400 + NEW BEST FRINDS MESSAGE IN HINDI

 BEST FRINDS MESSAGE IN HINDI 

हर एक दोस्त जरूरी होता है यह लाइन तो आपने कई बार सुनी होगी। हर किसी के जीवन में दोस्त की एक अहम भूमिका होती है। जिन्दगी को रंगीन बनाने में परिवार के साथ दोस्त का बहुत योगदान रहता है।

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँ ही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।
हर जिंदगी को एक किनारा चाहिए,
हर शख्स को एक सहारा चाहिए,
जिंदगी कट सके हंसते हंसते,
इसलिए दोस्त तुम सा एक प्यारा चाहिए। 
जिंदगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आंसू है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी।
 
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा! 
दोस्त जो बिन बुलाये आये,
बेवजह ही दिमाग खायें,
जेब को खाली कर जायें,
कभी रुलाये तो कभी हंसायें,
लेकिन कभी छोड़कर ना जायें।
कहते हैं दिल की बात हर किसी को
बताई नही जाती, पर दोस्त तो
आईने होते हैं और आईने से
कोई बात छुपाई नही जाती!
रंग ना देख रूप न देख,
ना देख मज़हब की दीवार,
दोस्ती के फूल वहीं खिलते हैं,
जहां मिलता है यारों का प्यार। 
दोस्तों के बिना ज़िंदगी वीरान होती हैं,
अकेले हर राह मेरी सुनसान होती हैं,
सच्चे दोस्ती का होना भी जरूरी हैं यहाँ,
क्योंकि दोस्ती से हर मुश्किल आसान होती हैं। 
हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त को खुश रखना हसरत है हमारी,
कोई याद करे या ना करे पर सबको,
याद करना आदत है हमारी। 
जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुश नसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता। 
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मैं याद करू,
दोस्ती ने बस इतना सिखाया है मुझे
की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू। 
 
खता मत गिन दोस्ती में,
की किसने क्या किया,
दोस्ती तो नशा हैं,
जिसे तूने भी किया और मैंने भी।
अजनबी थे आप हमारे लिए,
यू दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा,
बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती,
तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा।
दोस्ती अधूरी है मोहब्बत के बिना,
दोस्ती जिसके पास है वह शख्स 
अमीर है शोहरत के बिना।
हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी,
आँखे कुछ नम तो रहेगी,
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे,
हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी।
भगवान एक ही दोस्त दे,
लेकिन ऐसा दे जो हमसे ज्यादा,
हमारी खामोशी को समझें। 
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी में,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये। 
खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दौबारा
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ!
हक़ीकत समझो या अफ़साना,
बेगाना कहो या दीवाना,
सुनो मेरे दिल का फसाना,
तेरी दोस्ती है मेरे जीने का बहाना।
प्यार से बड़ा होता है
दोस्ती का रिश्ता,
क्योंकि दोस्त कभी
बेवफा नही होते। 
जिंदगी हमारी कुछ खास नहीं होती,
फूलों की मीठी खुशबू पास नहीं होती,
मिलना हमारी किस्मत में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्त आज मेरे पास नहीं होती। 
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दूरियां तो समय-समय पर
आती रहती है पर दूरी का मतलब 
भूलाना नहीं होता। 
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती है,
जिनसे दोस्ती हो जाती है,
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में। 
लोग रूप देखते है, हम दिल देखते हैं,
लोग सपने देखते है, हम हक़ीकत देखते हैं,
लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं
हम दोस्तो मैं दुनिया देखते हैं। 
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों
को नही रखते, दोस्तों के साथ रहने
के लिए वक्त रखते है। 
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आयेगी,
दिल की गहराई में हमारी तसबीर बस जायेगी,
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही खतम हो जायेगी।
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
अगर दोस्त सच्चा हो तो दुनिया याद करती है।

गर्ल्स बेस्ट फ्रेंड शायरी

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो। 
दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही तो सुख-दुःख की पहचान होती है। 
प्यार मोहब्बत में वो पागलपन कहा हैं,
जो एक अच्छे दोस्त की दोस्ती में होता हैं। 
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।
बच्चे वसीयत पूछते है, रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है! 
अपनी जान से भी ज्यादा दोस्तो से प्यार है,
क्योंकि हर बुरे वक्त में मेरे साथ मेरे यार है। 
दुश्मन के सितम का खौफ नही हमको,
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है। 
बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर अपनी दोस्ती के बीच फासला कभी मत करना।

