पर विश्वास रखते हैं ।

अगर नशा करना है तो मेहनत का करो ताकि बीमारी भी आपको Success की लगे ।
जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़ पर नये पत्ते नहीं उगते उसी तरह कठिनाई और संघर्षों के बिना किसी के भी अच्छे दिन नहीं आते ।

जब लोग आप से खफा होने लगे तो समझ जाइए कि आप बिल्कुल सही राह पर है।



हार और जीत दोनों ही आपकी सोच पर निर्भर है अगर मान लो तो हार है ओर अगर ठान लो तो जीत है।
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि आपकी कामयाबी शोर मचा दे।

जो लोग जीत के लिए पागल होते हैं वह कभी भी हार से नहीं घबराते ।

ना पूछ मेरी मंजिल कहां है,
अभी तो सफर का इरादा किया है।
ना हारूंगा हौसला चाहे कुछ भी हो जाए,
ये मैंने किसी और से नहीं अपने आप से वादा किया है ।

अपनी नजर हमेशा उसपर मत रखो जिसे तुम खो चुके हो नजर हमेशा उस चीज पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो ।

सही करने की भी हिम्मत केवल उन्हीं के पास होते हैं जो गलती करने से नहीं डरते।

अपनी पीठ को हमेशा मजबूत रखो क्योंकि शाबाशी और धोखा दोनों ही पीठ पीछे ही मिलते है ।

आपको सफलता तब मिलेगी जब आपके सपने आपके बहानो से बड़े होंगे ।

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखते हैं बल्कि सपने वो है जो आपको सोने नहीं देते ।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया , बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया ।

ऐ मंजिल के मुसाफिर कभी हौसला मत होना क्या पता मंजिल भी तेरे हौसलों का इम्तिहान ले रही हो ।

अगर आपकी मेहनत आदत बन जाए तो आपकी कामयाबी मुकद्दर बन जाएगी ।

प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स

घर की कुछ जिम्मेदारियां उड़ा देती है रात की नींदों को, क्योंकि रात में जागने वाला हर कोई आशिक नहीं होता।

यदि आपको किसी काम को करने में डर लग रहा है तो याद वह काम बहुत ही बहादुरी भरा है ।

एक बात हमेशा याद रखिए कि यदि आप सफलता की सीढ़ी पर चढ़ना चाहते हैं तो आपको रास्ते में बहुत सारी असफलताओं की सीढ़ी पर भी जाना पड़ेगा !

अगर आप अपनी जिंदगी को समझना चाहते हैं तो अपने पीछे देखें ,

और अगर आप अपनी जिंदगी को जीना चाहते हैं अपने आगे देखें !


रख हौसला वो मंजर भी आयेगा , प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा , थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर , मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा ।

हिम्मत ना खोना अभी तो तुझे बहुत आगे जाना है जिन्होंने कहा था तुझे तेरे बस का नहीं उन्हें भी कुछ करके दिखाना है ।

जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है इस जिंदगी से जीता वही है जो संघर्ष की राह पर चला है ।


अपने हाथों की लकीरों पर कभी भरोसा मत करना क्योंकि तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ।

जब तक आप जीत नहीं जाते तब तक किसी को आपकी कहानी में कोई Interest नहीं आएगा इसलिए पहले इस दुनिया को जीत के दिखाओ ।

थोड़ा वक्त जरूर लगेगा लेकिन अपनी किस्मत हम खुद लिखेंगे ।

जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती बल्कि खुद को ही मजबूत बनाना पड़ता है,

सही समय कभी नहीं आता बस समय को ही सही बनाना पड़ता है ।

जिंदगी में एक लंबी उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े अपने सपनो को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े ।

खुद को इतना काबिल बनाओ कि कोई भी ये ना बोल सके कि मेरे बिना तेरा क्या होगा ।

ज़िन्दगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ अगर वक्त खराब है तो उसे बदल कर भी दिखाओ ।

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो ।

जो आपके भावनाओं को समझ कर भी आपको तकलीफ देता हो वह कभी भी आपका अपना नहीं हो सकता ।

खेल कोई भी खेलो दिमाग से खेलना, क्योंकि अगर दिल से खेलोगे तो हार जाओगे ।

जिंदगी में बुरे वक्त पर दिया गया किसी का भी साथ कामयाबी में मिली,

तालियों से क‌ई गुना ताकतवर होता है ।

मंजिल उनकी अक्सर आसान हो जाती है जिनका हौसला ऊंचा होता है !

