311+NEW 2024 Attitude shayari in hindi { एटीट्यूड शायरी हिंदी में }

 Attitude shayari in hindi 

हर इंसान का अलग अलग व्यक्तित्व होता है. इस दुनिया में सभी का अलग-अलग Style होता है. इस दुनिया में सभी लोग अपना घमंड नहीं दिखाते, बहुत कम लोग हैं जो एटीट्यूड दिखाते हैं. अक्सर देखा गया है कि हम अपने विचारों और भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाते तो हम शायरी का सहारा लेते हैं. परंतु हमारे विचारों को सही शब्दों में बयां करने वाली शायरी जब हमें नहीं मिल पाती तो हम बहुत ही निराश हो जाते हैं. आज हम आपके लिए लेके आये हैं Attitude Shayari in Hindi ऐटिटूड शायरी हिंदी में जिसकी मदद से पूरी दुनिया को दिखाओ आपका ऐटिटूड एक अनोखे अंदाज में.

अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,

क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत

सुन बे मेरी एक ही आदत है,

मैं मस्ती में चूर रहता हूं,

और लड़कियों से दूर रहता हूं।

सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,

हम बिछड़ गए तो रोओगे,

क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,

ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.

हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,

औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है.

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,

अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !

मुझे मत देखो हजारो में,

हम बिका नहीं करते बजारो में !

यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,

गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,

उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरे चर्चे हो !

मेरे जो दोस्त है उनके लिए में ताकत हूँ

और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए बहुत बड़ा आफत हूँ !

सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा

जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा

वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,

जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं.

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,

जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी !

वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,

खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं.

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है ,

पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !

कागजो पर तो अदालते चलती है

हम तो रॉयल छोरे है

फैसला On The Spot करते है.

ऐटिटूड शायरी हिंदी में

बुरे है हम तभी तो जी रहे है

अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !

attitude shayari🔥 copy

आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,

आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.

ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,

औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं.

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,

तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.

सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,

मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू.

READ Also : 399+Bewafa Shayari in Hindi { बेवफा शायरी इन हिंदी }

लोग ‪‍पूछते‬ हैं

इतने ‪गम‬ में भी ‪खुश‬ क्युँ हो..?

मैने कहा ‪दुनिया‬ साथ ‪‎दे‬ न दे

मेरे दोस्त‬ तो ‪साथ‬ हैं.

तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,

हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !

एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,

जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.

वक़्त आने पे सवालों के जवाब दूंगा जरूर मुझे मालूम है,

ज़ात और औकात सबकी.

खामोश हु बेज़ुबान नही,

शिकारी हु किसी का शिकार नहीं.

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,

जब जब ये टुटा है, तूफ़ान ही आया है !

अभी मैंने खुद को शीशे में देखा,

तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोग

आज भी जिन्दा हैं.

हम तो इतने रोमान्टिक है की

हम अगर थोड़ी देर मोबाइल हाथ मै लेले..

तो वो भी गरम हो जाता है.

शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,

दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया

तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया.

बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि,

जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,

वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं..

लोग वाकिफ हे, मेरी आदतो से,

रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.

दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं..

पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे.

जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,

कुछ लोग औकात भूल गए अपनी

शायद उन्हें याद दिलानी होगी.

हम सिंगल ही सही,

जिसकी Girlfriend है,

उसने कौन सी लंका जीत ली है.

अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,

बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.

मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,

दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था.

Attitude तो बच्चे दिखाते है

हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है.

attitude shayari😎😎😎 boy

मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,

मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.

मेरे मुँह लगोगे तो जल जाओगे क्योकि,

लोगों कि नज़र में बहुत बदनाम हुं मैं.

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,

क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,

जिसका भी शिकार करतें हैं,

उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं.

इतना Attitude मत दिखा पगली

मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है.

कोशिश तो सबकी जारी है

वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।

हम खामोश क्या हुए,

तुम्हे लगने लगा राज तुम्हारा होगा,

थोड़ा इंतज़ार तो कर जान

राज हमारा ही होगा

जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,

जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा

ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,

औरो के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते हैं

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,

वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है.