दोस्त आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दें,
करते हैं इतना प्यार की क्या हिसाब दें,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदास्ता हो उसे क्या गुलाब दें।
ना तुम दूर जाना ना हम
दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से की
दोस्ती निभाएंगे। 
मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं,
दिल के बड़े सच्चे हैं,
अकल से थोड़ा कच्चे,
मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं। 
हर मर्ज़ का इलाज नही दवाखाने में,
क्योंकि कुछ दर्द चले जाते हैं
दोस्तो के साथ मुस्कुराने में।
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दें,
करते हैं इतना प्यार की क्या हिसाब दें,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदास्ता हो उसे क्या गुलाब दें।
ना तुम दूर जाना ना हम
दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से की
दोस्ती निभाएंगे। 
मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं,
दिल के बड़े सच्चे हैं,
अकल से थोड़ा कच्चे,
मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं। 
हर मर्ज़ का इलाज नही दवाखाने में,
क्योंकि कुछ दर्द चले जाते हैं
दोस्तो के साथ मुस्कुराने में।
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।
तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन
अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता
वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं
दोस्ती के दीवाने है इसीलिए हाथ फैला दिया
वर्ना हम तो खुद के लिए भी दुआ नहीं करते
जिंदा रहा तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो,
अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि
शादी हो गयी। 😆 😀
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल् से
बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे।
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है,
दोस्त मेहरबां रहे।
दोस्तो से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी,
ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ सेदुरुस्त किया करते हैं।
तेरे बग़ैर ना गुज़रेगी ज़िन्दगी
ऐ दोस्त मैं क्या करूं
ज़माने की दोस्ती लेकर
सुन ए गुलशन… ज़रा समेट अपनी कलियों को…
✅❣❣❣✅ आज दोस्त की राहों में
#दिल ❤ बिछाएंगे हम…✍
हर नई चीज अच्छी होती है,
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं।
सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो,
प्यार बेपनाह,
और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो
मैने कहा दुनिया साथ दे न
दे मेरा दोस्त तो साथ हैं
ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में,
बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में।
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है
मुझे तुम पर,
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो,
साया नहीं मिलता।
तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ
पर लाजवाब रखता हूँ।
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।
दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं,
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है
दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।
किस्मत वालों को ही मिलती है,
पनाह दोस्तों के दिल में,
यूँ ही हर शख्स
जन्नत का हक़दार नहीं होता
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!!
नैनो की तो बात नैना जाने हैं
पर मेरे दिल❤️ की बात
साले दोस्त कैसे जान जाते हैं
दोस्ती सहल थी मुश्किल कभी ऐसी तो न थी,
दुश्मन इक दो थे ये महफ़िल कभी ऐसी तो न थी
जिसकी शाम अच्छी, उसकी रात अच्छी,
जिसके दोस्त अच्छे, उसकी ज़िंदगी अच्छी।
इस दुनिया में दो ही चीज फेमस है,
एक तो मेरे पोस्ट! दुसरे मेरे दोस्त!!!
तेरे जैसा यार कहाँ
कहाँ ऐसा याराना याद करेगी दुनिया ✌
तेरा मेरा अफसानां✌
इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली,
जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले

Best friend shayari in Hindi 2 line

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
दुश्मनों से पशेमान होना पड़ा है,
दोस्तों का ख़ुलूस आज़माने के बाद
भगवान जाने मेरे दोस्तों को
कैसी भाभी मिलेगी
लेकिन दोस्त मेरे सारे 1 no हीरे हैं हीरे
फर्क तो अपने-अपने सोच में है
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती..!!
वह एक दोस्त जो मिल कर बिछड़ गया मुझसे
हर एक चेहरे पे उस का गुमान होता है..!
आंखे जो आपको समझ सके वहीं दोस्त है..
वरना खूबसूरत चैहरे तो दुश्मनों के भी होते हैं
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ है,
बेशक कमीने थे लेकिन रौनक उन्हीं से थी।
ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में,
बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में।
हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है,
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
पहले तो ऐहसास था पर अब यकीन है
हर लम्हा आपकी जरूरत सी लगती है दोस्त
ये जमाना हर बात का दिन तय करता है,
यारों का जश्न किसी दिन का मोहताज नही।
आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए,
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, वरना,
तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।
मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,
मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।
तूफानों ​की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी​,
​साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया​।