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना क्योंकि धूप कितनी ही तेज क्यों न हो समंदर कभी सुखा नही करते ।

अंधेरी ही रात तो क्या हुआ,
ऊंचे हैं ख्वाब तो क्या हुआ
जुनून भी रखता हूं,
आसमां में उड़ने का।

हमेशा टूटने का मतलब खत्म नही होता, कभी – कभी टूटने से जिंदगी की शुरुआत होती है ।

जब तक तुम कुछ नहीं बनोगे तब तक ना कोई तुम्हें इज्जत देगा और ना कोई तुमहारी सुनेगा ।

कुछ अलग करना है तो भीड़ से अलग हटकर चलों, क्योंकि भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छिन लेती है ।

सीढ़ियों की जरूरत उन्हें है जिन्हें छत तक जाना है, मेरी मंजिल तो आसमान है इसलिए रास्ता भी मुझे खुद ही बनाना है।

मंजिल पर आधे रास्ते से वापस मत लौटो क्योंकि वापस लौटने पर भी आपको फिर से आधा रास्ता तय करना पड़ेगा ।

यदि आपकी जिंदगी में कोई संघर्ष नहीं है तो इसका अर्थ यह है कि आपकी कोई प्रगति भी नहीं है ।

जिंदगी में सफल होने के लिए दो चीजों का होना बहुत ज्यादा जरूरी है पहला सहनशक्ति और दूसरा समझ शक्ति यदि यह दोनों चीजें आपके पास है तो आपकी सफलता बहुत दूर नहीं ।

जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना कि बेहतरीन दिनों के लिए पहले बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है ।

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना जहां दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं।
यह जरूरी नहीं कि आप हर फील्ड में अच्छे हो लेकिन कोई ऐसी फील्ड हो जिसमें आप सबसे बेहतर हो और आप से बेहतर उस फिल्ड में और कोई ना कर सके !

तुम्हें तुम्हारे सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे लेकिन इसके लिए तुम्हें ये सारे प्रश्न स्वयं से करने होंगे ।

बीते हुए कल के बारे में मत सोचो, आने वाले कल की चिंता छोड़ दो सिर्फ अपने वर्तमान को बेहतर बनाओं तुम्हारा भविष्य स्वयं बेहतर बन जाएगा ।

मुस्कुराना जिंदगी का वह खूबसूरत लम्हा है.. जिसका अंदाज सब रिश्तो से अलबेला है,

जिसे मिल जाए वह तनहाई में भी खुश है, जिसे ना मिले वह भीड़ में भी अकेला है।

वक़्त के फैसले का भी गलत नहीं होते लेकिन उसे साबित होने में वक्त लगता है ।

अगर तुम्हारे इरादों में दम है तो यह बात याद रखना कि तुम्हारी मेहनत कभी धोखा नहीं देगी ।

ढूंढ़ोगे अगर तो ही रास्ता मिलेगा क्योंकि मंजिल की फितरत है खुद चलकर कभी नहीं आती ।

जो अपने सपनों को पूरा करने का जिगर रखते हैं वही लोग रातों को जागा करते हैं ।

न रुकना है, ना थकना है बस चलते रहना है ।

अगर आपको जीवन में ऊपर उठना है तो गिरने का भय अपने दिल से निकाल फेंको ।
जो लोग अपने लक्ष्य में आने वाले संघर्ष को झेल नहीं पाते अक्सर वही लोग अपने भाग्य को कोसते हैं ।