तु क्या हमारी बराबरी करेगी ‪पगली,

हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो

भी लोगों की लिए पोज़ बन जाती है !

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,

अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.

मुकाबले की बात छोड़ दे बेटा,

हम वो है जिनकी Duplicate चीजे भी Hit होती हैं.

जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,

वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.

दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,

लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं.

न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी,

पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे.

खुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है,

आपके पास क्या है उसपर नहीं.

हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,

नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,

हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.

अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,

क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है.

इतना Attitude मत दिखा पगली

जिस पावडर से तू मेकअप करती है

उससे हम कैरम खेला करते हैं !

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,

क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो.

मुझे चाहने वालों कीतादात बढती जा रही है,

मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ

stylish 💕 😘 shayari attitude❤ hindi

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,

ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.

मुझे अच्छे लगते है वो लोग, जो मुझसे नफ़रत करते है,

क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना मुझे.

छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,

शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे.

वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,

जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.

दिल तो आशिको के पास होता है

हम तो बादशाह लोग हैं जिगरा रखते हैं.

READ ALSO : 411+NEW love SHAYARI IN HINDI { हिंदी में प्यार शायरी } 

भाई बुलाने का हक्क मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है

वरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है.

सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी

हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं.

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,

जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे.

सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है

और हमारे खून में सिर्फ जलाना.

तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,

हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है!

दुश्मन बोला महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,

मैंने बोला सस्ती तो मैं शराब भी नहीं पीता.

औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की

और बात करते हैं साले घर से उठाने की.

दूसरों के शिकार को चाटने का काम गीदड़ करते हैं,

मैं वो शेर हूँ जिसने जंगल में कदम रखा,

तो कोई परिंदा पर मारने की हिम्मत नही करता.

तेरी ईगो तो 2 दिन की कहानी है,

लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है.

सुन पगली तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है,

अगर ज़िद होती तो बाहों में होती.

वक्त ही तो है बदल जाएगा,

आज तेरा है कल मेरा होगा.

सुन तू मेरे लिए मेकअप कर

या किसी और से ब्रेकअप कर

तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं

और रिजेक्ट ही रहेगी.

जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,

तरक्की दुश्मनों से.

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों

ना जाने कितने मशहूर हो गये

मुझे बदनाम करते करते.

डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,

मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं !

बाकी लड़कों के नाम Love Letter लिखा जाता है,

हमारे नाम FIR लिखी जाती है !

अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,

तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद हैं.

थोड़ा वक्त और ठहर जाओ,

शोर भी सुनाई देगा और

अखबारा मै नाम भी.

औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,

और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !

इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,

वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है.

लहरो को खामोश देखकर

ये ना समझना की समंदर मे लहरें नहीं है

हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे.

बस उठने की अभी ठानी नही है.

जमाना क्या लूटेगा हमारी खुशियां

हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लूटकर जीते हैं.

जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,

आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये.

सुन पगली

तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे,

अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती.

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर

हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है.

पगली तू क्या तेरी सहेली भी,

हमारी फोटो देखकर कंफ्यूज हो जाती है की,

पहले लाइक करू या सेव.

इतनी छोटीसी उम्र में इतने चाहने वाले बना दिए हैं कि,

अगर हम मर गए तो क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा.

कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,

उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी.

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती

तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती

मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,

क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है !

हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं

खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है.

हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ,

कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे.

READ ALSO: TOP+400 SUVICHAR IN HINDI { सुविचार इन हिंदी } 

जब तक शांत हू शोर कर लो,

क्यू की, जब मेरी बारी आयेगी

आवाज़ भी नही निकाल पाओगे.

शुक्र कर पगली मैं तेरे

अलावा किसी और लड़की की तरफ नही देखता

वरना पता नही हर‪ गली मे‪ मेरे कितने‪ ससुराल होते.

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी

मुझे झुकाने मे बेटा

तू तो कोशिश भी मत करना

तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top