लोग प्यार में पागल होते है,
लेकिन हम दोस्ती में पागल है
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।
एक बात कहें…
दोस्ती के आगें हमारे लिए कुछ भी नहीं
मोहब्बत भी नहीं
वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
दोस्ती करके देखो, दोस्ती में दोस्त अनमोल होता है,
यह एहसास तब होता है जब दोस्त, दोस्त से अलग होता है।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना..।
अरज़ किया है, जरा गौर फरमाइए
ना ही ज़रुरत है सितारों की,
ना ही ज़रुरत है फालतू यारों की,
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा,
जो वाट लगा दे हज़ारों की।
भगवान ने लड़कियों को सब कुछ दिया ,
सिवा मेरे मोबाइल नंबर के।।
ना रखो जरूरत सितारों 🌟 की ,
ना ख्वाहिश रखो फालतू यारों की …
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा ,
जो वाट लगा दे हजारों की …
मुस्कराहट तो हर किसी लड़की की अदा है,
और जो इसे प्यार समझ बैठे
वो सबसे बड़ा गधा है।।
लोकडोवान मैं आपकी ज़िंदगी कैसे कट रही है,
जवाब फ़िल्म का नाम लिख कर देना
मेरा, “कल हो ना हो”….।।
आवस्यकता है दुकान के लिए…..
एक लड़के की,
जो पुलिस को देख फटा फट गिरा सके।।
आज उनकी गली से मेरा जनाजा निकला 
वो न निकली जिनके लिए ये जनाजा निकला 
आया घर उनका तो दोस्त सिटी बजाने लगे 
रखकर मेरा जनाजा कमीने उनको पटाने लगे।
हमारी दोस्ती की उम्र हमसे ज्यादा होगी 
हमारी हर एक बात हमारे लिए वादा होगी 
लेकिन ये भी सुन लो यारो 
जिसने भी तोडा वादा अपना पहले उसकी 
पीडाइ भी सबसे ज्यादा होगी 
न जाने वो हमसे क्या छुपाता था 
बस दूर से ही मुस्कुरता था 
पर न जाने वो हमसे क्यों शर्माता था 
जब मुँह खुलवाया तब मालूम हुआ 
साला चुप चाप पान मसाला चबाता था। 
मेरे दोस्त कितने अजीब हे 
फिर भी मेरे कितने करीब हे 
ना वो कॉल करते हे ना मैसेज 
क्या वो मुझसे भी ज्यादा गरीब हे
अर्ज किया हे की 
मीठा आम कभी कच्चा नहीं होता
की अर्ज किया हे की 
मीठा आम कभी कच्चा नहीं होता 
और ये बाबू सोना वाला प्यार कभी 
सच्चा नहीं होता 
ए दोस्त हमारी दोस्ती 
इतनी ग़हरी हो 
जो तुम्हारी Gf हो 
उसके साथ सादी मेरी हो 
जब तक सूरज चाँद रहेगा 
तब तक तेरी बेज्ज़ती करना 
मेरा काम रहेगा 
मुझे छोड़कर बन गया तू लल्लू 
मुझे तो मिल गई एक नई गर्लफ्रेंड 
तुझे क्या मिला बाबा जी का ठुल्लू 
उम्मीद के सहारे जिया नहीं करते
गम के प्यालो को पिया नहीं करते 
कुछ ऐसे दोस्त में मेरे जिनको 
परेशान ना करू तो हमें याद भी नहीं करते 
हमें डर मौत का नहीं हे 
वाह ,,वाह ,, वाह
की हमें डर मौत का नहीं हे
डर तो इस बात का हे की मौत 
के बाद मोबाईल किसके हाथ लगेगा 
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना 
गुस्से से कहु तो दिल पर मत लेना 
कल क्या पता हम रहे या न रहे 
इसलिए जब भी में आपको मिलू तो 
कभी समोसा तो कभी पानी पूरी खिला देना 
जिन्हें कोयल समझा, वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोका करते थे हमें शराब पीने से
आज उनकी जेब में पौवा निकला.
लोग कहते हैं जमीं पर किसी को ख़ुदा नही मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता.
की दुनिया में लाखो लोग रहते हे 
कोई हसता हे तो कोई रोता हे 
लेकिन सबसे सुखी वही होता हे 
जो दो पैक मार के सोता हे।
तेरा प्यार पाने के लिए 
मैने कितना इंतजार किया 
और उस इंतजार में मेने 
कितनो से प्यार किया
मुशीबत का सिरप हो तुम
टेन्शन का केप्स्यूल हो तुम
आफत जा इंजेक्शन हो तुम
पर करें क्या आख़िर
क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम।
नफ़रत 💔 न करना कभी हमसे , हम यह सह नहीं पाएंगे ,
बस एक बार कह देना की जरूरत नहीं तुम जैसे यारों की …
आपकी कसम आपको पीटने आपके घर 🏡 तक चले आएंगे … ।। 🤨😁
काश प्यार ❤️ का भी इंसुंरंस हो जाता ,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता .. 🤨
प्यार में वफा मिली तो ठीक वरना ,
बेवफा 💔 पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता … ।। 😝😂
मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर
तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा..!!
आँखों में आँसू चेहरे पे हँसी है,
साँसों में आहें दिल में बेबसी है,
पहले क्यों नहीं बताया यार,
के दरवाजे में तेरी ऊँगली फंसी है..!!
कोई बताओ यार..!!
ये शर्म-ओ-हया कहां मिलती है..!!
मुझे अपने कुछ दोस्तों के लिये खरीदनी हैं..!!