यदि आप किसी काम के बारे में केवल सोचते रहते हैं तो आप कभी भी सफलता हासिल नहीं कर सकते इसके लिए आपको उस काम में डूब जाना होगा ।

आप तब तक नहीं हो सकते जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते ।

किसी भी इंसान को सफलता रातो-रात नहीं मिलती इसके लिए उसने अपने कल की कुर्बानी जरूर दी है ।

महानता उसमें नहीं है कि आप कभी गिरे ही नहीं ,बल्कि महानता उसमें है कि आप बार – बार गिरकर भी उठ खड़े हो ।

अपनी गलती को स्वीकार करना सफल लोगों की एक खास पहचान है ।

अपने खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की एक दिन तुम्हें पाना भी किसी का सपना बन जाए ।



यदि आप अपने कल को आसान बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने आज में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी ।

जिंदगी में आप कितनी बार हारे,
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.

मैं वो खेल नहीं खेलता,
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्यूंकि शाबासी और धोखा,
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है.

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की,
आप सही राह पर हैं.

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते.

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं.
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.

अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि
समुन्दर अभी कितना दूर है.
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”

ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है.

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है.

पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों.
लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं,
रुतबा किसी हस्ती का हैं.

पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता.

जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल.

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता.

ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो..
क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की
यह कितनी बाकी हैं.

कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो.

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.

कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हैं.

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा.
उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते..
इतना ही खुद को तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते.

दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है
निराश न होना
कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं.

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.

मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर

शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नहीं है..
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है.

न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.

धैर्य कड़वा हैं लेकिन
इसका फल मीठा है.

सुनो..
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.

ठोकर वही शख्स खाता है
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.

डर कही और नहीं
बस आपके दिमाग में होता हैं.

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं.

इंसान असफल तब नहीं होता
जब वह हार जाता है
असफल तब होता है
जब वो ये सोच ले कि
अब वो जीत नहीं सकता.

जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं.

जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है.

कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.

समय ना लगाओ तय करने में
आपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगा
आपका क्या करना है.

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
 अभी तो पूरा आसमान बाकि है.

वहाँ तूफान भी हार जाते है,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.

सबसे बड़ा रोग
क्या कहेंगे लोग.

आगे बढ़ने के लिए हमेशा
अपने बनाये रास्तों को चुने.

लोग आपसे नहीं,
आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है.

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.

एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं.

उठो, जागो, बढ़ो और तबतक मत रुको
जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये.

जीने का बस यही अंदाज रखो..
जो तुम्हे ना समझे उसे
नजरअंदाज करो.

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.

साईकिल और ज़िंदगी
तभी बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो.

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो
कि सफलता शोर मचा दें.

मजबूत होने में मजा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर
देने पर तुली हो.

आप तब तक नहीं हार सकतें
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.

जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग
दूसरों को जीना सिखाते है.

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.

ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.

खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.

जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.

तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.

वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.
हारो मत..!
हार को हराओ.

जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.


जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.

मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन..
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ.

हमेशा याद रखना..
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं.

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.
जब सपने हमारे हैं तो
कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.

अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,
किसीके हौंसले का नहीं साहब.

अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई..
क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं
साथ नहीं.

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.



रास्ते बदलो मत
रास्ते बनाओ.

जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.

दुनिया का उसूल हैं
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं
वरना दूर से ही सलाम हैं.

एक दिन मुझसे लिपटकर समय भी रोयेगा,
कहेगा, तू तो बंदा सही था
मैं ही ख़राब चल रहा था.

मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,
क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.

कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने.

जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.

बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से
रूतबा कम ही सही पर
लाजवाब रखता हूँ.

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.

जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.

जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.

हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,
सिवाए गिरी हुई सोच के.

गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देख कर.

सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.

जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओ
क्योंकि, शमशान में ४ करोड़ नहीं
४ लोग छोड़ने आएंगे.

समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी.

कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गए.
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए.
दोनों को शुक्रिया !

आँख से गिरे आंसू
और नज़रों से गिरे लोग.
कभी नहीं उठा करते.

शीशा टूटने के बाद
बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्योंकि दरारे न जीने देती है
और न ही मरने देती है.

अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..
जो कानो में नहीं,
सीधा मन में आग लगाती हैं.

मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं.

कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ
दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है.

गर्ल्स मोटिवेशनल कोट्स hindi

सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा.

ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.

किसी की निंदा करने से
यह पता चलता हैं,
की आपका चरित्र क्या हैं
ना की उस व्यक्ति का.

कुछ गलतियों को माफ़ करना ही
सबसे बड़ी गलती होती है.


बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.
औकात नहीं.

आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.

कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.

उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.

जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.

दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.

ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.

लोगों की इतनी कदर भी न करो
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.

सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
वो बस अलग तरीके से काम करते हैं.

हमें हद में रहना पसंद है,
और लोग उसे गुरुर समझते है.

जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,
धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.

उसकी कदर करने में देर मत करना,
जो इस दौर में भी तुम्हे वक़्त देता हैं.

झुक के जो आप से मिलता होगा,
यक़ीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा.

मुमकिन नहीं,
हर वक्त मेहरबां रहे ज़िन्दगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.

कहते है कि झूठ के पाँव नहीं होते,
मगर फिर भी चलता खूब है.

मतलबी नहीं मैं बस दूर हो गया हूँ,
उन लोगों से जिन्हे मेरी कदर नहीं.

हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है,
बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती.

शहंशाही नहीं मुझे,
ईन्सानियत अदा कर मौला,
मैं लोगो पर नहीं,
दिलों पर राज करना चाहता हूँ.

इंसान का असली चरित्र सामने तब आता हैं,
जब वो नशे में होता हैं,
नशा चाहे पैसे का हो, रूप का हो, या शराब का.

याद रखना लड़कियों,
किसी को खुश करने के खातिर,
अपनी इज्जत कुर्बान मत करना.

मन का झुकना बहुत जरुरी हैं,
मात्र सर झुकने से परमात्मा नहीं मिलते.

आप साल बदलते देख रहे हैं,
मैंने साल भर लोगों को बदलते देखा हैं.

तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.

उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उस हिरे की हैं जो अंधेरों में भी साथ दे.

कभी नम न हो पाएँ घर के बुजर्गों की आँखे,
छत से पानी टपके तो दीवारें कमज़ोर होती हैं.

वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं.

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

मछलियां भी खुश हो गयी ये जानकर,
की आदमी ही आदमी को जाल में फ़साने लगा हैं.

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.

मुर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में,
इतना अँधा हो जाता हैं की उसको खुद के बर्बाद
होने का पता नहीं चलता.

प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत दिखाई तो सारे जहाँ की कम पड़ेगी.

पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है.

माफ़ बार बार करों,
मगर भरोसा सिर्फ एक बार.



मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.

खुद को सफल देखना चाहते हो तो,
आज से खुद को सफल मानना शुरू कर दो.
क्योंकि सफलता की छाप पहले
हमारे दिमाग में बनती है,
बाद में सच्चाई बन के सामने आती हैं.

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.

बहुत मुश्किल होता है,
उस व्यक्ति को हराना,
जिसे चलना बुरे वक्त ने सिखाया हो.

कभी-कभी
घटिया लोगो का
इलाज,
घटिया तरीके
से ही
करना पड़ता है.
जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं.

जब लोग आपसे
खफा होने लग जाए,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.

जीवन की समस्याओं से डरो मत,
उनसे निपटने की कला सीखो.

जो आपको कमजोर बनाता है,
वह आपको बेहतर बनाने में
मदद करता है.

दोस्तों motivational quotes in hindi की इस शानदार पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कमेंट करके जरूर बताइएगा पोस्ट आपको कैसी लगी। और दोस्तों इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top