अभी तो दोस्ती 🙂 शुरू हुई हैं,
वक्त ⏱️ आने पर दोस्ती का फ़र्ज भी निभाएंगे …
दिल ❤️ पर पत्थर रखकर एक दिन ,
हम खुद आपको मेंटल हॉस्पिटल 🚑 छोड़ आयेंगे …
आँखों में बसने वाला प्यारा सा इशारा हो..!!
अँधेरी रात में चमकता सितारा हो..!!
छू भी नहीं सकती उदासी कभी उसको..!!
जिसका कोई दोस्त इतना प्यार हो..!!
आप से जब हमारी यारी हो गई,
दुनिया और भी हमारी प्यारी हो गई,
इसे पहले हम किसी भी चीज़ के अदि न थे,
पर अब आपको याद करने की बीमारी ही गयी.
नज़रे 👀 मिली तो खयालात खो गए ,
नज़रे झुकी तो सवालात हो गए …
और इतना घुमाया 😣 उसे प्यार में ,
शॉपिंग कराते करते कंगाल हो गए … ।।
दोस्ती की है तो हक से निभायेंगे,
तुम बार बार रूठोगे,
हम हर बार मनायेंगे,
और मुझसे दूर जाने की सोचना भी मत..! क्योंकि….
हम जब तक जिन्दा रहेंगे तुम्हें हर रोज़ सतायेंगे..!!
आप का आशियाना दिल में बसा रखा है,
आप की यादो को सीने से लगा रखा है,
पता नहीं याद आते है आप ही की क्यों?
वैसे दोस्त तो हमने औरों को भी बना रखा है..!!
आंसू 😢 तेरे निकले तो आंखे 👀 मेरी हो ,
दिल ❤️ तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो …
खुदा 🛐 करे दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो जाए के ,
जूते 👞 तुमको पड़े और करतूत मेरी हो .. ।
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए;
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए
बस यूँ ही साथ चलते रहो ऐ दोस्त;
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.

Heart touching shayari for best friend girl

हमने तो चारों ओर पढ़ाई 📖 का माहौल बनाया था ,
लेकिन फिर भी परीक्षा में अंडा 🥚 ही आ गया …
हम तो यूहीं चल देते है बिना मुंह धोए परीक्षा 📜 में ,
साले दोस्त कहते है ये तो बहुत पढ़कर आया है … 
पी 🍻 लेंगे हम तुम्हारे हर एक अश्क ,
कभी अपनी महफ़िल 🌆 में हमे बैठाकर तो देखो …
भाभी कहोगे तुम खुदकी 👩 गर्ल फ्रैंड को ,
कभी उसे हमसे मिलाकर तो देखो … ।।
लड़कियों से प्यार 💔 न करना क्योंकि ,
दिखती है हिर 💎 की तरह , लगती है खीर की तरह …
दिल में चुभती है तीर की तरह , 🗡️
और छोड़ जाती है फकीर की तरह … ।।
तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओनी से कम ना हो
फ्रेंड्स को राज बताने से बेहतर हैं
बड़ा बड़ा कर के न्यूज़ पेपर
में प्रिंट करवा दो….!
अगर आप किसी लड़की को
सच्चा मन से चाहो तो
आपके कुछ दोस्त भी उस
लड़की को चाहने लगता है
ये दोस्त न कभी तुझे कोई ग़म हो
ना कभी तेरी खुशियाँ कम हो
देने वाला तुमको ऐसे आइटम दे
जो दबंग्ग की मुन्नी से कम न हो!
अर्ज़ किया है…..
आपके आने से फूल गिर जाते है
आपके आने से फूल गिर जाते है
चश्मा पहन के आया करे
आप क्युकी गमले टूट जाते है
जब WIFI और Reply हो जाये
स्लो तो समझ जाओ बेटा
की कनेक्टेड पीपल है 2..!
किया लेकर आए थे तुम,
किया लेकर जाओगे
मुझे मैसेज ना कर कर के
कितने पैसे बचाओगे। 
ये दोस्त, तुझसे दोस्ती बड़े प्यार से निभाएगें
कोशिश करेंगे तुझे थोड़ा ही सताएंगे
कभी पसंद ना आये मेरा साथ तो बता देना
तभी के तभी तुझे तेरे घर पे छोड़ के आएंगे
अच्छा लगता है कुछ लोगों की
नफरत मुझे अगर हर कोई प्यार
करे तो नजर भी लग सकता है
मिजाज जुदा था हमारा,
वरना बेहद लाजवाब है हम
तुम ही अनपढ़ निकले मेरे प्यारे
दोस्त ! वरना हम भी खुले किताब थे।
आधी रात को हम दोस्तों की सोई आत्मा को जगाते हैं,
और उनके जागने के बाद, हम ख़ुद सो जाते हैं.
ऐ दोस्त, हर ख़ुशी तेरी तरफ़ मोड़ दूँ,
तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूँ,
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूँ,
इतना काफी हैं या दो-चार झूठ और बूल A
 
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो.
हम जब भी राह भटकते है,
तब जिंदगी की हर मुश्किल को,
आसान बनाते है दोस्त,
इश्क ने तबाह किया हमे तो,
मेरे बेस्ट फ्रेंड ने मुझे संभाल लिया,

जो सबकी मदद करते है,
खुद बेबसी को खेलते है,
वो सब के बेस्ट फ्रेंड होते है,
के समुंदर में किनारा,
ए दोस्त तू बनकर आया मेरी,
जिंदगी में चमकता सितारा,
मेरा यार जिस पल मेरे साथ होता है,
उस पल कोई गम,
मेरे पास नही होता है,
तुमने ही दोस्त मुझे जिंदगी जीना सिखाया है,
तू दोस्त नही मेरे दिल की धड़कन है,
जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़ा देखकर मैं… रिश्तों की सियासत नहीं करता।
गुजर तो जाते हैं ,
मगर गुजारे नहीं जाते….!!!”
दोस्ती करो तो धोका मत देना,
दूसरो को आंसुओ को तोहफा मत देना,
दिल से रोये कोई जिंदगी भर,
ऐसा किसी को मौका मत देना |
दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी
वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे.
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त तुम-सा नहीं मिलता।
हर दूरी मिटानी पड़ती है;
हर बात बतानी पड़ती है;
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है;
आजकल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।
चुप रहते हैं के कोई खता न हो जाए
हमसे कोई रुस्वा न हो जाए
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है
मिलने से पहले ही जुदा न हो जाए.
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं किस्से और कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आँखों में पानी बनकर।
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।
आंसू बहें तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है।
सबने कहा दोस्ती एक दर्द है,
हमने कहा दर्द काबुल है!
सबने कहा दर्द के साथ जी न पाओगे,
हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना कबूल है !!
तूफ़ान से उजड़ी हुआ बस्ती फिर बस जाती है
हर पतझड़ के बाद बहार आ जाती है
मगर ऐ दोस्त तू क्या जाने दोस्ती की कदर,
तेरी ज़िन्दगी में सुबह होने से पहले ही शाम आजाती है.
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का,
साज है आप जैसे दोस्त पे हमें,,
नाज है चाहे कुछ भी हो जाए दोस्ती
वैसे ही रहेगी जैसे आज है…!!

बेस्ट फ्रेंड शायरी attitude

यु तो हमें लाखों मिले थे अपने
जो मिलकर चले गए
कुछ तेरे जैसे भी मिले
जो वादा कर के मुकर गए
मगर हमारी मज़बूरी है,
निभाएंगे ये दोस्ती उम्र भर
क्योंकि गलती से तुझ से दोस्ती के
चंद वादे जो कर गए!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
आसमान हमसे नाराज है
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,
मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि
चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है..!
हंसी के रास्ते पे चला करो
खुशियो की महक लिया करो
प्यार से दिलों को छुआ करो
जहाँ तुम्हे गम नज़र आये
इस नाचीज़ को याद किया करो,
हर कली तुझ से ख़ुश्बू उधार मांगे
आफताब तुझसे नूर उधार मांगे
रब करे तू दोस्ती ऐसी निभाए
की लोग तेरी दोस्ती उधार मांगे.
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती।
कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं!!
उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे
जो एक दिन मुरझा जायेंगे
करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो
जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे.

गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।
दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वह तन्हाई मे भी खुशी है,
और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है!!
जिस लड़की क चेहरे पर आज कल नक़ाब होता है,
वो नक़ाब आशिक़ के लिए अज़ाब होता है,
मत मारना नक़ाब वाली लड़की पे मेरे दोस्त,
खूबसूरत पैकिंग में माल अक्सर ख़राब होता है.
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नहीं है,
दोस्ती वाला है उम्र भर साथ निभाने का!!
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर तो देखो,
की हवाएं भी आपको गुड मॉर्निंग कहने आई है.
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है,
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है,
ये दिलो का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग़ों की रोशनी से ढूंढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता!!
अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाहत,
ऐ दोस्त तो हमारी रियासत में तेरे नाम के सिक्के चला करते..
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती।
इस दोस्त की हर खता को माफ कर देना,
हर गीले हर शिकवे को दिल से साफ कर देना,
अकेले ना सहना कोई भी तकलीफ,
दुख हो या सुख Half-Half कर लेना..
दुनिया में सभी है अजनबी,
हम हैं आपके लिए अजनबी,
आप हैं मेरे लिए अजनबी,
ये अजनबी ही बन जाते हैं ज़िंदगी,
की अजनबी से ही होती है मोहब्बत और दोस्ती
लाख बंदिशे लगा ले दुनिया हम पर,
मगर हम दिल पर काबू नहीं कर पाएंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा ज़िन्दगी का हमारा,
जिस दिन हम यार तुझ को भूल जायेंगे।
FRIENDS जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गए,
कोई दिल में तो कोई आंखों में बस गए,
कुछ दोस्त आहिस्ता से बिछड़ते चले गए,
पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए!
बहुत खूबसूरत होते है,
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है,
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है,
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमें याद करते है.
गुड नाईट
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।
दिल में जगे अरमानो को कभी मिटा न देना,
देकर होतो को कभी रुला न देना,
इस बात का बहाना की हम दूर है आपसे,
कभी अपने इस दोस्त को भुला न देना.
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद,
हम एक तारे में नजर आया करेंगे,
तुम हर पल कोई दुआ मांग लेना,
और हम हर पल टूट जाया करेंगे।
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
मुस्कुराना हमेशा क्युकी मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हो,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
मैं और कोई नहीं दोस्ती का प्यारा एहसास हो।
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।
सवाल पानी का नहीं, प्यास का है,
सवाल मौत का नहीं, साँस का है,
दोस्त तो दुनिया में बहुत है मगर,
सवाल दोस्ती का नहीं प्यार का है।
जीने की उसने हमें नयी अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
किसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,
सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
कही दोस्ती का रिश्ता टूट न जाये हमारा,
बस इसलिए हम चुप रहा करते है।
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे।
शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।
आपके प्यार की इनायत चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,
बस यही साथ चलते रहो ऐ-दोस्त,
ये साथ हमें उम्र भर चाहिए।
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते।
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए…
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।

झूठे है वो लोग ..
जो कहा करते है प्यार खुछ नहीं दोस्ती के सामने ..
प्यार में तो लोग घर छोड़ दिया करते है ..
दोस्ती क्या चीज़ है ..
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ, ग़ालिब,
थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्ही से थी।
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
रिश्तों का विश्वास टूट न जाये,
दोस्ती का साथ छूट न जाये,
ऐ खुदा गलती करने से पहले मुझे रोक लेना,
कही मेरी गलती से .. मेरा दोस्त रूठ न जाये।
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
मुस्कुराओ आप तो फूल खिल जाए,
बातें करो तो दिल मचल जाए,
इतनी दिलकश है आपकी दोस्ती,
दोस्त तो क्या दुश्मन भी आपकी दोस्ती पे फ़िदा हो जाये।
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे।
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती।
कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी..
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी..
कभी कुछ माँग के तो देखो यारो..
होंठो पे हसी और हथेली पे जान होगी।
जब आपकी पलकों पर रह जाये कोई,
आपकी साँसों पर नाम लिख जाये कोई,
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई।
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
जान की बाज़ी लगा दी जुवारी बनकर,
दिल हतेली पर ले आये पुजारी बनकर,
जिस वक़्त दुआ क दरवाज़े खुलेंगे…
ए दोस्त मांग लेंगे तुझे खुदा से भिखारी बनकर.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top